/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी* Ayodhya
*दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी जानकारी*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय कृषि अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा जनपद में दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरणों का पुनः चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा।

यह शिविर विकासखण्ड परिसर मवई में 1 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर मयाबार में 2 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखंड परिसर बीकापुर में दिनांक 3 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर मिल्कीपुर में दिनांक 5 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक व विकासखण्ड परिसर हरिग्टनगंज में दिनांक 6 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

यह शिविर एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए लगने वाले आवश्यक अभिलेख लाने अनिवार्य होंगे जिसमें आधार कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, आय प्रमाण पत्र (जिनकी सभी स्रोतों में मासिक आय रू0 22,500/प्रतिमाह से कम हो), मा0 सांसद, मा0 विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

*अयोध्या धाम में आयोजित हो रहे भंडारों पर प्रशासन हुआ सतर्क*

अयोध्या। धाम में चल रहे भंडारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है । इस अवसर पर विभाग द्वारा भंडारों में उपयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थो की चेकिंग शुरू कर दी गई है । बताया जाता है कि ऐसा इस लिए किया जा रहा है जिससे कि श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग के शिकार न हो सकें ।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग सबकी चेकिंग कर रहा है । बताया जाता है कि अयोध्या धाम में चल रहे 22 भंडारे, पूरे भारत देश से 22 भंडारों को अयोध्या धाम में निशुल्क भंडारे के लिए आमंत्रित किया गया है । बताया जाता है कि 6 भंडारे नव्य अयोध्या में, एक भंडारा फटिक शिला में, एक सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास, एक पंचवटी आश्रम के पास, एक रघुकुल रेस्टोरेंट के पास, एक दंत धवन कुंड के पास एक राजगोपालमणि छोटी देवकाली के पास, एक रघुदास आश्रम के पास, एक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास भंडारा आयोजित किया जा रहा है ।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने टीम का गठन किया है । बताते है कि 25 जनवरी से 25 मार्च तक दोनों पालियों में खाद्य पदार्थों की चेकिंग करते हुए सभी खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग की जाएगी ।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया शहीदों को नमन*

अयोध्या।भारत के स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों के साथ 02 मिनट का मौन धारण किया गया तथा उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*जैव उर्वरक तैयार कर किसानों तक पहुंचाएगा कृषि विवि - कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईकेट हाल में "सतत कृषि उत्पादकता हेतु जैव उर्वरकों का उपयोग" विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक कृषि में सूक्ष्म जीवों एवं जैव उर्वरकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के पश्चात रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो चुका है।

बॉयो फर्टिलाइजर के अलग-अलग फॉर्मूलेशंस पर रिसर्च कर विभिन्न प्रकार के जैव उर्वरकों को तैयार करने की जरूरत है। कुलपति ने बताया कि जल्द ही कृषि विश्वविद्यालय विभिन्न प्रकार के जैव उर्वरकों को विकसित कर किसानों तक पहुंचाएगा।

राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म जीव अनुसंधान ब्यूरो मऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. हिलोल चकदर ने कहा कि जैव उर्वरक एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसका उपयोग विभिन्न फसलों में एवं स्फूर की आंशिक पूर्ति के लिए किया जा सकता है। जैव उर्वरक के उपयोग से भूमि पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि ये भूमि के भौतिक व जैविक गुणों में सुधार कर उसकी उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

डॉ अभिजीत कश्यप ने भी जैव उर्वरकों के उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के 25 वैज्ञानिक एवं 75 शोधार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन डा. आलोक पांडेय ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*अयोध्या रामकथा पार्क में रामलीला मंचन अनवरत जारी*

अयोध्या।"रामोत्सव" के आनंद में डूबी अयोध्या में "रामकथा पार्क" में गीत,संगीत,नृत्य के माध्यम से प्रभु श्रीराम जी की आराधना के स्वर सरयू किनारे गूंज रहे है। 28 जनवरी को सबसे पहले गुजरात से आए कलाकारों ने मिश्रित रास नृत्य के माध्यम से रामजी के बालरूप की आराधना करते हुए प्रस्तुति दी।इसके बाद उन्होंने गुजरात के पारंपरिक लोक नृत्यों की मिश्रित प्रस्तुति दी जिसके बोलो पर आनंदित दर्शक तालियों से साथ दे रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय रामलीला की श्रृंखला में "लाओस" देश से आए कलाकारों ने भगवान राम की जीवन के उस प्रसंग को प्रस्तुत किया जहां से दशानन के अधर्म का सर्वनाश आरंभ होता है। वन में मारीच का स्वर्ण मृग बनकर आना और लक्ष्मण रेखा छल से पर कराकर सीता के हरण का दृश्य बेहद प्रभावी था। जटायु से रावण का युद्ध करते समय कलाकारो का हवा में उछल कर युद्ध का रोमांचक अभिनय सभी को हतप्रभ कर गया। लाओस के कलाकारो की नृत्य नाटिका में देह संचालन और भाव भंगिमा ने लोगो को मुग्ध कर दिया।

अगली प्रस्तुति महाराष्ट्र के लोक कलाकारों की थी,जिन्होंने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों जिसमे "पावरी" और ढोल शामिल थे,से राम का जयगान करते हुए नृत्य किया।इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालु,भक्तो के साथ संतजन उपस्थित थे।कार्यक्रमों का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल होगा अयोध्या में आगमन*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर आने की संभावना है । बताया जाता है कि कल दोपहर 12:00 बजे मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में आगमन होगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि दर्शन पूजन करेंगे और अयोध्या में चल रही विकास कार्य का जायजा लेंगे ।

रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमडे राम भक्तों के जन सैलाब को लेकर बैठक करेंगे । रामलला के दर्शन के लिए राज्यवार आने वाले अतिथियों तथा वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के दर्शन पूजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे । इस दौरान 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामनगरी का दर्शन पूजन करेंगे ।

बताया जाता है कि एक फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कैबिनेट रामलला का आशीर्वाद लेगी । दो फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और 5 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रामलला का अपनी कैबिनेट के साथ करेंगे दर्शन । बताया जाता है कि 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के भव्य मंदिर का करेंगे दर्शन पूजन और 9 फरवरी को हरियाणा, 12 फरवरी को राजस्थान, 15 फरवरी को गोवा, 22 को असम और 24 को गुजरात के साथ 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ राम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे ।

*तीन पालियों में 69 हजार 173 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1046 अनुपस्थित*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 69 हजार 173 परीक्षार्थी के सापेक्ष 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी के दौरान किसान पीजी कालेज बहराइच में एमएससी कमेस्ट्री की एक छात्रा नकल करते हुए धरी गई।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीनों पालियों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 69 हजार 173 परीक्षार्थी शामिल रहे।

वही 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में किसान पीजी कालेज बहराइच में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई।

विश्वविद्यालय की प्रथम पाली में 11974, द्वितीय पाली में 11356 व तृतीय पाली में 5843 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 488, 138, 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने की अग्नि पीड़ित की मदद*

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के ड्योढी बाजार के निकट गॉव कीन्हूपुर मे प्रभा पति राजेश कुमार के मिट्टी के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई ।

इस घटना में चारपाई, कपडे सहित दैनिक जीवन उपयोग की वस्तुएँ जलकर खाक हो गई । इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक सेवा भाव संस्थान के द्वारा प्राचीन हनुमानगढ़ी के महंत पंडित सुरेंद्र नाथ दुबे एवं देशराज सोनी के हाथो से पीड़ित परिवार को एक हजार एक सौ ₹ का नगद चेक,1जोड़ी कम्बल,बच्चे के कपडे देकर सहायता की गई ।

इस अवसर पर पर शशांक साहू ,नीरज साहू, शुभम रूद्र,विशाल साहू आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

*कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एल0एन0टी0 सभाकक्ष में सम्पन्न हुई ।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु दर्शन मार्गों एवं निकास मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह सायनेजेज(संकेतक) लगाने तथा परिसर के अंदर स्थित शौचालयो में संकेतक लगाने के निर्देश दिए L&T के अधिकारियों को दिए गए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु ट्रस्ट द्वारा तैनात की गई सुरक्षा एजेंसी SIS को और अधिक मैनपॉवर की तैनाती किये जाने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के संबंध में चर्चा की गई।

मंदिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए ट्रस्ट द्वारा तैनात की गई बीवीजी एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि परिसर में कहीं भी किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट ना रहे यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए नियमित कूड़ा उठाने का कार्य किया जाए तथा प्रवेश बिंदु जहां पर चेकिंग होती है उस स्थान पर आकर्षक डिजाइन वाले डस्टबिन रखे जाएं जिससे जांच के दौरान जो भी समान निकले उसे उसमें डाला जा सके। मंडलायुक्त ने कहा कि पिलग्रिम फैसिलिटी सेंटर(पी0एफ0सी0)में आने वाले दर्शनार्थियों के सामान, जूते- चप्पल आदि रखने की व्यवस्था को और सुदृण करने की आवश्यकता है ।

जिससे दर्शनार्थियों को दर्शन करने में सुगमता हो और पी0एफ0सी0 परिसर में पर्याप्त होल्डिंग एरिया विकसित किया जाय।आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सभी प्रवेश व निकास द्वारो पर ए0आई0 बेस्ड कैमरे स्थापित कराये जाय जिस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों अनिल मिश्र व गोपाल जी द्वारा भी सहमति व्यक्त करते हुए एल0एण्ड0टी0 के प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त व आई जी ने कहा कि आगामी दिनों में भगवान श्री राम लला के दर्शन हेतु श्रृद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी के दृष्टिगत दर्शन मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में आर्किटेक्ट के माद्यम से आकर्षक डिजाइन की बैरिकेडिंग भी स्थापित की जाय। बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डॉ0अनिल मिश्र, गोपाल जी सहित सभी कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त व आईजी द्वारा मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों, दर्शन मार्गो, निकास बिंदुओं,पी0एफ0सी0 सहित जन्म भूमि पथ,भक्ति पथ,व सृंगारहाट से बिरला धर्मशाला तक रामपथ पर पैदल चलकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान भक्ति पथ व रामपथ के फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से दुकानदारों द्वारा अपने सामान को रखने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समान को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसा किया जाता है तो सम्बन्धित का सामान जब्त करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

इसके लिए उन्होंने नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

*सिंगापुर के कलाकारों ने अयोध्या में किया रामलीला का मंचन*

अयोध्या।रामकथा पार्क अयोध्या में हो रहे "रामोत्सव" में 27 जनवरी को सिंगापुर के कलाकारो ने रामलीला का मंचन किया। सर्वप्रथम भगवान राम के निर्मल स्वरूप की वंदना करके उनका स्मरण किया।उसके पश्चात चक्रवर्ती जी के महल से धनुर्विद्या के लिए राम लक्ष्मण का विश्वामित्र के साथ वन प्रस्थान,सुबाहु का वध,ऋषियों की रक्षा, करना।

केवट का नाव पर करना और उद्धार,दंडकारण्य में अहिल्या उद्धार,शबरी प्रसंग ने सभी को सम्मोहित कर दिया।अपने आकर्षक मुद्रा और शास्त्रीय नृत्य से सभी को मुग्द करते हुए इस कलाकारों ने अगले दृश्य में जनक जी की सभा में धनुष भंग करके सीता स्वयंवर का भाव पूर्ण मंचन करके सभी को विभोर कर दिया।

विभीषण की शरणागति और हनुमान जी की भक्ति के प्रसंगों पर देर तक पांडाल में तालियां गूंजती रही। दशानन के वध के बाद अशोक वाटिका से सीता जी का अयोध्या आगमन और उनके राज्याभिषेक के दृश्य ने सभी को रोमांचित कर दिया और दर्शक जय सियाराम का जयघोष करने लगे।

राममाय हो चुके वातावरण में सिंगापुर के कलाकारो की विदाई मंच से हुई। अगली प्रस्तुति त्रिपुरा से आए कलाकारों ने "चकमा" लोक नृत्य प्रस्तुत किया,इस लोक नृत्य की विशेषता जहां कलाकारो का सुंदर तालमेल था वही त्रिपुरा के संगीत में घुली हुई मिठास के साथ पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों का प्रयोग था।

दर्शक कलाकारो के उत्साह के साथ बीच बीच में जय सियाराम के जयघोष लगा रहे थे। महाराष्ट्र के "सोंगी" लोकनृत्य में ने बड़े बड़े मुखौतो के साथ नृत्य करते हुए कलाकारो ने विभिन्न करतब दिखाकर रोमांचित कर दिया।महाराष्ट्र का ये लोकनृत्य सभी मंगल अवसरों पर किया जाता है।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने बेहद सधे अंदाज में किया।