*आजमगढ़ : कोठवा जलालपुर का अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा राम भरोसे ,साफ सफाई का अभाव ,डाक्टर अक्सर रहते है नदारद*
सन्तोष मिश्रा
।बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपु रतहसील के कोठवा जलालपुर स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थित बेहद खराब है। अस्पताल के अगल बगल साफ सफाई नही हो रही है। यहां के लोगो का कहना है कि अस्पताल के डाक्टर कभी कभार महीने में आ जाते है। वार्ड बॉय के भरोसे ही अस्पताल चलता है। वार्ड बॉय को दवाओ के बारे में ठीक से नहीं पता है कि कौन सी दवा किस मरीज को देनी है किस मरीज को नहीं देनी है।
अस्पताल में होम्यो पैथिक का अस्पताल चलता है। जिसकी ओपीडी रोज चलती है। वही शौचालय में साफ सफाई नही है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई नही है। अगल बगल घास पड़ी हुई है। अस्पताल में जरूरत की दवा तक उपलब्ध नहीं हैं। इस संबध में अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मेरी डियूटी जिला पर लग जाती हैं।
मीटिंग में व्यस्त रहता हूं। भगवान भरोसे से ही अस्पताल चलता है। क्षेत्रीय लोगो ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगो का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

















Oct 26 2023, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
83.4k