/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानिए पूरा डिटेल muzaffarpur
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 11.09.2023 को रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारन पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

जिसके फलस्वरूप ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन/निरस्तीकरण निम्नानुसार किया गया है :

मार्ग परिवर्तन (Diversion) : 95 trains

निरस्तीकरण (Cancellation) : 31 trains

आशिक समापन/प्रारंभ (Short Termination/orignation) : 05 trains

पुनर्निर्धारण (Resheduling) : 02 train

ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके इसके लिए युद्धस्तर पर पुनर्बहाली कार्य जारी हैं। आज देर शाम तक एक लाइन ट्रेन परिचालन के लिए फिट होने की संभावना है।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

जीविका दीदियां अब किसानों को बीज भी उपलब्ध करायेंगी

आज दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को समर्पण जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड , मुजफ्फरपुर द्वारा मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड स्थित हरपुर बखरी गांव में 4 मीट्रिक टन प्रति घंटा उत्पादन क्षमता के एक बीज प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस इकाई को बसोका(BSSOCA ) द्वारा सर्टिफिक निबंधन सर्टिफिकेट प्राप्त हो चूका है . इस इकाई को बनाने में लगभग एक वर्ष लगा है. लगभग 80 लाख की लागत से स्थापित इस इकाई से बिहार के किसानों के लिए एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जिससे जीविका दीदियांअब किसानोंको बीज भी उपलब्ध करायेंगी एवं गाँव में रोजगार सृजन भी हो पायेगा ।संयंत्र से निर्मित बीज उच्च गुणवत्ता वाले और निर्धारित सभी आवश्यक मानकों के शत प्रतिशत अनुरूप होंगे। साथ ही कंपनी ने बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिएएक नीति भी बना ली है जिसके लिए सभी योग्य अप्लाई कर सकते हैं हालाँकि वरीयताजीविका से जुडी परिवारोंको ही दी जाएगी. 

  

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने इसइकाई का उद्घाटनमशीन शुरुकरके किया . कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर एन सरवन कुमार ने कहा कि बिहार में कृषि क्षेत्र में अगर चुनौतियां हैं तो संभावनाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता बिहार की कृषि के परिप्रेक्ष्य में उत्पादकता में मील का पत्थर साबित होगी। किसान उत्पादक कंपनियां छोटे और सीमांत किसानों के लिए कृषि विपणन को बदलने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती हैं। जीविका छोटे किसानों के जीवन पर किसान उत्पादक कंपनी के परिवर्तनकारी प्रभाव को पहचानते हुए पूरे बिहार में एफपीसी के विकास को एक सार्थक दिशा दे रही है।    

विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल मुजफ्फरपुर के जिला विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि विकास और चुनौतियां समांतर चलती रहती हैं। इसका एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि आमतौर पर किसान खेती तो करते हैं पर खेती को पढ़ते नहीं हैं। जीविका अपने नवाचारों से एफपीसी की विकास यात्रा में इस मिथक को तोड़ते हुए किसानों के नए प्रतिमान करने में काफी हद तक सफल रही है । यात्रा अभी जारी है और रुकनी भी नहीं चाहिए ।        

     

दरअसल,जीविका द्वारा समर्थित एफपीसी द्वारा कई व्यावसायिक क्षेत्रों में परिवर्तन सफल साबित हुआ है। इसकी एक चमकदार बानगी समर्पण जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड है जो तीन अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करती है- बीज उत्पादन ,इनपुट की व्यवस्था और विपणन । 

बीज उत्पादन के लिए कंपनी, कृषि विश्वविद्यालयों, आईसीएआर सहित अन्य विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित संस्थानों से आधार बीज प्राप्त करेगा। एफसी द्वारा प्रसंस्कृत बीजों का प्रमाणीकरण बसोका द्वारा किया जाएगा। यह प्रमाणीकरण बीजों की अखंडता को बनाए रखने और किसानों में विश्वास पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है

जो अपनी फसलों के लिए उन पर भरोसा करते हैं। बीज प्रसंस्करण संयंत्र सदस्य किसानों के सहयोग से क्लस्टर विकास दृष्टिकोण अपनाएगा। इन किसानों को बसोका के साथ पंजीकृत किया जाएगा और बीज उत्पादन भी बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के चिन्हित बीज गांवों के माध्यम से किया जाएगा। इस रणनीति का उद्देश्य बीज उत्पादन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और बिहार में प्रमाणित बीजों की उपलब्धता में सुधार करना है।

 बीज प्रसंस्करण संयंत्र इन उच्च गुणवत्ता वाले बीजों को किसानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विपणन चैनलों का उपयोग करेगा जिसमें प्रत्यक्ष खुदरा बिक्री, कृषि उद्यमियों और कैप्टिव बाजार में अन्य जीविका-पोषित किसान उत्पादक कंपनियों के माध्यम से थोक वितरण शामिल हैं।      

