पानी गिरने के सवाल पर विधवा महिला को जेठ व ससुर ने मारपीट कर किया जख्मी
![]()
मीरजापुर। 6 वर्ष पूर्व पति की मौत हो जाने के बाद छोटे छोटे बच्चों को लेकर किसी प्रकार गुज़र बसर कर रही विधवा महिला को पानी गिर जाने के सवाल पर जेठ और ससुर ने बुरी तरह से लाठियां से मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया है। जिसका उपचार मंडलीय अस्पताल में कराया गया है।
जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चेरूईरामपुर कोटा गांव निवासिनी गीता देवी (29) पत्नी स्वर्गीय रमाशंकर राम 6 वर्ष पूर्व पति की मौत हो जाने के बाद अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ किसी प्रकार से गुजर बसर करती हैं। जिसे आए दिन उसके जेठ-जेठानी और ससुर तरह-तरह से प्रताड़ित करने के साथ ही साथ उसे मारते पीटते रहते हैं। सोमवार को दिन में 11 बजे पानी गिर जाने का बहाना लेकर उसे बुरी तरह से उसके जेठ और ससुर ने लाठी डंडे से बुरी तरह से मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गहरे ज़ख्म के निशान उभर आये हैं।
पीड़िता का आरोप है कि पूर्व में भी उसे कई बार उसके जेठ और ससुर उसे बुरी तरह से मारपीट चुके हैं। एक बार उसका हाथ भी मारपीट कर तोड़ चुके हैं कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद बने हुए हैं। पीड़िता ने लालगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल मुआयना करवा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।






Mar 07 2024, 20:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k