/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png StreetBuzz स्पेशल जज को जान से मारने की मिली धमकी Ayaz Ahmad
स्पेशल जज को जान से मारने की मिली धमकी


अयाज़ अहमद

सीतापुर। स्पेशल जज एससी एसटी को जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में न्यायालय और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जज की सुरक्षा बढ़ा दी है। जज ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।

                एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि एससी एसटी कोर्ट के स्पेशल जज रामबिलास ने शहर कोतवाल को दी गई तहरीर में बताया है कि कोर्ट में सरकारी कार्य करते समय उन्हें एक स्पीड पोस्ट मिला, जो कृष्ण कुमार दुबे पुत्र शिव शंकर दुबे निवासी परसाद, थाना मछरेहटा के नाम से है। जिसमें उनके न्यायालय में प्रचलित दो वादों के संदर्भ में कतिपय आरोप लगाते हुए उन्हें जान से मारने आदि की धमकी दी गई है।
            
ऐसे में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल जज को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सीसीटीवी से अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की रहेगी नज़र: एसपी

अयाज़ अहमदसीतापुर। जनपद में अपराधियों पर तीसरी आंख से नज़र रखी जायेगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को लगाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही होने वाले अपराधों की जांच पड़ताल करने में कैमरों की फुटेज भी पुलिस के लिए काफ़ी मददगार साबित होंगी।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जनपद में ऑपरेशन दृष्टि अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पुलिसकर्मी और गणमान्य नागरिकों के सहयोग से महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही हैं। जनपद में पिछले दो महीने में 8500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे शहर और देहात क्षेत्र में लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से क़रीब 500 कैमरे ऐसे हैं, जिनका डायरेक्ट फ़ीड थाने पर देखा जा रहा है। जिससे अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की निगाह रहेगी और अपराध पर नियंत्रण करने में भी सीसीटीवी कैमरे काफ़ी मददगार साबित होंगे।
20 जनवरी तक हर हाल में बन जाए कैंची पुल

फोटो— सीतापुर। लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को शहर में बन रहे कैंची पुल, रोडवेज बस अड्डा चौराहा/पुलिस लाइन के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज(93 बी) व नैपालापुर कसरैला मार्ग के आनंदी देवी के पास नव स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज(89 बी) का  स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुल को मानक अनुसार ही बनाया जाये। समय समय पर तृतीय पक्ष से पुल का निरीक्षण भी कराते रहें।
        पुल निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। पुलों को बनाते समय या उपयोग के दौरान पुल में कोई कमी आती है या गुणवक्ता खराब पायी जाती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही कैंची पुल को हर हाल में 20 जनवरी 2024 को पूर्ण कर दिये जाने के निर्देश दिए। पुल निर्माण के दौैरान लोगों के आने  जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते का निर्माण अवश्यक करा दिया जाये ताकि आमजन मानस को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न कराना पड़े, यह भी सुनिश्चित किया जाये। 

नैपालापुर कसरैला मार्ग के आन्नदी देवी के पास नव स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज(89 बी) का निरीक्षण के दौरान कहा कि पुल का काम 15 दिसम्बर 2023 तक हर हाल में शुरू करवा दिया जाये। इस दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
*प्रकरण की गहनता से की जाए जांच: डीएम*

*अयाज़ अहमद*सीतापुर। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत बलात्कार पीड़िताओं को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान कराए जाने के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी आवेदन समिति के सामने रखे जायें, उस प्रकरण की एक बार गहनता के साथ जांच अवश्य कर ली जाये।
आयोजित बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला कोषाधिकारी (प्रतिनिधि), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (प्रतिनिधि), अग्रणी बैंक प्रतिनिधि, नोडल मेडिकल ऑफिसर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीतापुर उपस्थित रहे, जिसमें जिला संचालन समिति के स्तर पर लंबित 24 प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा की गई तथा पुलिस व मेडिकल स्तर पर लंबित प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
*पुलिस ने गांवों में लगाई चौपाल, महिलाओं—बालिकाओं की सुनी समस्याएं*


*अयाज़ अहमद*

सीतापुर। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ”मिशन शक्ति फेज 4.0" के अंतर्गत एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के गाँवों/स्कूलों में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा।
        सोमवार को थाना बिसवां  अंतर्गत ग्राम टिकरा के नंद किशोर कैलाश चन्द्र महाविद्यालय , थाना महमूदाबाद अंतर्गत ग्राम शेरापुर, थाना रामपुर मथुरा अतंर्गत बाबा बालकराम इण्टर कॉलेज, व  थाना संदना अतंर्गत ग्राम कोरोना तथा अन्य समस्त थानाक्षेत्रांतर्गत ग्रामो में महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें संबंधित थानों की महिला आरक्षियों सहित पुलिस टीमो ने सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं /बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए ।
            साथ ही शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। आज "बाल विवाह मुक्त भारत" के रूप में मनाये जा रहे अभियान के विषय में स्कूलों/कॉलेजों में बच्चों/बालिकाओं को अवगत कराया गया तथा बाल विवाह मुक्त भारत की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
*कई सालों से सड़क बदहाल, लोग परेशान*
अयाज़ अहमद

सीतापुर। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर-नैमिषारण्य के रामकोट से वजीर नगर रोड पर ग्राम पंचायत अर्सेनी से हरनी कीरतपुर गांव के पास से निकलकर बिहटगौड़ होकर महोली तहसील को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से है बदहाल हो गया है। मुख्यमंत्री के गड्ढामुक्त अभियान में केवल खानापूर्ति की गई थी।
             हाल ये है कि बरसात में सड़क पर जलभराव हो जाता है जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है तो वहीं दूसरी ओर बाकी दिनों में भी सड़क पर चलना बहुत मुश्किल है। मुख्य सड़क से होकर स्कूल कॉलेज व अस्पताल के लिए भी यही रास्ता है। ऐसे में जहां विद्यार्थियों को निकलने में दिक्कत होती है वहीं कई बार गहरे गड्ढों में फंसने से वाहन भी पलट जाते हैं। इस मार्ग पर कई गांवों के लोगों का पूरे दिन आवागमन रहता है। इसी मार्ग पर प्राथमिक स्कूल, डिग्री कॉलेज के अलावा प्राइमरी स्कूल व निजी विद्यालय हैं। ऐसे में सर्वाधिक मुसीबत विद्यार्थियों, मरीजों, गर्भवती महिलाओं, किसानों को झेलनी पड़ती है।
            वहीं कई बार स्कूल वाहन हिचकोले खाकर पलट जाते हैं, लेकिन इस पर न तो लोक निर्माण विभाग के कोई अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही कोई राजनीतिक दल के नेता इस पर ध्यान दे रहे हैं। ग्रामीणों ने दशकों से टूटी पड़ी सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में एक ट्वीट पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग 4 ने दिए गए जवाब में कहा है कि उपरोक्त सड़क बीहटगौर होकर पल्हरिया तक जाती जिसकी लंबाई 14.41 किमी है। इस मार्ग पर यातायात अधिक है। वर्ष 22-23 में इसका प्राक्कलन भेजा गया था बजट न मिलने के कारण पुनः 23-24 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। सरकार से बजट मिलने पर उपरोक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
*लावारिस मिले ज़रूरी कागज़ात व ₹15600, पुलिस ने वापस लौटाये*


अयाज़ अहमद
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जनपदीय पुलिस को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग और लावारिस स्थिति में मिलने वाले सामानों को उनके स्वामियों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्दगी के निर्देश दिए हैं।
               इन्हीं निर्देशों का रोडवेज चौकी इंचार्ज रामचंद्र यादव ने पालन किया। गश्त के दौरान उन्हें एक पर्स लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। जिसमें कुछ जरूरी कागज़ात और 15,600 रुपए रखे थे। वहीं कुछ दूर एक व्यक्ति काफ़ी परेशान दिखा, वह कुछ ढूंढ रहा था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र धनपाल सिंह निवासी रोजा जलालपुर थाना बिसरख जनपद नोएडा बताया और पर्स गुम हो जाने की बात बताई।
               ऐसे में पर्स का हुलिया तस्दीक करते हुए पुलिस ने पर्स को उनके सुपुर्द किया गया। पर्स मिलने से वीरेन्द्र कुमार बहुत खुश हुए और कोतवाली नगर के रोडवेज चौकी इंचार्ज रामचंद्र यादव, आरक्षी सोनू कुमार, शमसाल, नवनीत और संदीप की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
*खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों का हुआ सम्मान*


अयाज़ अहमद
सीतापुर। भारत लोक शिक्षा परिषद अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया। जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने किया।
             जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले में संचालित एकल विद्यालय के लगभग 400 से अधिक बच्चों ने प्रतिभा किया। प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन जिले की समाजसेवी डॉक्टर रेनू महेश, पूर्व जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एकल अभियान अध्यक्ष डॉक्टर विशाखा विश्वास, एकल, डॉक्टर रूपचंद्र वर्मा, एसपी गुप्ता, जिला सांच प्रमुख अशोक कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश तिवारी सहित गणमान्य लोगों ने सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह मेडल पहनकर सम्मानित किया। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में एकल अभियान के सभी शिक्षक व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।