/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz जिला पदाधिकारी द्वारा गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखण्डों में एक-एक चापाकल मरम्मती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया muzaffarpur
जिला पदाधिकारी द्वारा गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखण्डों में एक-एक चापाकल मरम्मती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

मुजफ्फरपुर: आज दिनांक 09.03.2024 को लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर एवं मोतीपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला समाहरणालय, मुजफ्फरपुर से जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा आसन्न गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी प्रखण्डों में एक-एक चापाकल मरम्मती दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

 सभी मरम्मति दल अपने-अपने प्रखण्ड के बन्द परे सभी सार्वजनिक चापाकलों एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष एवं अन्य श्रोत से प्राप्त शिकायतों के आधार पर बन्द परे चापाकलों की त्वरित मरम्मती करेंगे। प्रत्येक मरम्मति दल वाहनों में चापाकल की मरम्मती हेतु सभी सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध है। साथ ही सभी वाहनों में तीन से चार सदस्यों (चापाकल मिस्त्री/खलासी) को रखा गया है।

ग्रामीण जनता के पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतों तथा उसके निराकरण हेतु जिला स्तर पर प्रमंडलीय कार्यालय के साथ-साथ प्रखण्ड स्तर पर शिकायत पंजी संधारित है, जहां चापाकलों के खराब होने व पेयजल की अन्य समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकती है। 

जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का सम्पर्क सूत्र 0621-3552758 एवं 0622-3291255। प्रखण्ड स्तर पर कनीय अभियंता, मुशहरी 8544428874, सकरा 8084795602, बन्दरा 8579854752, मुरौल 8544428880, बोचहाँ 8544428877, गायघाट 8579854752, औराई 8544428878, कटरा 8544428878, मीनापुर 9097458382, मोतीपुर 9431607901, काँटी 8257948806, मड़वन 8257948806, साहेबगंज 9431607901, सरैया 9097458382, पारू 8825275414, कुढ़नी 9431607901 एवं सहायक अभियंता, 9400044468, सकरा 8544428660, मोतीपुर 8789461788, सरैया 8084652215 एवं मीनापुर 9123133752 नियंत्रण कक्ष 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा।

मुजफ्फरपुर: निर्वाचन में गठित कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया

मुजफ्फरपुर: निर्वाचन में गठित कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। कोषांग से संबंधित कार्य योजना की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्मिक कोषांग ने बताया कि सभी जगहों से डाटाबेश प्राप्त हो गया है। तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। प्रशिक्षण कोषांग को निदेश दिया गया कि बिन्दुवार चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु राईटअप तैयार कर लें।

 चलंत मतदान केन्द्र का सत्यापन, शस्त्र सत्यापन का निदेश दिया गया। बूथों पर बुनियादी सुविधाएं एवं डैम्प में विभिन्न कार्याें की प्रविष्टि, सिंगल विडों के तहत अनुमति देने हेतु तैयारी, निर्वाचकी सूची की शुद्धता एवं सत्यता, सी.ए.पी.एफ. फोर्स के आवासन एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।

 कम्यूनिकेशन प्लान को शुद्धता के साथ तैयार करने का निदेश दिया गया, क्योंकि यह पीठासीन पदाधिकारी का एक महत्वपूर्ण सामग्री होता है। बज्रगृह में आवश्यक व्यवस्था करने का निदेश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा एफ.एस.टी., एस.एस.टी. टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आचार संहिता के साथ ही यह कोषांग नियमित रूप से निगरानी करते हुए प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को अन्तर्कोषांगीय समन्वय सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन करने का निदेश दिया। उन्होंने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 

उन्होंने कहा कि भेद्य मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर निर्वाचन कार्य के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 

कार्मिक कोषांग द्वारा चुनाव के लिए कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर नियुक्ति हेतु कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को वृहत प्रशिक्षण देने का निदेश दिया। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य बनाता है। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 

सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत मतदाताओं के बीच वृहत स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया।

मुजफ्फरपुर: T- 20 सदभावना क्रिकेट कप में सम्राट एकादश क्रिकेट टीम का भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत

मुजफ्फरपुर: T- 20 सदभावना क्रिकेट कप में सम्राट एकादश क्रिकेट टीम का भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत। 

इस मैच के मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार, जिला अध्यक्ष, भाजपा ( मुज.) को उत्पल रंजन एवं समीर सम्राट ने बुके, अंगवस्त्र एवं समॄति चिन्ह देकर स्वागत , अभिनन्दन एवं सम्मानित किया। 

आज दिनांक 09:03:2024 शनिवार को स्थान : ETC CRICKET GROUND मुशहरी, मुजफ्फरपुर में खेले गये मैच जो भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश बनाम सम्राट एकादश क्रिकेट टीम , मुज़फ्फरपुर के बीच खेला गया था में सम्राट एकादश ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत दजॅ किया। 

टौस जीतकर भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का स्कोर खङा किया ।

भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 22 रन, उत्पल रंजन ने 9 रन, सचिन ने 12 रन, रवि पराशर ने 9 रन, उदय ने 5 रन, श्लोक ने 5 रन, रंजन कुमार ने 2 रन एवं आशीष ने 2 रन का योगदान दिया । 

सम्राट एकादश की ओर से कसी हुई शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान समीर सम्राट ने 4 विकेट, अभय ने 4 विकेट, अंकुर ने 1 विकेट , शेताभ खान ने 1 विकेट लिया। 

 जबाब में सम्राट एकादश की टीम 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना कर शानदार जीत दर्ज किया एवं सदभावना कप पर कब्जा किया । 

 सम्राट एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये साहिल ने 35 रन, अभिषेक आनंद ने 22 रन नाबाद , अभय ने नाबाद 11 रन एवं मुकेश ने 10 एवं विक्रम ने 7 रनों का योगदान दिया। 

भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से गेंदबाजी करते हुये कप्तान रंजन कुमार ने 1 विकेट एवं आशीष श्रीवास्तव ने 1 विकेट लिया। 

प्लेयर ऑफद मैच का अवार्ड अभय, बेस्ट बौलर समीर सम्राट, इमर्जिंग प्लेयर रंजन कुमार, बेस्ट बैटर विशाल, बेस्टफीलडर किशन चौधरी को दिया गया। 

मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार ने विजेता कप सम्राट एकादश को एवं उपविजेता कप भाजपा खेल प्रकोष्ठ को प्रदान किया ।

 मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।

मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, ज़िला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव समेत किशन चौधरी, शान्तनु शेखर, रवि पराशर, श्लोक श्रीवास्तव आदि थे।

राजगीर, पटना, दानापुर, आरा, गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर: होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा राजगीर, पटना, दानापुर, आरा, गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए तथा सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1. गाड़ी सं. 02351/02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (संपूर्ण क्रांति का क्लोन): गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.24 से 31.03.24 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 21.03.24 से 01.04.24 तक प्रत्येक गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 08.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3 AC के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी सं. 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर 22.10 पटना रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17.03.24 से 31.03.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पटना रूकते हुए 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधरण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17.03.24 से 31.03.24 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना जं. से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 18.03.24 से 01.04.24 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

4. गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताहिक): गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 17.03.24 से 31.03.24 तक तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे । 

5. गाड़ी सं. 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.24 से 29.03.24 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 21.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे । 

6. गाड़ी सं. 03227/03228 आरा-आनंद विहार-आरा स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): गाड़ी सं. 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 20.03.24 से 29.03.24 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा स्पेशल दिनांक 21.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 09.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहिया, डुमरावं, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

7. गाड़ी सं. 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट दिनांक 24.03.24 एवं 31.03.24 को (रविवार) को दानापुर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25.03.24 एवं 01.04.24 को सोमवार को आनंद विहार से 05.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

 

8. गाड़ी सं. 05531/05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल (साप्ताहिक) (सगौली-नरकटियागंज-बगहा-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.03.24 एवं 31.03.24 को (रविवार) को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.03.24 एवं 01.04.24 को सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।

 अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर  रूकेगी । 

इस स्पेशल में 2।ब् का 01 कोच, 3।ब् के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।

9. गाड़ी सं. 05565/05566 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (खगड़िया-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21.03.2024 एवं 28.03.2024 को सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23.03.2024 एवं 30.03.2024 को अम्बाला कैंट से 03.40 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का किया आयोजन

मुजफ्फरपुर के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का आयोजन किया

 बाबा का भव्य श्रृंगार के साथ भजन संध्या का आयोजन किया भजन संध्या में छात्र-छात्राओं के भक्ति गान के साथ ही पूरा परिसर भक्ति में हो गया इस अवसर पर कॉलेज के

 संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा आदित्य कुमार अभिषेक कुमार अविनाश कुमार अभिषेक दुबे गौरव तिवारी आकांक्षा प्रिया दिव्यम भारद्वाज नरेंद्र बाबा नीलम कुमार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

धूमधाम से निकाली गई शिव बारात,बारात में शिव के रंग में रंगे भक्त

बाबा गरीबनाथ धाम के इस बारात में निकाली गई झाकियां अद्भुत व अलौकिक दृश्य देखकर हर आदमी मोहित हो जाता था और इस भगवान भोलेनाथ के बारात को देखने के लिए घँटों से इंजतार और भारी भीड़ का सामना करने के बाद आँखों से देखने का भक्ति का आनंद मिलने लगता है.

