समाहरणालय, हजारीबाग में लिंग हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम
हज़ारीबाग: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक-25 नवंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक लिंग हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित अभियान नई चेतना 2.0 के तहत आज दिनांक- 04.12.2023 को समाहरणालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के मुुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो ने उद्घघाटन करते हुए कहा कि लिंग हिंसा एक अपराध है जो कई तरह से होता है। इसके रोकथाम के लिए कानुनी प्रावधान है परंतु जानकारी के अभाव में पीड़िता के द्वारा हिंसा का विरोध नहीं किया जाता है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरुक करने की आवशयकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती रेखा रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , हजारीबाग ने घरेलु हिंसा प्रतिवेदन, लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी दी। वन स्टाॅप सेन्टर, हजारीबाग के केन्द्र प्रशासक श्रीमती अनविता सिन्हा ने सखी वन स्टाॅप सेन्टर, के माध्यम से महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के संदर्भ में प्रतिभागियों के बीच जानकारी साझा की ।
पुनम सिन्हा ने मिशन शक्ति, स्वाधार गृह एवं उज्जवला होम के द्वारा प्रदत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। एक्स0आई0एस0एस0 युनिसेफ के प्रतिनिधि श्रीमती राज नंदिनी ने पी.पी.टी के माध्यम से लिंग हिंसा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। श्रीमती रीना वर्मा, चीफ लीगल काउंसिल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग ने लिंग हिंसा से संबंधित कानुनी प्रावधानों पर जानकारी साझा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में दिनांक- 22 दिसंबर 2023 तक लिंग हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित अभियान नई चेतना 2.0 के तहत जिले के सभी प्रखंड/ग्राम/ में व्यापक जागरुकता कार्यक्रम करने का निदेश दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विभिन्न आश्रय/बाल गृह के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री संजय प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शैलबाला, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर ने किया।
Dec 08 2023, 16:06