/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *मुख्यमंत्री करेंगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व इलेक्ट्रो मोबिलिटी की 100 ई-बसों को रवाना* Ayodhya
*मुख्यमंत्री करेंगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व इलेक्ट्रो मोबिलिटी की 100 ई-बसों को रवाना*

अयोध्या। अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 100 इलैक्ट्रिक बसों (ई-बसों) को इस पावन नगरी में यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराने की योजना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ज़ीरो-कार्बन पब्लिक मोबिलिटी पहल के अंतर्गत 14 जनवरी, 2024 को अयोध्याधाम बस स्टैंड से इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ई-बसें अयोध्या पहुंचने वाले गणमान्य जनों, तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों के लिए शहर में आवागमन हेतु सार्वजिनक परिवहन की पर्यावरण अनुकूल एवं आरामदायक सुविधा प्रदान करेंगी। उल्लेखनीय है कि इन ई-बसों से शहर को प्रदूषण मुक्त रखने तथा ग्रीन ट्रांसपोर्ट मिशन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।

‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के अंतर्गत, भारत में ई-बसों के अग्रणी निर्माता पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी इंडिया के पास राज्य में ई-बसों का सबसे बड़ा बेड़ा है। इस मौके पर, डॉ आंचल जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रा लिमि ने कहा, “हमें इस बात की बेहद खुशी है और हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ये ई-बसें श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले परिचालन शुरू करेंगी। यह पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी के लिए गर्व का अवसर है कि हमारी ई-बसें अयोध्या नगरी में चलेंगी और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 2070 तक नैट जीरो राष्ट्र का लक्ष्य साकार करने में योगदान करेंगी। हम उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आभारी हैं जिन्होंने हमें राज्य में ग्रीन पब्लिक मोबिलिटी परिचालनों को मजबूती प्रदान करने का यह अवसर दिया है। हमारी ई-बसेंदेशभर में अपनी क्षमताओं को पहले ही प्रमाणित कर चुकी हैं और ये देश में पर्यावरण सुधार में भी सहायक होंगी।

समूचे उत्तर प्रदेश में पीएमआई इलैक्ट्रो मोबिलिटी की 700 ई-बसें पहले से ही तैनात हैं जिनसे 11036 टन कार्बन फुटपिं्रट में कटौती करने के साथ-साथ 1,62,06,750 लीटर/1.46 करोड़ रु का डीज़ल खर्च बचाने में भी मदद मिलेगी। डॉ जैन ने कहा, “हम सार्वजिनक परिवहन के विद्युतिकरण के राज्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को और मजबूत बनाने को लेकर उत्सुक हैं और आने वाले समय में राज्य के सभी प्रमुख शहरों के लिए और भी ई-बसें उपलब्ध कराएंगे। अयोध्या में ज़ीरो कार्बन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां इन ई-बसों को सार्वजनिक परिवहन बेड़े में शामिल किया गया है।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियो का लिया जायजा*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति कराने के उद्देश्य से कराये जा रहे विभिन्न विकास एवम सौन्दर्यीकरण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम टेढ़ी बाजार रेलवे सम्पार के नीचे सौन्दर्यीकरण से सम्बंधित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने सम्पार के पिलर एवं उसके नीचे स्थापित कराये जा रहे सौन्दर्यकृत स्कल्प्चरों,करायी जा रही आकर्षक चित्रकारियों सहित प्लांटेशन के कार्यो का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

मण्डलायुक्त ने गुरू वशिष्ठ चैक (टेढ़ीबाजार) स्थित अरुंधति मल्टीलेबल पार्किंग एवं कामर्शियल काम्पलेक्स-1(पूर्वी) में अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने हेतु उच्च स्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत बनायी जा रही डॉरमेट्री का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि इस मल्टीलेबल पार्किंग में पार्किंग के साथ विभिन्न तलों दुकानें, पार्किंग, डॉरमेट्री, फूडकोर्ट और रेस्टोरेंट बनाये गए है। इस काम्पलेक्स में 10 डॉरमेट्री कक्षों कुल 322 लोगों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। उक्त कॉम्प्लेक्स का संचालन 17 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो जाएगा।मण्डलायुक्त ने बनायी जा रही डॉरमेट्री एवं उसमें उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमें अयोध्या आने वाले श्रद्वालओं को विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराना है इस हेतु सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ करते हुये उसकी विशिष्टता का ध्यान रखा जाय।

