/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पीएम मोदी भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का करेंगे शिलान्यास Ayodhya
पीएम मोदी भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का करेंगे शिलान्यास

अयोध्या।संसदीय क्षेत्र अयोध्या को पीएम मोदी एक नई सौगात देंगे। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंर्तगत भरत जी की तपोस्थली भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन का नव निर्माण कराया जाएगा।

26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुवली शिलान्यास करेंगे।सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या तथा उसके परिक्षेत्र का केन्द्र व प्रदेश की सरकार अभूतपूर्व विकास करा रही है। आवागमन की सुविधा के लिए भरत कुंड रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण होगा।

स्टेशन के नवनिर्माण में लगभग 7.4 करोड का खर्च होंगे। रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग राम मंदिर की तर्ज बनाई जाएगी। इसके साथ यात्री सुविधा केंद्र को भी विकसित किया जाएगा। पार्किंग बनाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए मूलभूत सुविधा भी इस रेलवे स्टेशन पर रहेगा।

उन्होनें कहा कि भरत कुण्ड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन के होने से भरत जी की तपोस्थली पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा होगी। यहां का पर्यटन बढे़गा।

राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगंज में स्थित विवेकानंद छात्रावास का होगा जीर्णोद्धार

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज फतेहगंज में स्थित विवेकानंद छात्रावास का जीर्णोद्वार कराये जाने के दृष्टिगत भौतिक निरीक्षण किया तथा परियोजना प्रबन्धक सी0एण्ड0डी0एस0 यूनिट-44 को इसका प्राक्लन तैयार करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन छात्रावासों को उसके निर्माण के समय प्रयोग की गयी वास्तुकला एवं निर्माण सामाग्रियों का उपयोग कर संरक्षित किया जायेगा इससे यहां छात्रों का रहने का स्वच्छ एवं अच्छा स्थान प्राप्त होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य जीआईसी को छात्रावास परिसर को साफ सुथरा कराने के निर्देश दिये।

निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रेलवे सम्पार 118-ए (फतेहगंज) दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का अवलोकन किया।

इस दौरान उपपरियोजना प्रबन्धक सेतु निगम ने बताया कि 118-ए (फतेहगंज) उपरिगामी सेतु की कुल लम्बाई 793.95 मीटर है तथा रेलवे भाग की लम्बाई 76 मीटर है तथा सेतु के कैरेजवे की चैड़ाई 7.50 मीटर है सेतु के दोनों तरफ 3.75 मीटर चैड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेतु के सुपर स्ट्रक्चर एवं आई0डी0 वाल का कार्य प्रगति पर है।

रेलवे भाग के स्टील गर्डर फेब्रिकेशन का कार्य पूर्ण है एवं रेलवे स्पान के नीव संरचना एवं अधो संरचना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि वायाडक्ट भाग 80 प्रतिशत के सापेक्ष 65 प्रतिशत तथा रेलवे भाग 20 प्रतिशत के सापेक्ष 08 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

जिलाधिकारी ने कार्याे में और गति देने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने तथा माह अप्रैल तक सम्पूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में आवागमन की सुचारू एवं सुगम यातायात एवं आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा जाम की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के दृष्टिगत 08 रेलवे उपरिगामी सेतुओं पर कार्य चल रहा है जिसमें से दो रेलवे उपरिगामी सेतुओं यथा रेलवे सम्पार संख्या 111 बी (टेढ़ी बाजार) पर चार लेन व रेलवे क्रासिंग संख्या 112 ( बड़ी बुआ) पर (लम्बाई 844.40) का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं संचालन प्रारम्भ है तथा दो अन्य यथा रेलवे सम्पार संख्या 107 ए/2टी (दर्शननगर) चार लेन तथा चैदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुण्ड स्थित रेलवे सम्पार संख्या 105 पर दो लेन रेलवे उपरिगामी सेतु का कार्य प्रगति पर है।

