/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुँचे मुजफ्फपुर, शारदीय नवरात्र के पहले दिन फलाहार कार्यक्रम का आयोजन muzaffarpur
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुँचे मुजफ्फपुर, शारदीय नवरात्र के पहले दिन फलाहार कार्यक्रम का आयोजन


मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुँचे बिहार के मुजफ्फपुर जहाँ शारदीय नवरात्र के पहले दिन फलाहार कार्यक्रम का आयोजन गिरिराज सिंह फैन्स क्लब ने किया , इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व मे सनातनियों का डंका बज रहा है , यह काल सनातन के वैभव का है। इतना ही नही इस मौके पर गिरिराज सिंह सभी विपक्षियों के ऊपर तीखा हमला बोला।

NH 28 पर बस और ऑटो में भीषण टक्कर, ऑटो सवार चार की मौत,दो गंभीर

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा में NH 28 पर बस और ऑटो में भीषण टक्कर , ऑटो सवार चार की मौत दो गंभीर , मरने वाले सभी एक ही परिवार के है जो भिड़ा टोला सुजावलपुर के बताए जा रहे है

, NH पर अभी यातायात बाधित है मौत पर जुटी लोगों की भारी भीड़, पुलिस भी पहुँची घटना स्थल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, खबर लिखे जाने तक यातायात शुरू नही हो सका है,

बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर प्रांगण मुजफ्फरपुर में संत ईश्वर सम्मान 2023 से सम्मानित सुमित कुमार को शुभाशुभ आशीर्वाद प्रदान किया गया

मुजफ्फरपुर: अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर प्रांगण मुजफ्फरपुर में संत ईश्वर सम्मान 2023 से सम्मानित सुमित कुमार को महासभा के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ अंग वस्त्र के साथ विभूति भस्म लगाकर पुष्पमाला पहनाकर नैवेद्य प्रसाद के साथ शुभाशुभ आशीर्वाद प्रदान किया गया।

 इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने कहा कि यह सम्मान मुजफ्फरपुर और बिहार के लिए गौरव की बात है हमसब का आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव सुमित कुमार के साथ है।

 वही चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने कहां कि सुमित समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और इन्हें सम्मानित कर हम लोग अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं यह सम्मान अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा कार्यक्रम संयोजक महासभा अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा सुमित कुमार अप्पन पाठशाला के संस्थापक और जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव है और यह समाज के अंतिम पायदान के बच्चों को पढाने का काम विगत 7 वर्षों से कर रहे हैं इस हेतु यह सम्मान मिला है और इन्हें सम्मानित करना हमसब अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं कार्यक्रम में महासभा के सचिव आचार्य संजय तिवारी आचार्य अमित तिवारी अचानक विद्यापति सोसाइटी के संगठन मंत्री पंडित अजयानंद झा, डॉक्टर चंदन उपाध्याय, पंडित अभिषेक पाठक अभिराज कुमार रूपेश भारतीय उपस्थित थे । 

सुमित कुमार ने अखंड भारत पुरोहित महासभा को इस अभिनंदन हेतु आभार व्यक्त किया

डीएम-एसएसपी ने दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समित के साथ की बैठक, इन विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा

मुजफ्फरपुर :- दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समित का बैठक संबंधित सदस्यों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभागार में हुई, जिसमें समिति के सदस्यों ने कई महत्वूपर्ण सुझाव दिए। 

वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कमिटि सदस्यों से फिड बैक प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में कहा की पुलिसिंग व्यवस्था चाक चैबंध रहेगी। प्रत्येक दो-तीन पंडाल पर एक गश्ती पेट्रौलिंग सदस्य शामिल रहेंगी। पर्याप्त मात्रा में माहिला एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सी.सी.टी.वी. विडियोग्राफी के साथ-साथ साईवर टीम सक्रिय रहेगी। साईवर टीम प्रत्येक थाने 24X7 सक्रिय है।  

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार अपने संबंोंधन में शान्ति समिति के सदस्यों एवं उनके कार्यांे को सराहा। उन्होनं कहा की शान्ति समिति के सदस्य हमेशा से सक्रिय और तत्पर रहे हैं, जिससे की विधि व्यवस्था की कोई बात सामने नही आई है। उन्होने सदस्यों को कहा कि पूजा समिति के आयोजकों को अपने स्तर से बताएं और पूजा आयोजक के साथ मिटिंग कर लें। 

