दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से बढ़ी टेंशन,पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर उठाई गई कदमों के बारे में दी जानकारी
दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से टेंशन बढ़ गई है. AAP सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रदूषण को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया में AQI तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में सरकार कठोर कदम उठाने जा रही है. दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक लगी है.
शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई है. गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से जूझ रहा है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (भूपेंद्र यादव) कहां हैं? उन्होंने कहा, मैं पिछले दो महीनों से सड़क पर हूं. प्रदूषण से निपटने के लिए नीतियां बना रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार कहां है? राय का कहना था कि मौसम बदलने से धुंध की चादर छाई है. धूल के कण नहीं रोक सकते हैं. लेकिन गाड़ियों का प्रदूषण कम कर सकते हैं. दिवाली पर पुताई आदि के काम भी नहीं हो सकेंगे.
इन 14 गतिविधियों पर रोक लगाई गई- बोरिंग, ड्रिलिंग कार्य, खुदाई-भराई, मिट्टी कार्य, निर्माण, विंध्वस, स्टोन क्रेशर, खनन जैसी गतिविधि बंद रहेगी. लोडिंग, अनलोडिंग, कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक रहेगी. कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. बैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक रहेगी. ओपन ट्रिच प्रणाली द्वारा सीवर लाइन, वाटर लाइन, ड्रैनेज कार्य और विद्युत केबिल बिछाने के कार्य पर भी रोक रहेगी. टाइल्स और पत्थरों, अन्य फर्श सामग्री को काटना और ठीक करने पर रोक रहेगी।
पाइलिंग कार्यों पर रोक रहेगी. वाटर प्रूफिंग कार्य बैन रहेगा. पेंटिंग और पॉलिसिंग के कार्यों पर रोक रहेगी. सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य, जिसमें फुटपाथ रास्ते, सेंट्रल ब्रिज आते हैं.उनको पक्का करने पर भी रोक लगाई गई है।
Nov 05 2023, 16:44