/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने किया निरीक्षण* Ayodhya
*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने किया निरीक्षण*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एल एण्ड

टी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई ।

मण्डलायुक्त ने कहा कि परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुये एक सुनियोजित व्यवस्था अपनायी जाय, जिसके तहत नियमित साफ सफाई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पी एफ सी परिसर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रहे, आने वाले दर्शनार्थियों के सामान यथा उचित स्थानों पर रखें जाय तथा जूता चप्पल काउंटर पर ही रखने के लिए दर्शनार्थियों को प्रेरित किया जाय,जिससे कि इधर उधर जूता चप्पल बिखरे न रहे।

इसके अलावा परिसर में प्रवेश द्वार के अलावा अन्य स्थलों पर भी व्हील चेयर की व्यवस्था रहे। परिसर में प्रमुख स्थानों पर दर्शनार्थियों को विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए एलईडी स्क्रीन लगाने के सम्बंध में चर्चा की गई।बैठक में मंदिर निर्माण के साथ साथ आने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन मार्ग में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हों इसके सम्बंध में भी चर्चा की गयी।

मण्डलायुक्त ने सुझाव दिया कि मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों पर जो ए आई बेस्ड कैमरे लगाए जाने है उनमें फेस रिकॉग्निशन(पहचान)की व्यवस्था होती है इसलिए एक ऐसा ऐप या स्कैनर विकसित कर लिया जाय, जिससे दर्शन करने हेतु आये दर्शनार्थी मंदिर परिसर में ए आई कैमरों में ली गयी उनकी फोटो परिसर के बाहर लगाये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर या ऐप के माद्यम से मंदिर परिसर के अंदर की अपनी फोटो प्राप्त कर सकें।

इसके विषय में ट्रस्ट द्वारा एल एण्ड टी के तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र, गोपाल दास, एस पी सुरक्षा पंकज, एल एण्ड टी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे ।

बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने मंदिर के दर्शन मार्ग, निकास द्वार, पीएफसी परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा दर्शन करने हेतु विभिन्न प्रदेशों से आये दर्शनार्थियों से दर्शन व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव मांगे और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से दर्शनार्थियों की हरसम्भव मदद करने के निर्देश दिए।

*अयोध्या में रामोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित*

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा की बजट चुनाव को देखते हुए लाया गया है।

इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण चीजें दरकिनार की गई है जबकि लोकलुभावन नारों के सहारे जनता को अपरोक्ष रूप से लूटने की व्यवस्था की गई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा बजट दृष्टिहीन है, देश के दूरगामी विकास में बाधक है।इस बजट से रुपए की कीमत घटेगी तथा महंगाई चुनाव बाद बेतहाशा बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जनता से कोई भी सहानुभूति नहीं है बल्कि अपने दोस्त पूंजीपतियों की पूंजी में बढ़ोतरी करना है। केन्द्रीय सरकार का बजट वास्तव में चुनाव जीतने का नमूना है उससे आवाम को अलग थलग किया गया है, जनता को वादों के सहारे जिन्दा रहने को बिबस किया गया है।यह बजट अडानी, अंबानी के लिए लाया गया है।

*भाकपा नेता सूर्य कांत पांडेय ने की निंदा*

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा की बजट चुनाव को देखते हुए लाया गया है।

इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण चीजें दरकिनार की गई है जबकि लोकलुभावन नारों के सहारे जनता को अपरोक्ष रूप से लूटने की व्यवस्था की गई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा बजट दृष्टिहीन है, देश के दूरगामी विकास में बाधक है।इस बजट से रुपए की कीमत घटेगी तथा महंगाई चुनाव बाद बेतहाशा बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जनता से कोई भी सहानुभूति नहीं है बल्कि अपने दोस्त पूंजीपतियों की पूंजी में बढ़ोतरी करना है। केन्द्रीय सरकार का बजट वास्तव में चुनाव जीतने का नमूना है उससे आवाम को अलग थलग किया गया है, जनता को वादों के सहारे जिन्दा रहने को बिबस किया गया है।यह बजट अडानी, अंबानी के लिए लाया गया है।

*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 26 जनवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान*

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में घोषित गन्ना मूल्य की दर से दिनांक 26 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.63 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 01-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया शुभारंभ*

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण, डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु गाइड बुकिंग दिव्य अयोध्या ऐप के माद्यम से किये जाने की प्रक्रिया का भव्य शुभारंभ मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल , आई जी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया।

दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के प्रारंभ से पूर्व ही अयोध्या के विभिन्न पौराणिक महत्व के स्थलो पर घूमने हेतु टूरिस्ट गाइड की बुकिंग कर सकते है इन टूरिस्ट गाइडो की ट्रेनिंग अवध विश्वविद्यालय एवम पर्यटन विभाग द्वारा की गई है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐप में बुक किये गए गाइड के सम्बंध में यात्रा उपरांत फीडबैक का भी प्रावधान हो जिससे कि श्रद्धालु यात्रा के उपरांत गाइड के सम्बंध में अपना फीडबैक दे सके।सभी गाइड अयोध्या की गरिमा के अनुरूप अयोध्या आने वाले पर्यटको से व्यवहार करे तथा सभी गाइडो की वेशभूषा सभ्य रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय और गाइडो को अलग से आई0कार्ड0 जारी किया जाय।

उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थानो यथा होटलो आदि स्थलों पर गाइड बुक करने की जानकारी प्रदर्शित रहे। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी चयनित गाइडो के चरित्र का सत्यापन पुलिस द्वारा करा लिया जाय और सभी प्रमुख पार्किंगों पर भी गाइडो की व्यवस्था रहे जिससें आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों पर गाइड की सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि सभी गाइडो को अयोध्या के विषय मे मूलभूत जानकारियां जरूर रहे तथा इन्हें पर्यटन विभाग की बुकलेट भी उपलब्ध करा दी जाय जिससे इन्हें सभी जानकारियां प्राप्त हो सके।

पर्यटक को गाइड को ऑनलाइन बुक करते ही उसको एस०एम० एस० के माध्यम से समयानुसार गाइड का नाम आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। सभी गाइड को भी पहले से ही आने वाले पर्यटक की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार गाइड को पर्यटक से संपर्क स्थापित कर चयनित स्थल पर मिल कर भ्रमण कराने में सुविधा रहेगी। इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येंद्र सिंह, उपनिदेशक पर्यटन श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, कंसलटेंट राकेश सिंह,सहित अन्य संबधित व गाइड उपस्थित रहे।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बसंत पंचमी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो सहायता केन्द्र बनाये जा रहे है उसका उपयोगी स्थल चयन कर स्थापित कर उसे मेले में संचालित कर स्थापित्व प्रदान करें। जिन सामाग्रियों की नियमित आवश्यकता हो उसे खरीद ली जाये, जिससे बार-बार खर्चा से बचा जा सकें। मेला क्षेत्र में निर्माण सामाग्री इधर उधर न पड़ी हों, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था अच्छी रहे, सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि राम की पैड़ी के पेड़ों की छटाई सुन्दर ढंग से करें, इसके लिए उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया। उन्होंने रोडवेज को निर्देश दिया कि शहर में संचालित ई-बसों को राम पथ पर ब सवे पर ही यात्रियों को बैठायें उतारे तथा अन्य मार्गो पर व्यवस्थित एवं योजनाबद्व तरीके से संचालन सुनिश्चित करें, जिससे जाम की समस्या न हो और यात्रियों को परिवहन की सुगम व्यवस्था भी उपलब्ध हों।

एडीआरएम ने बताया कि रेलवे से रोजाना लगभग 15 हजार लोगों की संभावना है, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गयी है। जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को स्टेशनों से परिवहन की व्यवस्थित सुविधा कराने हेतु सभी 225 ई-बसों को बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के निेर्देश दिये।

एडीआरएम रेलवे ने बताया कि श्रद्वालुओं की संख्या बढ़ने की स्थिति से निपटने हेतु रिजर्व ट्रेनों की व्यवस्था है जो आवश्यकता पड़ने पर आधे घंटे में उपलब्ध हो जायेगी।

एसपी सिटी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयाग पुलिस फायर ब्रिगेड जल पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले के साथ-साथ अब श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के श्री रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अच्छे व्यवस्था देना हमारी जिम्मेदारी है। इसे पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाई जिससे श्रद्धालु इसे भी आगे सुखद अनुभव लेकर जाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। इसी तरह से आगे भी और भी बेहतर ढंग से सभी कार्यक्रमों मेलो को सकुशल संपन्न कारण सभी विभाग जो भी करें उससे स्थायित्व मिले और सौंदर्य बोध भी हो। नगर निगम जो भी होर्डिंग या पोस्टर लगाए उसे सुंदर और व्यवस्थित रूप से ही लगाने दे। नगर निगम से लगाए अस्थाई शौचालय एवं अन्य शौचालय को नियमानुसार व्यवस्थित रूप से क्रियाशील रखें। ड्यूटी पर लगे मजिस्ट्रेट अपने आसपास शौचालय को नियमित चेक करें, साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित रखें विभिन्न पथों/मार्गों के फुटपाथ पर किसी भी स्थिति में कोई भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए सुनिश्चित करें।

