*जिले के तापमान में लगातार गिरावट व बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की*
आवासहीन, गरीब, दिव्यांग, अतिवृद्ध, निःसहाय व्यक्तियों को वितरित करें कंबल : उपायुक्त
हज़ारीबाग: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप की संभावना बन रही है। इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, हजारीबाग ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने अधीनस्थों को इन निर्देशों का अनुपालन सक्रियता से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने शीतलहर, ठण्ड की दृष्टि से सभी जगह विशेषकर ज्यादा संवेदनशील इलाको, नदियों , नालों , डैम के किनारे बसे गाँव, सार्वजनिक स्थल यथा रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, रेल , बस , रिक्शा पड़ाव, मुसाफिरखाना इत्यादि में अलाव का जलाया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
शहरी क्षेत्रों में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, असहायों, आवास विहीन एवं सदृश्य श्रेणी के ऐसे गरीब निःसहाय व्यक्तियों के रहने हेतु रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा जहाँ रैन बसेरा उपलब्ध न हों, वहाँ वैकल्पिक व्यवस्था करने, इस कार्य में गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लेने, सभी रैन बसेरों, शरणस्थलों में अलाव, कम्बल इत्यादि की समुचित व्यवस्था के साथ आम जनमानस की सूचना के लिए इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है।
वहीं उपायुक्त ने रैन बसेरों की व्यवस्था एवं रख-रखाव स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से समुचित निगरानी करते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
शीतलहर से प्रभावित जनता विशेषकर आवासहीन, गरीब, रिक्शाचालक, दिव्यांग, अतिवृद्ध, निःसहाय व्यक्तियों को चिन्हित6 करते हुए आवश्यकतानुसार कम्बल का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने शीतलहर से बचाव के उपायों का आम जनता के बीच जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, विशेषकर स्कूल, कॉलेज, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने शीतलहर से बचाव के उपाय के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के पम्पलेटों, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से भी जनता को अवगत कराने,
शीतलहर से मृत्यु की सूचना आने के साथ इसके तथ्यों की जाँच व उनके आश्रितों को नियमानुसार समुचित सहयोग करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कुहासे के दौरान नदियों / डैम के आस-पास एवं पुल से लगी सड़कों पर विशेष ट्रैफिक निगरानी करने तथा पीसीआर वैन, हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर निःसहाय एवं वृद्ध व्यक्तियों के ठण्ड से बचाव हेतु विशेष निगरानी बरतने का निर्देश जारी किया है।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से ठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की है।
Dec 10 2023, 20:28