/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:डुमरी के भंडारो में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति हुआ घायल,आपसी विवाद में चलाई गोली Giridih
गिरिडीह:डुमरी के भंडारो में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति हुआ घायल,आपसी विवाद में चलाई गोली


गिरिडीह:जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में बीते शुक्रवार की शाम कुछ लोगों द्वारा दो व्यक्तियों पर की गयी फायरिंग के दौरान एक राहगीर घायल हो गया।जिसके बाद घायल व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।इस संबंध में जिन दो व्यक्तियों पर गोली चलायी गई वे दोनों और घटना में घायल राहगीर ने डुमरी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं थाना में दिये गये आवेदन में भंडारो निवासी सुधीर विश्वकर्मा एवं संदीप विश्वकर्मा ने कहा है कि वे दोनों चचेरे भाई हैं।शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे वे दोनों एक बाईक से भंडारो चौक राशन लेने जा रहे थे।

इसी दौरान युगल किशोर विश्वकर्मा,रामानंद विश्वकर्मा और दोनों की पत्नी अपने घर के पास उन दोनों को रोक लिया।इस दौरान युगल और रामानंद अपने घर से रिवाल्वर निकाल कर उन दोनों पर फायरिंग कर दिया।लिखा कि वे दोनों किसी तरह वहां से भागकर जान बचायें लेकिन इस दौरान गोली चलने से वहां से गुजर रहे पुरनी भंडारो ग्राम निवासी युवक टुपलाल मंडल घायल हो गया।टुपलाल ने भी थाना में आवेदन देकर गोली लगने से घायल होने की बात कहकर कार्रवाई की मांग की है।

लिखा है कि शाम 5 बजे वह खरको मोड़ से सामान लेकर घर लौट रहा था।इसी दौरान भंडारो स्थित युगल विश्वकर्मा के घर के सामने अचानक गोली की फायरिंग होने लगी।उसने भागने का प्रयास किया इसी क्रम में उसके बाये पैर के एड़ी में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घटना की सूचना

पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।पूछे जाने पर डुमरी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:सगे भाई के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने से गंभीर रूप से घायल भाई की हुई मौत,आरोपी भाई हुआ गिरफ्तार

गिरिडीह:इन दिनों ग्रामीण इलाकों में किस प्रकार नियमों को ताक पर रखकर लोग चंद रुपयों की खातिर लोगों के जीवन से खेल रहे हैं।गैस सिलेंडर रूल्स को धत्ता बजाते हुए ग्रामीण इलाकों से गैस सिलेंडर का भंडारण कर कारोबार किया जा रहा है।ऐसे ही दो कारोबारी में हुए झगड़े ने सगे भाई की जान ले ली।

सरिया थाना क्षेत्र के कोरीडीह गांव में दस दिन पूर्व एक भाई ने अपने सगे भाई को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था। आग लगने से बुरी तरह घायल विजय राम की हालत गंभीर बनी हुई थी। घायल का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा था।जिसकी आज मौत हो गई।

 

इस संबंध में बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर सरिया के कोरीडीह गांव में अजय राम का अपने सगे भाई विजय राम के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्साए अजय राम ने विजय राम पर पेट्रोल छिड़क दिया,और माचिस मार दिया था।घटना 20 सितंबर को घटी थी।

गंभीर रूप से घायल का ईलाज बीजीएच में चल रहा था। जिसकी ईलाज के दौरान आज मौत हो गई।

वे अपने पीछे एक 2 वर्ष का छोटा बच्चा और पत्नी को छोड़ गए।इधर लोगों का कहना है कि हंसता खेलता परिवार उजड़ गया।इस घटना ने सदियों से चली आ रही भ्रातृ प्रेम की परंपरा को तार तार करके रख दिया।

 

बताया जाता है कि दोनों सगे भाईयों की कोयरीडीह में एक ही जैसी दुकानें थी। ग्रामीणों के अनुसार बीते बुधवार की सुबह एक ग्राहक छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरवाने पहुंचा था। दोनों भाई उक्त ग्राहक को अपना पुराना ग्राहक बताकर आपस मे उलझ गये। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि घटना मारपीट के बाद आगजनी में बदल गई। अजय ने बिजय पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दिया था। जिसमे विजय बुरी तरह झुलस गया था।

