/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जरा देर ठहरो राम अभी हमने जी भर के देखा नहीं है Ayodhya
जरा देर ठहरो राम अभी हमने जी भर के देखा नहीं है

अयोध्या।भजन संध्या स्थल का मंच जहां महादेव की नगरी से पधारे प्रणव सिंह ने ओज पूर्ण भजन प्रस्तुत कर उपस्थित राम भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया तो वहीं रश्मि मिश्रा के संस्कार गीत सोहर,कनछेदन, स्वयंवर गीत,जेवनार गारी, होली गीत सियाराम लखन खेले होली मूढ़े फगुन चढ़ी आव सखी से श्रद्धालुओं को राम नाम की महिमा का गुणगान किया।

अगली प्रस्तुति में विभाश्री ने सब दुखियों की सुनने पुकार मेरे राम आये हैं और जरा देर ठहरो तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है जैसे भजनों से राम जी के प्रति आस्था निवेदित की।इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथियों जुडिशल मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष आनंद मिश्र, जुडिशल मैजिस्ट्रेट प्रशांत शुक्ल, जुडिशल मैजिस्ट्रेट सोनल उपाध्याय, उत्तर प्रदेश के पू अपर महाधिवक्ता मदन मोहन पाण्डेय,राजकीय चिकित्सक डा. मयंक पाण्डेय,समाज के सरोकार से जुड़ीं रजनी पाण्डेय व कलाकारों प्रणव सिंह, रश्मि उपाध्याय,विभाश्री का संस्कृति विभाग कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन उद्घोषक संस्कृति विभाग विश्व प्रकाश रूपन ने किया । रामकथा पार्क में आयोजित रामोत्सव के अपराह्न सत्र में मानस कथा मर्मज्ञ कथाव्यास पंडित ऋषिराज तिवारी ने सुंदरकांड का सरस विवेचन किया। श्रद्धालु मानस की व्याख्या सुनकर अभिभूत थे।

कथा व्यास ऋषिराज जी को संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार पाठक ने शाल और संगतकारो को तुलसी की माला प्रदान कर मंच के भाव उन तक प्रेषित किए। सांध्यकालीन सत्र में वाराणसी से आए गुणी कलाकार पंडित गणेश प्रसाद मिश्र ने सर्वप्रथम रामजी की आराधना में "नमामी राम रघुवंश नाथम" स्तुति का गायन किया तो वातावरण में एक आध्यात्मिकता रच बस गई।

इसी भावभूमि पर अगला भजन "जिनके हिय में श्रीराम बसे, तिन और के नाम लिए ना लिए" गाया तो पांडाल में भक्ति का रंग और गाढ़ा हो गया। अगली प्रस्तुति में जन जन के अहोभाव को व्यक्त किया "धन्य भाग सेवा का अवसर पाया"। "काशी में होली रचाए भोला" जैसे ही गाया पूरे वातावरण में फागुन की भक्ति हिलोरे लेने लगी। काशी से अयोध्या का ये संगम,राम की नगरी में शिव का मिलन का साक्षी भी बन रहा था।

दर्शकों की मांग पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र ने एक होली "गिरधारी मोपे डारो ना पिचकारी,भीज़ जायेगी मोरी सारी" गाकर सभी को विभोर कर दिया।भक्तिमय हो चुके वातावरण में अगली प्रस्तुति रेखा मिश्र के दल ने लोक भजन और लोक नृत्यों से "रामोत्सव" में उत्सव के रंग भर दिए।

कार्यक्रम का आरंभ गणपति वंदना से किया "अरे गणपति सुमिरो जी" इसके बाद लोकनृत्य से भगवती की आराधना की "हम दियाना जराय आयन,देवी के दुआरुआ"। प्राण प्रतिष्ठा के अनुरूप "खेल रहे रघुरैया हो,दसरथ के भवनवा" गाकर एक बार फिर दर्शकों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया। इसी क्रम में उत्साह को ऊंचाइयों पर पहुचाते हुए भजन गाया "दाई नाचे दसरथ के भवनवा आए के" तो सभी झूमने लगे। अगले भजन में "जन्मे अवध मां रघुराई, कौशल्या मईया दे दो बधाई" गाकर बधाई दी और इसके बाद "सिया मांगे यही वरदान,सरयू नहाय के" गाकर माता सीता और सरयू के प्रति श्रद्धा प्रकट की।ऊंचाइयों पर पहुंच चुके कार्यक्रम में अगली प्रस्तुति "सिरातन संस्कृति दल मिथिला" के कलाकारो ने की।

