/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *बनना चाहते थे क्रिकेट के कप्तान लेकिन समय ने बना दिया पुलिस कप्तान* Kannuaj
*बनना चाहते थे क्रिकेट के कप्तान लेकिन समय ने बना दिया पुलिस कप्तान*

कन्नौज । कभी–कभी समय एक बड़ा मोड़ ले लेता है इच्छाएं हो कुछ और बन कुछ जाता है इंसान के बस में कुछ नहीं है सब कुछ समय के हाथ है अगर इंसान कुछ बनने की सोंचे भी तो समय उसको बदल देता है‚ जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिला कन्नौज के पुलिस कप्तान की जिंदगी में उनको शुरू से ही क्रिकेट का बड़ा शौक था‚ पढ़ाई के साथ – साथ क्रिकेट में उनको बड़ी रुचि थी। जिससे वह बचपन से ही क्रिकेट को अपना प्रिय खेल मानते थे और क्रिकेट में कुछ कर गुजरने की चाह थी‚ लेकिन समय बदलता गया और धीरे–धीरे यह रुचि पढ़ाई की ओर ज्यादा खींच ले गयी‚ इसके बाद उन्होंने अपनी इच्छाओं को दाबकर परिवार की खुशी को अपनाया और आज वह पुलिस कप्तान बनकर अपने देश और परिवार का मान रखकर लोगों की सेवा कर रहे है।

आप इन तस्वीरों को देखकर चौंक जायेंगे जो शायद इन तस्वीरों को देखकर यह लग रहा होगा कि कोई महान किकेटर बैटिंग कर रहे है‚ बल्लेबाजी ऐसी कि सचिन का बल्ला भी शायद फेल हो जाये और हर गेंद पर पैनी नजर के साथ शॉट भी जबरदस्त यह देखकर सब यही कहेंगे कि यह कोई क्रिकेटर ही है‚ जिसके अपनी जिंदगी को क्रिकेट खेलने में बिता दिया लेकिन जब इसकी हकीकत में आप जायेंगे तो आपको कुछ और ही समझ में आयेगा तो जानिए हम इस हकीकत से आपको रूबरू करवा रहे है। अपने बल्ले से लगातार शॉट मार रहे यह कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद है जो जिनके कंधो पर जिले के कानून की कमान है‚ लेकिन आज जब अपने ऑफिस जाने के लिए निकले तो रास्ते में बोर्डिंग ग्राउंड के पास कुछ युवाओं को क्रिकेट खेलते हुए देखा‚ फिर क्या इनके बचपन की यादें ताजा हो गयी और फिर उन्होंने अपने हाथ में बल्ला थाम कर क्रिकेट के मैदान में उतर गये।

गेंदबाज जैसे ही गेंद फेंकते वह पहले से ही अलर्ट होकर उस गेंद पर टूट पड़ते थे। कोई समझ ही नहीं पाया कि उस समय कन्नौज के कप्तान ही क्रिकेट खेल रहे है ऐसा लग रहा था कि कोई मझा हुआ खिलाड़ी मैदान में उतरा है जो क्रिकेट को ही अपनी हावी बनाये है। बालर की हर गेंद उनके बैट से टकराकर ही वापस जाती थी। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो वह हसते हुए यह कहकर चले गये कि क्रिकेट तो हमारा बचपन से शौक रहा है‚ और आज भी बचपन की यादें ताजा करने के लिए थोड़ा बहुत खेल लेता हॅूं। उनके क्रिकेट खेलने का अंदाज इस वायरल वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है।

*जिला अस्पताल में चोरी की घटना से मचा हड़कंप‚ रंगेहांथ पकड़ा चोर, पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया*

 कन्नौज।।यूपी के कन्नौज जिले में अस्पताल में हुई चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद चोर की पहचान करते हुए चोर को रंगे हांथ अस्पताल प्रशासन ने पकड़ लिया। 

पकड़े गये चोर को भीड़ ने पीटने का भी प्रयास किया लेकिन जिला अस्पताल के स्टाफ ने उसको बीच बचाव कर किसी तरह से बचा लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस चोर से पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुट गयी है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर गांव निवासी शिवम को चोरी करते जिला अस्पताल में रंगे हांथों पकड़ लिया गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि शिवम मरीजों के वार्ड में चोरी छिपे धीरे से घुसा और फिर उसने मरीज और तीमारदारों के मोबाइल चोरी कर लिये।

 शिवम् चोरी की घटना को उस समय अंजाम देता था जब सब मरीज रात के समय गहरी नींद में सो जाते थे‚ या फिर दोपहर के समय जब सन्नाटा रहता था‚ चोरी करते हुए शिवम की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद शिवम् को अस्पताल प्रशासन ने रंगे हांथो पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