धर्म पथ पर में रोड फुटपाथ, मीडियन पर कोई दुकान/ठेला नहीं लगना चाहिए। मजिस्ट्रेट अपने-अपने पॉइंट्स को एक बार देख ले और अपने कर्तव्यों एवं व्यक्तित्वो का समयक निर्वहन करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीआरएम रेलवे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडीएम सिटी, एसपी सिटी सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण, विद्युत, पर्यटन, वन, सिंचाई, खाद्य सुरक्षा, रोडवेज, जल निगम, पंचायती राज, डेयरी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*अविवि की बीबीए, बीसीए, एमटेक, एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 फरवरी से*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीबीए, बीसीए एवं ओल्ड कोर्स बैक पेपर तथा आवासीय परिसर के एमटेक एवं एमबीए विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 05 फरवरी से शुरू होकर 09 फरवरी तक चलेगी।

इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अयोध्या, गोण्डा, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी के जनपदों में कुल 10 केन्द्र बनाये गए। प्रथम पाली की परीक्षा 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से सायं 5 बजे तक होगी।

वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर के एमटेक फुल टाइम व पार्ट टाइम तथा एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आईईटी संस्थान एवं व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में दो पालियों में सम्पन्न होगी। उक्त केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे दोपहर 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे सायं 05 तक होगी।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

उक्त परीक्षा से संबंधित सूचना समस्त केन्द्राध्यक्षों को सूचित करने के साथ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।

*कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण,कृषि विवि में चल रही है प्रथम वर्ष की मिट टर्म परीक्षाएं*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की मिड टर्म परीक्षाएं चल रहीं हैं। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराई जाने का निर्देश दिया।

मिड टर्म में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षाएं दो पाली में कराई जा रही हैं। यह परीक्षाएं पांच फरवरी तक समाप्त हो जाएंगी।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जा रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सचल दस्ता की टीम गठित की गई है। परीक्षा से पहले केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है।

*दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय कृषि अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा जनपद में दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरणों का पुनः चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा।

यह शिविर विकासखण्ड परिसर मवई में 1 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर मयाबार में 2 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखंड परिसर बीकापुर में दिनांक 3 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर मिल्कीपुर में दिनांक 5 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक व विकासखण्ड परिसर हरिग्टनगंज में दिनांक 6 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

यह शिविर एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए लगने वाले आवश्यक अभिलेख लाने अनिवार्य होंगे जिसमें आधार कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, आय प्रमाण पत्र (जिनकी सभी स्रोतों में मासिक आय रू0 22,500/प्रतिमाह से कम हो), मा0 सांसद, मा0 विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

*अयोध्या धाम में आयोजित हो रहे भंडारों पर प्रशासन हुआ सतर्क*

अयोध्या। धाम में चल रहे भंडारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है । इस अवसर पर विभाग द्वारा भंडारों में उपयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थो की चेकिंग शुरू कर दी गई है । बताया जाता है कि ऐसा इस लिए किया जा रहा है जिससे कि श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग के शिकार न हो सकें ।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग सबकी चेकिंग कर रहा है । बताया जाता है कि अयोध्या धाम में चल रहे 22 भंडारे, पूरे भारत देश से 22 भंडारों को अयोध्या धाम में निशुल्क भंडारे के लिए आमंत्रित किया गया है । बताया जाता है कि 6 भंडारे नव्य अयोध्या में, एक भंडारा फटिक शिला में, एक सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास, एक पंचवटी आश्रम के पास, एक रघुकुल रेस्टोरेंट के पास, एक दंत धवन कुंड के पास एक राजगोपालमणि छोटी देवकाली के पास, एक रघुदास आश्रम के पास, एक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास भंडारा आयोजित किया जा रहा है ।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने टीम का गठन किया है । बताते है कि 25 जनवरी से 25 मार्च तक दोनों पालियों में खाद्य पदार्थों की चेकिंग करते हुए सभी खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग की जाएगी ।