डा.उषा श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोकगीतों और लोक नृत्य के माध्यम से इन कलाकारों ने परंपरा अनुसार पुष्प वाटिका के प्रसंग से आरंभ करके सीता विवाह, भांवर, गारी और कोहबर के प्रसंग को जीवंत कर दिया।भक्ति भरी भारतीय संस्कृति की सोंधी खुशबू से पूरा पांडाल महक गया।

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।डा. लवकुश द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान अतुल सिंह ने किया। इस अवसर पर तमाम राधा रमण,स्वदेश मिश्र,रितिका,लाल बहादुर,समेत संतजन और श्रद्धालु दर्शक उपस्थित रहे।

गोवा में हो रहे शूटिंग प्रतियोगिता नेशनल मास्टर गेम में अयोध्या को मिले आठ मेडल


अयोध्या।आठ फरवरी से हो रहे शूटिंग प्रतियोगिता गोवा में अयोध्या को आठ मेडल मिले । इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर अयोध्या के खिलाडियों का गोवा में स्वागत हुआ ।

गोवा शूटिंग प्रतियोगिता के प्रभारी एवम अयोध्या शूटिंग रेंज/ भवदीय शूटिंग रेंज के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि भारत में अयोध्या को मिले आठ मेडल सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया ।

उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षा विभाग के राम सागर पति त्रिपाठी ब्लॉक पीटीआई अजय कुमार सिंह

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्राचार्य धीरेंद्र मानी त्रिपाठी देवेश कुमार पिंटू आरटीओ अयोध्या रितु सिंह

सभी खिलाड़ियों को सभी अयोध्या वासी से बहुत शुभकामनाएं मिली ।

अयोध्या नगर निगम ने पारित किया धन्यवाद प्रस्ताव

अयोध्या।अयोध्या नगर निगम बोर्ड की बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई । इस अवसर पर सदन में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ । साथ ही साथ नक्शा बनाए जाने के अनापत्ति प्रमाणपत्र में टैक्स में की जाएगी कमी ।

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की मौजूदगी में इस अवसर पर राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ और विकास के प्रस्ताव पर चर्चा हुई । उन्होने कहा कि नक्शा पास करने की अनापत्ति प्रमाण पत्र पर टैक्स में कमी की जाएगी और वरासत के मामलों में 5 हजार रूपए शुल्क से घटाकर 1 हजार रुपए किया जाएगा ।

इस अवसर पर चौक के मच्छर हटा पार्किंग में महिलाओं के लिए बनाया जाएगा यूरिनल और मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि शासन से मिले एक करोड रुपए, निगम क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं देने के लिए । इस दौरान इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह व काफी संख्या में पार्षद मौजूद रहे ।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने बताया है कि जिन निवासियों का आधार कार्ड पिछले 10 साल या उससे अधिक समय से अपडेट नहीं हुआ है कृपया नवीनतम परिचय एव पते के साक्ष्य से अपडेट करें। 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष आयु पूरी कर चुके बच्चों को अपना निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट कराना है, 18$ का नामाकंन प्रतिबन्धित कर दिया है और केवल इंण्डिया पोस्ट के केन्द्रो पर ही नामांकन किया जाएगा।

18$नामांकन की पृष्ठभूमि सत्यापन के लिए पोर्टल सक्रिय हो चुका है। निवासी की पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद 18 वर्ष से ऊपर का नामांकन पूरा होगा, 18 वर्ष के ऊपर नामांकन की पृष्ठभूमि सत्यापन के लिए जिला स्तर पर एडीएम एफ0आर0 और तहसील स्तर पर एसडीएम को नामित किया गया है। 0-5 वर्ष के बच्चो को आधार नामांकन सभी आधार केन्द्रो पर (जन सेवा केन्द्र को छोड़कर) कराया जा सकता है।