सभी निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतुओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। इसी के साथ ही तीन अन्य रेल उपरगामी सेतुओं यथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हल्कारा का पुरवा रेलवे सम्पार संख्या 108एसी पर 04 लेन आरओबी, रेलवे सम्पार संख्या-121बी(मोदहा) पर 04-लेन आरओबी तथा सम्पार संख्या 108ए हल्कारा का पुरवा पर दो लेन आरओबी निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई ह,ै तथा कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आठों रेलवे उपरगामी सेतुओं के निर्माण से अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को आवागमन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध होगी तथा सभी स्थानों पर निर्बाध यातायात एवं आवागमन संचालित होगा और लोगों को जाम की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।

कृषि विवि में 22 से जुटेंगे देशभर से 500 सब्जी वैज्ञानिक

कुमारगंज अयोध्या।सब्जी फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना पर 42वीं वार्षिक समूह के बैठक की मेजबानी इस बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या कर रहा है। यह बैठक 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विवि जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचारों पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी भी 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को सभी अधिष्ठाता निदेशक एवं कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कुलपति ने बताया कि स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं 42वीं वार्षिक समूह बैठक में देश भर से 500 वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के वीवीआईपी 33 वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल हैं। इन वैज्ञानिकों में निदेशक, महानिदेशक, उपमहानिदेशक एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे।

कुलपति ने बताया कि इस दौरान ये सभी वैज्ञानिक जलवायु व्यवस्था, सब्जी उत्पादन की नई तकनीको, शोध कार्यों एवं नई प्रजातियों को विकसित करने हेतु कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति की ओर से पहले ही कमेटी गठित की जा चुकी है। कार्यक्रम का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा।

एंटी करेपसन तीन ने घूस लेने के आरोप में लेखपाल को किया गिरफतार

अयोध्या।एक और भ्रष्टाचारी लेखपाल एंटी करप्शन के कस्टडी में,5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल मोतीलाल यादव को किया ट्रैप, बीकापुर तहसील क्षेत्र के जोहन चौराहे पर घूस लेते पकड़ा एंटी करप्शन ने, जमीन के पैमाइश के लिए मांगा था 5 हजार रुपए की रिश्वत।

कमिश्नर सभागार में आयोजित किया गया सजीव प्रसारण

अयोध्या।ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (2024) का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया।

जिसका सजीव प्रसारण जनपद अयोध्या में गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर वेदप्रकाश गुप्ता, मण्डलायुक्त गौरव दयाल,जिलाधिकारी नितीश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित विभागीय अधिकारी एवं अयोध्या जनपद के सम्मानित उद्यमी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा कि आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बन रहा है, हजारों लाखों करोड़ की परियोजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नित नये आयाम छू रहा है।

मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी के द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे प्रदेश में आकर अपना निवेश करें और इस सम्बंध में प्रशासन उद्यमी भाईयों की हरसम्भव मदद करेगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज अयोध्या में पर्यटन की अपार सम्भावनायें है जिनमें विभिन्न विश्व स्तरीय होटल आदि स्थापित हो रहे है।

इसके साथ ही अयोध्या में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की भी आवश्यकता है, इस क्षेत्र में उद्यमी भाई निवेश कर सकते है। ग्राउण्ड बे्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में कुल 192 ईकाइयों द्वारा लगभग 10155.79 करोड़ रूपये निवेश किये जा रहे है। इसमें 19854 रोजगार सृजन की संभावना है। कार्यक्रम के अन्त में लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, उपायुक्त उद्योग, आई0आई0ए0 के पदाधिकारी सहित अयोध्या के सम्मानित उद्यमीगण, सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारीगण एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभान यादव

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने सहादतगंज अयोध्या निवासी अधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ चन्द्रभान यादव को सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया है ।

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने अधिवक्ता चंद्रभान यादव को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी ।अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप यादव योगी ने कहा कि चंद्रभान यादव को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अधिवक्ताओं मे खुशी की लहर है और बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे जिसे समाजवादी पार्टी को आने वाले चुनाव में मजबूती मिलेगी ।

अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फैजाबाद जिले से लगातार काफी संख्या में अधिवक्ता साथियों को समाजवादी पार्टी में सम्मान मिल रहा है निश्चित ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में केंद्र में पी डी ए की सरकार बनेगी ।

इस अवसर पर बधाई देने वालों में जितेंद्र प्रजापति, राकेश कुमार,प्रमोद यादव,रामरतन यादव,ओ पी राव,राजकुमार विजय कुमार यादव, गरिमा यादव,नेहा यादव,निगार फातिमा,अनिल कुमार, योगेंद्र प्रताप यादव योगी शशांक यादव आदि ।

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने किया स्वागत


अयोध्या। उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के न्यायमूर्ति मनीष माथुर का स्वागत अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने किया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष पारस नाथ पांडेय की मौजूदगी में मुन्ना सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष फैजाबाद बार एसोसिएशन ने स्वागत किया । इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही ।

समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शिवांशु तिवारी

अयोध्या।शिवांशु तिवारी बनाए गए छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष , समर्थकों में खुशी की लहर ।। छात्र आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवाओं में खासे लोकप्रिय शिवांशु तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सस्तुति पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष नामित किया है , शिवांशु तिवारी पूर्व में प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य,, छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष रह चुके है,का.सु साकेत महाविद्यालय से छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुके है ।

छात्रों के बीच इनकी लोकप्रियता को देखते हुए , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने इनको यह ज़िम्मेदारी दी है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया, प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे जनपद में छात्रों में ख़ुशी की लहर है , पूर्व मंत्री पवन पांडेय , विधायक अवधेश प्रसाद , विधायक अभय सिंह , पूर्व विधायक आनंद सेन यादव पूर्व प्रत्याशी फ़िरोज़ ख़ान गब्बर ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफ़र मिसम,, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव जी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।

इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी ने कहा कि वे अपने ऊपर जताये गये विश्वास के प्रति पूर्ण रूपेण खरे उतरेंगे , केंद्र व प्रदेश की तानाशाही सरकार किसान , युवा , पिछड़ा, दलित विरोधी है जिसने शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़े ,साधारण परिवार से आने वाले आम छात्रों के आधिकारों की आवाज उठाने वाले छात्रसंघ को ही पंगु कर राजनीति में कार्पोरेट कल्चर को बढ़ावा दिया है छात्रसभा प्रदेश भर में छात्रसंघ आंदोलनों , समीक्षा अधिकारी , पुलिस भर्ती परीक्षा की धांधली , भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों की अनदेखी हेतु , सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के लिए प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ेगी!!

आचार्य नरेंद्र देव की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन

अयोध्या।भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद समाजवादी पुरोधा आचार्य नरेंद्र जी की पुण्यतिथि पर खत्री सभा अयोध्या द्वारा शहर के रकाबगंज स्थित नरेंद्र लाय सभागार में स्थित आचार्य नरेंद्र देव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर खत्री समाज के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव जी भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार शिक्षाविद के साथ विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी काशी विद्यापीठ के शिक्षक राजनीतिक के अलावा दूसरी प्रवृत्ति उन्हीं के शब्दों में लिखने पढ़ने की ओर रही है ।

इस दिशा में अचानक नरेंद्र जी का योगदान अत्यंत महत्व का है राष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में जो महत्व का काम हुआ है उनकी आज भी जबकि राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली की खोज चल रही है विशेष उपयोगिता है अपनी उदारता और चरित्र के द्वारा अध्यापन और प्रशासन का जो उच्च आदर्श काम किया वह अनु करनी है तथा वह भारत के महान सपूत थे जिनके किए गए कार्यों को भूल पाना बड़ा मुश्किल है ।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा महामंत्री कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना उपाध्यक्ष आलोक मनोचा उपाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा उद्योग सचिव सचिन सरीन सचिव रोहन मेहरोत्रा प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के सचिव जितेंद्र पुरी राजीव मेहरोत्रा मुख्य रूप से शामिल थे।