उन्होंने यातायात प्रबंधन, पार्किग चरणबद्ध तरिके से करने का निदेश डी.टी.ओ. एवं एस.डी.ओ. को दिया। उन्होंनंे कहा की कन्ट्रोल रूम ICC में सक्रिय रहेगा जहां से शहर के हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होने कहा की अफवाह फैलाने वाले पर सख्य कार्रवाई की जाएगी। डी.जे. पर पूणर्तः प्रतिबंध रहेगा। 

उन्होने कहा की पूजा विसर्जन के बाद बांस बल्ले को 24 घंटे के अंदर हटा दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अंत में उन्होंने सभी को पूजा की शुभकामनाएं एवं सदस्यों को सहयोग के लिए बधाई दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बेटी बचाओ बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रत्येक प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पेंटिग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर - बेटी बचाओ बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत आज 12 अक्टूबर को प्रत्येक प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं राधा देवी उच्च विद्यालय सिकंदरपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

जिसमें प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों को फर्स्ट प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं कस्तूरबा विद्यालय मुसहरी में महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना से आए पदाधिकारी द्वारा सेनेटरी पैड वितरण कराया।  

उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में जिला मिशन सामान्य राहुल कुमार केंद्र प्रशासक ज्योति कुमारी वन स्टॉप सेंटर रूबीना पर्विन हंसिका बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुसहरी ग्रामीण एवं महिला पर्यवेक्षक का उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अज्ञात विक्षिप्त महिला ने 7 माह के नवजात शिशु को SKMCH में दिया जन्म

मुजफ्फरपुर – जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक विक्षिप्त महिला ने एक 7 माह के नवजात शिशु का जन्म SKMCH में दी है ।

बताया जाता है की मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना पुलिस ने 1 अक्तूबर 2023 को विक्षिप्त महिला को लावारिस वार्ड में भर्ती कराया गया जहां आज अहले सुबह महिला ने नवजात शिशु का जन्म दी। 

बच्चे के जन्म के बाद जहां हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जुटने लगी। आखिरकार कौन है ये महिला कहां की है किसी को कुछ पता नहीं। 

अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर इस विक्षिप्त महिला का पति का साथ नही मिला या फिर किसी ने दरिंदगी की हदें पार कर इस वेवस और लाचार महिला का शोषण किया। ये तो जांच का मामला बताया जा रहा हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पाटलिपुत्र और गया के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का किया जायेगा परिचालन

हाजीपुर : आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और गया के मध्य गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.10.2023 से 15.12.2023 तक प्रतिदिन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल 15.10.2023 से 15.12.2023 तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे प्रस्थान कर 14.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी मं गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से प्रतिदिन 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। 

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के बीच फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रूकेगी।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 11.09.2023 को रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारन पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

जिसके फलस्वरूप ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन/निरस्तीकरण निम्नानुसार किया गया है :

मार्ग परिवर्तन (Diversion) : 95 trains

निरस्तीकरण (Cancellation) : 31 trains

आशिक समापन/प्रारंभ (Short Termination/orignation) : 05 trains

पुनर्निर्धारण (Resheduling) : 02 train

ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके इसके लिए युद्धस्तर पर पुनर्बहाली कार्य जारी हैं। आज देर शाम तक एक लाइन ट्रेन परिचालन के लिए फिट होने की संभावना है।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

जीविका दीदियां अब किसानों को बीज भी उपलब्ध करायेंगी

आज दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को समर्पण जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड , मुजफ्फरपुर द्वारा मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड स्थित हरपुर बखरी गांव में 4 मीट्रिक टन प्रति घंटा उत्पादन क्षमता के एक बीज प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस इकाई को बसोका(BSSOCA ) द्वारा सर्टिफिक निबंधन सर्टिफिकेट प्राप्त हो चूका है . इस इकाई को बनाने में लगभग एक वर्ष लगा है. लगभग 80 लाख की लागत से स्थापित इस इकाई से बिहार के किसानों के लिए एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जिससे जीविका दीदियांअब किसानोंको बीज भी उपलब्ध करायेंगी एवं गाँव में रोजगार सृजन भी हो पायेगा ।संयंत्र से निर्मित बीज उच्च गुणवत्ता वाले और निर्धारित सभी आवश्यक मानकों के शत प्रतिशत अनुरूप होंगे। साथ ही कंपनी ने बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिएएक नीति भी बना ली है जिसके लिए सभी योग्य अप्लाई कर सकते हैं हालाँकि वरीयताजीविका से जुडी परिवारोंको ही दी जाएगी. 

  

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने इसइकाई का उद्घाटनमशीन शुरुकरके किया . कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर एन सरवन कुमार ने कहा कि बिहार में कृषि क्षेत्र में अगर चुनौतियां हैं तो संभावनाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता बिहार की कृषि के परिप्रेक्ष्य में उत्पादकता में मील का पत्थर साबित होगी। किसान उत्पादक कंपनियां छोटे और सीमांत किसानों के लिए कृषि विपणन को बदलने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती हैं। जीविका छोटे किसानों के जीवन पर किसान उत्पादक कंपनी के परिवर्तनकारी प्रभाव को पहचानते हुए पूरे बिहार में एफपीसी के विकास को एक सार्थक दिशा दे रही है।    

विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल मुजफ्फरपुर के जिला विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि विकास और चुनौतियां समांतर चलती रहती हैं। इसका एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि आमतौर पर किसान खेती तो करते हैं पर खेती को पढ़ते नहीं हैं। जीविका अपने नवाचारों से एफपीसी की विकास यात्रा में इस मिथक को तोड़ते हुए किसानों के नए प्रतिमान करने में काफी हद तक सफल रही है । यात्रा अभी जारी है और रुकनी भी नहीं चाहिए ।        

     

दरअसल,जीविका द्वारा समर्थित एफपीसी द्वारा कई व्यावसायिक क्षेत्रों में परिवर्तन सफल साबित हुआ है। इसकी एक चमकदार बानगी समर्पण जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड है जो तीन अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करती है- बीज उत्पादन ,इनपुट की व्यवस्था और विपणन । 

बीज उत्पादन के लिए कंपनी, कृषि विश्वविद्यालयों, आईसीएआर सहित अन्य विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित संस्थानों से आधार बीज प्राप्त करेगा। एफसी द्वारा प्रसंस्कृत बीजों का प्रमाणीकरण बसोका द्वारा किया जाएगा। यह प्रमाणीकरण बीजों की अखंडता को बनाए रखने और किसानों में विश्वास पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है

जो अपनी फसलों के लिए उन पर भरोसा करते हैं। बीज प्रसंस्करण संयंत्र सदस्य किसानों के सहयोग से क्लस्टर विकास दृष्टिकोण अपनाएगा। इन किसानों को बसोका के साथ पंजीकृत किया जाएगा और बीज उत्पादन भी बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के चिन्हित बीज गांवों के माध्यम से किया जाएगा। इस रणनीति का उद्देश्य बीज उत्पादन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और बिहार में प्रमाणित बीजों की उपलब्धता में सुधार करना है।

 बीज प्रसंस्करण संयंत्र इन उच्च गुणवत्ता वाले बीजों को किसानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विपणन चैनलों का उपयोग करेगा जिसमें प्रत्यक्ष खुदरा बिक्री, कृषि उद्यमियों और कैप्टिव बाजार में अन्य जीविका-पोषित किसान उत्पादक कंपनियों के माध्यम से थोक वितरण शामिल हैं।      

  

कार्यक्रम का संचालन किसान उत्पादक संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजकुमार और संस्था की अध्यक्ष श्रीमती चंदा देवी ने संयुक्त रूप से किया। इकाई के उद्घाटन अवसर पर जीविका के राज्य कार्यालय से राज्य परियोजना प्रबंधक – फार्म श्री जितेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक – मार्केटिंग एंड इनोवेशन डॉ देवेश कुमार एवं यंग प्रोफेशनल प्रदीप भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

जीविका जिला परियोजना इकाई से अनिषा गांगुली, कुनाल कुमार समेत कई कर्मी शामिल हुए. एमएससी टीम से प्रदीप मिश्रा,राजीव रंजन,शोभा साह, सिद्धार्थ कुमार,राज कुमार, कुणाल किशोर,प्रत्युष गौरव तथा मनीष भी शामिल रहे।

गांजा का डील करने के लिए पहुंचे थे अंतर जिला गिरोह के चार सौदागर, पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर – जिले की पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। ये सभी वैशाली से मुजफ्फरपुर गांजा का डील करने के लिए पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दीवान रोड में गांजा का डील होने वाला है। उक्त सूचना पर ASP टाउन अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में थानेदार विजय कुमार सिंह ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की और 4 लोगों को मौके से दबोच लिया। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। 

पकड़े गए तस्करो की पहचान वैशाली जिले के मुन्ना कुमार, रंजन कुमार, निलेश कुमार मालाकार, और विकास कुमार के रूप में हुई। वही मौके से एक तस्कर भागने में सफल रहा जिसकी पहचान चंदन कुमार मालाकार के रूप में हुई। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। 

ASP टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया की स्थानीय कई तस्करों का नाम सामने आया। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही। उन्होंने बताया की शहरी इलाका में गांजा, स्मैक, प्रतिबंध कफ सिरफ, और नशे का टेबलेट बेचने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी