दो माह से चांडिल वासियों को नही हो पाया शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
सरायकेला : दो माह से चांडिल वासियों को शुद्ध पेयजल का आपूर्ति नहीं हो पाया है. पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण चांडिल वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चांडिल के लोग पानी सप्लाई बंद होने से मजबूरन चापाकल व कुआं का पानी पीने को विवश हैं. विगत दो माह से पीएचईडी विभाग के लापरवाही के कारण
चांडिल में पेयजल आपूर्ति ठप है. इस संबंध में कई बार चांडिल के लोगो ने पेयजल आपूर्ति सप्लाई को लेकर पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता, मुखिया, सांसद व विधायक से गुहार लगाई है. लेकिन किसी ने भी चांडिल पेयजल आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करना उचित नहीं समझा. खामियाजा चांडिल के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. विगत दिन चांडिल अनुमंडल कार्यालय में दुर्गपूजा के शांति समिति की बैठक में भी पेयजल आपूर्ति ठप होने की बात जोर शोर से उठी थी.
चांडिल में विगत दो माह से पेयजलापूर्ति ठप हैं, पीएचईडी विभाग गहरी नींद में सो हुई हैं, चांडिल, रसुनिया व लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया सोलर जलमीनार लगाने व मुखिया फंड का काम में व्यस्त हैं और चांडिल के लोग शुद्ध पेयजल को लेकर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. विगत दो माह से चांडिल बाजार, चांडिल डैम रोड, लेंगडीह, चांडिल स्टेशन आदि जगह के लोग दो माह से पेयजल संकट से जूझ रही हैं.
पेयजल उपभोक्ता लेंगडीह गांव निवासी गोवर्धन पांडे ने बताया कि विगत दो माह से चांडिल के लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है. घर घर में पानी की जरूरत पड़ती है. खासकर महिलाओं को सुबह-शाम पानी के साथ अपना काम करना पड़ता है. पीएचइडी के जेई व एसडीओ के लापरवाही के कारण चांडिल बाजार में पेयजल आपूर्ति ठप है. उन्होंने कहा कि
पीएचडी विभाग के एसडीओ का दर्शन पाना भी दुर्लभ हो गया है. विभाग के सहायक अभियंता ना के बराबर कार्यालय पहुंचता है. आखिर पेयजल उपभोक्ता किसके पास समस्या को रखे. विगत दो माह से चांडिल बाजार, चांडिल स्टेशन, लेंगडीह में पेयजल आपूर्ति ठप है.
जिसका सुधी तक लेना विभाग ने सही नहीं समझा. चांडिल में पेयजल आपूर्ति का दुर्दशा दिन-ब-दिन बदतर होते गया है. पीएचईडी के टंकी में गंदी भरा हुआ है. टंकी का साफ सफाई भी नही के बराबर होती हैं.
Nov 02 2023, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k