मुजफ्फरपुर:- जनता दल यूनाइटेड के द्वारा पताही एयरपोर्ट गेट के सामने सद्बुद्धि हवन पूजा कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।
आगमी 5 नवंबर को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह का मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित है, इसको लेकर आज महानगर जनता दल यूनाइटेड, मुजफ्फरपुर की ओर से पताही एयरपोर्ट गेट के सामने सद्बुद्धि हवन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
हवन पूजा कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष महानगर जदयू अनुपम कुमार ने करते हुए बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विगत वर्ष 2019 में इसी पताही एयरपोर्ट मैदान के मंच से गरज के गए थे की पताही एयरपोर्ट भी जल्द ही आप सभी को नियमित सेवाएं देना शुरू कर देगा ।
इस शब्द को सुनकर खासकर मुजफ्फरपुर और वैशाली की जनता का सीना 56" का हो गया था लेकिन आज बीते लगभग 4 सालो के बाद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन उसी पताही एयरपोर्ट मैदान के मंच पर होना है और फिर से चुनावी जुमले से जनता को ठगने का कार्य किया जाएगा। आम जनता के साथ फिर से छलावा होगा जिसका जवाब मुजफ्फरपुर जदयू ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर और वैशाली की वही जानता याद दिलाना चाहती है
की क्या हुआ एयरपोर्ट के शुरु होने का अब तक, क्या यह एक सिर्फ चुनावी जुमला था, अगर यह चुनावी का जुमला था तो भाजपा ने साबित कर दिया की "तारीख नहीं बताएंगे हवाई जहाज कब उड़ाएंगे " ।
यहां की आम जनता के सहयोग और समर्थन के साथ जिला जदयू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को याद दिलाने के लिए सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम का आयोजन कर चुनावी नींद और भाजपा के झूठे वादों से जगाने आई है, भगवान सद्बुद्धि दें इसकी कामना करते हैं हवन के माध्यम से ।
देश की एक एक जनता जाग चुकी है मोदी के भाषण और शासन में कितना अंतर है । देश में बेरोजगारी का स्तर क्या हो गया है आज, नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखना चाहिए की जो वादा जनता से किए वो आज जमीन पर है हर एक
एक कार्यक्रम , आज बिहार एक मात्र ऐसा राज्य बन गया जहां 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगो को
नियुक्ति पत्र मिला ।
नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की जनता को छलने का काम किया है और फिर से अमित शाह आकार चुनावी जुमलों के साथ छलने का प्रयास करेंगे जिसका शांतिपूर्ण सनातनी ढंग से
महानगर जदयू आज सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम कर भाजपा और पताही एयरपोर्ट मैदान में सभा को संबोधित करने आने वाले देश के गृह मंत्री का विरोध करती है और ईश्वर से कामना करती है की भगवान सद्बुद्धि दे की भाषण के दौरान किए वादों को पताही एयरपोर्ट को जल्द शुरू करें।
हवन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभा को संबोधित करने वालो में संगठन प्रभारी रजनीश कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी सचितानंद शाही, महासचिव सह मीडिया प्रभारी कुंदन शांडिल्य, पूजा करवाने वाले
पुरोहित पंडित शैलेंद्र ठाकुर, फौजी विमल, दिलीप राज सहनी, अनमोल कुमार,कन्हाई चौधरी, अवधेश पटेल, सीमा जैसवाल, अंशु देवी, नूतन चौधरी, रेखा सोनी, चंदा शर्मा, रिकू सिंह, पप्पू सिंह,
नीरज चौधरी, अनुराधा देवी, मो महफूज, भोला रहमतुल्ला, मदन कुमार, बसंत लाल राम, हरेंद्र पटेल, राजीव रंजन, प्रेम कुमार सोनी, सुरेंद्र पटेल, नरेश दास, बिनते जहेरा, विकास कुमार, सहित उपस्थित
हवन कार्यक्रम में शामिल हुए।
Nov 03 2023, 18:27