टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, आहत हुए सभापति ने कही ये बात
#jagdeep_dhankhar_angry_over_tmc_mp_kalyan_benerjee_imitating
संसद की कार्यवाही से विपक्षी सासंदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सासंदों में से एक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी।सांसद कल्याण बनर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसमें वो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करते दिखाई दे रहे हैं। बनर्जी को देखकर कुछ सांसद हंस भी रहे हैं।राज्यसभा चेयरमैन विपक्षी सांसदों की इस हरकत पर काफी आहत हुए हैं।इस घटना पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और इसे सदन का अपमान बताया।
बिना नाम लिए सभापति ने राहल गांधी पर साधी निशाना
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन है। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है। आपके एक बड़े नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। आपसे भी बहुत बड़ा नेता है वह। यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी। कुछ जगह तो बक्श दो।गिरावट की कोई हद नहीं है।इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
राहुल गांधी कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते नजर आए
दरअसल, विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान संसद के मकर द्वार के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा चेयरमैन की मिमिक्री कर रहे थे। जब बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ सांसद उनसे जोर-जोर से बोलने के लिए कह रहे थे। इस दौरान अन्य विपक्षी सांसद ठहाके लगाते नजर आए, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते नजर आए।इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
कौन हैं कल्याण बनर्जी
कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं। साल 2019 में वो पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे। वो 2001 से लेकर 2006 तक विधायक भी रह चुके हैं। कल्याण बनर्जी एक जानेमाने वकील भी हैं, टीएमसी की कानूनी लड़ाई बनर्जी ही लड़ते हैं। हाल ही में कल्याण बनर्जी का एक बयान वायरल हुआ था, इसमें उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन में वॉशरूम के लिए भी आधा किमी दूर जाना पड़ता है।
Dec 19 2023, 14:42