कौन है यूलिया नवलनया जिसने पुतिन को ललकारा? पति की मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार
#mysterious_death_of_alexei_navalny_wife_accused_russian_president_putin
रूस की जेल में पति एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद उनकी पत्नी यूलिया नवलनया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोध में उतर आईं है।रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की विधवा पत्नी यूलिया नवलनाया ने अपने पति की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है। यूलिया ने पुतिन पर आरोप लगाते हुए आजाद रूस के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है। दरअसल, एलेक्सी नवलनी की मौत जेल में संदिग्ध तरीके से हुई थी।यूलिया ने एक बार फिर ये भी दोहराया है कि जेल में उनके पति की स्वभाविक मौत नहीं हुई है बल्कि राष्ट्रपति पुतिन ने साजिश रचकर उनकी हत्या कराई है।
पुतिन के आलोचक और कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में संदिग्ध मौत के बाद यूलिया का कहना है, उनके पति को जहर दिया गया। उन्होंने पति की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार बताया है। यूलिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जानबूझकर जेल प्रशासन उनके पति एलेक्सी का शव नहीं दे रहा। यूलिया ने रूसी अधिकारियों पर अपने पति का शव छिपाने का भी आरोप लगाया है, जिससे कि उनके शरीर से नोविचोक नर्व एजेंट के निशान गायब हो सकें।
सोमवार को एक नौ मिनट का वीडियो जारी करते हुए यूलिया ने कहा, 'तीन दिन पहले व्लादिमीर पुतिन ने मेरे पति एलेक्सी नवलनी की हत्या कर दी। एलेक्सी की हत्या के साथ ही पुतिन ने मुझे, मेरे दिल को और मेरी आत्मा को भी आधा मार दिया है। लेकिन मेरे पास अभी भी आधा हिस्सा बचा हुआ है, जो मुझे यह बताता है कि मुझे अभी हार नहीं मानना है। मैं एलेक्सी के कम को जारी रखूंगी और अपने देश के लिए लड़ना जारी रखूंगी।
एलेक्सी ने कहा है कि मैं पुतिन और उनके सभी कर्मचारियों को यह बताना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे पति के साथ जो किया है उसके लिए मैं उन्हें माफ नहीं करूंगी। पिछले कुछ सालों में देश में किए गए अत्याचारों के लिए पुतिन को दोषी ठहराया जाना चाहिए।
यूलिया ने आगे कहा, मैं एक स्वतंत्र रूस में रहना चाहती हूं। मैं स्वतंत्र रूस बनाना चाहती हूं। मेरी आपसे विनती है कि आप मेरे साथ खड़े रहें। मैं आपसे आपके गुस्से को साझा करने के लिए कह रहीं हूं। उन लोगों के प्रति गुस्सा और नफरत है, जिन्होंने हमारे भविष्य को खत्म करने का साहस किया है।
यूलिया ने इससे पहले राजनीतिक रूप से सक्रिय होने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन अब उन्होंने भूमिका बदलने का फैसला लिया है।यूलिया राजनीति में आने के सवाल पर कहती रही थीं कि वह एक पत्नी और मां की भूमिका में खुश हैं लेकिन शुक्रवार को अपने पति की मौत के बाद वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरुद्ध खड़ी हो गई हैं। यूलिया रूस के एक वैज्ञानिक बोरिस अंब्रोसिमोव की बेटी हैं। 1998 में उनकी मुलाकात एलेक्सी से हुई थी। यूलिया और एलेक्सी युवावस्था से ही एक जैसे राजनीतिक विचार रखते थे। दोनों ने रूस की लिबरल पार्टी याबलोको की सदस्यता ली थी। बाद में यूलिया ने खुद को घर तक सीमित किया और एलेक्सी राजनीति में आगे बढ़ गए।
Feb 21 2024, 10:07