लोगों ने काफी मशक्कत से विजय के शरीर मे लगे आग पर काबू पाया था। हालांकि इस दौरान बिजय बुरी तरह से झुलस चुका था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि यह संयोग ही था कि ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि जिस समय अजय ने बिजय पर पेट्रोल छिड़क कर माचीस मार दिया था उस वक्त दोनों भाइयों के दुकान में कई भरे हुए गैस सिलेंडर थे। अगर उक्त गैस सिलेंडरों में आग पकड़ लेती तो एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।वहीं मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अजय राम को गिरफ्तार कर लिया।

गिरिडीह:शहर में पचम्बा थाना समीप चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान,50 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान


गिरिडीह:शुक्रवार की देर शाम गिरिडीह पुलिस उपाधीक्षक एवं उपायुक्त के निर्देशानुसार पचम्बा थाना समीप डीटीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान दो पहिया,तीन पहिया वाहनो को रोका गया और सभी वाहनों के कागजात की जांच की गई।जांच के दौरान बिना कागजात वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए।

साथ ही बिना हेलमेट पहने चालकों को भी रोका गया,और उनलोगों के भी चालान काटे गए।मौके पर डीटीओ राहुल सिंह ने बताया कि गिरिडीह शहर में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है,छोटे-छोटे बच्चे अपने जान की प्रवाह किए बगैर अधिक रफ्तार में टोटो चलाते हैं,ऐसे चालकों के भी चालान काटे गए। 

जानकारी देते हुए कहा कि जांच के दौरान 50 से 60 दो पहिया वाहन एवं 10 से 15 तीन पहिया वाहनो को पकड़ा गया है, एवं चालान काटे जा रहे हैं, वाहन चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी कृष्णकांत झा,पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,सहित यातायात तथा पचम्बा थाना के जवान मौजूद रहे।

गिरिडीह:विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआरपीएफ154 द्वारा खुखरा में साफ सफाई अभियान


गिरिडीह:विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पीरटांड़ प्रखण्ड के खुखरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

भारत सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” को मद्दे नजर रखते हुये श्री अच्युता नन्द

कमाण्डेन्ट-154 वाहिनी के निर्देशानुसार ई / 154 सीआरपीएफ खुखरा समवाय,सीआर में दिनांक 29/09/2023 को एक विशेष अभियान के तहत कैम्प एवं गाँव की गालियों, नुक्कड, शौचालयों वॉशरुम व रिहायशी इलाकों में मुहिम चलाकर सफाई की गई। इस मुहिम के अनुसार ही ई /154 समवाय कैम्प के मुख्याद्वार पर बैनर लगाकर श्री विजय सिंह मीना (सहा कमा) ने गुटखा, खैनी, पान मसाला के बारे में जवानों एवं स्थानीय लोगों को उनके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उनका उपयोग नहीं करने की सलाह दी ।

श्री विजय सिंह मीना (सहा कमा) ने स्थानीय लोगों से भी अपील किया कि भारत सरकार के द्वारा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा” में अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक जोडकर अपने गाँव को स्वच्छ बनाने का प्रयास करे। साथ ही गुटखा, खैनी, पान मसाला के प्रति बच्चों एवं व्यस्कों को इनके दुष्प्रभाव से बचाने के प्रयास पर जोर दिया। ताकि देश को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाया जा सके ।

इस अवसर पर श्री विजय सिंह मीना,सहायक कमांडेंट ई / 154 ई,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नौजवान भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसके लिये गाँव के सभी लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की।

गिरिडीह:मदरसा अहले सुन्नत मखदूमिया मिल्लत नगर बिशनपुर की ओर से दीनी बेदारी कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन

गिरिडीह:गुरुवार को बारह रबीअऊव्वल के मौके पर एक ओर जहां चारों तरफ मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलुशे मुहम्मदी निकाली गई,जगह -जगह खजूर,सरबत इत्यादि का इन्तिजाम किया गया, तो वहीं देर शाम मदरसा अहले सुन्नत मखदूमिया मिल्लत नगर बिशनपुर की ओर से दीनी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से बच्चियों और महिलाओं को दीन इस्लाम के प्रति जागरूक करने को लेकर यह प्रोग्राम रखा गया था।

इस प्रोग्राम में बच्चियों ने नबी की शान में नात शरीफ,तकरीर इत्यादि पेश किए। मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के गिरिडीह उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज ने कहा मुस्लिम औरतें दीन इस्लाम से काफी पीछे हैं,जिन्हें अधिक से अधिक आगे आकर इस्लाम की जानकारी रखने की जरूरत है।

मौके पर बच्चियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुरआन, उर्दू किताब इत्यादि देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान डॉ रियाज अहमद,फरदीन इम्तियाज अहमद,सदर हारून रशीद, सेक्रेटरी तारिक सिद्दीकी, हाफिज मकबूल,हाफिज शोहराब,हाजी मो सिराज अंसारी,वार्ड पार्षद सहिदा खातून वगैरह मौजूद रहे।

गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली,हुई मौत


 

गिरिडीह:जिले को स्पर्श करते राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 19 से लगे खड़े भारी माल वाहक वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने आज एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 के पास खड़े भारी माल वाहक वाहनों से डीजल चोरी करने के क्रम में विरोध करने पर ट्रक चालक को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल चालक की मौत हो गई।घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नई दिल्ली- कोलकाता मार्ग में इसरी बाज़ार के तुरी टोला के पास आज पूर्वाह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है।

गोली लगने के बाद मृतक ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति की मौत धनबाद में इलाज के क्रम में हो गई। मृतक राजस्थान के सहरपुरा का रहने वाला था। मृतक को अपराधियो ने जांघ में गोली मारी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए डुमरी के एक निजी नर्सिंग होम भिजवाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर किया गया।धनबाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति अपने खलासी के

साथ ट्रक में सोया हुआ था।ट्रक में कुछ खराबी आने पर एनएच के किनारे ईसरी बाजार के तुरी टोला में उसने ट्रक को रोक दिया और दोनों ट्रक में ही सो गया था।

इसी बीच कुछ आवाज सुनाई देने पड़ने पर ड्राइवर ने खलासी को जगाया और दोनों ट्रक से नीचे उतरे तो देखा कि तीन लोग ट्रक के टैंकर के लॉक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब ड्राइवर ने इसके विरोधस्वरूप हल्ला किया तो पास में ही खड़े चौथे अपराधी ने ड्राइवर की जांघ में गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल अपराधी की अब तक पहचान नही हो पाया है। वैसे पूछताछ के क्रम में खलासी ने चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।वहीं बताते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कार में बैठ कर पहुंचे थे।

मिली जानकारी अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच19 पर रात्रि समय अपराधियों का बोलबाला रहता है, कोई लंबी दूरी के माल वाहक वाहनों को रोककर चेकिंग के नाम पर वसूली में लग जाते हैं तो वहीं अपराधी इस मुख्य व्यस्तम मार्ग से कीमती प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के गैर कानूनी कार्य में संलग्न रहते हैं।कोयले का काला धंधा भी इसी मुख्य मार्ग में किए जाते हैं।सूत्र बताते हैं कि इन अपराधिक घटनाओं में जहां कुछ स्थानीय अपराधी के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कई गिरोह के अपराधियों के धनबाद,पश्चिम बंगाल और समीपवर्ती बिहार से भी होने की भी संभावना जताई जा रही है।

इधर पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली, स्थिति गंभीर,अस्पताल में दाखिल

डुमरी(गिरीडीह): निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला के समीप गुरुवार देर रात बाईपास जीटीरोड पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रक चालक को मारी गोली मार दी है.

 इस घटना ट्रक चालक घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए ट्रक चालक को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. 

बताया गया की ट्रक संख्या आर जे 09 जी बी 1106 नंबर की टेलर ट्रक कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी ट्रक चालक को गोली मारी गयी है.

गिरिडीह:भूमि विवाद में घर में आग लगाकर परिवार सहित हत्या का प्रयास,पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से गुहार


गिरिडीह:गिरिडीह में 27 सितंबर की रात भूमि विवाद को लेकर कुछ दबंग लोगों ने घर में आग लगाकर परिवार सहित हत्या का किया प्रयास। किसी तरह घर के लोगों ने अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान घर में रखे बहुत सारे समान जलकर राख खो गए। 

घटना के समय घर के सभी लोग घर में सो रहे थे। चिख पुकार सुन कर आस पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला और उस सभी की जान बचाई।वहीं पीड़ित ने कहा है कि थाने ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया। 

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदाकला के जोड़बाद गांव में भूमि विवाद को लेकर कतिपय दुबांगों ने एक व्यक्ति के घर में आग लगाकर परिवार सहित उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। घटना में घर के कई समान जलकर राख हो गए।

इस संबंध में पीड़ित कालिका यादव ने बताया, 27 सितंबर की रात अमृत गोप आदि लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की नीयत से मेरे घर में आग लगा दिया, उस समय हम घर के अंदर सो रहे थे, उन लोगों के द्वारा बाहर से दरवाजा खिड़की भी लॉक कर दिया गया था। 

कहा,मैंने काफी मुश्किल से चिल्ला कर पड़ोस के लोगों की मदद से अपनी व घर के लोगों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि जोड़बाद गांव के सड़क किनारे उसका खाता संख्या-4 प्लॉट संख्या-56,58 का 75 डीसमील रैयती जमीन है। जिसका आज भी रसीद कटता आ रहा है। 

इसी जमीन को गांव के ही अमृत गोप, बृजनंदन गोप इंद्रजीत महतो ओर उनके पूरे परिवार द्वारा वर्षों से जबरन बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो आज तक जारी है। जमीन पर पूर्व में 144 भी लग चुका है। बावजूद उन लोगों ने पैरवी और पैसे के बल पर जमीन में बाउंड्री करवा दिया है।

कालिका यादव ने बताया, हम इसका पहले से विरोध करते आए हैं, लेकिन मुझे हमेशा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मिलती रही। बुधवार की रात्रि अमित यादव और उसके परिवार वालों ने मेरे घर में आग लगाकर मुझे जान से करने का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल से मैं दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाकर भागा। इस घटना के बाद कालिका यादव एवं उसका पूरा परिवार सदमे में हैं। 

बताया कि जमीन विवाद को लेकर कई दफा पुलिस से मदद मांगा है लेकिन आज तक थाना से कोई मदद नहीं मिली है। आज थाना आवेदन लेने से भी इनकार करता है।पीड़ित परिवार ने गिरिडीह एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

गिरिडीह:कोयला तस्करी के मामले में डुमरी थाने में तस्कर,गाड़ी मालिक सहित चालक-खलासी कुल 8 पर मामला दर्ज

गिरिडीह:कोयला तस्करी के मामले में जिले की डुमरी पुलिस ने ट्रक मालिक, चालक,खलासी सहित तस्करी में शामिल आठ लोगो को नामजद आरोपी बनाया है।

बता दें कि बुधवार को डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला से लदा दो ट्रक को पकड़ कर चालक और खलासी को हिरासत में लिया था। पुलिस ने हिरासत में लिए चालक व खलासी को गुरुवार को जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि एसपी को मिले गुप्त सूचना पर पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा था। बताया जाता है कोयला के कागजात मांगे जाने और प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई थी। इस मामले में डुमरी थाना में ट्रक चालक गया निवासी बिनोद यादव, कटरी सराय नालंदा निवासी खलासी बसंत ओझा व बोध गया निवासी ट्रक मालिक मृत्युंजय सिंह, कोयला तस्कर धनबाद निवासी गणेश पांडेय, झरिया निवासी गणेश यादव व नवादा निवासी चंदन दुबे सहित ट्रक संख्या जे एच 10 बी एफ- 8837 के चालक व मालिक के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है।

गिरिडीह:टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री बेबी देवी ने किया

गिरिडीह:झामुमो युवा मोर्चा डुमरी प्रखंड इकाई द्वारा केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित टाईगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरूवार को डुमरी विधायक सह सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध

मंत्री बेबी देवी ने फीता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया।

इसके पूर्व मंत्री के आगमन पर आदिवासी समाज की महिलाओं के द्वारा पारंपरिक नृत्य कर मंत्री का स्वागत किया गया।मंत्री श्रीमती देवी ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए वह हरसंभव प्रयासरत रहेंगी।

उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने के लिए कहा।32 टीमों की सहभागिता से आयोजित टूर्नामेंट में पहला मैच सरी सरना क्लब धावाटांड़ एवं शकील भाई क्लब पडरियाटांड़ के बीच खेला गया। जिसमें धावाटांड़ की टीम 4-2 गोल से विजयी हुई।जबकि

इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,झामुमो नेता कैलाश

चौधरी,नंदलाल शर्मा पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डेगनारायण महतो मुखिया नूरउद्दीन अंसारी,जगदीश महतो,राकेश महतो,पंकज महतो,सुबोध यादव झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मेहता,सोनू सोहेल,सुभाष महतो,जगरनाथ ठाकुर,सतीश मंडल,उमा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।वहीं मंत्री ने डुमरी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करके अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली।