ग्रेजुएशन के बाद ये 4 शॉर्ट टर्म कोर्स दिलाएंगे मोटी सैलरी, खत्म होगी पैसे की किल्लत
नयी दिल्ली : कई बार ग्रेजुएशन के बाद भी नौकरियां नहीं मिलती तो आपको बता दें कि ग्रेजुएशन के बाद अक्सर शॉर्ट टर्म कोर्सेज करके बेतहरीन नौकरी पाई जा सकती है. बदलते जमाने में आती नई नई टेक्नोलॉजी के बीच शॉर्ट टर्म कोर्स का जमाना है।
बाजार में आई नई तकनीक को पढ़ने के लिए डिग्री कोर्स शुरू होने में समय लगता है. लेकिन शॉर्ट टर्म कोर्स इसकी तुलना में जल्द लॉन्च कर दिए जाते हैं. इन ज्यादातर कोर्सेज में प्रैक्टिकल काम पर जोर ट्रेनिंग दी जाती है.जानिए ऐसे कुछ कोर्सेज के बारे में, जिन्हें कर के अच्छी नौकरी की संभावनाएं हैं.
आज के वक्त हर फील्ड में एक्सेलेंस की जरुरत है. पहले वक्त में बड़ी मानी जाने वाली बैचलर डिग्री आज के जमाने में बेसिक एजुकेशन मानी जाती है. कॉम्पिटिशन के दौर में नौकरी पाने के लिए बैचलर डिग्री भी काफी नहीं मानी जा रही.
सभी जॉब्स में एडिशनल क्वालीफिकेशन की मांग की जाती है. जिस जगह जॉब करनी है उसी में स्पेशलाइजेशन के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स बेहतरीन ऑप्शन है.
इस कड़ी में जॉब-ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर सकते हैं. इनकी डिटेल नीचे दी जा रही है. इन कोर्सेज को करने के बाद काफी स्कोप है.
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट :
(पीजीडीएम) उन शॉर्ट टर्म कोर्सेज में से एक है, जो ग्लोबली मान्यता प्राप्त है. यह एमबीए जैसा है, इसमें स्पेशलाइजन करने के लिए बहुत से ऑप्शन हैं. इसमें बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनांस, और बैंकिंग से एचआर तक कोर्स कर सकते हैं. इसे करने के बाद अलग अलग प्रोफाइल्स पर अच्छा पैकेज मिलता है.पीजीडीएम में ऑपरेशंस मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस, बिज़नस एनेलिटिक्स, फाइनांश, ई- बिज़नस, बिज़नस इंटरप्रिन्योरशिप , बायोटेक्नोलॉजी , रिटेल मैनेजमेंट में कोर्स करना चुन सकते हैं.
बिज़नस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन :
(बैट) कोर्स भी एक बेहद पॉपुलर प्रोफेशनल प्रोग्राम है जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है. यह आम तौर पर 6 महीने के कोर्स के तौर पर कराया जाता है. इसमें छात्रों को बिज़नस एकाउंटिंग और टैक्सेशन से संबंधित ऑपरेशंस को संभालने में ट्रेनिंग दी जाती है.
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर :
 सीएफपी) कोर्स भी ग्लोबली जाना जाता है. ये कोर्स एफपीएसबी इंडिया की ओर से ऑफर किया जाता है. इस सर्टिफिकेशन के लिए 6 मॉड्यूल्स के लिए 5 एग्जाम क्वालीफाई करने होते हैं. यह सबसे पसंदीदा शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है.
डेटा विज़ुअलाइज़ेशन
ग्रेजुएशन के बाद ट्रेंडिंग शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेज में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन महत्वपूर्ण है. व्यापार जगत में नई तकनीकों के आने के साथ डेटा और आईटी उद्योग फलफूल रहा है, इसलिए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन में एनएफ। विशेषज्ञता प्राप्त करना निश्चित रूप से आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
Oct 29 2023, 07:11