अगले चरण में मण्डलायुक्त ने आईजी श्री प्रवीण कुमार के साथ जन्मभूमि पथ पर निर्माणाधीन कैनोपी, मुख्य द्वार एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया तथा भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बंधी की जा रही विभिन्न तैयारियों का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया। अन्त में मण्डलायुक्त ने जन्म भूमि पथ के दोनों तरफ एकरूपता लाने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा रिटेनिंग वाल पर बनाये जा रहे जीआरसी के म्यूरल्स के फिनिशिंग के कार्यो को बेहतर कार्यकुशलता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि/अधिकारी उपस्थित रहे।

*एनएसएस के समापन अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों के बीच पहुंचे कृषि विवि के कुलपति*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से जोरियम गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। इस दौरान कुलपति ने गांव के छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकत कर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप अवश्य जलाएं और पूरे घर को दीयों से सजाएं।

इस मौके पर कुलपति गांव के नन्हे-मुन्हे बच्चों से बातचीत कर उनके विचारों को जाना। कुलपति ने कहा कि समय- समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। सात दिनों के कैंप में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को यातायात नियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एड्स, मलेरिया, डेंगू, समाज के प्रति सतर्कता, मतदान के प्रति जागरूकता, धूम्रपान निषेध जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।

इस दौरान स्वयं सेवकों ने गांव की गलियों एवं चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया। शिविर के समापन अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी उलमन यशमिता नितिन, एनएसएस की छात्र-छात्राएं एवं अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*अयोध्या जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने मकर संक्रान्ति मेला के मद्देनजर दिए निर्देश, हुई मैजिस्ट्रेट की तैनाती*

अयोध्या- जिला मजिस्टेªट नितीश कुमार ने बताया कि प्रान्तीयकृत मकर संक्राति मेला-2024 आज से प्रारम्भ होकर दिनांक 17 जनवरी 2024 तक चलेगा। यह मेला दिनांक 14.01.2024 दोपहर 11ः12 बजे तक, दिनाक 15.01.2024 प्रातः 08ः47 बजे तक मकर संकान्ति मुख्य पर्व सम्पूर्ण दिन, दिनांक 15.01.2024 प्रातः 08ः47 बजे से दिनाक 18.01.2024 प्रातः 08.25 बजे तक मकर संक्रांति दिनांक 16.01.2024 प्रातः 06ः25 बजे से प्रातः 17.01.2024 प्रातः 04ः11 बजे तक प्रकाशोत्सव प्रारम्भ दिनांक 17.01.2024 प्रातः 04ः11 बजे से दिनांक 17/18.01 2024 को रात्रि 02ः10 गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है और श्रद्धालुओं द्वारा जनपद अयोध्या की सरयू नदी में भी स्नान कर विभिन्न मठ/मंदिरों में दर्शन पूजन आदि किया जाता है। उक्त अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने एवं मेले में शान्ति-व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा भीड़ नियन्त्रण हेतु निम्नलिखित अधिकारीगण को उनके नाम से सम्मुख अंकित क्षेत्र/स्थलों पर मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगायी जाती है तथा निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल का निरीक्षण पूर्व से कर लें तथा नियत तिथि व समय से पूर्व सयूटी स्वल पर उपस्थित रहकर शान्ति-व्यवस्था सुनिश्चित करेगें तथा इस हेतु अपने विभागीय वाहन का उपयोग करेगे। अयोध्या मेला क्षेत्र में लगे जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट घाटो/मन्दिरों/यातायात मार्ग पर प्रतिदिन प्रातःकाल से ही पुलिस अधिकारियों को साथ उपस्थित रहकर शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। निर्दिष्ट समय पर रामकथा संग्रहालय अयोध्या में स्थापित मेला नियन्त्रण कक्ष आहूत बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मेला की स्थिति से अवगत करायेंगे। मेला अवधि में अन्य तिथियों में बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोनों में मानक के अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी लगाये गये है तथा इस प्रान्तीयकृत मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जोन प्रथम घाट में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ओपी गुप्ता उप संचालक चकबंदी व अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है तथा इनके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरक्षित मजिस्ट्रेट की ड्युटी लगायी गयी है। जोन द्वितीय नागेश्वरनाथ है जिसमें आरपी सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोन तृतीय हनुमानगढी जिसमें सुरजीत सिंह जिला मजिस्ट्रेट एल/ए0 को जोनल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट व डा0 जगदीश सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। चतुर्थ जोन कनक भवन में सुश्री पूजा साहू ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्टेªट व प्रवीण कुमार डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। पंचम जोन (यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन) जिसमें सतीश चन्द्र त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्टेªट व राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा गुप्तारघाट जोन में अरविन्द कुमार द्विवेदी नगर मजिस्टेªट को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा अन्य कई आरक्षित मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण मेला में ड्युटी लगायी गयी है। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या का दूरभाष 05278-232043 232044, 232046, 232047, 9120989195 है तथा मकर संकान्ति मेला वाट्सऐप ग्रुप (जिला प्रशासन मजिस्ट्रेटगण/कार्यदायी विभाग-9454402642) है। कौशल किशोर श्रीवास्तव मेला सहायक 9454402642 मेला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रामोत्सव की तैयारियो का लिया जायजा