आईपीपीबी और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के आपरेटर घर-घर जाकर भी नामांकन कर सकते है। इसके अतिरिक्त आधार नामांकन और अपडेट के लिए भारतीय डाक, इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक, प्राथमिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, सरकारी और प्राइवेट बैंक, सीएससी, बीएसएनएल में मशीनें कार्यरत है। यह जानकारी सहायक प्रबन्धक यू0आई0डी0ए0आई0 अभिषेक कुमार ने दी है ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने विकास विभाग के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/कार्यदायी संस्था से अपेक्षा किया है कि शासन के निर्देशानुसार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओ का विवरण तैयार किया जाना है।

इसके क्रम में समस्त विकास विभाग के अधिकारियो/कार्यदायी संस्था आदि को वंछित सूचना उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा संबंधित विभाग को सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया है।

यह सूचना निर्धारित प्रारूप पर आज सांय तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के ई-मेल पर उपलब्ध कराये। यह जानकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव ने दी है, उनके द्वारा प्रेषित पत्र एवं प्रारूप संलग्न है।

सृजन हॉस्पिटल सलोनिया द्वारा साहपुर सुरवारी में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के साहपुर सुरवारी में सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 100 लोगो की मुफ्त हेल्थ चेकअप किया गया और मौजूद लोगो को दवा वितरित की गई ।

इस अवसर पर सृजन हॉस्पिटल सलोनिया के प्रमुख कर्ताधर्ता इंजीनियर दिवाकर प्रसाद निराला आदि समेत अस्पताल के अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोगो का हुआ स्वागत

अयोध्या।भाजपा कार्यालय पर आज अल्प संख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशफाक हुसैन जिया के नेतृत्व में अल्प संख्यक समाज के लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली । इस अवसर पर अयोध्या प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने पार्टी का झण्डा देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

इस अवसर पर अल्प संख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आसिफ अंसारी महानगर उपाध्यक्ष तिलक राम मौर्य महामंत्री शैलेंद्र कोरी करियप्पा मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी पूरा मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी समेत कार्यालय प्रभारी बब्लू मिश्र मौजूद रहे।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आभास कृष्ण कान्हा बने सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकाणी में साकेत महाविद्यालय के नि० अध्यक्ष छात्रसंघ आभास कृष्ण यादव "कान्हा" को समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नामित किया गया ।

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी भव्य एवं अद्भुत नवीन तकनीकी रचनात्मक प्रतिभा

अयोध्या।एच. सी. जे एकेडमी में "विज्ञान एवं तकनीकी" विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, विशिष्ट अतिथि डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं तकनीकी संकाय प्रो० राजीव गौर, विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान क्लब के कोऑर्डीनेटर निखिल सिंह, एच. सी. जे. ग्रुप का स्कूल की संस्थापक अध्यक्ष मंजुला जैन एंव मनैजिंग डायरेक्टर डॉ० शिक्षा जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

नर्सरी से यू० के०जी० के बच्चों ने किंडर गार्डन पद्धति में बेहतरीन प्रदर्शन किया । प्राइमरी शेक्शन में पहली से पाँचवी कक्षा के बच्चों ने एवं सेकेंडरी सेक्शन में छठीं से नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं ने अनेक आर्कषक मॉडल प्रदर्शित किये जिसमे - होम मेड कंप्यूटर, ड्रिप एरीगेसन, वाटर प्यूरीफायर मशीन, क्वीजबोर्ड, रोबोट, स्मार्ट अयोध्या सिटी, मानव शरीर का प्रत्येक भाग वर्किंग मॉडल प्रत्यक्ष दिखा।

पर्यावरण सुरक्षा के आधुनिक संयंत्र, आधुनिक कृषि के सयंत्र, नव निर्मित वाल्मीकि एयपोर्ट का सुरक्षा एवं सुविधायुक्त मॉडल, श्रीराम जन्मभूिम का अलौकिक रूप माॅडल, संसदभवन, भारतीय संस्कृति, व्यापार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप व अन्य मार्डल अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र रहे ।

छात्र- छात्राओं दवारा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम, आइंस्टीन, सी.वी रमन जैसे अनेक महान वैज्ञानिकों का रोल माॅडल प्रस्तुत किया गया तथा उनकी विशेषताओं के साथ ही साथ उनके कार्यो का बखूबी प्रदर्शन किया गया।

