/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 02 मिनट का धारण किया गया, दिया गया स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि Hazaribagh
शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 02 मिनट का धारण किया गया, दिया गया स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

हज़ारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मृति में शहीद दिवस के उपलक्ष में पूर्वाहन 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। 

प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा संग सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

मौन धारण करने के पश्चात आयुक्त ने बताया कि शहीद दिवस मुख्य रूप से गांधी की मृत्यु की याद दिलाता है। साथ ही यह दिन उन सभी शहीदों को याद करने और श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है जिन्होंने भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह दिन देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान, न्याय और समानता के लिए जारी संघर्ष की याद दिलाता है।

मौके पर आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, अवर सचिव रास बिहारी प्रसाद संग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

हजारीबाग पुलिस ने 45 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी सुलझाई, चोर गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने रामेश्वरम प्लाजा स्थित फ्लैट से 45 लाख रुपये की चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना में दर्ज सूचना के अनुसार, चोरी के पीछे सबसे बड़ा राज को खोलने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

सदर थाना के छोटे लाल साह ने सन्हा दर्ज करवाया था, जिसमें चोरी की जानकारी दी गई थी। पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार, एक टीम ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी के दौरान फ्लैट के बाहर खड़ा रहने वाले ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है और उसकी सहायकता से 44 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

हजारीबाग के नेशनल पार्क में देखा गया बाघ।

एक नई यात्रा की शुरुआत हुई है, हजारीबाग नेशनल पार्क में - वहां से एक हरित बाग का अचानक प्रकट होना दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। फॉरेस्ट ऑफीसर ने इस अनूठे स्थान की पुष्टि की है, जिसका संभावित उत्पत्ति पश्चिम बंगाल के घने जंगलों से हो सकता है। जंगल के अधिकारियों ने इसे देखकर आश्चर्य और सावधानी दोनों व्यक्त की है, स्थानीय वन्यजीवों के साथ सावधानीपूर्वक सहजीवन की आवश्यकता को जोर दिया है। इस आगमन के साथ, हजारीबाग गवाही देता है कि एक बार फिर एक समृद्धि से भरा पारिस्थितिकी वापसी हो रही है, जो संरक्षण प्रयासों में महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करती है।

जेएससीए के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष सह एचडीसीए के सचिव स्व. संजय सिंह को एचडीसीए ने मौन धारण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

हजारीबाग और झारखंड में क्रिकेट जगत से जुड़े एक नामचीन शख्सियत संजय सिंह का बीते 18 जनवरी को दिल्ली में इलाज के क्रम में आकस्मिक निधन हो गया।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पिछले करीब 17 वर्षों से निरंतर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ ( एचडीसीए) के सचिव के पद पर आसीन रहने वाले संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में स्थानीय वेल्स क्रिकेट ग्राउंड में श्रद्धांजली सभा सह एचडीसीए का विशेष वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न हुई।

इस श्रद्धांजली सभा सह एचडीसीए का विशेष वार्षिक आम सभा का मंच संचालन संघ से जुड़े आशीष चौधरी ने किया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व.संजय सिंह के भाई डीजीपी राजीव कुमार, एचडीसीए के अध्यक्ष सह विधायक मनीष जायसवाल सहित संघ से जुड़े टीपू जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने दिवंगत के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद एचडीसीए से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में उपस्थित खिलाड़ी और खेल- प्रेमियों ने एक-एक करके स्व.संजय सिंह के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व उनसे जुड़े रहने वाले और उनके साथ काम करने वाले संघ के रंजन जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, अब्दुल मन्नान वारसी ने भी उनके साथ बिताए गए समय और क्रिकेट के लिए उनके अनोखे प्रयासों और संघर्ष की गाथा से उपस्थित खेल प्रेमियों और उन्हें चाहने वालों को अवगत कराया। स्व.संजय सिंह के भाई डीजीपी राजीव सिंह ने बताया की संजय भैया को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा था जो अंत समय तक बना रहा। वे स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेलते हुए जिला स्तर के खिलाड़ी रहे और हजारीबाग से निकलकर झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक आयाम देने में उनका विशेष योगदान रहा। भावुक होते हुए राजीव सिंह ने यह भी कहा की झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कई बार बीसीसीआई के वार्ता का सरल मध्यम बनकर उभरे और उसका सकारात्मक परिणाम आया।

उन्होंने यह भी कहा की अमिताभ चौधरी सर के बाद झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में अगर कोई दूसरा बड़ा नाम होगा तो वह संजय भैया का है। राजीव सिंह ने एचडीसीए का आभार जताया और खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों से अपने परिवार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया ।

