दिल्ली में प्रदूषण का प्रहारः वातावरण पर धुंध का पहरा, AQI पहुंचा 300 के पार
#delhi_ncr_pollution
देश की राजधानी दिल्ली दिल्ली पर एक बार पिर प्रदूषण ने कड़ा प्रहार किया है। एक तरफ सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है तो दूसरी तरफ मौसम शुष्क होने से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित सभी जगहों पर प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रावण दहन के बाद हवा और जहरीली हो सकती है।
आज यानि मंगलवार को दिल्ली का AQI 303 दर्ज किया गया। हालांकि, कल के मुकाबले AQI थोड़ा कम है। कल दिल्ली का AQI 306 था। ग्रैप-2 के तहत पाबंदियां लागू हो गई हैं, लेकिन इसका कोई असर दिल्ली की हवा में नहीं दिख रहा है।
दिल्ली के धीरपुर आनंद विहार, लोधी रोड के आसपास भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि, बीते तीन दिनों से दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इससे पहले दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
दिल्ली की हवा समग्र रूप से हवा बेहद खराब दर्ज की गई। सुबह के समय स्मॉग रहा, जोकि धूप निकलने के बाद कम हो गया। कमोबेश यही स्थिति पूरे सप्ताह बने रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा व गति बदलने से स्मॉग छा रहा है। वहीं, पराली का धुआं अब और परेशान करेगा। बता दें दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू है।
बता दें कि जब एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है तो हवा की गुणवत्ता ‘अच्छी’ मानी जाती है। वहीं, 51 से 100 के बीच AQI को ‘संतोषजनक’ माना जाता है। AQI 101 से 200 के बीच हो तो वायु की गुणवत्ता ‘मध्यम’ स्तर की मानी जाती है। 201 से 300 के बीच हवा की गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है। 301 से 400 के बीच की AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच जब एक्यूआई दर्ज होता है तो ऐसी हवा की क्वालिटी ‘गंभीर’ मानी जाती है, मतलब कि ऐसी हवा में सांस लेने से लोग बीमार हो सकते हैं।
Oct 24 2023, 10:54