हुकुमचंद जैन विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने 3D मॉडल, फंक्शन ऑफ़ ह्यूमन इंटरनल पार्ट्स आदि भव्य मॉडल प्रस्तुत किये। सभी मॉडल को अलग अलग संख्या प्रदान की गई। जिसमे वोटिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई । प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य दिलीप गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी तथा सह-प्रशासनिक अधिकारी उमेश जैन ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोआर्डीनेटर शिप्रा मल्होत्रा और सावित्री, विज्ञान समन्यवक शिवकरन और अंजनी, प्रदर्शनी इंचार्ज आर्दश और शिवेंद्र, एक्टिविटी इंचार्ज चंद्रवरयानि और सुप्रिया, कंचन, सुषमा, नम्रता, संगीता, आदि सभी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 73 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण का प्रमाण पत्र का किया वितरण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 73 और आवेदकों/भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 703 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है तथा और नये भवन स्वामियों को योजना से जोड़ने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी भवन स्वामी अपने–अपने यहां आने वाले अतिथियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं, स्वच्छता एवं सफाई का विशेष ध्यान रखें एवम् व्यवहार उत्तम रखें व घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासी होने के नाते सभी का कर्तव्य आतिथ्यभाव से अच्छी सुविधा अतिथियों को प्रदान करना है तथा “अतिथि देवो भव” के वास्तविक स्वरूप को चरितार्थ करना है और अयोध्या में पेइंग गेस्ट योजना को एक ब्रांड बनाना है।

इस योजना से हमारे सांस्कृतिक सम्बंध प्रांगण होंगे। अतिथियों के प्रति व्यवहार अच्छा करें तो यहां से वे सुखद एहसास लेकर जाएंगे तथा पुनः वे आपके यहां आयेंगे इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विचारों, संस्कृति आदि का आदान–प्रदान भी होगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि पेइंग गेस्ट योजना में पंजीकृत किए गए समस्त भवन स्वामियों का डाटा यथा रूम संबंधी जानकारी, लोकेशन आदि दिव्य अयोध्या एप पर तत्काल ऑन बोर्ड कर दिया जा रहा है जहां से पर्यटक/श्रद्धालु बुकिंग कर सकते तथा टूरिस्ट गाइड भी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस एप पर प्रशिक्षित गाइड पंजीकृत हैं अतः योजना से जुड़े भवन स्वामी एप पर उपलब्ध समस्त सुविधाओ की विस्तृत जानकारी रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि विगत कुछ समय में अयोध्या में व्यापक परिवर्तन हुए हैं, विश्व पटल पर अयोध्या तीव्र गति से एक वैश्विक पर्यटन नगरी के रूप में उभर कर आई है यहां पर व्यापक स्तर पर समस्त क्षेत्रों में विकास के कार्य हुए हैं एवम् बहुत सी परियोजनाएं प्रगति पर हैं तथा प्रस्तावित भी हैं ।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में चार कॉरिडोर यथा राम पथ, श्री राम जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ का कार्य पूर्ण हो चुका है। दशरथ पथ, सुग्रीव पथ का कार्य प्रगति पर है। लक्ष्मण पथ, क्षीर सागर पथ, अवध आगमन पथ का कार्य प्रस्तावित है।इसी के साथ ही अयोध्या धाम में विभिन्न मार्गों एवम् गलियों का चौड़ीकरण एवम् उच्चीकारण किया जा चुका है।

अयोध्या जनपद को अन्य जनपदों से जोड़ने वाले मार्गों को उच्चीकृत कर आधुनिक रोड फर्नीचर से सुसज्जित किया जा रहा है। रिकार्ड समय में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ एवम् संचालित हो रहा है इसे भविष्य में और भी विस्तारित किया जाएगा।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज वन के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसी के साथ ही यहां के ऐतिहासिक भवनों, मठ–मंदिरों एवं घाटों, कुंडों आदि को उसी वास्तुकला एवम् सामग्री का प्रयोग कर संरक्षित करने एवम् उनका वही स्वरूप प्रदान करने का कार्य चरणवद्ध रूप से किया जा रहा है। 84 कोसी, 14 कोसी एवम् पंचकोसी परिक्रमा के समीप/किनारे स्थित पौराणिक कुंडों, ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित एवम् जीवंत करने का कार्य किया जा रहा है ।

गौरतलब है कि अतिथि देवो भव की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा।

अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी,अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।