  

कार्यक्रम का संचालन किसान उत्पादक संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजकुमार और संस्था की अध्यक्ष श्रीमती चंदा देवी ने संयुक्त रूप से किया। इकाई के उद्घाटन अवसर पर जीविका के राज्य कार्यालय से राज्य परियोजना प्रबंधक – फार्म श्री जितेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक – मार्केटिंग एंड इनोवेशन डॉ देवेश कुमार एवं यंग प्रोफेशनल प्रदीप भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

जीविका जिला परियोजना इकाई से अनिषा गांगुली, कुनाल कुमार समेत कई कर्मी शामिल हुए. एमएससी टीम से प्रदीप मिश्रा,राजीव रंजन,शोभा साह, सिद्धार्थ कुमार,राज कुमार, कुणाल किशोर,प्रत्युष गौरव तथा मनीष भी शामिल रहे।

गांजा का डील करने के लिए पहुंचे थे अंतर जिला गिरोह के चार सौदागर, पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर – जिले की पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। ये सभी वैशाली से मुजफ्फरपुर गांजा का डील करने के लिए पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दीवान रोड में गांजा का डील होने वाला है। उक्त सूचना पर ASP टाउन अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में थानेदार विजय कुमार सिंह ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की और 4 लोगों को मौके से दबोच लिया। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। 

पकड़े गए तस्करो की पहचान वैशाली जिले के मुन्ना कुमार, रंजन कुमार, निलेश कुमार मालाकार, और विकास कुमार के रूप में हुई। वही मौके से एक तस्कर भागने में सफल रहा जिसकी पहचान चंदन कुमार मालाकार के रूप में हुई। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। 

ASP टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया की स्थानीय कई तस्करों का नाम सामने आया। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही। उन्होंने बताया की शहरी इलाका में गांजा, स्मैक, प्रतिबंध कफ सिरफ, और नशे का टेबलेट बेचने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का हुआ आयोजन, लगभग 100 लड़कियों ने लिया भाग

मुजफ्फरपुर :- प्रबंध निदेशक, महिला एंव बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक 2138/23, दिनांक 06.10.2023 के आलोक में आज दिनांक 11.10.2023 को समाहरणालय, मुजफ्फरपुर परिसर में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उप विकास महोदय की अध्यक्षता में साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राधा देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की लगभग 100 लड़कियों ने भाग लिया। 

उप विकास आयुक्त/जिला प्रोग्राम पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम, मुजफ्फरपुर, असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना द्वारा 50 प्रतिभागियों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं लोगो वाला टीशर्ट वितरण किया गया। साथ ही साथ जीविका द्वारा उपलब्ध कराये गये सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। 

इस अवसर पर डी.पी.एम. जीविका, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, राहुल कुमार, जेंडल स्पेशलिस्ट रजनीश कुमार, केन्द्र प्रशासक ज्योति कुमारी, केस वर्कर ममता कुमारी उपस्थित थी। इसके अतिरिक्त सभी प्रखण्ड के विद्यालयों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियेां की उपस्थिति में किया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर का एक ऐसा गौशाला जहां दूध के बदले मिलती थी शराब, हकीकत जानकर पुलिस भी रह गई अवाक

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब माफिया ऐसी-ऐसी जुगाड़ लगाकर इसका कारोबार कर रहे है जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह रही है। 

एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां दूध के कारोबार के नाम पर शराब बेचा जा रहा था। जिले के सदर थाना क्षेत्र के लीची गाछी में बने मवेशी के खटाल में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखा गया था। 

उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि तलाशी के क्रम में एक गहरा तहखाना मिला। तहखाने के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाया गया था। जिसे जब्त कर लिया गया है। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बथान के मालिक का पता चल गया है। इस धंधे में और भी जो लोग संलिप्त हैं उनपर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जयंती पर याद किए गए शिक्षाविद् लंगट सिंह, बीजेपी के कई नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नमन

मुजफ्फरपुर – शहर के स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में आज लंगट सिंह जी की "जयंती समारोह" का आयोजन किया गया। जहाँ पर BJP नेता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में शहर के बुद्धिजीवीयों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। 

इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि आदरणीय महामानव लंगट सिंह उर्फ लंगट बाबू शिक्षा को लेकर अपना अमूल्य योग्यदान दिया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कीचड़ की वजह से कारोबार ठप, विरोध में सूतापट्टी के कारोबारियों का धरना लगातार दूसरे दिन जारी

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से धीमी गति से चल रहे काम के कारण कीचड़ और दलदल से मुजफ्फरपुर शहर परेशान है। उत्तर बिहार के सबसे बड़े कपड़ा मंडी सूतापट्टी का व्यवसाय चौपट हो गया हैं। त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन सूतापट्टी में आप पैदल भी नहीं चल सकते है। 