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिनांक 14 से 24 मार्च, 2024 तक अयोध्या में 70 दिन तक चलने वाले रामोत्सव अयोध्या 2024 के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा की दी जानकारी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इस दौरान पांच बड़े मंचों पर लगभग 5000 से अधिक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी।इस अवधि में 15 से अधिक देशों की रामलीलाओं की होंगी प्रस्तुतियां। दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक प्रदेश सम्पूर्ण राम मंदिरों / हनुमान मंदिर / वाल्मीकि मंदिर में भजन कीर्तन एवं रामायण पाठ के कार्यक्रम होंगे। उत्तर प्रदेश के 25 तथा अन्य प्रदेशों की लगभग 10 कुल मिलाकर 35 प्रदेशों की रामलीलाओं की प्रस्तुतियां होंगी। 22 जनवरी, 2024 को 2500 लोक कलाकारों द्वारा 100 लघु मंचों के माध्यम से सांस्कृतिक शोभा यात्रा का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्माणाधीन धर्मपथ में पथ निर्माण एवम् इस पथ को हेरिटेज वाक के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कराए जा रहे विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्यो तथा धर्म चौक के निकट धर्मपथ के निर्माणाधीन भव्य प्रवेश द्वार का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम धर्मपथ पर बनाए जा रहे प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था को प्रवेश द्वार के समस्त कार्यों में उच्चगुणवत्ता एवम् अच्छी फिनिशिंग का विशेष ध्यान रखते हुए तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत धर्मपथ के दोनों तरफ समानांतर स्थापित किये जा रहे सूर्य स्तंभों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात पथ निर्माण के अन्तर्गत पथ के दोनों तरफ कॉबल स्टोन लगाकर बनाये जा रहे आकषर्क फुटपाथ के पैटर्न का निरीक्षण करते हुये कहा कि सम्पूर्ण पथ के फुटपाथ के कार्य को अन्तिम रूप प्रदान किया जाय तथा उन्होंने सभी सम्बंधित कार्यदायी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि यह पथ अयोध्या धाम आने वाले यात्रियों का मुख्य प्रवेश में है, पथ के समस्त कार्यों को बेहतर कार्यकुशलता के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाय।

इस दौरान उन्होंने धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई की भित्तियों का पथ के दोनों तरफ 30-30 मीटर के अन्तराल पर बनाए जा रहे भित्तियों का भी निरिक्षण किया, इस पूरे पथ में लगभग 152 भित्तियों का निर्माण किया जा रहा है जिनके दोनों तरफ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न प्रसंगों को टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफ0आर0पी0, जी0आर0पी0 आदि धातुओं की मूर्तियो के माध्यम से उकेरा जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पथ के शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने संपूर्ण धर्मपथ के दोनों तरफ बनाई जा रही भित्तियों के बाहरी तरफ बनाए जाने वाले मार्ग के कार्य को तीव्र गति से करने हेतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया इस अवसर पर संबन्धित कार्यदायी विभाग/संस्थाओं के अभियन्ता व प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवम् अन्य मेले/महोत्सवों हेतु राम की पैड़ी के बाएं तरफ अर्थात लता मंगेशकर चौक से पुराने पुल के बाएं तरफ ढलान पर लगे बोल्डर के स्थान पर निर्माणाधीन दर्शक दीर्घा के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा बनाए जा रहे दर्शक दीर्घा का 35 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को दर्शक दीर्घा के निर्माण का कार्य को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से राम की पैड़ी पर दीपोत्सव व कार्यक्रमों में 15,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आगमन कल*

