*कृषकों को 768.72 करोड़ का फसली ऋणवितरण किया गया*
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, गुजफ्फरनगर के सभापति ठा० रामनाथ सिंह द्वारा आज विभिन्न योजनाओं में बैंक की प्रगति के संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक सचिव / मुख्यकार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, जनपद मुजफ्फरनगर अशोक कुमार, सहायक आयुक्ता एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जनपद शामली शिवम मलिक, उपमहाप्रबन्धक निरी० एवं संग्रह / नोडल अधिकारी (सदस्यता महाभियान) श्रीश वर्मा, उपसभापति. मुकेश कुमार जैन बैंक के संचालक .वीरेन्द्र सिंह .दिनेश कुमार, राहुल . संजीव कुमार . राजू अहलावत . अनार सिंह, आशीष चौधरी. सुनीता देवी . निधि त्यागी . पंकज . ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक , अमित आदि गणमान्यों के साथ बैंक सभागार में विभिन्न समाचार पत्रों के सम्मानित पत्रकारों एवं गणमान्यों को अवगत कराया गया।
प्रधानमन्त्री के विजन सहकार से समृद्धि को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक बी-पैक्स में "सदस्यता महा अभियान 2023 चलाया गया।
जिसमें मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, मुजफ्फरनगर से सम्बद्ध जनपद मुजफ्फरनगर को प्रदेश में सदस्यता महाभियान में 13वां स्थान प्राप्त हुआ। जनपद मुजफ्फरनगर को 19040 सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
जिसके सापेक्ष जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 43365 सदस्य बनाये गये इस प्रकार मुजफ्फरनगर द्वारा लक्ष्य का 227.76 प्रतिशत पूर्ति करते हुये प्रदेश में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। जिनमें 8363 लघु एवं सीमांत 65 बड़े कृषक, 8764 कुशल श्रमिक, 20961 अकुशल श्रमिक 17 मत्स्यपालक तथा 4195 पशुपालक सदस्यों से 99.71 लाख रु० की अशपूजी जमा करायी गयी।
मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि0, मुजफ्फरनगर के जनपद शामली हेतु सदस्यता महा अभियान में 8400 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 22353 सदस्य बनाये गये जो लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति 266.11 प्रतिशत रहते हुये प्रदेश में वां स्थान प्राप्त किया गया।
जिनमें 7074 लघु एवं सीमांत, 25 बड़े कृषक, 3819 कुशल श्रमिक, 7562 अकुशल श्रमिक 17 मत्स्य पालक तथा 3856 पशुपालक सदस्यों से 52.92 लाख रु० की अंशपूजी जमा करायी गयी। इस प्रकार बैंक से सम्बद्ध 98 बी-पैक्स द्वारा कुल 65718 नये सदस्य बनाते हुये, 152.63 लाख रुपये की अशपूजी जमा करायी गयी। जो सहकारिता के 96 वर्ष के इतिहास में सर्वोच्च है।
नये बने सदस्यों में से कृषक सदस्यों को समिति के माध्यम से 3.00% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
अकृषक सदस्यों में से कुशल एवं अकुशल मजदूरों को भी स्वरोजगार के लिये बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि की जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों को समिति की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
बैंक द्वारा विगत 6 माह में 137224 कृषकों को 768.72 करोड़ का फसली ऋणवितरण किया गया है जो कि गतवर्ष के सापेक्ष 70 करोड अधिक हैं।
बैंक से सम्बद्ध सहकारी समितियों को बहु उद्देशीय केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा हैं।
जिसके अन्तर्गत 31 गोदाम की निर्माण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं एवं 01 गोदाम में भवन निर्माण की कार्यवाही प्रक्रियान्तर्गत है। 83 कामन सर्विस सेन्टर स्थापित किये जा चुके है, 10 बी पैक्स में जन औषधि केन्द्र स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं. 28 समितियों को आटा चक्की चलाये जाने हेतु ऋण दिया जा चुका है। 78 बी पैक्स द्वारा डब्लूडीआरए रजिस्ट्रेशन कराकर भंडारण का कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित हैं।
अध्यक्ष बैंक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बैंक द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी स्वरोजगार योजना, वेतनभोगी सहकारी समिति ऋण योजना, ज्ञानदीप शिक्षा, ट्रेडर्स लिमिट, सायवर दाबा, पशुपालन हेतु वित्तपोषण, व्यक्तिगत ऋण योजना आदि योजनाओं में मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, मुजफ्फरनगर द्वारा ऋण दिया जा रहा है।
अध्यक्ष बैंक ठा० रामनाथ सिंह जी द्वारा अपील की गयी कि बैंक एवं सहकारी समिति की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर क्षेत्रीय जनता, सहकार से समृद्धि में योगदान सुनिश्चित करें।
Oct 06 2023, 20:31