एकमुश्त समाधान योजना पंजीकरण में ऊंचाहार डिविजन रहा सबसे आगे
रायबरेली। बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई। जो तीन चरणों में 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाई जा रही है। 22 दिनों में अभी तक दोनों मंडलों में 41445 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।
जबकि बिजली बिल में 50रूपये से अधिक ब्याज वाले साढें लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जिन पर 1115 करोड रुपए बकाया है।एक मुश्त समाधान योजना तीन चरणों में संचालित की जा रही है इस योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30नवम्बर तक था।
इस चरण में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिलेगा जबकि अन्य दो चरणों में ब्याज दर पर मिलने वाली छूट का 10 और 20 प्रतिशत कम मिलेगा ।
जिले में 5.35 लाख उपभोक्ताओं में लगभग 4.38 लाख उपभोक्ताओं बिजली बिल का कुल 1115.38 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें ब्याज की धनराशि लगभग 468.24 करोड़ है।8 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य 41445 उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण में ऊंचाहार वितरण खण्ड सबसे आगे हैं। बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को भी पंजीकरण करने पर लाभ मिलेगा।
बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं को भी लाभ
एकमुश्त समाधान योजना में पहली बार बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। ऐसे मामलों को शामिल कर पंजीकरण कराया कर जुर्माना से बचने के साथ ही लीगल कनेक्शन के हकदार होंगे।
नलकूप उपभोक्ताओं को राहत
निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को मार्च तक के बिल में लगे ब्याज पर पंजीकरण कराने पर छूट मिलेगी
पंजीकरण बढ़ाने पर जोर बिजली विभाग पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए उपकेद्रों के अलावा गांवों और कस्बों में जगह-जगह कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के पंजीकरण कर रहा है।
पहले चरण के अंतिम दिन पंजीकरण के लिए उमड़ी भीड़ 8 नवंबर से 30 नवम्बर तक पंजीकरण कराने पर ब्याज दर में 100 प्रतिशत की छूट होने के कारण अंतिम दिन बकायेदारों की भीड़ उमड़ी खबर लिखे जाने तक पंजीकरण चल रहा है।
जिले का टारगेट 37 करोड़
कुल पंजीकरण 41445
कुल राजस्व 37.85 करोड़
बिजली चोरी के पंजीकरण -296
बिजली चोरी राजस्व -85.75
क्या बोले जिम्मेदार
अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि अधिक से अधिक उपभोक्ता पंजीकरण करा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले कर ब्याज में छूट का लाभ पा सकते हैं। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने पर छूट मिलेगी।
Dec 01 2023, 20:22