/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झारखंड स्थापना दिवस पर बोडाम में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा saraikela
झारखंड स्थापना दिवस पर बोडाम में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा

सराईकेला : आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए आजसू पार्टी द्वारा एक बैठक किया गया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा बोड़ाम में लगेगी जो बहुप्रतीक्षित मांग थी साथ ही उनके सपनो का झारखंड की परिकल्पना को लेकर पूरे राज्य में आजसू अभियान चलाएगी और उनके आदर्शो और विचारो के साथ निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे ।

बैठक में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अपना विचार दिया।सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी को जिम्मेदारी सौंपा गया।

बैठक में मृत्युंजय सिंह ,मानिक महतो,श्याम कृष्ण महतो , छुटूलाल सिंह, रमानाथ महतो परमेश्वर महतो,मेनका किस्कू,देवजानी दास, सुभद्रा महतो,रेणुका महतो के साथ साथ आजसू पार्टी एवं आजसू पार्टी के सभी अनुसंगी इकाई के पधाधिकारी उपस्थित थे।

उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर अबैध शराब की भट्टी पर छापामारी, एक गिरफ्तार

सरायकेला : सरायकेला खरसावा के उत्पाद अधीक्षक निर्देशानुसार उत्पाद दल एवम संबंधित राजनगर थाना ने संयुक्त छापामारी कर राजनगर थानांतर्गत ग्राम पाटाकोचा तथा बड़ा कादेल में संचालित अवैध शराब भटी ध्वस्त किया जहां लगभग 1000 kg जावा महुआ , 40 लीटर अवैध चुलाई शराब, शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया । तथा बड़ा कादेल में 30 कार्टून (270 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया ।इस दौरान एक की गिरफ्तारी हुई।एक फरार हो गया ।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न,विभिन्न विभाग द्वारा संचालित् योजनाओं की की गई समीक्षा

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पूर्व माह की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन तथा विगत माह अक्टूबर में योजनाओं की कार्य प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर निम्नलिखित निदेश दिए।

आपूर्ति विभाग

खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर उपायुक्त नें गम्हरिया एवं इचागढ़ प्रखंड में विगत माह राशन वितरण कार्य में धीमी गति पाए जाने पर सम्बन्धित MO को शोकोज करने के निदेश दिए। वही लबित वितरण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा राशन वितरण कार्य माह के अंत तक पूर्ण कर लेने के निदेश दिए। बैठक के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तर से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरिक्षण करने तथा ऐसे गोदाम निरीक्षक /AGM जिनके द्वारा खाद्यान वितरण कार्य में किसी प्रकार से अनियमितता बरती जा रही है पर कडी करवाई करने के निदेश दिए।

इसके पाश्चात्य गोदाम निर्माण कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण के विरुद्ध विभागीय सचिव को कार्य में रूचि ना लेने पर नियम संगत करवाई करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें सोना सोबरम धोती साड़ी योजनाओं अंतर्गत द्वितीय छमाहि का वितरण कार्य में प्रगति लाने तथा उज्वला गैस योजना के तहत लाभ प्रदान करने हेतू योग्य महिला लाभुकों की सूची तैयार करने के निदेश दिए।

उद्योग विभाग

PMFME अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 94 के विरुद्ध 46 आवेदन स्वीकृति तथा PMEGP के निर्धारित लक्ष्य 184 के विरुद्ध 57 स्वस्कृति पर नाराजगी जाहिर करते हुए योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन को यथाशीघ्र निष्पादन करनें के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें कहा योजना के उद्देश्य को पूर्ण करते हेतु पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजना के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। वही प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकार को चिन्हित प्रखंड व सूची तैयार कर मुख्यालय को उपलब्ध कराने, हल्दी एवं तसर सिल्क निर्माण में लगे लोगो का समूह में पंजीकरण करा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग

स्थानीय नियोजन नीति अधिनियम के तहत आने वाले शत प्रतिशत संस्थाओ का पंजीकरण कराए, सभी संस्थाओ में नियोजन नीति के तहत 75% स्थानीय का रोजगार देने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें सभी BDOs को क्षेत्र अंतर्गत विगत पांच वर्ष में 10th एवं 12th की परीक्षा में फ़ेल हुए छात्र- छात्राओं को चिन्हित कर इक्षानुसार विभिन्न स्कील डेवलोपमेन्ट कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ने में मदद करने के निदेश दिए।

क़ृषि (सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन)

योग्य कृषकों के आयुर्वेदिक लाने हेतु सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ प्रदान करें, अभियान चलाकर के.सी.सी आवेदन की संख्या में वृद्धि लाए साथ ही PM किसान के शत प्रतिशत लाभुकों का इ- के.सी.सी सुनिश्चित करने के निदेश दिए। वही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत बतख,चूजा वितरण में प्रगति लाने, योजना अंतर्गत 2021-22 एवं 2022-23 के चयनित लाभुकों के बिच पशु वितरण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने, मत्स्य मित्र को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा ऐसे मतस्य मित्र जो इंसोरेंस योजना से वंचित है का सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग

स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें शत-प्रतिशत केन्द्रो में पेयजल एवं शौचायल समेत अन्य सुविधाए सुदृढ़ करने के निदेश दिए। वही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनो का निष्पादन कर सभी योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। समाज कल्याण की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करने, सभी विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चो का बैंक खाता खुलवा योग्य छात्रों को छात्रवृति योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग को आपसी तालमेल स्थापित कर सभी प्रखंडो में आयोजित हो रहें VHSND में नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करने, क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्कूल ड्राप बच्चो को चिन्हित कर विद्यालय में नामांकन कराने तथा एकल या आनाथ बच्चो को चिन्हित कर स्पोंसरशिप योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

समाजिक सुरक्षा

शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करे, विभिन्न माध्यम से पेंशन बंद हो जाने की शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन करने तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लाभार्थी जो पिछले तीन माह या उससे अधिक समयानुसार से पेंशन निकाशी नहीं किए है का भौतिक सत्यापन कर मृत पाए जानें वाले लाभुकों का नाम विलोपिट करने के निदेश दिए। साथ ही आगामी माह तक मौषम को देखते हुए कम्बल खरीद एवं वितरण सम्बन्धित कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में हर घर जल नल योजना कार्य में प्रगति लाने, ऐसे गांव जँहा हर घर पेयजल कनेक्टशन हो गया है का सत्यापन कर लेने, ODF+ में अधिक से अधिक गांव को विकसित करने, प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक गांव तथा प्रत्येक प्रखंड में एक पंचायत को फाइव स्टार के रूप में विकसित करने के निदेश दिए।

रेवेन्यू एवं अंचल कार्यालय कार्यालय

ऑनलाइन म्यूटेशन के लंबित मामलो का निष्पादन करे, जी. एम. लैंड मैपिंग कार्य में सुधरात्मक प्रगति लाने, ई.रेवन्यु कोर्ट के लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पदान करने के निदेश दिए वही म्यूटेशन भूमि चिन्हितकरण इत्यादि सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को बिना किसी ठोस कारण के रिजेक्ट ना करने, रिजेक्ट आवेदन पर कारण इंगित करने के निदेश दिए गए।

मनरेगा/आवास योजना/JSLPS

मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा राजनगर तथा गम्हरिया प्रखंड में पीडी जनरेशन में वृद्धि लाने, पंचायत में 5 से अधिक योजनाओं के संचालन करने, आधार सीडिंग के लंबित कार्य में प्रगति लाने तथा मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिया गया। वही आवास योजना के समीक्षा करते हुए पूर्व के लंबित आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने, सभी आवश्यक डाटा पोर्टल पर अपलोड करने तथा जेएसएलपीएस अंतर्गत फूलों झानों आशीर्वाद योजना के तहत सभी योग्य महिला लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान करने, सभी पंचायतो में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध SHG समूह का गठन कर योजना का लाभ प्रदान करने का निदेश दिया गया।

कल्याण विभाग

कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए वन पट्टा के लिए सभी आंचल में ग्राम सभा आयोजित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को जोड़ने तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त करने, योजना अंतर्गत रिजेक्ट किए गए आवेदनों की पुनः जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर योग के लाभ को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला/चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहें।

गिरिडीह:परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के खिलाफ भाजयुमो ने किया पुतला दहन

गिरिडीह:परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के खिलाफ जेपीएससी द्वारा नगर निगम के सेवा संवर्ग नियुक्ती परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर आज शाम भाजपा युवा मोर्चा ने सरकार का पुतला दहन किया। 

भाजयुमो के इस पुतला दहन कार्यक्रम में मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत राय, मिथुन चन्द्रवंशी, शंभू शर्मा, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार, विवेक गुप्ता, शुभम पांडेय, आलोक सिन्हा, आलोक केसरी, गौतम भदानी, अमित आर्या, कुमार सौरभ समेत कई कार्यकर्ता इस दौरान शामिल हुए। 

इस दौरान झंडा मैदान से सरकार का पुतला लिए निकले और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण किया।साथ ही टावर चाौक पहुंच कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

सरायकेला, सक्सेस स्टोरी:*जानो गोडसोरा को मिला फूलो झानों योजना का लाभ....आज वे हैं आत्मनिर्भर


SHG सदस्य का नाम - जानो गोडसोरा

गांव - धोबीडीह

SHG का नाम - सेचा सुविधा

CLF का नाम - गोविंदपुर आजीविका महिला संकुल संगठन

वार्षिक आय - 75,000

 

सरायकेला SHG ग्रुप मे शामिल होने से पहले की स्थिति एसएससी में शामिल होने से पहले मैं एक साधारण गृहणी थी,और गांव में मजदूरी करती थी। परिवार में पति-पत्नी दो बच्चे अकेले कमाई से बहुत मुश्किल से घर चलना पड़ता था। 2016 में मैं महिला समूह से जुडी।

 SHG ग्रुप में जुड़ने के बाद की स्थिति-

SHG ग्रुप में शामिल होने के बाद मैंने समूह से 10,000 का ऋण लिया और उस पैसे से हमने बत्तख एवं मुर्गी पालन आरंभ किया। गांव के आजीविका पशु सखी से द्वारा समय-समय पर टीकाकरण और दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 आजीविका के लिए बड़ा बत्तख ₹1500 प्रति पीस और छोटे बत्तख ₹500 प्रति पीस के हिसाब से एवं अंडे ₹10 दर से बेचे जाते बेचे हैं और देसी मुर्गी 450 के दर से बचकर सालाना 75000 तक आमदनी हो रही।है दीदी पशुओं को अच्छी तरह से देखभाल कर रही है और हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर रही हैं।

 चुनौतियों से सीख

 समूह में जुड़ने से पहले दीदी को अनेक तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ता था ग्राहकों से गंदा व्यवहार का भी सामना करना पड़ता था गांव में दीदी के परिवार को सम्मान के दृष्टि से नहीं देखा जाता था। फूलो झानों आशीर्वाद योजना में जुड़कर हड़िआ*दारु बेचना छोड़ के अनेक आजीविका गतिविधियों से जुड़कर सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रही हैं।

सरायकेला:राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों ने ली एकता की शपथ

सरायकेला :- तिरुलडीह थाना तथा ईचागढ़ थाना परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तिरुलडीह थाना प्रभारी चितरंजन कुमार तथा ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर थाना परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही थाना प्रभारी ने राष्ट्र निर्माण में पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया। 

उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता को सुरक्षित रखने का पुलिस कर्मियों को सपथ दिलाई गई।

सरायकेला :तिरूलडीह में हुआ महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन


सरायकेला : कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिररुलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ के द्वारा आयोजित किया गया। 

आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिह्नित होने के बाद सुदुरवर्ती गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र तिरूलडीह में बंध्याकरण का शिविर दुसरी बार लगाया गया। शिविर में कुल 20 महिलाओं का नामांकन हुआ जिसमें 17 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। 

वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर रांची के सहयोग से बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गोप भी शिविर में सामिल हुए व बंध्याकरण शिविर में उपस्थित महिलाओं का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिह्नित होने के बाद सुदुरवर्ती गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र तिरूलडीह में दुसरी बार महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में महिलाओं ने दोनों शिविर में 50 से अधिक बंध्याकरण कराया। उन्होंने कहा कि यह काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। 

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर रांची के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि 17 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने जिस तरह उत्साह के साथ शिविर में भाग लेकर बंध्याकरण कराया, इससे आगे भी महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार मांझी, लेखा प्रबंधक रोशन झां, सिस्टर ज्योति रंजना एक्का, लक्ष्मण साहू एवं अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

सरायकेला : विधायक सविता महतो के प्रयास से चांडिल प्रखंड के पांच सड़को को मिला प्रशासनिक स्वीकृति स्वीकृति


सरायकेला : ईचागढ़ सभा क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक सविता महतो की प्रयास से चांडिल प्रखंड में पांच महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

 जिसमें पानला से टुरु तक पथ का सुदृढ़ीकरण, चिलगु से काटझोर तक पथ का सुदृढ़ीकरण,एन एच 33 नारगाडीह से बानसा मोड़ भाया चालकबेड़ा तक पथ सुदृढ़ीकरण, एनएच 33 से खुंटी ग्राम में पथ का सुदृढ़ीकरण व चौका कांड्रा पथ से तुलग्राम पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। 

वही ईचागढ़ के जनताओ ने विभिन्न सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो का आभार जताया है। उक्त बात कि जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दी।

कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने देश की एकता और अखंडता के लिए किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

सरायकेला : कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन द्वारा आज सरदार बल्लवभाई पटेल की जयंती पर देश की अखंडता और एक जुटता के लिए राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया, जिसमे आस पास के लोग शामिल हुए।‌ 

रन फॉर यूनिटी मानगो गोल चक्कर के पास समाप्त हुई, जहां पर सरदार बल्लवभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया।इस मौके पर पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि “इसका मुख्य‌ उद्देश्य है कि सभी भारतीय नागरिकों के बीच मे यह भावना जागरित करना कि भारत देश एक है, भारत मजबूत होगा तो ही देश के नागरिक मजबूत होंगे।

 विश्व युद्ध होने की संभावना बनी है, ऐसे मे भारत के हर समुदाय के लोग एकता का परिचय देते हुए भारत को मजबूत बनाने का संदेश दे रहे है।

सरायकेला:झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल संचालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी नें की बैठक

सरायकेला : झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के सफल संचालन एवं परिचालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां श्री शंकराचार्य सामद द्वारा आज बसओनर्स एसोसिएशन तथा बस संचालकों के साथ विशेष बैठक की।

 बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित बस संचालकों को परिवहन विभाग द्वारा जारी नए संकल्प तथा होने वाले SOP के आधार पर बस संचालित किए जाने के निमित्त रूट चार्ट, परमिट, निबंधन, समय अवधि तथा वित्तीय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। 

इस दौरान संगठन के सदस्य तथा बस संचालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने तथा जागरूकता उद्देश्य से बसों में सड़क सुरक्षा यातायात नियम संबंधित जागरूकता संदेश पोस्टर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया गया।