/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देते हुए सम्मानित किया गया mirzapur
विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देते हुए सम्मानित किया गया


मीरजापुर। कछवां क्रिश्चियन अस्पताल प्रांगण में महिला जागरूकता एवं 30 महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट करने के साथ-साथ समाज में कुछ विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीओ सदर मंजरी राव द्वारा कहा गया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के तरीके से अपने अधिकार को स्थापित कर रही हैं और सफलता भी प्राप्त कर रही है।

उन्होंने कहा कि आप सभी अपने  मन के संकोच और पूर्वाग्रह भाव को दूर करते हुए आगे बढ़ने हेतु मेहनत करें। नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मिताली जायसवाल द्वारा कहा कि महिलाएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं को त्यागते हुए घर से बाहर निकाल कर मेहनत करते हुए समाज की बराबर की हिस्सेदार बनने का प्रयास करें। कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा कहा गया कि हमारे देश की महिलाएं अपने मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभाते हुए अनेकों अतुलनीय कार्यों को अंजाम देने का कार्य रही हैं।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं से आग्रह किया गया कि आप लोग समाज में विद्यमान टीबी रोग के प्रति भी लोगों को जागरुक करते हुए सशक्त बनाने का कार्य करें, क्योंकि यह हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में आज भी मौजूद है और ऐसी स्थिति में आप सभी को सशक्त होने के साथ-साथ दूसरे को भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है।


इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण से प्रभावित पाती हैं तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच, इलाज हेतु भेज कर व्यक्ति के साथ-साथ समाज को सशक्त और मजबूत बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने का प्रयास करें। कार्यक्रम में कछवां अस्पताल प्रबंधक द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को रूप देने वाली महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सिलाई मशीन, प्रशस्ति पत्र, मैडल आदि भेंट करने के साथ ही साथ 30 टीबी प्रभावित मरीजों को पोषण पोटली भी भेंट करने का सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम में कछवां टाउन एरिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के अलावा सीएचसी के प्रदीप कुमार एसटीएस, राकेश कुमार प्रतिक आदि उपस्थित रहे।
एक बिस्से में हो रही थी अफीम की खेती, अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला गिरफ्तार

 मीरजापुर। वैसे तो मीरजापुर को कट्टा ,बारूद बम और पिस्तौल के लिए फिल्मों द्वारा फेमस किया गया था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर को क्या पता कि यहां अफीम की खेती भी हो जाती है। जी हां! यहां अफीम की खेती लगभग एक बिस्सा जमीन में की जा रही थी।

 विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा चौकी के पियरी गांव में की जा रही थी, जिसकी कोई खबर किसी अधिकारी को कानों कान नहीं थी, लेकिन जैसे ही यह जानकारी विंध्याचल के पुलिस को मिली तो बड़ा धमाका कर दिया। मौके पर पहुंच कर पूरी खेती जप्त कर लिया गया है। 

आपको बता दें अफीम की खेती की जानकारी होते ही स्थानीय थाना प्रभारी मय टीम मौके पर पहुंचे और इस नशीली खेती का अंत कर दिया। कहते हैं अधिकारी दमदार हों तो काम असरदार होता है, हजारों छोटे-छोटे मासूम एवं नए युवाओं को इस नशीली खेती को जप्त करके नशे के आगोश में जाने से बचा लिया। जिले में पहली बार ऐसा धमाका देखने को मिला है इससे पहले कहीं भी कोई खेती शायद ही पकड़ी गई होगी।

 दरअसल पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध इन दिनों अभियान चलाया गया है। 

इसी क्रम में सोमवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पियरीभीट में एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम पोस्ता के पौधों की खेती किया है। सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले फूलचन्द्र बिन्द पुत्र स्व. नचकू बिन्द निवासी पियरीभीट को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अनुमानित कीमत ₹ 2 करोड़ के 2675 अफीम पोस्त के पौधे मय डोडा वजन 109 किग्रा बरामद किया गया। 

----टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत--- 

अफीम की खेती का खुलासा करने के पश्चात 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है जबकि गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष विन्ध्याचल दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम, प्रभारी एसओजी संजय सिंह मय पुलिस टीम,प्रभारी सर्विलांस मानवेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम,उप निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह चौकी प्रभारी गैपुरा पुलिस चौकी मय पुलिस टीम को सराहनीय कार्य करने के पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

पक्का मकान के घर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कला गांव में मिर्जापुर से लालगंज पुरानी सड़क के किनारे पक्का मकान के घर में अज्ञात महिला का शव मिला है।

जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है‌ बसही कला गांव सूबेदार नट का दो कमरे का पुराना पक्का मकान है। जिसमें एक कमरे का दरवाजा टूट गया है पहले से एक कमरे में लोहे का दरवाजा लगा है। उसकी खिड़की लकड़ी की रही जो क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस मकान में अज्ञात महिला का शव उम्र लगभग 55 साल रविवार को शाम करीब 5 बजे गांव के ही एक युवक ने मकान के पास लघु शंका करने गया तो टूटी हुई खिड़की से झांका तो एक महिला लेटी दिखाई दी जिसकी जानकारी बगल में गोमती की दुकान पर आकर ग्रामीणों से दिया तो मौके पर ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा तब जाकर देखा गया।

इसके बाद और ग्रामीण गए दरवाजे का बाहर से कुंडी लगाई गई थी महिला का शो मकान के अंदर रहा ग्रामीणों द्वारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव को सूचना दी मौके पर जाकर पुलिस द्वारा दरवाजे को खोलकर देखा गया तो मृत महिला का शव रहा जिसे आनंन फानन में पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि महिला का शव बरामद हुआ है पुराने मकान में महिला के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है कोई शव का शिनाख्त नहीं हो सका मकान मालिक के लड़के का कहना है कि शनिवार को देखा था तो हमारे मकान का ताला बंद रहा।

मीरजापुर के 49.70 करोड़ की लागत से 102.12 किमी की 14 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं का हुआ लोकार्पण

मीरजापुर। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के भ्रमण के दौरान आयोजित मंच से ही प्रदेश के कई जनपदों में निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत 3700 करोड़ रूपये से अधिक की लगभग 744 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। लोकार्पण परियोजनाओं में शामिल जनपद मीरजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 49.70 करोड़ से निर्मित 102.12 किलोमीटर लम्बाई के 14 मार्गो का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा आजमगढ़ से वर्चअल माध्यम से किया गया।

जिन 14 मार्गो का आज लोकार्पण किया गया है उसमें 5.08 करोड़ की लागत से लरवक से मिर्जामुराद कुल लम्बाई 8.820 किलोमीटर, 3.15 करोड़ की लागत से 07 किलोमीटर लालगंज से बरडीहा मार्ग, 2.62 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर चुनार राजगढ़ किमी0-6 से भेड़ी मार्ग, 6.62 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर 13 बघौड़ा एल डी रोड किलोमीटर-340 से धुरकर मार्ग, 2.05 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर एल0डी0रोड से रैकरी, 2.39 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर चुनार राजगढ़ से सरसो पतार, 2.80 करोड़ की लागत से 7.500 किलोमीटर की एनएच-7 से भरपुरा रजवाहा रोड, 7.55 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर मधुपुर धनसिरिया मार्ग, 1.92 करोड़ की लागत से 5.200 किलोमीटर सोनपुर घाट से अहरौरा वाया रामपुर डबई मार्ग, 2.80 करोड़ की लागत से 07 किलोमीटर की तिसुवाहिल कनौरा घाट मार्ग, 2.86 करोड़ की लागत से 06 किलोमीटर भैसा से बरैनी मार्ग, 2.46 करोड़ की लागत से 05 किलोमीटर लालगंज हलिया रोड से थरपरसिया रोड, 4.12 करोड़ की लागत से 08 किलोमीटर बरकछ से ददरी मार्ग तथा 2.66 करोड़ से निर्मित 05 किलोमीटर लालगंज कलवारी मार्ग से जमुनीपुर सम्पर्क मार्ग शामिल हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ सड़कों को हमारे द्वारा निर्माण के लिये सम्मिलित कराया गया था जिसका लोकार्पण किया गया। कहा कि जैसा अभी प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार किसी चुनावी फायदे के लिये शिलान्यास, लोकार्पण या कोई भी विकास के लिये कार्य करते है, बल्कि हमारी सरकार बड़ी स्पष्ट नीति व नियत के साथ कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष हो या न हो इसका फर्क नहीं पड़ता, बल्कि 2014 से लेकर अब तक 10 वर्षो में हमारी सरकार ने निरंतर कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि कार्य की निरंतरता बनाये रखने से ही किसी कार्य के शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक पहुंच पाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षो में भारत सरकार के अलग-अलग विभागों मंत्रालयों के द्वारा अलग-अलग परियोजनाओं की घोषाणाओं के साथ-साथ शिलान्यास किया गया व केवल मात्र घोषणा व शिलान्यास तक सीमित न रहकर आज बड़े से बड़े प्रोजेक्ट बन कर तैयार हो गये जिसका लोकार्पण भी हुआ। उन्होंने कहा कि हम उस कार्य संस्कृति में विश्वास रखते है जहां शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक की यात्रा को पूर्ण करते हैं।

उन्होंने कहा कि उसी क्रम में हमारे अपने जनपद मीरजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनेक सड़के ऐसी थी जो जनता की मांग पर योजना में शामिल कराया गया था। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 12 सड़के स्वीकृत करायी गयी थी, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 मार्गो की स्वीकृति करायी गयी थी जिनमें 07 सड़के नई तकनीकी से बनायी गयी है जिसमें गिट्टी, ईधन आदि की काफी बचत हुयी हैं।

