हमास ने इजरायल पर क्यों किया हमला? बाइडेन ने बताई वजह, भारत से जोड़ा कनेक्शन
#biden_says_india_middle_east_europe_corridor_could_reasons_hamas_attack
इजराइल और हमास के बीच जोरदार जंग जारी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर हमास पर हमला बोला है।ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने दो टूक कहा है कि आतंकी संगठन हमास कायर है और फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस जंग को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे को लेकर हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान हुआ एलान भी हमास की तरफ से इजराइल पर अचानक किए गए हमले का एक कारण हो सकता है।
बाइडन ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमास ने जिन वजहों से इजरायल पर हमला किया, उनमें एक यह भी है कि हम इजरायल का क्षेत्रीय देशों के साथ एकीकरण बढ़ा रहे थे। हालांकि मेरे पास इसका सबूत नहीं है। लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझसे यही कहती है कि इजरायल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में काम की वजह से हमास ने यह हमला किया।
बाइडेन ने चीन को लेकर कहा कि हम बेल्ट एंड रोड पहल पर प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं और हम इसे एक अलग तरीके से कर रहे हैं। चीन की बेल्ट एंड रोड पहल कर्ज में डूब गई है और अधिकांश देशों के लिए एक फंदा बन गई है, जिन्होंने इस पर हस्ताक्षर किए हैं।’ उन्होंने कहा कि वे जी-7 के भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं ताकि उन देशों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा सके। बाइडन ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'उदाहरण के तौर पर जी-20 में हम रियाद से पश्चिम एशिया, सऊदी अरब, इस्राइल, यूनान होते हुए रेल मार्ग नहीं बल्कि भूमध्यसागर से यूरोप तक पाइपलाइन बनाने के प्रस्ताव पर काम करने में सफल रहे।’
वहीं, इजराइल का पक्ष लेते हुए बाइडेन ने कहा कि उनके पास अपने लोगों के नरसंहार का जवाब देने का अधिकार और जिम्मेदारी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजराइल के पास इन आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रक्षा करने के लिए आवश्यक सब कुछ हो।
बता दें कि बीते सात अक्तूबर को ही हमास के आतंकियों ने अचानक इजराइल पर हमला बोला था और 1400 से ज्यादा लोगों को मार दिया था। इतना ही नहीं हमास ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया। हमास के इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमले किए हैं और इनमें अब तक 6500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
Oct 26 2023, 13:47