बाइक और ई-रिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर, एक की मौत
बेगूसराय : जिले में एक बाइक और ई-रिक्शा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद उसे जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना परिहारा थाना क्षेत्र के मलकुआ गांव के पास की है। मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के रहने वाले उमेश ठाकुर का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि छठ पूजा का प्रसाद अपनी बहन के यहां से बलिया से देकर लौट रहा था। तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय युवक खगड़िया की ओर से अपने घर जा रहा था। घटनास्थल पर युवक की तेज रफ्तार बाइक बगरस की ओर से जा रही थी। तभी ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर हो गया। जिससे से घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक नीतीश कुमार की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिहारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया है। वही परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताने लगे। उनका कहना था कि पुलिस ने परिजनों को बगैर जानकारी दिए शव को पोस्टमार्टम में कैसे भेज दिया।
परिहारा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Nov 24 2023, 20:36