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर आएंगे। वे गोरखपुर के प्रसिद्ध मकर संक्रांति मेला का शुभारंभ करने के बाद अयोध्या पहुंचेंगे। बताया जाता है कि राम कथा पार्क हेलीपैड पर 11:00 बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर लैंड होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, लता मंगेशकर चौक के पास वृहद सफाई अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 14 जनवरी से 21 जनवरी तक अभियान चलेगा। बस अड्डा के निकट ई वाहनों का करेंगे फ्लैग आफ, डिजिटल टूरिस्ट ऐप को करेंगे लॉन्च। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियो की करेंगे समीक्षा।

*डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में शुक्रवार को अपराह्न राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य वक्ता केन्द्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर. सी. तिवारी, प्रो. के.के. वर्मा एवं विभागाध्यक्ष प्रो.गंगाराम मिश्र ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. आर. सी. तिवारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के साथ पूरी दुनियां को एक नई राह दिखाई। उन्होंने युवाओं से कहा था कि आप ही राष्ट्र निर्माता है। इसके लिए एकाग्रता की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अध्ययन एवं मेहनत सफलता का एक मात्र उपाय है। स्वयं और भगवान पर विश्वास यही मानवता का रहस्य है। स्वामी जी के इसी विचार में सभी समस्याओं का समाधान है। कार्यक्रम में डाॅ0 तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विवेकानंद और सीवी रमन से जुड़ी रिसर्च पर चर्चा की।

कार्यक्रम में भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो.के.के.वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से परिचित कराते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरन्तर प्रयास करें। निःस्वार्थ सेवा के साथ समाज की भलाई में योगदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. गंगाराम मिश्र ने विद्यार्थियों से कहा कि विवेकानंद का मानना था कि मंजिल की प्राप्ति के लिए अध्ययन जरूरी है। जबतक मंजिल प्राप्त न हो जाये निरन्तर अध्ययन करते रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशी त्रिपाठी और अमित वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. सिंधु सिंह जी, डॉ. सचिन सिंह, संदीप पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

*अयोध्या में प्रांतीयकृत मकर संक्रान्ति मेला शुरू, जिला मैजिस्ट्रेट नितीश कुमार के आदेश पर मैजिस्ट्रेट तैनात*

अयोध्या- जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि प्रान्तीयकृत मकर संक्राति मेला-2024 आज से प्रारम्भ होकर दिनांक 17 जनवरी 2024 तक चलेगा। यह मेला दिनांक 14.01.2024 दोपहर 11ः12 बजे तक, दिनाक 15.01.2024 प्रातः 08ः47 बजे तक मकर संकान्ति मुख्य पर्व सम्पूर्ण दिन, दिनांक 15.01.2024 प्रातः 08ः47 बजे से दिनाक 18.01.2024 प्रातः 08.25 बजे तक मकर संक्रांति दिनांक 16.01.2024 प्रातः 06ः25 बजे से प्रातः 17.01.2024 प्रातः 04ः11 बजे तक प्रकाशोत्सव प्रारम्भ दिनांक 17.01.2024 प्रातः 04ः11 बजे से दिनांक 17/18.01 2024 को रात्रि 02ः10 गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है और श्रद्धालुओं द्वारा जनपद अयोध्या की सरयू नदी में भी स्नान कर विभिन्न मठ/मंदिरों में दर्शन पूजन आदि किया जाता है।

इस अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने एवं मेले में शान्ति-व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा भीड़ नियन्त्रण हेतु निम्नलिखित अधिकारीगण को उनके नाम से सम्मुख अंकित क्षेत्र/स्थलों पर मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगायी जाती है तथा निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल का निरीक्षण पूर्व से कर लें तथा नियत तिथि व समय से पूर्व सयूटी स्वल पर उपस्थित रहकर शान्ति-व्यवस्था सुनिश्चित करेगें तथा इस हेतु अपने विभागीय वाहन का उपयोग करेगे। अयोध्या मेला क्षेत्र में लगे जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट घाटो/मन्दिरों/यातायात मार्ग पर प्रतिदिन प्रातःकाल से ही पुलिस अधिकारियों को साथ उपस्थित रहकर शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। निर्दिष्ट समय पर रामकथा संग्रहालय अयोध्या में स्थापित मेला नियन्त्रण कक्ष आहूत बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मेला की स्थिति से अवगत करायेंगे। मेला अवधि में अन्य तिथियों में बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोनों में मानक के अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी लगाये गये है तथा इस प्रान्तीयकृत मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जोन प्रथम घाट में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ओपी गुप्ता उप संचालक चकबंदी व अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है तथा इनके साथ सेक्टर मजिस्टेªट व आरक्षित मजिस्ट्रेट की ड्युटी लगायी गयी है। जोन द्वितीय नागेश्वरनाथ है जिसमें आरपी सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोन तृतीय हनुमानगढी जिसमें सुरजीत सिंह जिला मजिस्ट्रेट एल/ए0 को जोनल मजिस्ट्रेट व डा0 जगदीश सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। चतुर्थ जोन कनक भवन में सुश्री पूजा साहू ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व प्रवीण कुमार डिप्टी कलेक्टर को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पंचम जोन (यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन) जिसमें सतीश चन्द्र त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा गुप्तारघाट जोन में अरविन्द कुमार द्विवेदी नगर मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है तथा अन्य कई आरक्षित मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण मेला में ड्युटी लगायी गयी है।

केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या का दूरभाष 05278-232043 232044, 232046, 232047, 9120989195 है तथा मकर संकान्ति मेला वाट्सऐप ग्रुप (जिला प्रशासन मजिस्ट्रेटगण/कार्यदायी विभाग-9454402642) है। कौशल किशोर श्रीवास्तव मेला सहायक 9454402642 मेला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन पर दिए गए निर्देश*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशानुसार एवं सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को दिनांक 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियो के माध्यम से संचालित होते है, इनका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमो व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है।

इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूरा बाजार, तारुन, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्टनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है। एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियो, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा मा0 वरिष्ठ अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है।

शहर के अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधिगणों व पूज्य साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुये एलईडी की स्थापना की जायेगी। इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

*अयोध्या में मकर संक्रान्ति पर्व और 22 जनवरी के मद्देनजर कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो के साथ की बैठक*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आगामी मकर संक्रांति एवं 22 जनवरी 2024 समारोह को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामला के बाल रूप के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाले कार्यक्रम के लिए मण्डल के अधिकारियों को तथा जनपद के अधिकारियों को सम्बंधित कार्यवाहियां करने हेतु निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी, नगर निगम, स्वास्थ्य, जलनिगम, राजस्व, पुलिस, खाद्य परिवहन, पंचायत, पर्यटन सूचना संस्कृति, पीब्डब्लूडी, सिंचाई, विद्युत, पशु चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम के तैयारी में लगे है। अपने अपने से सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करें तथा मकर संक्रांति का पूर्व भी 14/15 जनवरी को पड़ रहा है। इसके लिए भी आवश्यक तैयारियां की जाय। वृहद सफाई अभियान के लिए मा0 मुख्यमंत्री का आगमन दिनांक 14 जनवरी को प्रस्तावित है इसके लिए सम्बंधित विभाग नगर निगम तथा पर्यटन विभाग अपेक्षित कार्यवाही पूरा करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक हर देव मंदिरों में श्रीराम संकीर्तन एवं अखण्ड रामायण पाठ का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यवाही किया जाय तथा सरकारी इमारतों एवं स्कूल कालेजों को सजाया जाय तथा स्क्रिन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाय।

सफाई अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री जी द्वारा 14 जनवरी से अयोध्या से किया जाना प्रस्तावित है। यह अभियान 21/22 जनवरी तक चलाया जायेगा। मकर संक्रांति के स्नान को देखते हुये सरयू नदी एवं अन्य नदियों में नावों द्वारा पेट्रोलिंग बढ़ायी जाय तथा अल्पसुरक्षा की व्यवस्था हेतु कार्यवाही किया जाय। पब्लिक एडेªस सिस्टम एवं सीसीटीवी तथा फायर सेफ्टी की कार्यवाहियां किया जाय तथा ठंड एवं कोहरे का बड़ा असर है इसलिए जरूरतमंद लोगों को कम्बल आदि वितरण करते हुये रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्था किया जाय। मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण करें तथा ठंडक में पशुओं पर भी ध्यान दिया जाय। गौ-आश्रय स्थलों में चारा आदि तथा शीतलहर के बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाय। अयोध्या से सम्बंधित सभी निर्माण कार्यो को 18 जनवरी तक पूरा किया जाय तथा यातायात डायवर्जन प्लान को भी समय से पुलिस विभाग लागू करें और सुरक्षा के मानकों को पूरा ध्यान में रखा जाय।