/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz नियमित टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्यरत आशा दीदी के मासिक बैठक का आयोजन किया गया Motihari
नियमित टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्यरत आशा दीदी के मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नियमित टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्यरत आशा दीदी के मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आज कोटवा, सोनवल, नौवाडीह की 45 आशा को आमंत्रित किया गया. बैठक में बंध्याकरण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया. 

नियमित टीकाकरण के तहत प्रखण्ड में मासिक 207 सेशन का आयोजन किया जाता है जिसमें जाँच के दौरान 32 आशा या मोबीलाईजर का सर्वे संतोषजनक नहीं पाया गया.

 डब्ल्यूएचओ माॅनिटर नरोत्तम कुमार के द्वारा कमज़ोर सर्वे ड्यू का उल्लेख किया जिसके लिए आशा को स्थिति सुधारने के लिए दो दिन का समय दिया गया.

 प्रबंधक के द्वारा समय पर अनुपस्थित रहनेवाली आशा की सुची देने का निर्देश फैसिलीटेटर को दिया गया. सभी उपस्थित आशा को कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के संक्रामक रोगों की तत्काल सुचना देने के लिए बोला गया. नरोत्तम कुमार ने सभी आशा को अकस्मात लुंजपूंज लकवाग्रस्त बच्चे जो 15 वर्ष से कम उम्र के हों तथा किसी भी उम्र के बुखार और शरीर पर दाना पाने की सूचना हो तो तत्काल प्रभारी सर या डब्ल्यूएचओ को खबर करें. प्रबंधक ने फाईलेरिया जांच की भी जानकारी दिया.

बैठक में उमाशंकर प्रसाद, नरोत्तम कुमार, नरेन्द्र कुमार, कामिनी देवी, राजीव कुमार इत्यादि मौजूद थे.

पूर्वी चंपारण में बेख़ौफ़ अपराधियो का तांडव, सीएसपी संचालक और कर्मी को मारी गोली

मोतिहारी : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीएसपी संचालक व कर्मी को आज शुक्रवार की देर संध्या गोली मार घायल कर दिया।गोली से घायल दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। 

घायल सीएसपी संचालक की पहचान वृंदावन गांव निवासी संतोष कुमार जबकि कर्मी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शीतलपुर निवासी साहिल कुमार के रूप में बताई गई है। 

घटना को लेकर बताया गया है कि सीएसपी संचालक व साहिल कुमार वृंदावन चौक स्थित सीएसपी का कार्य निबटारा कर देर संध्या एक बाइक पर सवार होकर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानी गंज आवास पर लौट रहे थे कि शीतल पुर पेट्रोल पंप के पास परसौनी गांव को जोड़ने वाली कट के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुन फायर कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सीएसपी संचालक संतोष कुमार को दोनों जांघ व बायें कंधे में जबकि साहिल कुमार को बाए हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में पहुंच घायल का एक झलक पाने के लिए तत्पर दिखे तथा पुलिस प्रशासन से घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

गौरतलब हो कि घायल उक्त सीएसपी संचालक पर पूर्व में भी जानलेवा हमला हो चुका है।

मोतिहारी: जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 27 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई

आज दिनांक 08 दिसंबर 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 27 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मवत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन ,जिला स्वास्थ्य विभाग आदि उपस्थित थे ।

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला

मोतिहारी: आज दिनांक 08 दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना के आदेशाअनुसार अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा ( TRE- 2.0) पूर्वी चंपारण जिला में दिनांक 8, 9 एवं 10 दिसंबर 2023 को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया ।

विदित हो कि दिनांक 8 दिसंबर 2023 को मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक सात परीक्षा केंद्रों पर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित ,सामाजिक विज्ञान ,संस्कृत, उर्दू ,अरबी ,फारसी, बांग्ला ,ललित कला, नृत्य ,शारीरिक शिक्षा ,मैथिली ,संगीत एवं कंप्यूटर विषय के 

शिक्षा विभाग वर्ग 9 - 10

 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग 9 - 10

(संगीत /कला विषय को छोड़कर )

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6 - 10

(संगीत/ कला विषय को छोड़कर) 

 कुल 5415 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।

दिनांक 9 दिसंबर 2023 को मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक

 ;(गणित एवं विज्ञान /सामाजिक विज्ञान )शिक्षा विभाग वर्ग 6 - 8 

(हिंदी एवं अंग्रेजी) पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग 6- 8 के 25 परीक्षा केंद्रों पर 16535 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।

दिनांक 10 दिसंबर 2023 को मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2 :30 बजे तक (अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू)

 शिक्षा विभाग वर्ग 6 - 8 के दो परीक्षा केंद्रों पर 1267 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे । 

अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त इ-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट ,इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनिक खेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा ।

परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व से यथा 9:30 बजे पूर्वाह्न से उम्मीदवारों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर/ बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।

 परीक्षा प्रारंभ होने की एक घंटा पहले अर्थात 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर समुचित सुविधा उपलब्ध की गई है ।

कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है ।

लाइव सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग/ जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के गतिविधियों की निगरानी की जा रही है ।

 जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06252 -242418 है ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ( आपदा) , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र जिला स्कूल , मोतिहारी का निरीक्षण किया गया

मोतिहारी: आज दिनांक 08 दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक , मोतिहारी द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना के आदेशानुसार अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा ( TRE- 2.0) पूर्वी चंपारण जिला में दिनांक 8, 9 एवं 10 दिसंबर 2023 को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्र जिला स्कूल , मोतिहारी का निरीक्षण किया गया ।

विदित हो कि दिनांक 8 दिसंबर 2023 को मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक सात परीक्षा केंद्रों पर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित ,सामाजिक विज्ञान ,संस्कृत, उर्दू ,अरबी ,फारसी, बांग्ला ,ललित कला, नृत्य ,शारीरिक शिक्षा ,मैथिली ,संगीत एवं कंप्यूटर विषय के 

शिक्षा विभाग वर्ग 9 - 10

 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग 9 - 10

(संगीत /कला विषय को छोड़कर )

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6 - 10

(संगीत/ कला विषय को छोड़कर) 

 कुल 5415 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।

दिनांक 9 दिसंबर 2023 को मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक

 ;(गणित एवं विज्ञान /सामाजिक विज्ञान )शिक्षा विभाग वर्ग 6 - 8 

(हिंदी एवं अंग्रेजी) पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग 6- 8 के 25 परीक्षा केंद्रों पर 16535 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।

दिनांक 10 दिसंबर 2023 को मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2 :30 बजे तक (अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू)

 शिक्षा विभाग वर्ग 6 - 8 के दो परीक्षा केंद्रों पर 1267 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे । 

अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त इ-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट ,इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनिक खेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा ।

परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व से यथा 9:30 बजे पूर्वाह्न से उम्मीदवारों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर/ बारकोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।

 परीक्षा प्रारंभ होने की एक घंटा पहले अर्थात 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर समुचित सुविधा उपलब्ध की गई है ।

कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है ।

लाइव सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग/ जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के गतिविधियों की निगरानी की जा रही है ।

 जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06252 -242418 है ।

मोतिहारी: नाका/टीओपी का हुआ उद्घाटन

मोतिहारी: आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 को छतौनी थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़ा बरियापुर, मोतिहारी में नाका/टीओपी का उद्घाटन चंपारण रेंज के डीआईजी, श्री जयंत कांत, जिलाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक,श्री कांतेश मिश्र एवं एएसपी राज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया ।

इस नाका द्वारा नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र के 43,44 एवं 45 तीन वार्डों के लोगों को शरारती तत्वों से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

नाका प्रभारी नंबर -9608312947 छतौनी थाना नंबर -9431822902 आपातकालीन नंबर -112 

पुलिस कंट्रोल रूम नंबर -

9470248818 से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

इस अवसर पर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे ।

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों की होगी माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन से जाँच

मोतिहारी : आज दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को टीबी मुक्त अभियान के तहत राज्य के टीबी मरीजों की खोज में प्रगति लाने के लिए माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन से शरीर में छिपे हुए टीबी का पता आसानी से लगाया जाएगा। 

माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन की खासियत है कि इससे स्क्रीनिंग करने के लिए मरीजों को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह कहीं भी उठाकर आसानी से लेकर जा सकते हैं। इसका रेडिएशन का स्तर पुराने मशीन की अपेक्षा काफ़ी कम है। माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन पूर्वी चम्पारण जिले को दो प्राप्त हुए हैं। जिसको लेकर एक्स रे टेक्निशियन को दिल्ली से आए हुए लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी एवं क्लिंटन फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा है। क्लिंटन फाउंडेशन के प्रशिक्षक ने बताया कि यह माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा भारत सरकार को अभी तक मात्र 50 उपलब्ध कराया गया है। 

वहीं वर्ल्ड विजन संस्था के जिला प्रतिनिधि रामजनम सिंह ने बताया कि मशीन के साथ ही इसका रिपोर्ट भी आसानी से मोबाइल पर उपलब्ध हो जाता है। इसको लेकर भी लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इंस्टलेशन किया जा रहा है। साथ ही इसका ट्रायल होने के बाद नए साल में यह आम जनता के बीच आकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करेगी और यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। 

- मेडिकल कैंप लगवाकर होगी मरीजों की जाँच- 

जिले के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि 2 माइन 2.1पोर्टेबल एक्स रे मशीन पूर्वी चंपारण को मिला है। उन्होंने बताया

कि यह राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन है। जो C19 प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार के द्वारा मुहैया कराई गई है। इससे जिले के ग्रामीण कस्बे के लोगों को जो किसी कारणवश ज्यादा दूर अस्पताल जाकर इलाज नहीं करा सकते उनलोगों को घर, के आसपास, सामुदायिक क्षेत्र में ही मेडिकल कैंप लगाकर आशा, स्वास्थ्य कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निः शुल्क टीबी की जाँच कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन का लाभ जिले के लोगों को होगा। प्रशिक्षण के मौके पर राज्य एवं केन्द्र से आए पदाधिकारियों में डॉ .परिनीति दास,शाश्वत श्रीवास्तव,अमरजीत प्रभाकर,रितेश मिश्रा,मोहन कुमार सिंह, सुशांत झा मौजूद थे।

मोतिहारी मे दिन-दहाड़े युवक को मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

मोतिहारी : जिल में जिम जा रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देख पटना रेफर कर दिया गया। 

अस्पताल से जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.आपको जानकारी देते चले की घटना सुबह करीब 7:00 की है। युवक को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंडी माई स्थान के समीप जमला रोड पर गोली मारी गई थी। 

मृतक की पहचान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमला निवासी चंदेश्वर सिंह के तीसरे पुत्र राहुल उर्फ छोटू के रूप में हुई है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने बाइक से जिम जा रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये.गोली युवक के सीने व जांघ में लगी थी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस.

वही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया की घटना स्थल से युवक का चप्पल बरामद हुआ है परिजन के तरफ से कोई भी आवेदन नहीं मिला है.पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया

मोतिहारी : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के नेतृत्व मे रक्सौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।

 

जाँच के क्रम में रक्सौल प्रखंड के कुल -02 प्रतिष्ठानो आदित्य मोटरसाइकिल स्पेयर एंड रिपेयरिंग से 01 बाल श्रमिक तथा दिल्ली किराना स्टोर से 03 बाल श्रमिक अर्थात कुल-04 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार दिनांक-10.12.2023 तक क्रियाशील रहेगा!

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है।

 

इसके अतिरिक्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निदेश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी। 

आज की इस विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आदापुर प्रभारी रक्सौल राजीव रंजन प्रसाद गोंड, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुगौली दिवाकर प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा एवं रक्सौल थाना से 07 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

राजद की गोद में जाकर अति पिछड़ों को धोखा दिया है नीतीश कुमार - डॉ मंतोष सहनी*

भाजपा में विकसित हो रही राजद की संस्कृति - ललन सहनी

प्रशांत किशोर के नेतृत्व से ही होगा बिहारियों का कायाकल्प - रोहित गिरी

पूर्वी चंपारण: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिले में जन सुराज के ज़िला मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कि गई। जन सुराज कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने दी।‌ जन सुराज में शामिल होने के बाद इन नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा ने कभी अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु नहीं सोंचा और हमारे वोट बैंक का इस्तेमाल कर हमारे समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। वे सदैव हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उदासीन बने रहे और इस समाज के लिए कुछ भी नहीं किया। पूर्वी चंपारण जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाक्टर मंतोष कुमार सहनी ने कहा कि जिस जंगल राज के खिलाफ समाज ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था फिर नीतीश कुमार उसी जंगल राज पार्ट टू का हिस्सा बनकर समाज के साथ धोखाधड़ी की है।‌इसके लिए अति पिछड़ा समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। जनता अब किसी के बहकावे में आकर ठगी का शिकार नहीं होगी।

बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों की सदस्यता से इस्तीफा देकर इन्होंने जन सुराज का दामन थामा है। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक जदयू और भाजपा के नेताओं ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मुखिया ललन सहनी ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज की सदस्यता ली। ललन सहनी ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार और बिहारियों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी हैं और जन सुराज में ही समाज के सभी वर्गों का सम्मान और भविष्य निहित है।

जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा ने कभी अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नहीं सोचा और हमारे वोट बैंक का इस्तेमाल कर हमारे समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। पूर्वी चंपारण जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी ने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ समाज ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था फिर नीतीश कुमार उसी जंगल राज पार्ट टू का हिस्सा बनकर समाज के साथ धोखाधड़ी किया है। ‌इसके लिए अति पिछड़ा समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व मुखिया ललन सहनी ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की आलोचना की और आरोप लगाया कि भाजपा में राजद संस्कृति बढ़ रही है, जो प्रदेश के लिए खतरनाक है। रविश मिश्रा ने बताया कि जन सुराज के संस्थापक सदस्य बनने वालों में डॉ मंतोष कुमार सहनी, बिहार प्रदेश भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति के सदस्य व पताही प्रखंड के परसौनी पंचायत के मुखिया डॉ ललन सहनी, जदयू जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डॉ बासुदेव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जदयू विनोद सहनी, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी दूनबहादुर सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव राजेश गुप्ता, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजय मेहता, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सहनी हैं। मौके पर जन सुराज के जिला सभापति अजय देव, जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, जिला महासचिव जयमंगल कुशवाहा और जिला अभियान समिति के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह जिला कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार तिवारी, समेत कई नेता मौजूद थे।