मीरजापुर में 82 लोगों पर हुई जिला बदर की कार्रवाई

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही एवं पैरवी के फलस्वरूप जनपद के कुल 82 अपराधियों को जिलाबदर कराया गया है। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है कि जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्किल नगर, सदर, लालगंज, चुनार व ऑपरेशन क्षेत्र के थानों पर पंजीकृत—महिला सम्बन्धित अपराध अपहरण, छेड़खानी व दुष्कर्म, गो-तस्करी, गोवध, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगेस्टर, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, लूट, अपहरण, सरकारी कार्य में बाधा, जबरदस्ती वसूली, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, चोरी करना व चोरी, लूट का माल बरामद होना, धोखाधड़ी, आपराधिक न्यासभंग, अपराध की साजिश, गंभीर चोट पहुंचाना, चोरी की योजना बनाने से सम्बन्धित अपराधों में चिह्नित अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कराते हुए कुल 82 अभियुक्तों को जिलाबदर घोषित कराया गया है।

जिला बदर अपराधियों को निर्धारित समयावधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है। जनपदीय पुलिस अधिकारीगण द्वारा जिलाबदर अपराधियों के घर एवं गांवों में मुनादी, डुग्गी के साथ घोषणा की जा रही है कि जिलाबदर अपराधी यदि जिलाबदर अवधि में जनपदीय सीमा में लुक-छिपकर निवास करते हुए पाये जाते है तो इनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

आम जनमानस से भी अपील की जाती है कि जिला बदर अपराधी यदि आपके गांव या आसपास लुक-छिपकर निवास कर रहे हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का कष्ट करें। सर्किल नगर के थानों द्वारा 11 जिलाबदर, सर्किल सदर के थानों द्वारा 20 जिलाबदर, सर्किल लालगंज के थानों द्वारा 14 जिलाबदर, सर्किल चुनार के थानों द्वारा 16 जिलाबदर व सर्किल ऑपरेशन के थानों द्वारा 21 जिला बदर इस प्रकार कुल 82 है।

*प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र*

मिर्जापुर- केन्द्र सरकार ने अपने 55 लाख कर्मचारियों एवं 36 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% कर दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से की गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की समानता के आधार पर ही महंगाई भत्ता मिलता है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है, अतः प्रदेश के कर्मचारियों को भी में महगांई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ दिए जाने की की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। 

प्रदेश के कर्मचारियों को अभी तक 46% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाने से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 50% हो जाएगा। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, महामंत्री अरुणा शुक्ला ने अवगत कराया है कि 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश के 16 लाख राज्य कर्मचारी एवं 12 लाख पेंशनर्स सहित राज्य निधि से वेतन प्राप्त करनेवाले अधिशासी संकायों एवं राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी मिलेगा। 

संयुक्त परिषद ने लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई भत्ता दिए जाने का अनुरोध किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कर्मचारियों का बहुत ख्याल रखते हैं और केंद्र सरकार जैसे ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश में सबसे पहले अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ देने का आदेश करते हैं। इस बार भी यही आशा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व ही कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ जरूर मिल जाएगा। यह जानकारी नारायण जी दूबे, प्रान्तीय उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने दी है।

कर्मचारी संघ की बैठक में सांसद-विधायक का पेंशन बंद करने की उठी आवाज़

मीरजापुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र शाखा की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में रामबाग संघ भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के कर्मचारी नेतागण उपस्थित रहें। बैठक में कहा गया कि प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार न किए जाने के कारण आज पूरे प्रदेश में कर्मचारियों में निराशा है।

 मुख्यमंत्री से अपील कि गई है कि उच्च अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण हो सके। कहा गया कि प्रत्येक माह में अपर मुख्य सचिव स्तर पर, विभागाध्यक्ष स्तर पर बैठक की जाए। जिससे कर्मचारी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। संघ की ओर से ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आठवां वेतन आयोग का गठन किये जाने, दैनिक वर्क चार्ज कर्मचारियों की पूर्व सेवा जोड़कर पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, समस्त विभागों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए जो शासन द्वारा स्वीकृत हैं जिससे राजकीय कार्य बाधित न हो।

प्रदेश के समस्त विभाग में की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सामूहिक रुपया से 1900 ग्रेड पे लागू किया जाए। समस्त विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नत तथा एसीपी तथा समान वेतनमान दिया जाये। नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल की जाये। नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल की जाये। प्रदेश के कर्मचारियों के रोके गए भत्ते बहाल किए जाएं। पुलिस विभाग में प्रदेश के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पदोन्नति की जाए। प्रदेश के समस्त पी आरडी जवानों को रू 30000 प्रतिमाह वेतन दिया जाए तथा अवकाश के दिन का पैसा ना काटा जाए। सहित जिनसंवर्ग में कर्मचारियों को एक भी प्रमोशन नहीं मिला है उन कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि तथा एक ग्रेड पे का लाभ देकर प्रमोट किया जाए की मांग की गई।

 कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुये मोहन लाल यादव ने कहा कि आज की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया जाता है कि विधायक, सांसद सदस्य विधान परिषद का पेंशन बन्द किया जाय यह जन प्रतिनिधि है, जनता से चुने हुये है इनका पेंशन देने का कोई नियम नहीं है। एक तरह से सरकार के राजस्व को बहुत ही भारी क्षति पहुंचा रहें। इन सभी का हवाई जहाज, रेल तथा विदेशों में इलाज पर होने वाले एवं टेलीफोन भत्ता आदि सभी बन्द किया जाये इन सभी वहन इनके द्वारा स्ंवय किया जाये जिससे भारत सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और भारत की आर्थिक सुदृढ़ होगी और गरीब जनता खुशहाल होगी। हम सभी की महामहित राष्ट्रपति महोदया से विन्रम अपील है कि उपरोक्त सभी मांगे पूर्ण की जाये। 

आज की बैठक में पंडित राम नरेश शर्मा, बब्लू खान, अतुल कुमार, बब्बन राम, मिथलेश तिवारी, सलीम, कैलाश दूबे, राजेश पाण्डेय एसबी सिंह आदि उपस्थित रहें।

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन, विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का भ्रमण कर किया निरीक्षण

मीरजापुर । प्रदेश के सिचाईं एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाईं, नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मां विंध्यवासिनी देवी विन्ध्याचल पहंुचकर मां विन्ध्यावसिनी देवी का विधिवत दर्शन पूजन किया।

विन्ध्याचल पहंुचने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र व चुनरी भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात मंत्री ने भ्रमण कर विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी से प्रगति के बारे जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने मंत्री को विन्ध्यकारीडोर का भ्रमण कराते हुये विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान विधायक नगर रत्नाकर मिश्र भी उपस्थित रहें।

दर्शन पूजन के उपरान्त प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवा, महिला, किसान, गरीब पहली प्राथकिता हैं। उन्हे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि जिनके पास गैस का कनेक्शन नहीं था ऐसे करोड़ों लोगों को गैस का कनेक्शन प्रदान करने के साथ ही करोड़ों लोगों का बिजली का कनेक्शन भी निःशुल्क प्रदान किया गया।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वरारा बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक पढ़ाई से लेकर शादी तक बेटियों के लिए कई कार्य कर रही हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बच्चों ने निकाली मनमोहक झांकी

मीरजापुर। महा शिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर देवाधिदेव महादेव बाघम्बर वस्त्र धारण कर मनमोहक झांकी यूवन कॉन्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के बच्चों द्वारा निकाली गई।

जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं और हर हर शम्भू के गीत गायन कर स्तुति की। वहीं पर स्कूल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भगवान नीलकंठ के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर इस पर्व की उपयोगिता बताई है।

बच्चों ने अपने-अपने शब्दों में भगवान शंकर के कई उपनामों को जाना। विद्यालय के प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय ने सभी शिक्षकों, छात्रों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला है। इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे हैं।

जागरूकता एवं जांच कैंप में दी गई टीबी रोग बचाव की जानकारी

मीरजापुर। क्षय विभाग एवं एचआईवी, एड्स विभाग द्वारा वीरपुर के ग्राम में पंचायत भवन में जागरूकता एवं जांच कैंप का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा गांव वासियों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे रोगियों के लिए जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क जांच एवं इलाज सुविधा उपलब्ध है।

साथ ही साथ सरकार द्वारा ऐसे टीबी के रोगियों को ₹500 प्रतिमाह उनके खाते में पोषण योजना के तहत भेजने का कार्य भी किया जा रहा है। सभी से अनुरोध किया गया कि आप ऐसे किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का मानवीय कार्य करते हुए अपने साथ-साथ अपने समस्त गांव वासियों को टीबी रोग से सुरक्षित बनाए रखने में सहभागिता निभाए।

एचआईवी एवं एड्स के विषय पर अपर्णा मिश्रा काउंसलर द्वारा बताया गया कि एचआईवी पीड़ित के साथ खाना खाने या बैठने से नहीं फैलता है, इस रोग में अहम भूमिका ब्लड का होता है, अतः आप सभी मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक से ही आवश्यकता पड़ने पर ब्लड प्राप्त करें तथा सिरिंज के उपयोग में हमेशा नए सिरिंज का ही प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के अवध बिहारी कुशवाहा एवं एचआईवी काउंसलर सुमन राय के साथ विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।