/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz मुखौटा कम्पनियों के सहारे करोड़ों रूपयों की हेराफेरी,मयूर ग्रुप के यहां चल रही है आयकर विभाग की छापेमारी Kanpur
मुखौटा कम्पनियों के सहारे करोड़ों रूपयों की हेराफेरी,मयूर ग्रुप के यहां चल रही है आयकर विभाग की छापेमारी

कानपुर। शहर के सबसे बड़े कारपोरेट घराने में पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी। इस बीच सौ करोड़ के आसपास का फजीर्वाड़ा सामने आया है। जिसमें कई मुखौटा कम्पनियों से लोन दिखाकर करोड़ों रूपयों को इधर से उधर किया गया। अभी तक तीन किलो सोना, तीन करोड़ कैश समेत कई दस्तोजव मिले है। इसके अलावा अन्य शहरों में चल रही छापेमारी में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी नहीं मिली है। शहर के सबसे बड़े कारपोरेट घराने मयूर ग्रुप में गुरूवार की सुबह आयकर विभाग की 35 टीमों ने एक साथ कानपुर समेत अन्य जिलों में छापेमारी की थी।

शुक्रवार को भी छापेमारी चलती रही। करीब पचास से ज्यादा अफसरों की टीम ने मयूर वनस्पति के मालिक मनोज गुप्ता, उनके भाई के एमरॉल्ड हाउस से करोड़ों की नकदी बरामद की है। आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो अभी एमरॉल्ड स्थित बंगले की कीमत की करीब पचास करोड़ के आसपास है साथ ही घर में दो खुफिया कमरे भी मिले जिनमें सोना और कैश समेत दस्तावेज रखेथे। ये कमरे एक शीशे के पीछे छुपाये गये थे। अफसरों ने शीशे को दबाया तो पीछे की तरफ लगा बटन दबते ही साइड से लाइट जलने लगी शीशों को सरकाया तो अफसरों के होश उड़ गये। फिल्म रेड की तरह ही खुफिया रूप से बनाये गये कमरे में करोड़ों का सोना और कैश मिला।

सूत्रों के अनुसार छापेमारी में कानपुर समेत कई जिलों और प्रदेश में अरबों रुपए की प्रापर्टी में धन लगाये जाने की बात सामने आयी है। जबिक कम्पनी का टर्न ओवर सौ करोड़ महिने का बताया जा रहा है। बता दे कि जो सोना, जेवरात और हीरे बरामद हुए उसका कनेक्शन कुछ माह पूर्व पकड़े गये बुलियन कारोबारी संजीव अग्रवाल से जुड़ रहे है। सूत्रों की माने कई सरार्फा और बुलियन कारोबारियों को राडार पर लेने के बाद ही मयूर ग्रुप में बड़े पैमाने पर आयकर समेत कई मनी लडिंÑग की जानकारी मिली थी।

केसीएएस स्टडी सर्किल द्वारा जीएसटी पर कार्यशाला

कानपुर। के सी सी ए एस स्टडी सर्किल द्वारा जीएसटी पर आयोजित 2 दिन की कार्यशाला का पहला दिन सफलतापूर्वक गैंगेस क्लब में सम्पन्न हुआ।इस सेमिनार के संयोजक सीए अंकुर गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड एकाउंटेंट धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने जीएसटी वार्षिक व्याख्या के विषय पर प्रस्तुत की जिसमे उन्होंने यह बताया है की जीएसटीआर ९ का विवरण में बैलेंस शीट और प्रॉफिट लॉस से मिला कर सारा टैक्स विवरण सही फाइल होना चाहिए। इसको कैसे रिकॉन्साइल करना है उसको समझना सबसे जरूरी है जिससे डिपार्टमेंट से कोई नोटिस न मिले।

स्पीकर से. ए. प्रांजल मिश्रा ने विवरण दिया कि इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान कर जी एस टी आर ९ और ९सी कैसे भरे।

चेयरमैन शैलेश शाह ने बताया की वार्षिक विवरण के ऊपर जीएसटी डिपार्टमेंट में जो केस होंगे इसमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए और कैसे कैसे प्रस्तुत करना चाहिए।

