ब्रिटेन के स्कूल में मोबाइल पर लगा बैन, ऋषि सुनक सरकार ने जारी की एडवाइडरी, बोले-ये एक बड़ी समस्या
#uk_pm_rishi_sunak_bans_mobile_phones_across_england_schools
![]()
आज मोबाइल एक ऐसी चीज बन गया है जो आपकी सबसे बड़ी जरूरत है। आज लोग बाहर निकलने से पहले अगर किसी सबसे जरूरी चीज का ध्यान रखते हैं, तो वो है मोबाइल। कहीं पेमेंट करना हो, घर जाने की कैब की जरूरत हो, 10 रूपये से लकेर लाखों का लेनदेन मोबाइल से एक झटके में हो रहा है। हालांकि मोबाइल की लत उससे भी ज्यादा खतरनाक है, खासकर बच्चों में।बच्चों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी आम बात हो गया। जो बच्चों की दिनचर्या को बिगाड़ रहा है।जिसे देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।ब्रिटेन ने स्कूलों में इस पर बैन लगा दिया है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की है।
ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बड़ा ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो बनाने के दौरान उन्हें बार-बार फोन आता है, जिसकी वजह से काफी डिस्टरबेंस होता है। वह बार-बार फोन बजने से परेशान हो जाते हैं और फोन को साइड में रख देते हैं। फिर कहते हैं कि देखिए यह कितना निराशाजनक है।ऋषि सुनक ने वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि मोबाइल के कारण क्लासरूम में किस तरह से परेशानी हो रही है।
ऋषि सनक ने इस वीडियो संदेश के जरिए कक्षाओं में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने की सरकार की नई नीति का समर्थन किया गया है। जिसका लक्ष्य सुरक्षित और अधिक केंद्रित शिक्षण वातावरण बनाना है।पीएम ने अपने एक दूसरे में बयान में कहा है कि करीब एक तिहाई माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि फोन के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हुई है। हम जानते हैं कि वे (मोबाइल फोन) कक्षा में ध्यान भटकाते हैं और स्कूलों में बदमाशी का कारण बनते हैं।
बता दें की सरकार ने सोमवार, 19 फरवरी को नया दिशानिर्देश जारी किया, जिसमें इंग्लैंड भर के स्कूलों में ब्रेक के समय सहित मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य कर दिया गया। जबकि यूके में कुछ स्कूल पहले से ही फोन पर प्रतिबंध लागू कर रहे हैं।
Feb 20 2024, 18:46