मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 93 इंजीनियरों और एलडीसी को दिया नियुक्ति पत्र
रांची. जेपीएससी द्वारा नगर विकास विभाग के लिए चयनित 47 अभियंताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज नियुक्ति पत्र वितरित किया। प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 32 असैनिक सहायक अभियंता, नौ यांत्रिक सहायक अभियंता व छह विद्युत सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटा।
नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज के दिन के लिए आपने काफी लंबा इंतजार किया होगा। सभी को शुभकामनाएं। यह पहला ऐसा अवसर नहीं है, इससे पहले भी हमने इसी सभागार में कई नियुक्तियां दी हैं। नियुक्ति देने का यह सिलसिला इतनी तेजी से हुआ है कि शायद हम सबका नाम नहीं बता पाएं। बीडीओ, सीओ और डीएसपी की नियुक्ति हमने की है। पहली बार राज्य में कृषि पदाधिकारियों, खेल पदाधिकारियों और पंचायत सेवकों की नियुक्ति हुई है। हमने शिक्षकों की नियुक्ति इतने बड़े संख्या में की, कि बैठने की जगह न होने के कारण खेल गांव में नियुक्ति पत्र बाटा।
उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद हमने पहली बार जेपीएससी नियुक्ति नियमावली बनाई। कई विभागों की नियुक्ति नियमावली थी ही नहीं तो नियुक्ति कैसे होती। हमारा उद्देश्य था कि झारखंडी भाईयों को रोजगार मिले। इसी उद्देश्य से हमने न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट नौकरियां भी दी। हमने नियमावली भी बनायी कि प्राइवेट सेक्टर की 75 फीसदी नौकरी राज्य के लोगों को मिले।
सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर पांच करते हुए कहा कि आज देश में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जो सरकारी चीजों को प्राइवेट कर रहा है। मेरा मानना है कि देश में 80 फीसदी लोग खेती से जुड़े हैं उसके बारे में कौन सोचेगा। तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारा राज्य आगे हैं। हमारा वित्त प्रबंधन गुजरात से आगे है। झारखंड देश का पहला राज्य है जहां पिछड़ा, गरीब, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे विदेशों में पढ़ाई करने जा रहे हैं। हमने 50 बच्चों को विदेशों में पढ़ने भेजा।
उन्होंने नव नियुक्त इंजीनियर और एलडीसी को कहा कि आज से आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में काम करेंगे। अब आपकी जिम्मेवारी रहेगी कि राज्य को देश के उन्नत राज्य में शामिल करें। अपनी जिम्मेदारी आप निभाए।राज्य को देश के अग्रणी राज्य में खड़ा करने के लिए प्रयास की जरूरत है।
Oct 03 2023, 20:12