अंत में सह संयोजक सीए वैभव गुप्ता ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए अनुज श्रीवास्तव, सीए शिशिर शुक्ला, सीए योगेंद्र अरोड़ा, सीए विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

*रानी लक्ष्मीबाई के नगर झांसी से चल कर बाबा विश्वनाथ के नगर काशी पहुंचेगी सनातन शौर्य यात्रा*

कानपुर ।रानी लक्ष्मी बाई के नगर झांसी से चलकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी तक जाने वाली सनातनी शौर्य यात्रा कानपुर नगर में पहुंची और महानगर में भ्रमण किया।

इस यात्रा का संचालन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कर रहे हैं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु बलिदान हुए लाखों वीर बलिदानी उनके शौर्य की गाथा और उनके सतत प्रयास और संघर्ष के कारण ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है हमारे पूर्वजों के बलिदान और शौर्य के कारण ही आज हम सनातनी और हमारी संस्कृति सुरक्षित है। अंग्रेजों और मुगलों से लोहा लेने वाले हमारे पूर्वजों की शौर्य गाथा की जानकारी आज युवा पीढ़ी को भी पता हो इसके बारे में युवाओं में शौर्य का जागरण किया जा रहा है। अपने पूर्वजों की वीरता की कहानी से सभी को परिचित होना चाहिए।

शौर्य यात्रा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन सभा स्थल में एकत्र हुई सभा का शुभारंभ अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानन्द महाराज, पूज्य कृष्ण दास जी महाराज, पूज्य पंडोखर जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, विहिप प्रांत अध्यक्ष राजीव महान ने भगवान श्री राम जानकी दरबार का पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव ने कहा युवाओं में ही बदलाव लाने की शक्ति होती है। भारत युवाओं का देश है इन युवाओं को सुसंस्कृत, स्वावलंबी, संगठित, स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त बनाने का उनके शौर्य को जागृत करने का कार्य बजरंग दल करता है। हिंदू समाज समाज के सामने आज धर्मांतरण जैसी विभिषता का प्रतिकार बजरंग दल करता है।

भारत में 2 लाख से ज्यादा ईसाई मिशनरी हिंदुओं को धर्मांतरित करने के खड्यंत्र में लिप्त है इसी मशीनरियों का सेवा की आड़ में चाइल्ड स्मगलिंग रैकेट पूरे विश्व में कुख्यात है। इनका प्रतिकार युवा शक्ति करेगी। वहीं लव जिहाद में फांसी हजारों बेटियों को बजरंग दल ने ही बचाया है ।पूज्य जितेंद्रानन्द महाराज ने कहा अंग्रेजों और मुगलों के खड्यंत्र रचकर हिंदू समाज को विखंडित किया और हिंदुओं को कमजोर किया ।

मंदिरों में जाने पर टैक्स लगाया पूज्य पंडोखर जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की चेतना जागृत होती है। वहीं समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा आज बहुतेरे हिन्दू अपनी जिम्मेदारी से भाग रहें हैं आज सभी को एकजुट होने का समय है। सनातन धर्म के कार्य हेतु मैं हमेशा सनातनियों के साथ हूं।

जहां भी आवश्यकता हो हम सहयोग करने को तैयार हूं।हिंदू समाज की रक्षा हेतु लाखों साधु संत बच्चे बूढ़े युवा भगिनी बंधू बलिदान हुए हैं। हिंदू समाज सभी हुतात्माओं को नमन करता है। प्रांत मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि हिंदुओं की सनातन संस्कृति का कभी पश्चिमी देश मजाक उड़ाया करते थे। आज हमारी सनातन धर्म संस्कृति की वैज्ञानिकता और परंपराओं पर इन्हीं पश्चिमी देशों में शोध हो रहे हैं ।

हमारे वेद, पुराण, शास्त्रों में वर्णित ज्ञान से विश्व प्रभावित हो रहा है। सीखने पढ़ने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद यात्रा चुन्नीगंज, ग्वालटोली, वीआईपी रोड,माल रोड ,कैंट ,लाल बंगला, हरजिंदर नगर ,रामादेवी, शनिगवा ,गोपाल नगर, यशोदा नगर, किदवई नगर से गुजरा जहां स्थान स्थान पर स्वागत हुआ ।

रतनलाल शर्मा पालिका स्टेडियम में सभा संपन्न हुई इसमें दीप के कार्य अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, क्षेत्र संयोजन दूर्गा वाहिनी कल्पना दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल, विहित प्रांत मंत्री राजू पोरवाल, प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर शाह, मंत्री अभिनव दीक्षित तथा अवधेश सिंह, बजरंग दल प्रान्त संयोजक अजीत राज, विनोद तोमर, विभाग संगठन मंत्री पीयूष, जिला अध्यक्ष संत सिंह, अनुराग दुबे, अशोक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।

विशाल बजरंगी समेत कानपुर महानगर के धर्मपरायण जनता शौर्य यात्रा में सम्मिलित हुई।

विश्व शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक समारोह का आयोजन

कानपुर।विश्व शिक्षक दिवस 2023 के सुअवसर पर प्रो०एच०एन० मिश्रा कॉलेज आॅफ एजुकेशन, कानपुर व् इंटरनेशनल सेण्टर इंग्लिश स्कूल, आर्य नगर, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रबंधक सुश्मित मिश्रा द्वारा भव्य शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे कानपुर नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य / प्राचार्या एवं शिक्षकों को "पूर्व कुलपति प्रो०एच०एन० मिश्रा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार 2023" से सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में - मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अरुण पाठक, प्रकाश पाल, डॉ दिलीप सरदेसाई , दीपू पाण्डेय , उमेश निगम , बलविंदर , शैलेन्द्र द्विवेदी , राहुल मिश्रा, कमल द्विवेदी , डॉ संजय श्रीवास्तव ने संभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और प्रबंध तंत्र एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार प्रजापति जी के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की ।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुष्मित मिश्रा जी ने प्रतीक चिन्ह व पुष्प पौध दे कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व् दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । अध्यक्ष महोदय जी ने पूर्व कुलपति प्रो०एच०एन० मिश्रा के बारे मे विस्तार से बताया े कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व जलपान से हुआ । कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार चौधरी ने किया।

इस अवसर पर प्रो०एच०एन० मिश्रा कॉलेज आॅफ एजुकेशन, कानपुर के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार प्रजापति, सुमालिका प्रभात व मधु चौहान, डॉ संदीप कुमार श्रीवास, डॉ सरोज कुमार जायसवाल, डॉ ऋतंभरा श्रीवास्तवा, विमलेश कुमारी शर्मा, श्वेता दीक्षित, गौरी शर्मा, सौरभ, धीरेन्द्र नाथ मिश्रा एवं प्रसून चौधरी ने प्रतिभाग किया ।

वर्ल्ड हार्ट डे पर आईएमए एवं के -केयर हास्पिटल ने किया निशुल्क चेक अप कैम्प

कानपुर ।वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में आई. एम. ए. कानपुर एवं के-केयर हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से के–केयर हॉस्पिटल परिसर बडा चौराहा माल रोड कानपुर में आई. एम.ए. के सदस्य डॉक्टरो का निःशुल्क हार्ट चेक अप कैंप का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ० पंकज गुलाटी एवं आई.एम.ए. कम्युनिटी कमेटी के चेयरमैन डॉ० वी.सी. रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञों ने सभी डॉक्टरो का हार्ट चेकअप किया एवं हार्ट संबंधी बीमारियों के बारे जागरूक किया ।

हृदय रोग संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ० एस. एस. सिंघल एवं के-केयर हॉस्पिटल के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ० अमित कुमार ने सभी को हृदय रोग की रोकथाम की बारीकियों के बारे में बताया। इस कैंप में लगभग 100 डॉक्टरों ने अपना हार्ट परीक्षण एवं जांचें करायी तथा परामर्श प्राप्त किया।

इस मौके पर के-केयर हॉस्पिटल के चेयरमैन सोमचंद गुप्ता ने सभी आगंतुको का धन्यवाद दिया तथा हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ० नेहा सिंह एवं विकास सिंह अग्रहरि ने सभी का स्वागत किया ।

आईएमए चैरिटेबल ब्ल्ड सेन्टर की छठवां वर्षगांठ मनाया गया

कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा के आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्लड सेंटर के नवीन काउंसलिंग कक्ष एवं स्वागत क्षेत्र का उद्घाटन तथा टेंपल ऑफ सर्विस आई एमए भवन परेड में दो अतिथि कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे

आईएमए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल।

जैसा कि आपको विदित है कि आई एम ए चैरिटेबल ब्लड सेंटर का उद्घाटन दिनांक 29 सितंबर 2017 को हुआ था। ब्लड सेंटर अपनी स्थापना के 6 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर चुका है। इन 6 वर्षों में ब्लड सेंटर ने कानपुर नगर एवं आसपास के क्षेत्र के मरींजो की रक्त संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण किया है।

छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज ब्लड सेंटर के नवीन काउंसलिंग कक्ष एवं स्वागत क्षेत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल द्वारा सिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।

इसके साथ ही साथ शरद कुमार अग्रवाल द्वारा ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया गया और ब्लड सेंटर के कार्यों के प्रशंसा की गई। आईएमए कानपुर के भवन में डॉक्टर आर एन चौरसिया एवं उनके परिवार के सहयोग से निर्मित अतिथि कक्ष तथा श्री राघव अग्रवाल एवं उनके परिवार के सहयोग से निर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण भी हुआ।

मुख्य कार्यक्रम आईएमए भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल, आई एम ए कानपुर के अध्यक्ष डा पंकज गुलाटी, भवन समिति के संरक्षक डा एस के कटियार, चेयरमैन डा संतोष कुमार, कन्वीनर डा एस के मिश्रा, ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी की चेयरपर्सन डा अल्का शर्मा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा नंदिनी रस्तोगी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल का सम्मान आई एम ए कानपुर के सभी पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया।

भवन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार ने भवन की प्रगति के बारे में बताया। भवन समिति के कन्वीनर डॉक्टर एसके मिश्रा ने ड्रीम कमिंग ट्रू सपना पूरा हो रहा है, में आई एम ए भवन के निर्माण के यात्रा को दर्शाया। ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरपर्सन डॉक्टर अल्का शर्मा ने ब्लड सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा गत 6 वर्षों की प्रगति को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर आईएमए भवन स्थित कक्षों के निर्माण में सहयोग करने के लिए डॉ आर एन चौरसिया एवं उनके परिवार तथा श्री राघव अग्रवाल एवं उनके परिवार को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शरद कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानपुर शाखा अच्छा कार्य कर रही है।

ब्लड सेंटर का कार्य सराहनीय है। इसके साथ ही साथ प्रदेश की सबसे बड़ी शाखा होने के नाते इस शाखा की कुछ जिम्मेदारियां भी हैं। आईएमए के सभी ब्रांचेज के सदस्यों को एकता के साथ रहना चाहिए। जिससे कि देशभर में आई एम ए सदस्यों की एकता का प्रदर्शन हो सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को एक वैल्यू सिस्टम के तहत कार्य करना आवश्यक है।

चिकित्सक रोल मॉडल बने। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि फैमिली फिजिशियन की अवधारणा को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आई एम ए हेड क्वार्टर ने केंद्र सरकार के सामने भी फैमिली फिजिशियन को सशक्त करने का प्रस्ताव रखा है। फैमिली फिजिशियन का जितना सशक्तिकरण होगा आम जनता को उतना ही लाभ मिलेगा।

चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टूडेंट्स की समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आईएमए हेड क्वार्टर के प्रयासों से आईएमए के चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टूडेंट्स की समस्याओं का सरकार ने संज्ञान लिया है तथा उनके पक्ष में सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा नंदिनी रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी के कन्वीनर डा प्रवीन कटियार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आईएमए उत्तर प्रदेश के जोन 3 की उपाध्यक्ष डॉ अर्चना भदौरिया, आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीसी रस्तोगी, डॉ अवध दुबे, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ बृजेंद्र शुक्ला, नवनिर्वाचित सचिव डॉक्टर कुणाल सहाय, डॉ जेएस कुशवाहा, डॉ संजय रस्तोगी, डॉक्टर पल्लवी चौरसिया, डॉ अशोक वर्मा, डॉ नीरज सचान आदि सदस्य उपस्थित थे।

*98 वर्ष की आयु में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का निधन, सीएसए कुलपति ने प्रकट किया दुःख*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने देश को हरित क्रांति की सौगात देने वाले महान कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

डा स्वामीनाथन ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सुबह 11:20 पर अंतिम सांस ली। कुलपति ने कहा कि हमारे देश की इतिहास में उनके अभूतपूर्व कार्यों ने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया तथा खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की। डॉक्टर सिंह ने बताया की 7 अगस्त 1925 को तमिलनाडु की कुंभकोणम में जन्मे डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन के वैज्ञानिक थे।

उन्होंने 1966 में मेक्सिको के बीजों को पंजाब के घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के बीज विकसित किए थे। कुलपति ने बताया की डॉक्टर स्वामीनाथन को 1967 में पद्मश्री,1972 में पद्म भूषण और 1989 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। वे भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सराहे जाते थे।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर स्वामीनाथन ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में 1972 से 1979 तक तथा अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में 1982 से 1988 तक महानिदेशक के रूप में काम किया।

नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं का हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में आज विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित कृषि स्नातक छात्र छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें स्नातक उद्यान, कृषि, फॉरेस्ट्री एवं कम्युनिटी साइंस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कुलपति ने नव प्रवेशित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों ने देश के ऐतिहासिक कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है। तथा इस संस्थान से पूर्व में कई अहम पदों पर छात्र, छात्राएं पदस्थापित हुए हैं।

उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत से अपने गांव, माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ ही विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्य ने विश्वविद्यालय के नियमों एवं पठन-पाठन से संबंधित विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आईसीएआर के नोडल अधिकारी डॉ मुनीष कुमार ने छात्र छात्राओं को परीक्षा मूल्यांकन, आवश्यक सुविधाएं,छात्रावास, योगा ,एनएसएस,एनसीसी, लाइब्रेरी,स्कॉलरशिप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद डॉ पी के सिंह अधिष्ठाता उद्यान ने दिया।इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग, कुलसचिव डॉक्टर पीके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बुढ़वा मंगल पर उजियारी देवी मंदिर में पानी पुरी का वितरण

कानपुर । पनकी स्थित उजियारी देवी का प्राचीन मंदिर में इन दिनों क्षेत्रीय लोग माता के दरबार में अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और उनकी मनोकामना पूरी हो जाने पर माता के दरबार में प्रसाद का वितरण करवाते हैं।

इस बीच बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने 10000 पानी पुरी का वितरण कर अपने आप में एक अनोखा भंडारे का लोगों ने आयोजन किया।मंदिर के संयोजक ने बताया हम लोगों ने कड़ी मेहनत करके मंदिर की बाउंड्री वाल को घेर कर हरियाली नुमा बैठने का स्थान बनाया।

जिसमें सुबह शाम पूजा पाठ मंदिर में होती है। बुढ़वा मंगल होने के कारण जगह-जगह लोग पूरी का वितरण कर रहे थे हम लोगों ने कुछ हटकर सोचा माता के दरबार में आज हम लोग पानी पुरी का वितरण करेंगे सभी लोग आपस में मिलकर सुबह से शाम तक पानी पुरी का वितरण किया। और आने भक्त जनों ने जम कर पानी पूरी का आनंद लिया। भक्तों ने बताया कि यहां सब लोग पूड़ी सब्जी और हलवा का वितरण करा रहें हैं। इसीलिए हम लोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद पानी पूरी का आनंद लें रहें हैं।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


लखीमपुर खीरी/कस्ता-खीरी। जिला पंचायत इंटर काॅलेज कस्ता के मैदान पर तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के बीच लंबी कूद व दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। लंबी कूद में बालिका वर्ग में राजा लोने सिंह की छात्रा मनीषा व भूमि वर्मा प्रथम स्थान पर रहीं।

तीन हजार मीटर दौड़ में जिला पंचायत इंटर काॅलेज कस्ता की छात्रा रजनी और पलक प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं इन प्रतियोगिताओं सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पधारे राजा लोने सिंह इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य एसपी शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य गिरीशचन्द्र तथा अध्यापक प्रभातनन्दन, जितेंद्र बघेल, लाल चंद मौर्या, मोहनी व मनीषा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।