लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा किए जाने के साथ ही औरंगाबाद में आदर्श आचार संहिता लागू
औरंगाबाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही बिहार के औरंगाबाद में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
औरंगाबाद के जिला निर्वाची अ पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को शाम यहां प्रेसवार्ता में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होना है। इसके लिए 20 मार्च को निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित है।
इसके बाद 30 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। वही 2 अप्रैल तक अभ्यर्थी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इस दौरान 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। वही मतगणना 4 जून को होगी और 6 जून को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में छः विधानसभा क्षेत्र है। इनमें औरंगाबाद जिले के तीन और गया जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग अधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में काम करेंगे। इस क्रम में कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए औरंगाबाद के अपर समाहर्ता, औरंगाबाद विस क्षेत्र के लिए औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी, रफीगंज के लिए उप विकास आयुक्त, गया जिले के गुरुआ विस के लिए गया के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन, इमामगंज के लिए गया के अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकारी के अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए है। कहा कि कुटुम्बा विस क्षेत्र में 297, औरंगाबाद में 338, रफीगंज में 367, गुरुआ में 337, इमामगंज में 344 एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 357 बूथ बनाए गए है। इनमें 15 मार्च तक के अपडेट के अनुसार कुल 18 लाख 69 हजार 727 मतदाता है। इनमें 9 लाख 76 हजार 963 पुरुष, 8 लाख 92 हजार 731 महिला और 33 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।
उन्होंने बताया कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन के लिए दो दर्जन कोषांग बनाए गए है। इनमें मानव शक्ति प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, कंप्यूटराइजेशन- सायबर सिक्योरिटी व आइटी, कानून व्यवस्था-वीएम व सुरक्षा योजना, स्वीप, इवीएम प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, व्यय पर्यवेक्षण, बैलेट पेपर-पोस्टल बैलेट व इटीपीबीएमएस, मीडिया-एमसीएमसी- पेड न्यूज, संचार योजना, इलेक्टोरल रोल, शिकायत निवारण व वोटर हेल्पलाइन, पर्यवेक्षक, नामांकन, पर्सनल वेलफेयर, स्ट्रांग रूम सह मतगणना, जिला निर्वाचन, जिला नियंत्रण कक्ष, कोविड-19 एवं सिंगल विंडो कोषांग शामिल है। इन कोषांगों के संचालन के लिए अलग-अलग अधिकारी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी नामित किए गए है।
कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। प्रेसवार्ता में औरंगाबाद के एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत 7913 लोगो को धारा 107 की कार्रवाई के लिए चिंहित किया गया है। इनमें 2756 से बंधपत्र भराए गए है। 985 वारंट एवं 46 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया है। 44 के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। 1547 लाइसेंसी हथियारों में 1045 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। अंतर्राज्यीय सीमा के रूप में चिंहित 10 एवं अंर्तजिला सीमा के रूप में चिंहित 16 स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन एरिया डोमिनेशन एवं डी- माईनिंग की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की गई है। अभी 6 कंपनी उपलब्ध हो गई है। अपेक्षा के अनुरूप शेष भी शीघ्र उपलब्ध हो जाएंगे। मतदान के दिन 50 प्रतिशत बूथ सीसीटीवी सर्विलांस पर रहेंगे।
Mar 16 2024, 21:55