/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह: पालगंज में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन में मनमानी का आरोप Giridih
गिरिडीह: पालगंज में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन में मनमानी का आरोप


गिरिडीह: पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में बन रहे केंद्रीय विद्यालय एकलव्य विद्यालय भवन के निर्माण में मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है।आरोप है कि एससी एसटी वर्ग के लिए पीरटांड़ को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। पर इसके निर्माण में इस कदर मनमानी की जा रही है कि पुराने भवनों की तरह इसमे भी दरार न पड़ जाय।

दरअसल एक साल पूर्व ही 13 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय के लिए बड़े बड़े भवन बनाये गए हैं। पर बनने के तुरंत बाद भवन में दरार पड़ गया है।अब स्थानीय लोग शिकायत करे तो किससे करे।पर स्थानीय लोगों ने ठान लिया है कि अब इस भवन के निर्माण को मनमानी का भेंट चढ़ने नहीं दिया जाएगा।

इसे लेकर मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि व आजसू अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष कोलेश्वर दास ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर भवन का जायजा लिया।इस बाबत कोलेश्वर दास ने बताया कि जिस तरफ स्कूल बन रहा है, उधर पालगंज के ग्रामीण घूमने गए थे। जिसमें नारायण दास,कारू दास, चंदर दास आदि लोगो ने बताया कि बुनियाद में गहराई कम किया गया है, साथ ही बंगला ईंटे डाली गई हैं।उस समय जब सुधार करने के लिए बोला गया तो कोई सुधार नही हुआ।अब प्लास्टर करने में भी जैसे तैसे काम किया जा रहा है।अगर कोई सुधार करने के लिए कहता है, तो उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मुखिया व पंचायत समिति से मिलने बोला जाता है।

बता दें कि एकलव्य विद्यालय के लिए लगभग पांच साल से यहाँ भवन बन रहे हैं, जो मनमानी की भेंट चढ़ रहे हैं।कुछ भवन बनकर तैयार है पर उसमे बनने के बाद से ही दरार आ गया है।यहां तक कि बनने के दौरान ही एक भवन गिर गया था।अब दूसरा भवन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, इसे लेकर लोग आक्रोशित हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसे लेकर सांसद,प्रधानमंत्री व गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग करेंगे।कहा कि अब यहां भवन निर्माण करा रहे मुंशी राजू सिंह की मनमानी के कारण लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

गिरिडीह: एनएच 19 पर माल वाहक वाहन की चपेट में आया डाल्टनगंज का बाइक सवार युवक,हुई दर्दनाक मौत

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक भारी माल वाहक वाहन संख्या एचआर 38/जेड 6434

को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रयास में बाइक सहित युवक वाहन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मालवाहक वाहन को जप्त कर लिया।इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिए जाने के बाद बताई जा रही है।

गिरिडीह: एनएच 19 पर माल वाहक वाहन की चपेट में आया डाल्टनगंज का बाइक सवार युवक,हुई दर्दनाक मौत

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक भारी माल वाहक वाहन संख्या एचआर 38/जेड 6434

को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रयास में बाइक सहित युवक वाहन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मालवाहक वाहन को जप्त कर लिया।इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिए जाने के बाद बताई जा रही है।

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक भारी माल वाहक वाहन संख्या एचआर 38/जेड 6434

को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रयास में बाइक सहित युवक वाहन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मालवाहक वाहन को जप्त कर लिया।इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिए जाने के बाद बताई जा रही है।

गिरिडीह:वज्रपात की चपेट में आने से सात लोग हुए घायल,दो को किया गया रेफर


गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला ग्राम में वज्रपात की चपेट में 7 लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

इस घटना में घायल हुए लोगों में प्रेमचंद ठाकुर और अशोक यादव को हजारीबाग रेफर किया गया। जबकि सीताराम यादव,महेंद्र महतो,धनेश्वर महतो, गोवर्धन मिस्त्री, रीतलाल लाल सिंह और रूपलाल महतो इन सभी का इलाज बगोदर सी एचसी में चल रहा था। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही बगोदर प्रखण्ड प्रमुख आशा राज,भाकपा माले नेता संदीप जयसवाल सहित हेसला के पंचायत मुखिया रामचन्द्र यादव सहित समाज सेवी व अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के उचित इलाज के लिए सहयोग किया।

सरकार द्वारा दिए गए छुट्टी वाले पर्व पर भी खुले रहे स्कूल-कॉलेज,आमलोग करें विरोध:राजेश सिन्हा

गिरिडीह:राष्ट्रीय अथवा राजकीय छुट्टी के पर्व में भी गिरिडीह के अधिकांश प्राइवेट स्कूल और कॉलेज खुले रहते हैं,गांधी जयंती हो या कर्मा पूजा प्राइवेट स्कूल,कॉलेज संचालक और संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य होता है।

उपरोक्त बातें कहते हुए

भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है।अगले दिन श्री सिन्हा इस मुद्दे के जांच के लिए लिखित ज्ञापन उपायुक्त को देने की बात कही है।साथ ही कहा कि शहर के एसडीएम को भी ज्ञापन देंगे कि आखिर किसके ऑर्डर से संचालित होते हैं ऐसे कार्य।

भाकपा माले नेता श्री सिन्हा ने आगे कहा कि स्टूडेंट और स्टाफ के साथ घोर अन्याय हो रहा है, किंतु बोल कोई नहीं रहे, कारण एक ही है,नौकरी से निकालने का डर सताता होगा।कहा,इन स्कूलों से सरकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों की साठ गांठ से इंकार किया नही जा सकता है,आगे से आम लोग भी इसपर नजर रखे और स्टाफ भी इसका विरोध करें,बच्चे और अभिभावक भी इसका विरोध करें,वरना इसी प्रकार झेलने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि झारखंड के पवित्र प्रकृति पर्व पर 

बीजेपी,जेएमएम,कांग्रेस के अलावा तमाम राजनीतिक पार्टियों को ऐसे विषयों पर संज्ञान लेने की जरूरत है।

गिरिडीह में कई जगहों पर नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी,तुर्की को लड़ाई से मुक्त कराने का भी किया गया आह्वान


गिरिडीह:नक्सलियों द्वारा 27 सितंबर तक चलाए जाने वाले नक्सली शहीद सप्ताह के बीच आज सोमवार को गिरिडीह के कई स्थानों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिसमें गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित खुखरा और हरलाडीह के मंडरो, हरलाड़ीह समेत आसपास के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की। 

करीब आधा दर्जन स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए अलग-अलग संदेश दिया है। यहां तक कि कुछ पोस्टर में तुर्की को लड़ाई से मुक्त कराने का आवाह्न भी किया गया है। जबकि चिपकाए गए पोस्टर में पुलिस और प्रशासन के दलालों को भी हिदायत दी गई है।

इस दौरान जिले के खुखरा और हरलाडीह पुलिस और सीआरपीएफ को जानकारी मिलने के साथ ही दोनों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया और जिन जिन स्थानों पर पोस्टरबाजी की गई थी वहां से सारे पोस्टर को हटाया गया।

विदित हो कि शहीद सप्ताह को लेकर ही नक्सलियों ने डुमरी, पीरटांड़ और खुखरा के कई स्थानों पर अब तक पोस्टरबाजी कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।

अपडेट न्यूज़, गिरिडीह: कर्मा पर्व के लिए तालाब से फूल लाने गए युवक की डूब कर मौत

गिरिडीह:एक ओर जहां झारखंड राज्य में आज प्रायः सभी जगहों पर प्रकृति पर्व करमा की धूम है। वहीं गिरिडीह जिले में आज पर्व मातम में बदल गया।

घटना के मामले में बताया जा रहा है कि करमा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी।मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत के गंभरा ग्राम निवासी विजय यादव (34 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव के रूप में की गई है।  

घटना के बार में बताया गया कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था। कल ही करमा पर्व मनाने के लिए गंभरा अपने गांव आया और आज गांव के तालाब स्थित मंदिर गया था।तालाब में पानी अधिक रहने के कारण विजय तालाब में डूब गया।जब इसकी जानकारी आस- पास के लोगों को मिली तो किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

गिरिडीह:गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने किया 5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास


गिरिडीह:कहते हैं कि गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद अपने विधानसभा व जिले से लेकर पूरे राज्य में विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं। इस क्रम में रविवार को गांडेय विधानसभा के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने जमजोरी पंचायत के पंडरिया में 1 करोड़ 82 लाख की राशि से पथ निर्माण तथा 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाली पुल एंव बांकीकला पंचायत में 1 करोड़ 13 लाख की राशि से पथ के कालीकरण का शिलान्यास किया।