एचडीएसी के अध्यक्ष सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि संजय भैया का मेरे साथ संजय, संजयवा और संजय भैया तीनों का रिश्ता रहा। इतना कहकर वे भावुक हो गए और सिसकने लगे। आगे उन्होंने एचडीसीए के विशेष आम सभा का जिक्र करते हुए कहा की संजय भैया का हजारीबाग क्रिकेट में जो योगदान है वह अमिट और अविस्मरणीय है। ऐसे में विधायक मनीष जायसवाल ने संघ के समक्ष प्रमुख रूप से कुछ प्रस्ताव रखा। जिसमें वेल्स क्रिकेट मौदान का नाम संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम करने, क्रिक्रेट मैदान के अपूर्ण कार्यों को महज एक साल के भीतर पूर्ण करने और एचडीसीए के सदस्य और शहर के गणमान्य लोगों से क्रिकेट के विकास के लिए लोन प्राप्त करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने संजय भैया के स्थान पर खाली सचिव पद पर किसी को पदस्थापित करने का भी प्रस्ताव लाया। जिसमें सर्वसम्मति से लोगों एचडीसीए का सचिव राजेश कुमार तिवारी उर्फ़ बंटी तिवारी को बनाने और अन्य प्रस्तावों को सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पारित किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि संजय भैया क्रिक्रेट के साथ एक बेहद नेक दिल इंसान थे। उनका हर उम्र के लोगों के साथ एक ही प्रकार का व्यवहार उन्हें अलग बनाता था। उन्होंने यह भी कहा कि संजय भैया की क्षति अपूरणीय है लेकिन मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आपको साधन संसाधन की कमी नहीं होने देंगे लेकिन संजय भैया के सपने को पूरा करना अब आपकी जवाबदेही है। उनका सपना तभी साकार होगा जब आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस मैदान से निकलकर राज्य और देश के मानचित्र में हजारीबाग का नाम रोशन करेंगे ।

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष बने कारण जायसवाल वही उपाध्यक्ष बने जयप्रकाश खंडेलवाल।

शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाली हजारीबाग यूथ विंग पिछले दो वर्षों से जिले में सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है। वर्ष 2022 में हजारीबाग यूथ विंग का गठन हुआ था। तब से वर्तमान समय तक विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर सुनिश्चित कर रही है।

बड़ा बाजार चौक स्थित उपाध्यक्ष विकास केसरी के निवास स्थान पर हजारीबाग यूथ विंग की एक अहम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने किया। बैठक के दौरान हजारीबाग यूथ विंग के नए अध्यक्ष को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, संरक्षक के द्वारा करण जायसवाल के नाम का प्रस्ताव डाला गया। अंत में सभी के निर्णय से सदर विधायक मनीष जायसवाल के सुपुत्र करण जायसवाल को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। वहीं उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल उर्फ जे.पी खण्डेलवाल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अभिषेक कुमार पांडे, मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रणीत जैन, सिद्धांत जैन, प्रवेक जैन, विकास तिवारी, डॉ वी वेंकटेश, सनी देव, गुंजन मद्धेशिया को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। वही सचिव के पद पर संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी एवं कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल को कंटिन्यू किया गया है।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में हजारीबाग यूथ विंग एक नई आयाम को स्थापित करेगी यूथ विंग सदैव सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती है आप सभी से पूर्ण सहयोग तथा मार्गदर्शन की अपेक्षा रखती है।

मौके पर करण जायसवाल ने कहा की सामाजिक मूल्य व्यक्ति को समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराती है। इसी एहसास की पूर्ति हेतु हम सामाजिक कार्यों में बेहद रुचि रखते हैं। साथ ही कहा की हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष के रूप में जो दायित्व आप सबों ने मेरे कंधे पर दिया है उसकी निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए समाज के बेहतर के लिए समर्पित भाव से कार्य करूंगा। साथ ही कहा की जिले की कई नौजवान साथियों को हजारीबाग यूथ विंग से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ताकि वह इस संस्था से जुड़कर समर्पित भाव से सेव कर सके।

हजारीबाग में मानवता हुई शर्मसार, एक नवजात बालिका की मिली लाश, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर रही जांच

हजारीबाग में एक बार मानवता फिर शर्मशार हुई है किसी ने हजारीबाग के खजांची तालाब गायत्री मंदिर के पीछे झाड़ियों

एक नवजात बालिका शिशु के शव को देखा गया शोर गुल होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी । लोगों ने देखा कि एक नवजात शिशु बालिका का शव देख लोग हतप्रद रह गये। ऐसा कृत्य करनेवाले को कोसते हुए लोग भला बुरा कहते देखें गये।

 तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल से बालिका शिशु शव को अपने कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज को समर्पित कर दिया है और अनुसंधान में जुट गई है ।

एक तरफ देश भर बालिका बचाव बालिका पढ़ाव के नारे गूंज रहे हैं नारी सुरक्षा नारी सशक्तिकरण की बात हर मंच से होती है लेकिन इनकी उपेक्षा बदस्तूर जारी है आज का घटनाक्रम इस बात का ताजा उदाहरण है लोगों के बीच अनेक तरह की चर्चा होती रही अब देखना होगा कि पुलिस अनुसंधान में क्या कुछ निकल कर आता है यह भविष्य के गर्भ में में है।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया, राष्ट्रीय ध्वज को दिया सलामी।


हज़ारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने शहीद स्मारक पर किया माल्यार्पण। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरिन किस्पोट्टा ने कर्जन ग्राउंड में तिरंगा फहराया, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

 उपायुक्त नैंसी सहाय और आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरिन ने सेना की परेड का निरीक्षण किया। मुख्य स्थानीय आयोजनों में उपस्थित रहे उपायुक्त नैंसी सहाय और अन्य पदाधिकारी।

कर्तव्य पथ पर आज रचेगा इतिहास, गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में हो रही हैं शामिल


देश भर में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह है। देश की राजधानी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और जल सेना की महिला सैनिक शामिल होंगी। मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया कि इस बार तीनों सेना की महिला टुकड़ियां शामिल होंगी।

इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है जिसकी वजह से परेड में महिलाओं का अब तक का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इस साल पहली बार तीनों सेनाओं की एक महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी। केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में भी महिला कर्मी शामिल होंगी। परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। गणतंत्र दिवस समारोह परेड कैप्टन शरण्या राव थल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रिय दिवस में पीएम मोदी के साथ अतिथि के तौर पर शामिल रहीं स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी हिस्सा ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड में स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल आया

परेड में भाग लेने के लिए फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल भी भारत आया है।75वें गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शिरकत करेगा। इस फ्रांसीसी दल में छह भारतीय भी हिस्सा बनने वाले हैं। इनमें सीसीएच सुजन पाठक (हेड कॉर्पोरल), सीपीएल दीपक आर्य (कॉर्पोरल), सीपीएल परबीन टंडन (कॉर्पोरल), गुरवचन सिंह (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर), अनिकेत घर्तिमागर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) और विकास डीजेसेगर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) शामिल हैं। 

दरअसल, फ्रांस में विदेशी सेना की एक कोर होती है जिसका नाम 'फ्रेंच फॉरेन लीजन' है। 1831 में स्थापित की गई फ्रेंच फॉरेन लीजन को फ्रेंच सेना का एक अभिन्न अंग माना जाता है। फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुइस ने कहा कि यह विशिष्ट सैन्य कोर विदेशियों के लिए फ्रांसीसी सेना में कुछ शर्तों के साथ सेवा करने का मौका देता है। वर्तमान में इसमें लगभग 9,500 अधिकारी और सेनापति हैं। इस कोर में दुनियाभर से लगभग 140 देशों के लोग हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि

बता दें कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है, जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बने हैं। साथ ही दूसरी बार फ्रांसीसी दल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहा है। वहीं, इस बार 13,000 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है।

दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की उपराजधानी दुमका में फहराया तिरंगा , पैरेड का किया निरीक्षण



  


दुमका : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के उप राजधानी दुमका में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी।

 मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया । इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे । इसके साथ ही संथालपरगना प्रमण्डल के आयुक्त लालचंद डाडेल , दुमका क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार , जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे , एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । 

पैरेड का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर पैरेड का भी निरीक्षण किया । इसमें 14 प्लाटून शामिल थे ।

देशभर में आज 75वें गणतंत्र दिवस की धूम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई


देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हमेशा की तरह, सभी की निगाहें वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित की जाएगी। इस साल की परेड के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं।

कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू होगी परेड

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जवान बैरिकेडिंग कर आने-जानेवाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू परेड होगी। सुरक्षा के लिए 8 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली की सभी सीमाओं को परेड खत्म होने तक सील कर दिया गया है। जमीन पर सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया गया है। कई मार्गां पर नाकाबंदी कर दी गई है।दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'कार्यक्रम की जगह यानी कर्तव्य पथ को सुरक्षा के लिहाज से जोन में बांटा गया है। कई वीआईपी और आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा गया है और सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। खुफिया एजेंसी, दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों को कई तरह की सूचनाएं मिली हैं और इन सभी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हमारी जनता से अपील है कि वह पुलिस के निर्देशों का पालन करें और जितना हो सकें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।