/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत पर CM साय ने जताया शोक, दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश Raipur
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत पर CM साय ने जताया शोक, दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश

रायपुर-   बालोद में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है. इतना ही नहीं घायलों के बेहतर इलाज के साथ दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, बालोद के मरकाटोला घाट में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां पहले से एक्सीडेंट हुए खड़े ट्रक से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

राज्य सरकार ने सैकड़ों एल्डरमैन की सेवाएं समाप्त की

रायपुर-  नगरीय निकायों के 12 सौ से अधिक एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि नगर पालिका निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में कांग्रेस सरकार ने पार्टी के नेताओं को एल्डरमैन नियुक्त किया था। करीब दो साल पहले ये नियुक्तियां हुई थी। अब इन नियुक्तियों को खत्म कर दिया गया है।

कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भाजपा सरकार नए सिरे से नियुक्तियां करेगी।

यात्री बस की ट्रक से टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,12 घायल.. मची चीखपुकार..

बालोद-   बालोद जिले के मरकाटोला घाट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए…जानकारी के मुताबिक चारामा, धमतरी मार्ग पर नेशनल हाईवे में मरकाटोला घाट के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस ट्रक से जा टकराई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए… वहीं हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी,इस हादसे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए जिन्हें चारामा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है..वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुरूर पुलीस मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

सांसदों के निलंबन के विरोध में राजधानी में कांग्रेसियों ने दिया धरना, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई आला नेता हुए शामिल

रायपुर-    संसद में सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक सुभाष स्टेडियम के सामने भी कांग्रेसी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. कुछ देर में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी.

गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. इसी के साथ निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई है. इनमें कुल 100 सांसद लोकसभा के हैं.

शोध पत्रिका 'कला-वैभव' कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर के हाथों विमोचित, कला-साधकों के लिए महत्वपूर्ण है यह किताब

खैरागढ़-     इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा शोध पत्रिका कला-वैभव का कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के कर कमलों से विमोचन किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. चंद्राकर ने कला-वैभव के संपादक-मंडल और लेखकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नीता गहरवार, अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) काशीनाथ तिवारी की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. मंगलानंद झा ने कला-वैभव शोध पत्रिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति पद्मश्री डॉ. चंद्राकर ने कहा कि किताबें पहले भी प्रकाशित होती रही है और आमतौर पर किताबें हमेशा अच्छी ही होती हैं, लेकिन इस पत्रिका में कलात्मकता की भी झलक इसे विशिष्ट बना रही है, इसके लिए शोध पत्रिका कला वैभव से संबद्ध सभी विद्वानों को बधाइयां और शुभकामनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह शोध पत्रिका जन-जन तक पहुंचेगी तथा अध्ययन-अध्यापन में संलग्न विद्वानों के लिए बौद्धिक मार्ग प्रशस्त करेगी। 

प्रधान संपादक डॉ. झा ने बताया कि यह पत्रिका नैक की केयर लिस्ट में सूचीबद्ध है। इसके लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से प्राप्त शोध लेखों का परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के बाद चयनित शोध आलेखों को इस महत्वपूर्ण पत्रिका में स्थान दिया जाता है. डॉ. झा ने कुलपति, कुलसचिव, संपादक मंडल, लेखकों समेत इस पत्रिका के प्रकाशन में सहयोगी सभी के प्रति आभार प्रकट किया है। विमोचन के अवसर पर चैन सिंह नागवंशी, मुकेश भट्ट समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन बोले- टीम में अनुभव और जोश है, जो हमने संकल्प लिया है उस पर किया जाएगा काम

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का गठन आज होने जा रहा है. सीएम साय ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 विधायकों के नामों का गुरुवार शाम को ऐलान किया था. आज 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. वहीं मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, बीजेपी शुरू से कहती है कि हम सबको स्थान देते हैं. नए लोगों को भी मौका देते हैं. बीजेपी के वर्कआउट में इन चीजों को सामने रखा है. मुख्यमंत्री से लेकर पूरे कैबिनेट का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जो कल्पना की है. टीम में अनुभव भी है जोश भी है. अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने का हमने वादा किया है.मोदी की गारंटी के माध्यम से जो घोषणा पत्र लाए हैं. उस संकल्पना को पूरा करने के लिए विष्णुदेव साय की टीम काम करेगी. छत्तीसगढ़ की सेवा, फिर से विकास की गति और भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने का जो हमने संकल्प लिया है उस पर काम किया जाएगा.

कैबिनेट विस्तार लोकसभा चुनाव को देखकर करने के सवाल पर नितिन नबीन ने कहा कि 2024 हमारे मिशन में है ही जहां सरकार बनती है वहां विकास की योजना से जोड़ते हैं. मुझे उम्मीद है आज छत्तीसगढ़ में जो काम ठप है. जिस प्रकार से चीज रुक गई थी उसको तेज करने का काम नई टीम को करने का मौका मिलेगा.

1 मंत्री बचे होने के सवाल पर नितिन नबीन ने कहा कि कुछ नहीं फंसा है मैं आगे का देखता हूं. अभी पूरा काम बचा है कहां फंसा है.

संगठन में बदलाव को लेकर नितिन नबीन ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को बधाई. उन्होंने समर्पण भाव से काम करने वाले को मौका दिया है. उनको अनुभव पूरा रहा है. संगठन के हर स्तर पर उन्होंने काम किया है. अपनी ऐसी टीम बनाएंगे जो पूरी तरीके से संगठन और सरकार के साथ समन्वय करके काम करेगी. निश्चित रूप से बदलाव होगा सब बदलाव होगा.

किरणमयी को राजनीतिक शुचिता दिखानी चाहिए- रंजना साहू

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू ने किरणमयी नायक द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफे से इंकार करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किरणमयी नायक को राजनीतिक शुचिता दिखानी चाहिए। शासन व्यवस्था बदलने के बाद उन्हें स्वतः महिला आयोग छोड़ देना चाहिए था। जब उन्हें नियुक्त करने वाली कांग्रेस सरकार को ही छत्तीसगढ़ की जनता ने बुरी तरह नकार दिया और सत्ता से सड़क पर ला दिया तो किरणमयी नायक किस नैतिकता से किस कार्यकाल के अधूरे होने के तर्क देकर पद पर बनी रहना चाहती हैं। उन्होंने एक कार्यकाल पूरा कर लिया तो अनाप शनाप तरीके से राजनीतिक उपहार बांटने वाली कांग्रेस सरकार ने उन्हें एक और कार्यकाल दे दिया। यदि कांग्रेस सरकार को किरणमयी नायक की सेवाएं इतनी ही पसंद आ रही थीं तो उन्हें सरकार के कार्यकाल तक के लिए नियुक्त करना चाहिए था।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेसियों ने जनता के हक में कोई काम नहीं किया। लिहाजा जनता ने कांग्रेस की छुट्टी कर दी। ताज्जुब की बात है कि कई सारे कांग्रेस नेता सरकार बदलने के बाद भी राजनीतिक नियुक्तियों वाले पदों से चिपके रहे। कांग्रेस के ही लोग खुलासा कर रहे हैं कि कुछ देकर कुछ लेने वालों की कांग्रेस में कमी नहीं है तो ऐसे में ये कांग्रेस नेता अपनी प्रतिष्ठा को खूंटी पर टांग कर निगम, मंडल, जहां- तहां पदों को छोड़ने तैयार नहीं थे। शासन ने नियमानुसार कदम उठाए। किरणमयी प्रतिष्ठित महिला नेता हैं। उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे राजनीतिक गरिमा बनाए रखते हुए स्वेच्छा से पद त्याग कर दें। बेहतर होगा कि किरणमयी नायक यहां वहां के तर्क न देकर नैतिकता का परिचय दें।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने यदि सत्ता सुख भोगते हुए जनसेवा की ओर ध्यान दिया होता तो आज कांग्रेस की ऐसी स्थिति शायद नहीं होती। अब भी समय है कि मोहमाया छोड़कर जनता की सेवा का मन बनाएं। वैसे जनसेवा की जिम्मेदारी जनता ने भाजपा को सौंपी है तो कांग्रेस के नेताओं को इससे भी फुर्सत है। तब वे अपने जर्जर संगठन को ही दुरुस्त करने में लग जाएं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुलाई कलेक्टरों और स्वास्थ्य अफसरों की बैठक

रायपुर- कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

छग में 3 मरीज सक्रीय

प्रदेश में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर, कांकेर और बिलासपुर के मरीज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने आग्रह किया है।

सदन में डॉ. महंत ने कहा- “…वो दिन जिसका वादा है हम देखेंगे”

रायपुर- शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण से मैं दुःखी हूं. सत्तापक्ष के नेताओं ने केवल राज्यपाल का उपहास किया, इससे मैं दुःखी हूं. नए विधायक जो सीखने आए हैं वो केवल आरोप प्रत्यारोप में उलझ गए हैं. चुनावी प्रक्रिया को राज्यपाल से पढ़ाया गया, इसकी क्या आवश्यकता थी.

महंत ने कहा, नक्सली उत्पात के बारे में राज्यपाल ने कहा कि तस्वीर बदली, पर वो कांग्रेस कार्यकाल में बदली. इसका जिक्र नहीं हुआ. राजेश मूणत कह रहे थे कि सब बदल दिया पर हमने तो स्काई वॉक का नाम बदला ही नहीं है. राज्यपाल के कहे अनुसार कोई ठोस कार्य यहां अब तक नजर नहीं आया. हमारे कबीर पंथ में 4 प्रकार के राम हैं, एक अयोध्या का राम, एक घट घट में बैठा, एक राम जिसने सबको बनाया और एक राम रोम रोम में समाया.

नेता प्रतिपक्ष ने फैज़ अहमद की चांद लाइन को याद करते हुए कहा, बीजेपी ने जो सपना दिखाया है, तो केवल यह कहना चाहूंगा, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ जी की दो लाइनों के साथ वो दिन की जिसका वादा है, हम देखेंगे, हम देखेंगे.

CM विष्णु देव साय के अनुरोध पर भारत सरकार की बड़ी स्वीकृति, सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की दी सहमति

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार से सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने के लिए पत्र लिखकर मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर सहमति की सूचना दी, इससे पहले सीएम साय ने आज ही केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था.

केंद्र सरकार से सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री साय ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘यह डबल इंजन की सरकार का असर है, लंबित मांग एक ही दिन में पूरी कर ली गई. मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए राज्य की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है.