मौके पर विधायक ने संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा कि काम गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए,काम में किसी प्रकार की कोई शिकायत नही आनी चाहिए अन्यथा आपकी अनिश्चित समय के लिए संवेदिका को निरस्त करा दिया जाएगा।

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, 

प्रखंड अध्यक्ष चांद माल मरांडी,जमजोरी मुखिया प्रतिनिधि कलाम अंसारी, मुखिया अकबर अंसारी, जिला परिषद प्रतिनिधि गोपिन मुर्मू, पूर्व मुखिया नासिर अंसारी, जामजोरी पंचायत के पूर्व मुखिया नजरूल अंसारी,डा अंजर, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुव देव पंडित,जीप सदस्य मुफ़्ती सईद आलम,मो इनामुल,मो फखरुद्दीन,मो इनाम आदि उपस्थित रहे।

गिरिडीह:ईद मिलादुन्नबी को ले पचम्बा थाना मेंजनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक


गिरिडीह:ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर शांति व्यवस्था बहाल रखने और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने को लेकर आज रविवार को पचम्बा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।

 बैठक की अध्यक्षता डीएसपी वन संजय राणा ने की।बैठक के दौरान पचम्बा क्षेत्र के आसपास के आये जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।

बैठक के दौरान डीएसपी संजय राणा ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में किसी भी तरह की गाड़ी का इस्तेमाल नहीं होगा, डीजे नहीं रहेगा। जुलुश के दौरान सिर्फ धार्मिक नारे ही लगाए जाएंगे।त्योहार के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।शांतिपूर्ण माहौल में इस त्योहार को मनाने की अपील की गई।

इस बैठक में पचम्बा थाना इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह,थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,संजीव कुमार मिश्रा,सीआई कृपा सम्भु शरण,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष अनवर नासरी,मुखिया शब्बीर आलम,मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी,मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा,मुखिया नूर मोहम्मद,मो आमिर,मो इरफान आलम,पवन कंधवे,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,हारून रशिद, चाँद रशीद आदि उपस्थित रहे।

गिरिडीह:जिला कुशवाहा संघ के महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन किया गया आयोजित

गिरिडीह:कुशवाहा संघ गिरिडीह के महिला प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन रविवार को कुशवाहा छात्रावास सिहोडीह में आयोजित की गई।

महिला प्रकोष्ठ प्रमुख प्रीति भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कुशवाहा संघ की प्रधान संरक्षक सह अध्यक्ष जिला परिषद मुनिया देवी और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा और पिंकी वर्मा उपस्थित थी।

साथ ही कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा,दिगंबर प्रसाद दिवाकर, और महामंत्री ओम प्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।बाद में तथागत गौतम बुद्ध , सावित्रीबाई फुले, रीतलाल प्रसाद वर्मा और जगदीश प्रसाद वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मेलन आरंभ किया गया।

कार्यक्रम को संचालित करते हुए महिला प्रमुख प्रीति भास्कर ने विषय प्रवेश कराया और कहा कि आज की इस महिला सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कुशवाहा समाज से बाल विवाह, छेड-छाड़, महिला प्रताड़ना और महिला शोषण को प्रमुखता से केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित की गई है और जिले भर से आई हुई सैकड़ो महिलाएं जो समाज के प्रति सजग है। समाज की बेहतरीन में विश्वास रखती है उन्होंने समाज के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए तमाम वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज में फैली कुरितियों को दूर करने की बातें कही। साथ समाज को एकजुट करने पर भी चर्चा की।

उसके बाद जिला स्तरीय कुशवाहा महिला जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे बतौर अध्यक्ष प्रीतिभास्कर ,सचिव नमीता वर्मा,मुख्य संरक्षक मुनिया देवी,संरक्षक कुमारी प्रभा वर्मा,सह संरक्षक कौशल्या देवी,सरोज वर्मा, उर्मिला वर्मा,उपाध्यक्ष सुधा वर्मा, प्रियतम वर्मा, निशा वर्मा,सुनीता वर्मा, सहसचिव मनीष वर्मा, स्नेहा वर्मा, संगीता वर्मा, कोषाध्यक्ष रिंकू वर्मा, के साथ 51 सदस्य जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।