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा और हर जगह शिव भक्ति में डूबे दिखे लोग 

बाबा गरीबनाथ धाम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई, इस दौरान लाखो शिवभक्त इस बारात में शामिल हुए, वही शिव बारात को देखने के लिए लोगो की भारी भीर उमर परी, पूरा शहर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. आपको बता दें बाबा गरीबनाथ धाम से शिव बारात निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गुजारी जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन महिला रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित

हाजीपुर - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी कड़ी में मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में महिला रेलकर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

महाप्रबंधक तरूण प्रकाश तथा पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा ने समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादान के लिए 66 महिला रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने सभी महिला रेल कर्मियों को शुभकामना देते हुये रेल सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की। महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल को अपने महिला रेलकर्मियों पर काफी गर्व है। वे अब हरेक क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही हैं। 

महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कर्त्तव्यनिष्ठ महिला रेलकर्मियों के सहयोग से पूर्व मध्य रेल सफलता की नई उॅचाई को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला रेलकर्मी अपने-अपने दायित्वों का बखुबी निर्वहन कर रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज पूर्व मध्य रेल के सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में भी महिला रेल कर्मियों के लिये स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ‘‘कन्या भ्रूण हत्या‘‘ पर आधारित एक प्रजेंटेशन की भी प्रस्तुति की गयी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का हुआ आजोजन

मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, मुजफ्फरपुर के द्वारा आज एनआईसीए टर्फ मैदान पर बिहार महिला क्रिकेट टीम और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया। जिसमें बिहार महिला टीम का नेतृत्व सना अली और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व कशिश कुमारी ने किया। 

इससे पहले भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उत्पल रंजन ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी और महिला/लड़कियों को पुरुषों से भी आगे निकलने की बात कही। कहा कि पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान की सफलता के पीछे महिलाओं का ही विशेष हाथ था। जहां तक क्रिकेट की बात है तो अब महिलाओं को ज्यादा मौका है कि मेहनत कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिला और राज्य का नाम रौशन कर सकती है। क्योंकि अब ज्यादा मौका और पुरुष क्रिकेट के बराबर पैसा मिल रहा है।

वहीं टॉस बिहार महिला क्रिकेट की कप्तान सना अली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन बिहार टीम की शुरुआत अचछी नहीं रही। 2 विकेट जल्दी ही गिर गए। फिर कप्तान सना अली ने मोर्चा संभालते हुए 68 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं पुष्पांजलि ने 25 रन बनाये। कुल 25 ओवर में बिहार एकादश ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। मुजफ्फरपुर एकादश की ओर से गेंदबाजी में पिंकी ने 3 और स्नेहिता ने 2 विकेट लिए।

वहीं जवाब में मुजफ्फरपुर एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन ही बना सकी। इस तह उसे 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरपुर की ओर अनु गुप्ता 28 रन,स्नेहिता 25 रन बनाए,बिहार एकादश की ओर प्राची ने 3 और अक्षरा गुप्ता 2 विकेट लिए। इस तरह बिहार एकादश ने मुजफ्फरपुर एकादश को 17 रनों से हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्राची को,बेस्ट बैटर सना अली को,बेस्ट बॉलर प्राची और बेस्ट फील्डर शभवि शर्मा को दिया गया। 

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आजकल मोदी जी के प्रयास से महिलाओ को बहुत सुनहरा मौका और सुविधा हर क्षेत्र में मिल रहा है।अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है।

पुरस्कार वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण में जिलाध्यक्ष श्री कुमार के साथ मुख्य रूप से बिहार प्रदेश महिला मोर्चा सह कोषाध्यक्ष डॉ रागिनी रानी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री धनजय झा,जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डे, किशन चौधरी, संदीप कुमार,नुन्दन सिंह, संजीव सोनू,अमित रंजन आदि मौजूद रहे। 

आज के मैच के निर्णायक अमन राज और यश आदित्य रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श का लाभ

मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया। 

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिरेंद्र कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास रंजन, सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आभा रानी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजवर्धन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीषा कुमारी, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत कुमार ने आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सैकड़ो लोगों का मुफ्त में जांच कर चिकित्सक किए परामर्श दिया। वहीं परामर्श के बाद सस्ते दरों पर लोगों ने विभिन्न प्रकार का जांच कराया। 

इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार एवं प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा कैंप लगाकर चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है। साथ ही किसी प्रकार का ऑपरेशन ₹1500 में किया जाता है इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारी लोगों को मुफ्त इलाज के साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम सहित जिले के मठ मंदिरों में महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। श्रद्धालुओं का जत्था सुबह से ही मंदिर के समीप पहुंच गया। सुबह 4:00 बजे मंदिर का पट खुलने के बाद से जलाभिषेक का क्रम जारी है।

महिला श्रद्धालुओ की काफी भीड़ है।जलाभिषेक के लिए दूर दूर से श्रद्धालु बाबा गरीब नाथ धाम पहुच रहे हैं।हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।श्रद्धालु कतार में लगकर बाबा के गर्भ गृह में जलाभिषेक कर रहे हैं। इसके अलावा आनंद भैरव मंदिर गन्नीपुर, बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुरा, बाबा लक्ष्मेश्वर नाथ मंदिर,अखाड़ाघाट, बाबा शक्ति नाथ मंदिर गोशाला आदि मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ है। शिव भक्ति के गानों से पूरा इलाका बाबा भक्ति में सराबोर हो चुका है। 

 बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी सह प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा का पट बंद नहीं होगा। दो बार शृंगार किया जाएगा। इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवादल की टोली मंदिर परिसर व बाहर रहेगी। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करेंगे। 

मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। इसके लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए गए हैं। शिवरात्रि की सुबह पांच बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक पट खुला रहेगा। इसलिए भक्त कभी भी आकर जलाभिषेक कर पाएंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी