/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz ठन्ड परेशान गरीबों को कम्बल एवं अलाव जलाने की मुख्यमंत्री से मांग Kanpur
ठन्ड परेशान गरीबों को कम्बल एवं अलाव जलाने की मुख्यमंत्री से मांग

       

कानपुर।आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल से महापौर पूर्व प्रत्याशी शाकिर अली उस्मानी, पूर्व मेयर प्रत्याशी शबाना उस्मानी ने उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मांग की है कि कड़ाके की ठंड एवं बर्फीली हवाओं से उ०प्र० का मजदूर एवं गरीब जनता अलाव से पूरे प्रदेश में वंचित है । 

उ०प्र० स्रकार हर साल अलाव जलाने एवं गरीबों को कम्बल दिये जाने के मद में सैकड़ों करोड़ रूपया खर्च करती है । परन्तु गरीबों व मजदूरों को इसका लाभ न मिल करके अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के जेबों में चला जाता है। कानपुर जैसे प्रमुख महानगर में प्रमुख चौराहों, दादा नगर, पनकी, विजय नगर, हैलट चौराहा, कल्यानपुर चौराहा, रावतपुर चौराहा होते हुए चुन्नीगंज चौराहा, नवीन मार्केट, मूलगंज, घण्टाघर, नयागंज, जाजमऊ, पुरानी चुंगी / नई चुंगी, मदीना मस्जिद रोड सहित लाल बंगला चौराहे तक कहीं भी अलाव जलाये जाने की अभी तक व्यवस्था नहीं की गई है । 

मुख्यमंत्री से मांग है कि कानपुर नगर सहित उ0प्र0 के 75 जिलों में अलाव जलाने/कम्बल बंटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर गरीब जनता व मजदूरों, किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य करें । उस्मानी जी ने सम्पन्न व्यक्तियों से भी अपील की है कि वे अपने घरों के पास जो गरीब मजदूर जनता रहती हैं, उनके लिये अलाव जलाने की व्यवस्था करें ।

*भारतीय मजदूर संघ के कुशल कार्यकर्ता थे गिरीश अवस्थी*

कानपुर। गिरीश अवस्थी जी भारतीय मजदूर संघ के कुशल कार्यकर्ता थे। सदैव संगठन के कार्यों में लगे रहे।

ये बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र हिमते ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझावर में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष व अनेक दायित्वों का निर्वहन करने वाले गिरीश अवस्थी जी का निधन 23 दिसंबर को ह्रदय गति रुक जाने के कारण हो गया था।

इस मौके पर उनके साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं ने गिरीश जी के जीवन पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में संघ, अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती, ग्राहक पंचायत, भाजपा समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजदू रहे।

इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम, प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय, पूर्व महामंत्री श्रीकांत अवस्थी, प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश सिंह, एमएलसी अरुण पाठक, सेवा भारती कानपुर प्रांत के संरक्षक स्वतंत्र अग्रवाल, अरविंद अवस्थी, सुखदेव प्रसाद मिश्रा, रामनिवास सिंह, साधू सिंह, रामकिशोर मिश्र, प्रदीप राय, सुरेश यादव, संजय प्रताप सिंह, जिला मंत्री फिरोज आलम, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

क्रोनिक लिवर डिजीज इलाज एवं बचाव


कानपुर।लिवर से जुड़ी बीमारियां भारत में तेजी से एक बड़ी हेल्थ समस्या बनती जा रही है. हाल के आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में लिवर डिजीज से होने वाली मौतों में करीब 18-20 फीसदी भारत में थीं. लिवर डिजीज को अलग-अलग एक्यूट कंडीशन में बांटा जा सकता है। एक्यूट वायरल हेपेटाइटिस के ज्यादातर मामलों में स्वत: नियंत्रण किया जा सकता है, और क्रोनिक लिवर डिजीज में सिरोसिस व उससे जुड़ी स्थितियां होती हैं।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत में लिवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज, रोबोटिक सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर शालीन अग्रवाल ने बताया कि हालांकि एक्यूट लिवर डिजीज कुछ मामलों में जानलेवा हो सकती है लेकिन क्रोनिक लिवर डिजीज (सिरोसिस) हमारे देश के हेल्थ केयर सिस्टम को काफी प्रभावित कर रहा है। लिवर डिजीज के ज्यादातर मामलों में मुख्य रूप से चार बड़े कारण होते हैं।

हेपेटाइटिस बी और सी से होने वाला क्रोनिक इंफेक्शन, क्रोनिक एल्कोहल एब्यूज, डायबिटीज और मोटापा. हेपेटाइटिस बी और सी के साथ इंफेक्शन अनस्क्रीन ब्लड प्रोडक्ट के ट्रांसफ्यूजन के कारण होता है, इंफेक्टेड नीडल्ड के दोबारा इस्तेमाल से होता है, सीरींज और ग्रसित व्यक्ति के साथ सेक्सुअल संबंध स्थापित करने से इंफेक्शन होते हैं. इसके अलावा, शराब का सेवन, डायबिटीज और मोटापा जैसी खराब लाइफस्टाइल से भी नुकसान होता है। जब से हेपेटाइटिस सी के लिए एंटी वायरल इलाज आया है, ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुरक्षित तरीके से हो रहा है, हेपेटाइटिस बी के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन उपलब्ध है।

तब से हेपेटाइटिस बी और सी के साथ क्रोनिक लिवर डिजीज के मामलों में काफी तेजी से गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ शराब के सरेआम सेवन खराब लाइफस्टाइल और खाने-पीने की खराब आदतों के चलते शराब और मोटापे से जुड़े लिवर डिजीज के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

क्रोनिक लिवर डिजीज काफी लंबे समय तक एसिम्पटोमेटिक रही है। हालांकि ब्लड टेस्ट, पेट के अल्ट्रासाउंड और अल्ट्रासाउंड इलास्टोग्राफी के जरिए इसे आसानी से डायग्नोज किया जा सकता है. इसमें प्रारंभिक लक्षण आमतौर पर कमजोरी और थकान के रूप में सामने आते हैं। हालांकि ये अस्पष्ट होते हैं। वहीं एक बार जब लिवर खराब होने लगता है तो मरीज को आमतौर पर पीलिया (आंखों और मूत्र का पीला होना) हो जाती है, पेट या चेस्ट कैविटी में तरल पदार्थ जमा हो जाता है। खून की उल्टियां होने लगती हैं या मल काला भी हो सकता है. इसके अलावा कभी-कभी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे इधर-उधर की बातचीत, भटकाव या फिर कोमा की स्थिति भी पैदा हो सकती है। सिरोसिस वाले मरीजों में शुरुआती लक्षण कैंसर युक्त ट्यूमर के रूप में होती है।

हालांकि लिवर फेल का इलाज मुश्किल है लेकिन इसकी रोकथाम आसानी से की जा सकती है। शराब से ज्यादा सेवन से बचना चाहिए, स्वस्थ लाइफस्टाइल प्रैक्टिस को अपनाना चाहिए जैसे कि रेगुलर एक्सरसाइज करें, फैटी और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें, अपने शरीर का वजन लगातार चेक करते रहें, हेपेटाइटिस बी के लिए वैक्सीनेशन कराएं और सुरक्षित ट्रांसफ्यूजन प्रैक्टिस अपनाएं। इस तरह की सावधानियों से क्रोनिक लिवर डिजीज के असर को कम किया जा सकता है और मृत्यु दर व बीमारी को कम किया जा सकता है।

ऊपर जिन लक्षणों की चर्चा की गई है ये एडवांस लिवर डिजीज के संकेत हैं। एल्कोहोलिक लिवर पेशंट के लिए शराब का सेवन पूरी तरह से रोकना बेहद जरूरी है। इसमें शुरुआती इलाज दवाओं से होता है, जिसकी मदद से शरीर की सूजन, फ्लूड जमा होना, दिमागी स्थिति और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट ब्लीडिंग को कंट्रोल किया जा सकता है. जिन मरीजों खून की उल्टी की समस्या रहती है। उनके लिए एंडोस्कोपिक इलाज ही बेहतर माना जाता है।

लिवर ट्रांसप्लांट सबसे कारगर और अंतिम उपाय माना जाता है सिम्पटोमैटिक सिरोसिस के मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेट 90 फीसदी से भी ज्यादा रहता है. लिवर के इलाज में अन्य सभी थेरेपी का इस्तेमाल लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है जबकि लिवर ट्रांसप्लांट में ग्रसित लिवर को नए व स्वस्थ लिवर से बदल दिया जाता है जिससे मरीज को न सिर्फ राहत मिलती है बल्कि उसे नए जीवन की अनुभूति होती है। लिवर ट्रांसप्लांट के लिए आमतौर पर कोई करीबी रिश्तेदार लिवर डोनेट करते हैं, या फिर किसी ब्रेन डेड व्यक्ति के परिजनों की परमिशन से उसके लिवर का इस्तेमाल किया जाता है। या फिर मानव कल्याण के लिए अपने मृत परिजनों के अंगों का दान करने वाले भी इस पुण्य क्रिया का हिस्सा बनते हैं।

सफल लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद व्यक्ति सामान्य जीवन गुजार सकता है. हालांकि ऐसे मरीज को कुछ इम्यूनोसप्रोसिव दवाएं लेनी पड़ती हैं. ये दवाएं उसी तरह होती हैं जैसे रोज डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की मेडिसिन ली जाती है।

*रेन इरिगेशन (लपेटा पाइप ) से खेतों में पानी देने के बताए फायदे*

कानपुर : वी के पैकवेल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड ने दादानगर मे बुंदेलखंड और आसपास के जनपदों के डीलर्स की एक डीलर मीट का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर विकेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रजलित कर किया डीलर मीट में बुंदेलखंड, झांसी, ललितपुर उरई, जालौन, इटावा, औरैया, चम्बल जैसे एरिया जहां पर पानी की कमी और खेती योग्य भूमि की जगह खाली है वहां पर खेती करने के लिए, जो समस्याएं आती हैं उनका दूर करने के लिए वी पैक वेल कंपनी के प्रोडक्ट रेन इरिगेशन स्प्रिंकलर इरिगेशन रेन गन लपेटा पाइप जैसे प्रोडक्ट के बारे में डीलरों को जानकारी देकर अवगत कराया।

जिससे किसान की आय दोगुनी हो पाए और डीलर किसानों को अच्छा प्रोडक्ट देने में अपना योगदान दे सकते हैं इस दौरान श्री गुप्ता ने बताया भारत में पहली बार वी के ग्रुप द्वारा फ्लैक्सिबल पाइप से खेती में कृत्रिम बारिश करने के लिए प्रोडक्ट बनाया गया है जिससे किसानों को आसानी से पौधों में पानी की नमी होगी नमी होने से पौधे का विकास तेजी से होगा बताते चलें कि इससे पहले खेती में किसानों के द्वारा ट्यूबवेल से पानी लगा दिया जाता है।

जिससे पानी एक ही जगह पर बहुत ज्यादा भर जाता है जिससे पौधो में तमाम तरह की बीमारियां लग जाती है और खेती में किसानों को नुकसान होता था उन्होंने बताया कि रेन इरिगेशन के माध्यम से खेतों में पानी लगाने से कृत्रिम बारिश होती है जिससे पौधो को अच्छी नमी मिलती है और पौधे कम समय में ज्यादा जल्दी तैयार होते हैं उन्होंने बताया कि भारत सरकार की पोसो नामक संस्था ने भी कृत्रिम बारिश वाले लपेटा पाइप को तीन साल के अध्ययन के बाद प्रमाणित किया है।

निलम्बित सांसदों की बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन

कानपुर। आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने आज लोकसभा एवं राज्यसभा के 146 सांसदों को निलम्बित किये जाने के विरोध में देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर उनके बहाली की मांग की है । उस्मानी ने कहा कि संसद भवन में सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर देश के गृहमन्त्री से संसद में चर्चा कराये जाने की सांसदगण मांग कर रहे थे परन्तु लोकतन्त्र में तानाशाही रवैया अपना कर जो निलम्बन किया गया है, वह लोकतन्त्र हित में नहीं है। 

संसद भवन में जो सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है, उसकी नैतिक जिम्मेदारी गृहमंत्री को लेनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए । आदर्श लोकदल इण्डिया गठबन्धन का समर्थन करता है एवं उनके हर संघर्ष में आदर्श लोकदल साथ रहेगा ।

नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा जागृति

कानपुर।प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र हमराज कॉम्प्लेक्स नयागंज, कानपुर में नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा जागृति हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थाना कलक्टर गंज, कानपुर की ओर से महिलाओं से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं, सुविधाओं और सुरक्षा सहायता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई ।

साथ ही साथ महिलाओं में आत्म विश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिये राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया । अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी रेखा बहन ने आशीर्वचन देते हुए महिलाओं से आह्वान किया कि वे परमात्मा की श्रीमत पर उनसे शक्ति प्राप्त कर, अपने दिव्य गुणों के बल पर अपना प्राचीन दैवी गौरव और गरिमा को पुनः प्राप्त करें और भारतवर्ष का स्वर्णिम भविष्य सजायें ।

कलक्टर गंज कानपुर पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र व फैज़न ख़ान, कॉन्स्टेबल रानी गुप्ता, रमाकांति, अमित तिवारी व सचिन गुप्ता उपस्थित रहे । उन्होंने प्रमुख जानकारियों के तौर पर कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी, शक्ति मोबाइल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र, शक्ति कक्ष, इत्यादि के विषय में चर्चा हुई।

कार्यक्रम में 150 से भी अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही।

सीएसए में होगी 22 दिसंबर को छात्र छात्राओं हेतु क्विज प्रतियोगिता

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में परास्नातक (कृषि) एवं पीएचडी अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के छात्र छात्राओं हेतु राष्ट्रीय किसान दिवस के पूर्व दिनांक 22 दिसंबर 2023 को एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ आरके यादव ने दी है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम श्रमिक का हुआ भव्य स्वागत

कानपुर।समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में उन्नाव बाईपास पर प्रदेश अध्यक्ष मजदूर सभा धनीराम श्रमिक का भव्य स्वागत किया स्वागत में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता अपने मजदूर साथियों के साथ फूलों का हार,सर पर पगड़ी, गले में फूलों की माला एवं शाल ओढ़या साथ में डॉक्टर लोहिया की साहित्य भेंट कर उनका सम्मान किया।

सम्मान के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष धनीराम श्रमिक ने सम्बोधित करते हुए कहा 2024 के लक्ष्य को देखते हुए समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से मजबूती करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने का कार्य करें।

ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की केन्द्र में भागीदारी सुनिश्चित हो।साथी सम्मान कर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कानपुर के कार्यक्रम हेतु रवाना हुए। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम श्रमिक के स्वागत में नितिन गुप्ता, अशोक गुप्ता, शुभम् गुप्ता, जितेन्द्र कटियार, हरिओम पांडे, विवेक यादव, इम्तियाज रसूल कुरैशी, मोहम्मद मुर्तजा, राजीव अवस्थी, कार्तिकेय गुप्ता, शिवम् गुप्ता,खिल्लू मिश्रा, सहित सैकड़ों समाजवादी मौजूद थे।

मलिक विजय कपूर बनें नानचाकू एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष

कानपुर। आर्य नगर स्थित गैजेस क्लब में कोपा स्टेट चेयरमैन मलिक अजय कपूर को कानपुर के आर्य नगर स्थित गैजेस क्लब में नानचाकू एसोसिएशन आफ इण्डिया के पदाधिकारियों की उपस्थित में अध्यक्ष पद का कार्यभार प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन डा० रोहित सक्सेना ने मलिक विजय कपूर को बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि आप के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नानचाकू खेल भारत वर्ष में नये आयाम स्थापित करेगा एवं वर्ष 2024 में नीदरलैण्ड में आयोजित होने वाली नानचाकू चैम्पियनशिप को

ध्यान में रखते हुए खिलाडियों की हर सम्भव मदद करने का

आश्वासन दिया और कहा कि खिलाडियों को किसी भी प्रकार

का अभाव महसूस नही होने दिया जायेगा।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मलिक विजय कपूर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का खेल उसकी घरेलू और आर्थिक परिस्थितियों के अभाव के कारण प्रभावित नही होने दिया जायेगा उनकी हर

प्रकार से मदद कर प्रोत्साहित किया जायेगा।

इस अवसर पर

नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के जनरल सेक्रेटरी

बाबुल वर्मा ने सम्पूर्ण भारत में नानचाकू की बारीकियों के बारेमें निःशुल्क प्रशिक्षण देकर देश के शहरों से ग्रामीण स्तर तक खेल को आगे बढाया जायेगा उन्होने बताया कि नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इण्डिया वर्ल्ड नानचाकू एसोसिएशन से भारत में मान्यता प्राप्त एक मात्र एसोसिएशन है।

इस मौके पर अजय वैश्य, सेकेटैरी योगेन्द्र शर्मा, उ०प्र० कोषाध्यक्ष शालिनी गुप्ता, यू०एस० गौतम, रविकान्त उत्तम विधिक सलाहाकार,सिद्वार्थ, जगदीश नारायण, मीडिया कोआडिनेटर विजय कुशवाहा, श्री संजय कुमार, सोनू वर्मा, निवराज कुमार, आशुतोष गुप्ता, श्री कैलाश वर्मा, जगत बाबू शर्मा, पुष्पा जायसवाल, सहित अनेकों नानचाकू के खिलाड़ी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे एवं मलिक विजय कपूर को अपने बीच अध्यक्ष के रूप में मार्गदर्शक प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया।

सपा के प्रथम पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता की 78वीं जयंती मनाई गई

कानपुर। सपा कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में लोकतंत्र सेनानी समाजवादी चिंतक व सपा के प्रथम पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय श्यामलाल गुप्ता की 78वीं जयंती पर ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष के निर्देश पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, लोकबंधु राज नारायण को अपना आदर्श मानते हुए श्यामलाल ने कानपुर की धरती पर खेतिहर, मजदूर, गरीबों, मजलूमों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए उनके अधिकारों को दिलाने का कार्य किया। वरिष्ठ समाजवादी नेता ने कहा बिहार की धरती पर केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों व जन समस्याओं को लेकर जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन चल रहा था तो कानपुर के नवाबगंज आजाद नगर के एसडी कॉलेज के छात्रों एवं जन समस्याओं के आंदोलन के अगुवाई स्वर्गीय श्यामलाल गुप्ता कर रहे थे।

जिससे केंद्र की सरकार घबरा गई और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को तत्काल प्रभाव से आपातकाल लगा दिया और कानपुर धरती में सबसे पहले गिरफ्तार कर श्याम लाल गुप्ता को जेल में डालकर बड़ी से बड़ी यात्राएं देने का काम किया। लेकिन वह अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटे और उसी तरह सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाजवादी विचारधारा में चलते रहे और 1991 में समाजवादी जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष बने दिनांक 5 अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पुनः श्यामलाल गुप्ता को नगर अध्यक्ष बना कर कानपुर की कमान सौंपने का काम किया। अध्यक्ष बनते ही व्यापार मंडल के दो फाड़ करके ही सपा से जोड़ने का कार्य किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करते हुए समाजवादी पार्टी का परचम लहराने का काम किया। गोष्ठी का संचालन मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य रूप से इम्तियाज रसूल कुरैशी, सोमेन्द्र शर्मा,डा रमेश कुशवाहा, सुनील मांझी, अरविंद यादव, नितिन गुप्ता, मुहम्मद मुर्तजा,नसीम रजा,अनिल सोनकर, मोहम्मद असलम, राजीव अवस्थी आदि उपस्थित थे।