मंदिर के शुद्धिकरण के मंदिर में शुद्धि यज्ञ का आयोजन हुआ
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू कलां के शिव मन्दिर में गांव का ही एक मुसलमान परिवार 10 वर्षो से ऊपर मंदिर की जमीन पर कब्जा करके रह रहा था मंदिर की भूमि पर ही अंडे मांस पकाकर खाया जाता था स्वामी यशवीर महाराज के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम सदर परमानंद झां के नेतृत्व में उस मुस्लिम परिवार को मंदिर से निकाला गया आज मंदिर के शुद्धिकरण के मंदिर में शुद्धि यज्ञ का आयोजन हुआ।
गांव व क्षेत्र के सनातन धर्म के अनुयायियों ने भारी संख्या में यज्ञ में सम्मिलित होकर यज्ञ में आहुतियां दी ब्रहाचारी मृगेन्द्र आचार्य नें वेद के पवित्र मंत्रों के द्वारा विधि विधान पूर्वक शुद्धि यज्ञ संपन्न कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महराज रहे शुद्धि यज्ञ में आये सनातन धर्म के अनुयायियों को संबोधित करते हुए स्वामी यशवीर महराज ने कहा की हमने सनातन धर्म में जन्म लिया है तो हमारा परम कर्तव्य हैं हम अपने प्राणों की आहुति देकर भी अपने सनातन धर्म की रक्षा करे ।
सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे यदि कही पर भी सनातन धर्म पर प्रहार किया जाता है जेहादियों के द्वारा हिन्दुओं पर कोई अत्याचार होता है मंदिर पूजा स्थल पर कब्जा होता है तो सभी लोग एकजुट होकर विरोध करे हमे एकता के सूत्र में बंधकर जातिवाद से ऊपर उठकर एक सनातनी होकर रहना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म को मिटाने का अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामिक षड्यंत्र चल रहा हैं एकजुट होकर ही इस षड्यंत्र को समाप्त किया जा सकता हैं स्वामी यशवीर महराज ने दधेडू कलां के हिन्दुओं का विषेश धन्यवाद किया की आप लोगों ने गांव में संख्या बल में कम होते हुए भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए सालों तक संघर्ष किया आप धन्यवाद और प्रशंसा के पात्र है।
शुद्धि यज्ञ के मुख्य यज्ञमान प्रवीण कश्यप सुमन देवी रहें जनेश्वर कुंवरपाल जसबीर अक्षय सुमित प्रमोद अरविंद चन्दपाल बाबूराम सचिन विकास चेतन कमलेश रीना शीतल रचना आदि हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चें युवा आदि उपस्थित रहें।
Dec 10 2023, 19:01