दो दिवसीय दौरे पर गये सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर अचानक ईडी की कार्रवाई, दिल्ली में झारखंड के सीएम से पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम
दो दिवसीय दौरे पर गये सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सोमवार को अचानक ईडी की कार्रवाई हुई। इसके बाद झारखंड में सियासी और प्रशासनिक गर्मी बढ़ गयी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह ही दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है। ईडी की टीम कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। इस झारखंड में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। सुबह में मुख्य सचिव ने अचानक आपात बैठक बुलाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई। इधर भाजपा कार्यालय में भी बैठक चल रही है। कई विधायक और पार्टी के सदस्य भाजपा कार्यालय में मौजूद है। भाजपा से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने ईडी के द्वारा बार बार समन पर और सीएम के जबाब न देने पर क्या कहा आप भीं सुने,
इसके बाद प्रदेश के साथ साथ राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात किये गये।इसके साथ राजभवन, सीएम आवास, मंत्री-विधायक आवास के साथ साथ मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा पुख्ता की गयी है। राजनीति गलियारों से यह बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Jan 29 2024, 19:36