बदहाल स्थिति को लेकर व्यवसायियों की नाराजगी बढ़ने लगी है। प्रशासनिक आश्वासन के बाद भी समाधान के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर दुकानदार आक्रोशित हैं। पार्षद संजय केजरीवाल के नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला के समीप धरना दिया गया। 

पार्षद संजय केजरीवाल का कहना है कि सड़क की नारकीय स्थिति के कारण एक माह से अधिक समय से दुकानदारों का व्यवसाय चौपट है। पब्लिक को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में अब आंदोलन के अलावा पब्लिक के पास कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है। चेंबर ऑफ कामर्स के पुरुषोत्तम लाल पोद्दार का कहना है कि शहर कि स्थिति दिनों-दिन और बदहाल होती जा रही है। स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण के कारण खोदे गए गड्ढे से निजात मिलनी चाहिए। महापौर और नगर आयुक्त की तरफ सेदिया गया। 

पार्षद संजय केजरीवाल का कहना है कि सड़क की नारकीय स्थिति के कारण एक माह से अधिक समय से दुकानदारों का व्यवसाय चौपट है। पब्लिक को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में अब आंदोलन के अलावा पब्लिक के पास कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है। चेंबर ऑफ कामर्स के पुरुषोत्तम लाल पोद्दार का कहना है कि शहर कि स्थिति दिनों-दिन और बदहाल होती जा रही है। स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण के कारण खोदे गए गड्ढे से निजात मिलनी चाहिए। महापौर और नगर आयुक्त की तरफ से रविवार तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला था। काम पूरा नहीं हो सका । समस्या जस की तस है। आज लगातार दूसरे दिन धरना जारी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

माल लदान में पूर्व मध्य रेल द्वारा मात्र 191 दिनों में 100 मीलियन टन माल लदान कर किया नया कीर्तिमान स्थापित

हाजीपुर: 09.10.2023

माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 08 अक्टूबर तक पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मात्र 191 दिनों में ही 100.293 मीलियन टन माल लदान का किया गया है । विदित हो कि पिछले वित्तीय वर्ष के 08 अक्टूबर तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 90.779 मीलियन टन माल लदान किया गया था । 

यह पहली बार है जब पूर्व मध्य रेल ने किसी वित्तीय वर्ष में 200 दिनों के भीतर 100 मीलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया है । इसके पूर्व यह उपलब्धि वर्ष 2021-22 में 234 दिन में जबकि 2022-23 में 212 दिनों में प्राप्त की गयी थी । जबकि इस बार 2023-24 में मात्र 191 दिन में ही 100 मिलियन टन माल लदान कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया गया है ।

पूजा मे घर आनेवालों के लिए खुशखबरी : पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर : आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1. गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। 

2. गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताहिक): 

गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

3. गाड़ी सं. 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): 

गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

मुजफ्फरपुर में पुण्यतिथि पर याद किये गए पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान

पद्म भूषण लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने याद किया! इस अवसर पर महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज (गोबरसही) के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! पार्टी के कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर

जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि लोक सेवक के रूप में वह शोषित वंचित पीड़ित सहित अगरो पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा मुखर रहते थे! ऐसे समाज जो गरीब तबका था उसके उत्थान के लिए भारत के सदन में हमेशा आवाज बुलंद करने के साथ उसको उचित सम्मान दिलाने का

प्रयास करते रहे! और उनको अधिकार दिलाया! लोजपा कार्यकर्ता उनका प्रेरणा स्रोत है! उनके पद चिन्हो पर चलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट, विजन के माध्यम से बिहार सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ पूरे बिहार में जनसंपर्क कार्यक्रम को चल रहे हैं! आने वाले समय में लोजपा (रामविलास) मुजफ्फरपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया! साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज (गोबरसही) के प्राचार्ज नलिन विलोचन जी को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया एवं उनका स्वागत किया! कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में श्री शशि प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, काशीनाथ झा, गोल्डोन सिंह, विनय कुमार सिंह;

पवन कुमार, पवन राय, मृदुल बाबा, कल्पना कुमारी, विश्वजीत शर्मा, प्रकाश कुमार, मोहम्मद शकील अहमद,सम्राट कुमार ,सुरेश पासवान,कार्यक्रम का संचालन राजकुमार पासवान ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित अर्जुन गुप्ता, डॉ रजनीश कुमार,अनिश कुमार,प्रेम सिंह, महेश पासवान, गुलटेन पासवान, महेश पासवान, मनोज चौधरी,ब्रजभुषण मिश्रा,रिपुसुदन,राकेश, कुमार,बाल ठाकरे,संजय सिंह, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।