/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुलाई कलेक्टरों और स्वास्थ्य अफसरों की बैठक Raipur
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुलाई कलेक्टरों और स्वास्थ्य अफसरों की बैठक

रायपुर- कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

छग में 3 मरीज सक्रीय

प्रदेश में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर, कांकेर और बिलासपुर के मरीज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने आग्रह किया है।

सदन में डॉ. महंत ने कहा- “…वो दिन जिसका वादा है हम देखेंगे”

रायपुर- शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण से मैं दुःखी हूं. सत्तापक्ष के नेताओं ने केवल राज्यपाल का उपहास किया, इससे मैं दुःखी हूं. नए विधायक जो सीखने आए हैं वो केवल आरोप प्रत्यारोप में उलझ गए हैं. चुनावी प्रक्रिया को राज्यपाल से पढ़ाया गया, इसकी क्या आवश्यकता थी.

महंत ने कहा, नक्सली उत्पात के बारे में राज्यपाल ने कहा कि तस्वीर बदली, पर वो कांग्रेस कार्यकाल में बदली. इसका जिक्र नहीं हुआ. राजेश मूणत कह रहे थे कि सब बदल दिया पर हमने तो स्काई वॉक का नाम बदला ही नहीं है. राज्यपाल के कहे अनुसार कोई ठोस कार्य यहां अब तक नजर नहीं आया. हमारे कबीर पंथ में 4 प्रकार के राम हैं, एक अयोध्या का राम, एक घट घट में बैठा, एक राम जिसने सबको बनाया और एक राम रोम रोम में समाया.

नेता प्रतिपक्ष ने फैज़ अहमद की चांद लाइन को याद करते हुए कहा, बीजेपी ने जो सपना दिखाया है, तो केवल यह कहना चाहूंगा, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ जी की दो लाइनों के साथ वो दिन की जिसका वादा है, हम देखेंगे, हम देखेंगे.

CM विष्णु देव साय के अनुरोध पर भारत सरकार की बड़ी स्वीकृति, सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की दी सहमति

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार से सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने के लिए पत्र लिखकर मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर सहमति की सूचना दी, इससे पहले सीएम साय ने आज ही केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था.

केंद्र सरकार से सेन्ट्रल पूल में 15 लाख मीट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री साय ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘यह डबल इंजन की सरकार का असर है, लंबित मांग एक ही दिन में पूरी कर ली गई. मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए राज्य की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है.

विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का हुआ शपथ ग्रहण, 5 MLA पहली बार चुनाव लड़े और सीधे मंत्री बने..

रायपुर- प्रदेश सरकार के पहले मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्ना हो गया। विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इन मंत्रियों में पांच ऐसे विधायक जो पहली बार चुनाव लड़कर सदन पहुंचे और सीधे मंत्री बनाए गए है।

पहली बार विधायक बने मंत्री में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल और लक्ष्मी रजवाड़े शामिल है। नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही प्रदेश में एक पद अब भी खाली है जिस पर मंथन जारी है।

भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट में 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। प्रदेश में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता जिसमें से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव ने भी उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है।

इन्होंने ली शपथ

1. बृजमोहन अग्रवाल

2. रामविचार नेताम

3. दयालदास बघेल

4. केदार कश्यप

5. लखन लाल देवांगन

6. श्यामबिहारी जायसवाल

7. ओपी चौधरी

8. लक्ष्मी राजवाड़े

9. टंकराम वर्मा।

आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल पांचवीं बार बने मंत्री, जानिए राजनीतिक सफर…

रायपुर-  आठवीं बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल पांचवीं बार मंत्री बने हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. और अब विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के सदस्य बने हैं.

2023 विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को रिकार्ड 67,919 मतों के अंतर से हराया. बृजमोहन अग्रवाल अविभाजित मध्य प्रदेश में भी पटवा सरकार में मंत्री का पद संभाल चुके हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है.

बृजमोहन अग्रवाल का जन्म एक मई 1959 को रायपुर में हुआ था. कामर्स व आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने एलएलबी की डिग्री भी ली है. अग्रवाल ने मात्र 16 साल की उम्र में ही 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले ली थी.

वर्ष 1981 और 1982 के दौरान वे छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. 1984 में वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने. 1988 से 1990 तक वे भाजयुमो के युवा मंत्री भी रहे. 1990 में वे पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक चुनकर आए. वे राज्य के सबसे युवा एमएलए थे. इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे विधायक चुने गए.

सदन में डॉ. महंत ने कहा- “…वो दिन जिसका वादा है हम देखेंगे”

रायपुर-  शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण से मैं दुःखी हूं. सत्तापक्ष के नेताओं ने केवल राज्यपाल का उपहास किया, इससे मैं दुःखी हूं. नए विधायक जो सीखने आए हैं वो केवल आरोप प्रत्यारोप में उलझ गए हैं. चुनावी प्रक्रिया को राज्यपाल से पढ़ाया गया, इसकी क्या आवश्यकता थी.

महंत ने कहा, नक्सली उत्पात के बारे में राज्यपाल ने कहा कि तस्वीर बदली, पर वो कांग्रेस कार्यकाल में बदली. इसका जिक्र नहीं हुआ. राजेश मूणत कह रहे थे कि सब बदल दिया पर हमने तो स्काई वॉक का नाम बदला ही नहीं है. राज्यपाल के कहे अनुसार कोई ठोस कार्य यहां अब तक नजर नहीं आया. हमारे कबीर पंथ में 4 प्रकार के राम हैं, एक अयोध्या का राम, एक घट घट में बैठा, एक राम जिसने सबको बनाया और एक राम रोम रोम में समाया.

नेता प्रतिपक्ष ने फैज़ अहमद की चांद लाइन को याद करते हुए कहा, बीजेपी ने जो सपना दिखाया है, तो केवल यह कहना चाहूंगा, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ जी की दो लाइनों के साथ वो दिन की जिसका वादा है, हम देखेंगे, हम देखेंगे.

किरण देव को BJP अध्यक्ष बनाने पर डिप्टी सीएम साव ने दी बधाई, कहा – इस बार सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे, मूणत बोले – 2024 के लक्ष्य पर मिलेगी कामयाबी

रायपुर-    किरण देव को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बधाई दी. उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य है कि बीजेपी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी थी. हम सब जी जान से जुटे और राज्य में बीजेपी की सरकार बनी. इसके लिए सबको धन्यवाद देता हू्ं.

साव ने कहा, राष्ट्रीय नेतृत्व ने आज किरण देव को प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौपी हैं. एक अनुभवी और ऊर्जावान नेता को कमान सौंपी गई है. मुझे उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में सभी लोकसभा सीटें हम राज्य में जीतेंगे.

किरण सिंह देव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेश मूणत ने कहा, एक सुलझे हुए व्यक्ति, युवा मोर्चा से बस्तर में कार्य करने वाले हैं. एक वनांचल क्षेत्र से मुख्यमंत्री और दूसरे वनांचल क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. युवा हैं. संघर्षों में काम किया है, अनुभव भी मिलेगा. उनकी ऊर्जा संगठन को खड़ा करने में लगेगी और उनके नेतृत्व में 2024 के लक्ष्य पर कामयाबी मिलेगी.

कांग्रेस द्वारा नंदकुमार साय को भाजपा का एजेंट कहे जाने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, भाजपा को एजेंट भेजने की जरूरत नहीं पड़ती है. उनको ले गए, फूलों की पंखुड़ी फैला फैला कर सुशोभित किया. उनको बहुत जल्दी समझ आ गया, बहुत जल्दी उनका सपना टूटा. कांग्रेस भोग करना जानती है, करती कुछ नहीं है.

विधायक ओपी चौधरी ने उठाया CGPSC का मुद्दा, CBI जांच की रखी मांग, कांग्रेसी ने 2003 और 2012 परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मांगा जवाब…

रायपुर-   विधानसभा सत्र में भाषण के दौरान बीजेपी विधायक ओपी चौधरी ने सीजीपीएससी के मामले को उठाया है. ओपी चौधरी ने पीएससी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी. हालांकि, इस दौरान विपक्ष ने भी ओपी चौधरी से सवाल किया. कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव, अटल श्रीवास्तव और हर्षिता स्वामी बघेल ने 2003 पीएससी और 2012 एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर जवाब मांगा.

बता दें कि, विधानसभा में सीजीपीएससी के मुद्दे पर ओपी चौधरी ने अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान कहा, सीजीपीएससी में बड़ा घोटाला हुआ है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान महसूस किया. एक मां ने रोते हुए अपनी बात कही कि, बेटा को इंटरव्यू में नंबर दिया गया है, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ की पीएससी में गलत प्रश्न और गलत उत्तर बताए गए. सीएम के भेंट मुलाकात के कार्यक्रम की तारीख भी पूछी गई थी. मेंस में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. पीएससी की जांच बहुत स्पष्टता के साथ आई है.

वहीं विपक्ष की ओर सवालों के जवाब में ओपी चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में राजनीतिक इच्छा शक्ति की पिछली सरकार में दिखी. कई गंभीर आरोपों से घिरे व्यक्ति को पीएससी का चेयरमैन बना दिया गया था. सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि युवाओं को न्याय मिल सके.

छत्तीसगढ़ में अब तक 45.54 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, किसानों को 11032 करोड़ रूपए का भुगतान

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर 2023 से धान खरीदी का महाभियान निरंतर जारी है। लगभग दो माह में अब तक राज्य के 9 लाख 93 हजार पंजीकृत किसानों से 45 लाख 54 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।

इस वर्ष 2 हजार 739 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए

किसानों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 2 हजार 739 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। धान खरीदी के एवज में किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड द्वारा अपेक्स बैंक को अब तक कुल 11 हजार 032 करोड़ रूपए जारी किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखते हुए सुगमतापूर्वक धान खरीदी के निर्देश दिए गए हैं। धान उपार्जन केन्द्रों में निर्धारित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने को कहा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी व्यवस्था का निरंतर निरीक्षण करने को भी कहा गया है।

किसानों से 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य

राज्य शासन द्वारा इस वर्ष प्रदेश के किसानों से 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इस खरीफ विपणन वर्ष में धान बेचने के लिए प्रदेश के 26.86 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें कुल पंजीकृत रकबा 33.22 लाख हेक्टेयर है, वहीं 2.59 लाख नवीन किसानों ने पंजीयन कराया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक कुल धान खरीदी 45.54 लाख मीट्रिक टन धान में से 34.02 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 25.76 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।

आज 2.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 21 दिसम्बर को लगभग 62 हजार किसानों से 2.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। आज की धान खरीदी के लिए 78 हजार से अधिक टोकन जारी किए गए थे। इनमें टोकन तुंहर हाथ एप के तहत 30 हजार से अधिक टोकन ऑनलाइन जारी किए गए थे।

अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हमारा बजट मोदी की गारंटी, इनका एटीएम का बजट होता था…

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि उनके 5 साल के बजट और हमारे बजट में बहुत अंतर है. हमारा बजट मोदी जी की गारंटी का बजट है, लेकिन इनका बजट एटीएम का बजट होता था. आपकी न्याय योजना केवल हाईकमान तक पहुंची है. यह बजट और भी ऊपर जाता था.

उन्होंने कहा कि 25 तारीख को छुट्टी नहीं रहेगी, 25 तारीख को हम दो साल का बोनस देंगे, और प्रशासन ऐसे चलती है. महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार आपको किसने दिया. यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है. इसे भाजपा ने महसूस किया है, और हम यह भी देखेंगे पूरी तरह की कितने विवाहित है और कितने अविवाहित है. कांग्रेस की आदत है, गरीबों का मजाक बनना.

अजय चंद्राकर ने कहा कि 18 लाख मकान बनाए जाएंगे, राज्य के राज्यांश के लिए और यह ऐतिहासिक कार्य विष्णुदेव साय ने किया है. 5 साल से जिसका इंतजार गरीबों ने किया. निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ सभी गरीबों को उनका आवास मिलेगा. अजय चंद्राकर ने कहा कि इस योजना का सोशल ऑडिट किया जाना चाहिए. 15 साल में 5 लाख पंप कनेक्शन देना लंबित है. सिंचाई की ओर कोई ध्यान नही दिया, केवल धान, धान और धान का ही राग आलापते रहे. शराब घाटोले की जांच को लेकर कहा कि ईडी को सरकार पूरा सहयोग करे.

कवर्धा में हुए झंडे मामले और साजा में हुई भुवनेश्वर साहू की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि इस पर सीबीआई की जांच होनी चाहिए. धर्मांतरण के मामले पर कहा कि आप धर्मांतरण के मामले पर किसी व्यक्ति को संरक्षण दोगे, यह गलत है. पत्रिका किलोल का जिक्र करते हुए कहा कि आखिरकार उसका क्या हुआ और उसके पीछे कितना पैसा गया. इस पर जांच करना आवश्यक है.

अजय चंद्राकर ने कहा कि 27 करोड़ से ऊपर कोरोना के सेस के रूप में वसूले गए और आखिरकार उसे दूसरे मद में खर्च करने का हक इन्हे किसने दिया जांच की जानी चाहिए. नरवा, गरवा, घुरवा और बारी और गोधन न्याय योजना में हुए भ्रष्टाचार का भी जिक्र करते हुए कहा कि सीबीआई को भ्रष्टाचार करने के लिए बैन किया गया. इसके साथ ही कहा कि पूरे सदन को भूपेश बघेल के नेतृत्व में चंद्रखुरी जाना चाहिए. केवल मूर्ति के नाम पर इन्होंने पैसा खाने का काम किया है. आखिरकार भगवान राम चंद्रखुरी और चंपारण कब गए?