चोर की पिटाई का हुआ प्रयास

चोर पकड़ने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया‚ अस्पताल में मरीज और तीमारदारों ने चोर की पिटाई का भरपूर प्रयास किया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसको किसी तरह से बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर को हिरासत मे ले लिया है। तो वहीं पुलिस अब चोर से चोरी के मोबाइल बरामद कर उससे पूछताछ करने में जुट गयी है।

आयेदिन होती रहती थी इस तरह की चोरियां

जिला अस्पताल में इससे पहले कई चोरी की घटनायें सामने आई कई बार मरीजों की शिकायत भी आई कि उनके मोबाइल व सामान चोरी हो जाता है। 

‚ इसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन पहले से ही अलर्ट था‚ जिसकी बजह से चोरी करते चोर को रंगे हाथो पकड़ा गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर शिवम ने खुद कबूल किया है कि वह इस तरह से कई बार चोरी कर चुका है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चाेरी करते चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी वीडियो की वजह से अस्पताल प्रशासन ने चोर को रंगेहांथ पकड़ लिया।

 चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद चोर को आनन–फानन पकड़ कर पुुलिस को सौंप दिया गया तो वहीं इस मामले को लेकर पुलिस चोरी की कार्रवाई में मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेजने की कार्रवाई मं जुटी हुई है।

*कन्नौज में ओमनी की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

कन्नौज । यूपी के कन्नौज जिले में एक ओमनी कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसको भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को तिवा मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैयनपुर्वा निवासी 50 वर्षीय गोरेलाल पुत्र रतिराम, 51 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र राजाराम व 32 वर्षीय अजय पुत्र देशी लाल सहित तीनो लोग अपने गाँव सिसैयनपुर्वा से ठठिया जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले जैसे ही उनकी बाइक भदौसी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही ओमनी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही अजय गम्भीररूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।

तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम

ठठिया थाना क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। चीख पुकार के साथ पूरा गावं ग़मगीन हो गया, तो वही पुलिस ने तीनो शव को मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवा कर हादसे की जांच में जुट गई है।

बिना हेलमेट बाइक पर तीन लोग हुए सवार

लगातार यातायात पुलिस लोगों को नियमो का उल्लंघन करने को लेकर हिदायत देती रहती है इसके बावजूद लोग नियमो का उल्लंघन करने में ज़रा भी नहीं चूकते है। लोगों की यही लापरवाही उनकी जान पर बन जाती है ऐसा ही कुछ इस हादसे में भी हुआ यह तीनों बाइक सवार बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार थे जिससे सामने से आ रही ओमनी से टकरा गये और तीनों की मौत हो गयी।

तेज रफ़्तार बना हादसे का कारण

बाइक पर सवार होकर तीनों घर से निकले, जैसे ही ठठिया से पहले भदौसी पहुंचे तभी सामने से आ रही ओमनी वैन से बाइक की टक्कर हो गयी। सथानीय लोगों की माने तो दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक से उछलकर तीनों गिरे जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही एक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ओमनी हुई फरार

हादसे के बाद ओमनी मौके से फरार हो गयी।हादसे को लेकर ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल को मेडिकल कालेज में भेजा गया था, जिसके बाद जानकारी मिली कि उसने भी दम तोड़ दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

*तहसील दिवस में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने सुनी शिकायतें‚ तत्काल निस्तरण के दिए निर्देश‚ कहा पीड़ितों को तत्काल मिले न्याय*


कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जन–जन पहुंचाने के साथ उन योजनाओं का धरातल स्तर पर लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए योगी सरकार के मंत्री लगातार जनता के बीच में रहकर कार्य करने में लगे हुए है और जनता को हर तरह से लाभ दिलाने के साथ–साथ उन्हें न्याय दिलाने का भी भरपूर प्रयास कर रहे है। ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब समाज कल्याण मंत्री ने तहसील दिवस में स्वयं उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनी और तत्काल उन्हे न्याय दिलाने के लिए समस्या के निस्तारण के लिए टीम को मौके पर भेजा। 

 

आपको बताते चलें कि शनिवार को तहसील दिवस के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों के साथ उत्तर  प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की शिकायतों के साथ–साथ बिजली और स्वास्थ्य विभाग की शिकायत भी सुनी। पीड़ित की शिकायतों का मौके पर तत्काल निस्तारण हो जाये इसके लिए उन्होंने कई राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा ताकि पीड़ित को तत्काल न्याय मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कई शिकायतें स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग से जुड़ी हुई थी उनको भी संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए तत्काल निस्तारण करने की बात कही।

मंत्री ने तहसील दिवस में 9 मामले किए चिन्हित

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि आज कन्नौज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया और इस तहसील दिवस में सभी अधिकारी मौजूद रहे। मैने भी जो महत्वपूर्ण शिकायत है उनको सुना है। हम सब की पूरे सरकारी तंत्र की यह कोशिश है कि केवल शिकायतें ली न जाये बल्कि उनका निस्तारण भी किया जाये और ऐसे 9 मामले अभी तक चिन्हित किए गये जिसमें कि राजस्व की और पुलिस की संयुक्त टीम भेजी जाएगी और कोशिश रहेगी कि आज के आज ही समस्याओं का हल हो इसके अलावा कुछ बिजली विभाग की‚ स्वास्थ्य विभाग की जो समस्याएं आई हैं इन सभी को बहुत तेजी के साथ हल किया जा रहा है।

*लिफ्ट लेते समय हो जाएं होशियार, कहीं आपकी जेब पर भी न पड़ जाए डाका‚ पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर खुलासा‚ जानें क्या है पूरा मामला*


कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसको जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। क्या कभी लिफ्ट देने के बहाने कोई आपकी जेब भी काट सकता है। जी हाँ ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें बैंक से पैसा निकालकर घर वापस जा रहे वृद्ध को बदमाशों ने लिफ्ट देकर उसकी जेब काट ली। बुजुर्ग बैंक से हजारों रुपये की नकदी निकालकर ले जा रहा था जिसको बदमाशों ने पार कर दिया। मामले की शिकायत बुजुर्ग ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अवैध असलहा के साथ बुजुर्ग से ली गयी नकदी भी बरामद की है।

बताते चलें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर भुड़िया निवासी रामपूत बैंक ऑफ इंडिया बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर वापस जाने लगे‚ तभी कुछ बदमाशों ने उनको लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया। इस दौरान रास्ते में ब्लेड से बदमाशों ने रामपूत की जेब काट कर उससे 52 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद उनको बीच रास्ते में ही उतारकर फरार हो गये। इस बात की सूचना पीड़ित रामपूत ने पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल चीता मोबाइल पर डियूटी कर रहे सिपाही मोनू कुमार ने बदमाशों का पीछा किया तो देखा कि दो मोटर साइकिल पर चार बदमाश सवार होकर भाग रहे हैं पुलिस ने जब उनको पकड़ने की कोशिश की तो इसमें से एक बाइक फिसल कर गिर गई‚ जिस पर सवार बदमाश बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गये।

मोटरसाइकिल से हुई बदमाशों की पहचान

बदमाशों जो मोटरसाइकिल छोड़कर भागे थे उसका नंबर UP74AF 6597 था जो काले रंग की स्पलेण्डर प्लस गाड़ी है‚ पुलिस ने इसके आधार पर फरार चारों बदमाशों की पहचान कर ली और पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर जलालाबाद जीटी रोड हाईवे अंडरपास के पास से इस मामले में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन चारों बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आये दो बदमाश अनुज गिहार उर्फ छोटू पुत्र सुरेश गिहार निवासी बोध नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज व विपिन गिहार उर्फ पण्डा पुत्र हरिश्चन्द्र गिहार निवासी जवाहर नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज ने पूरी घटना को कबूल किया है। उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके दो अन्य साथी संजय गिहार पुत्र सुरेश गिहार निवासी जवाहर नगर तमोली मंदिर के सामने थाना तिर्वा जनपद कन्नौज व आशिक पुत्र मोती निवासी बोध नगर तमोली मंदिर के पीछे थाना तिर्वा जनपद कन्नौज भी इस घटना में संलिप्त है।

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग का खुलासा किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस ने दो अभियुक्त अनुज गिहार उर्फ छोटू व विपिन गिहार उर्फ पण्डा को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। इसके साथ ही दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 55,000/- रुपये भी बरामद किये गये है। पूछताछ में इनके द्वारा थाना गुरसहायगंज में हुई टप्पेबाजी घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है।

अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, लोग बोले एक दिन लड़नी होगी आर–पार की लड़ाई

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को उनकी कुर्बानी याद करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

 जिसमें दर्जनों लोगों ने एकत्रित होकर कैंडल जलाकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल एक मेजर और एक पुलिसकर्मी की हुई शहादत हो गयी थी‚ जिसको लेकर कैंडल जलाकर सभी ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

आपको बताते चलें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ में 19 आर आर के कमान अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौचक और डीएसपी हुमायूं बट शहीद हो गए। सेना के शहीद जवानों के लिए कन्नौज में एक श्रद्धांजलि सभा की गई ।

 जिसमें सेना के शहीद जवानों को कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई । श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों ने शहीदों को उनकी वीरता के लिए याद कर उनको नमन किया और कहा कि जब वह सरहद पर वीरता दिखाते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं । 

आतंकवादियों की कायराना हरकत नही है क्षमा योग्य

इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि बड़ी दुखद घटना है जिस तरह से आतंकवादियों ने कायराना हरकत की।

 वह क्षमा योग्य नही है। लेकिन आखिर प्रश्न इस बात का है कि ऐसी घटनाएं ऐसी हरकतें हम कब तक बर्दाश्त करते रहेंगे। हम कबतक अपने ही कंधो पर अपने ही वीर सैनिकों के शवों को ढोते रहेेंगे। एक दिन हमें आर–पार की लड़ाई लड़नी होगी‚ क्यों कि जिनके बेटे जिनके लाल छीनते है तो परिवार देश के खातिर पूरे–पूरे परिवार नष्ट हो जाते है‚ उनके दिलों से पूछिये जाकर। 

हमें गर्व है ऐसे सैनिकों पर जो अपनी जान की बाजी लगाकर हम लोगों को सुरिक्षित रखते है। हम ईश्वर से प्रार्थना करत हैं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे‚ उनकी आत्मा को शांति दे ईश्वर‚ हम सब पूरा देश इस दुखद घड़ी में मृतक परिवारों के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उन शहीद परिवारों को ईश्वर इतनी शक्ति दे कि इस दुख को सहन कर सके। 

एक न एक दिन देना होगा मुहतोड़ जवाब

उन्होंने सैनिकों की सुविधाओं की बात करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जाे सभी सुविधायें‚ मुआबजा‚ परिवार को नौकरी‚ वह सबकुछ देना चाहिए क्योंकि हमारे जांबाज सिपाही अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा कर रहे है‚ लेकिन एक न एक दिन सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा क्यों कि आज पहली घटना नही है‚ हजारों वीर सैनिक मारे गये है। आखिर लगातार क्यों ऐसा हो रहा है।

 अमेरिका मे एक घटना हुई उसके बाद किसी की दूसरी घटना करने की हिम्मत नही पड़ी‚ लेकिन हिंदुस्तान में घटना के बाद घटना हो जाना उसके बाद चेतना आना लगता है हिंदुस्तार की प्रवृत्ति और पहचान बन गई है।

*कन्नौज में मंत्री ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराज़गी, स्वास्थ्य मंत्री से की कार्रवाई की बात*

कन्नौज । जिले में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर्याप्त न होने पर अस्पताल प्रशासन से नाराजगी जताई। उन्हाेंने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद सही से सफाई नहीं होने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए उन्होंने उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से फ़ोन पर बात करते हुए पूरे मामले को संज्ञान में लिये जाने को कहा है।

आपको बताते चलें कि जिला अस्पताल में सुवधिाओं के साथ–साथ साफ-सफाई व्यवस्था से भी मरीज व तीमारदार परेशान है। कई बार जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी देखी गई इसके बावजूद अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है। जिससे शासन प्रशासन तक अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सीधे संज्ञान ले रहा है। इसको लेक सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण ने अस्पताल के वार्ड, ओटी और ओपीडी सहित चिकित्सकीय विभाग आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी देख उन्होंने साफ–सफार्ह व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से भी हालचाल पूछे।

राज्यमंत्री ने की सफाई उपकरणों की जांच

साफ–सफाई के लिए जिला अस्पताल में सभी उपकरण प्रशासन ने उपलब्ध करा दिेये है इसके बावजूद साफ–सफाई व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है। जिसके जिम्मेदार सफाई ठेकेदार बताये जा रहे है। इस बात को लेकर मंत्री ने जब सफाई कर्मियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सफाई उपकरण सही से काम नही कर रहे है‚ जिसको लेकर राज्यमंत्री असीम अरूण ने अपने सामने सफाई उपकरणों की जांच कराई और जो तकनीकी खराबी मिली उसको भी सही किये जाने के निर्देश दिये।

मंत्री असीम अरूण ने की स्वास्थ्य मंत्री से कार्यवाही किये जाने की बात

राज्य मंत्री असीम अरुण ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई ब्यवस्था को लेकर असंतुष्ठ दिखे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद ठेकेदार कार्य करने में लापरवाही कर रहे है। जिसकेा लेकर कार्यवाही की जायेगी इसके लिए उन्होंने डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से फोन करके कार्यवाही की बात कही है। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

*ऑनलाइन फ्रॉड से हो जायें सावधान‚ जानें युवक के खाते से साइबर ठगों ने कैसे निकाल लिए हजारों रुपये*

कन्नौज। इन दिनों लगातार ऑनलाइन फ्रॉड किये जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसको लेकर पुलिस भी तत्काल कार्रवाई करने में लगी है‚ ऐसा ही एक मामला यूपी के कन्नौज जिले से सामने आया‚ जहां एक पीड़ित युवक के खाते से साइबर ठगों ने फ्रॉड करते हुए उसके खाते से 25 हजार रुपये उड़ा लिये।

पीड़ित युवक को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह बैंक गया और बैंक मैनेजर को जानकारी दी‚ जिसके बाद मैनेजर ने उससे पुलिस में शिकायत करने की बात कही। इसके बाद उसने पुलिस से इस बात की शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की टीम को इस मामले के खुलासे के लिए लगाया गया‚ जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक के खाते से निकाले गये 25 हजार रुपये वापस कराये।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिपाही ठाकुर निवासी राकेश शर्मा पुत्र बड़ेलाल के खाते से साइबर अपराधी द्वारा डिजिटल पेमेंट गेटवे के माध्यम से उनके साथ साइबर फ्रॉड करके बैंक खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिये गये थे।

इस बात की जानकारी होते ही पीड़ित राकेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से ऑनलाइन शिकायत की। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश के बाद नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अरविंद कुमार के मार्गदर्शन में साइबर सेल ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गए पीड़ित राकेश शर्मा के 25000 रुपया उनके बैंक खाता में वापस कराये।

साइबर सेल टीम ने की कार्रवाई

पीड़ित राकेश शर्मा पुत्र श्री बड़ेलाल नि0 सिपाही ठाकुर जनपद कन्नौज की सूचना पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संकलन कर एवं बैंक पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित उपरोक्त के बैंक वॉलेट में 25,000/- रुपये वापस करने में सफलता प्राप्त की।

अपने रुपये वापस पाकर पीड़ित द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साइबर सेल की प्रशंसा करते हुए पुलिस का धन्यवाद दिया है। तो वहीं इस कार्रवाई में साइबर सेल टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार‚ सिपाही कुलदीप‚ सहदेव सिंह‚ शिवराज सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह शामिल रहे।

*कन्नौज में नाले में मिले मॉ़-बेटी के शव को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, ससुरालीजनों पर केस दर्ज*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में सोमवार को एक नाले में मॉ़-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान जो तथ्य पुलिस के सामने आये वो चौंका देने वाले थे। पुलिस ने मृतक महिला के मायके पक्ष की तहरीर पर मृतका के पति सहित उनके माता-पिता सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बताते चले कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के पास नाले में प्रांजुल गौतम की पत्नी सुरभि और उसके बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला था। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नाले से बाहर निकलवा कर परिजनों को जानकारी देकर मौके पर बुलवाया।

मौके पर पहुंचे मृतका के पति प्रांजुल गौतम ने बताया था कि मृतका सुरभि अपने बच्चे के साथ घर से बच्चे की नैपकिन खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। हम लोगों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन कहीं पता नहीं लगा, जब सूचना मिली तो म्रत अवस्था में दोनों को पाया।

मृतका की मौत की सूचना उसके मायके हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के परचौली गांव निवासी उसके पिता विद्यासागर को दी गयी। मौत की सूचना पर पहुंचे विद्यासागर ने पुलिस से दहेज प्रताड़ना करते हुए हत्या किए जाने की शिकायत की है। इसके बाद लिखित पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग भी की। 

हत्या के मामले की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

मृतका सुरभि के पिता विद्यासागर ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 5 साल पहले प्रांजुल के साथ की थीङ्क शादी के बाद मेरी बेटी का पति और उसके परिवार के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे ओर उनकी मांग पूरी न हुई तो उनकी बेटी की हत्या कर शव फेंक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति प्रांजुल गौतम, ससुर श्रीकृष्ण, सास रामबेटी, जेठ मनोज, जेठानी संध्या, देवरानी पूनम, देवर कुलदीप व ननद रोली सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*कन्नौज में मकान गिरने से दबकर हुई दो भाइयों की मौत पर पहुंचे सांसद व विधायक‚ 4–4 लाख की परिजनों को दी आर्थिक मदद*

कन्नौज। जिले में बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर जाने से दो सगे भाइयों की हुई मौत से गुस्साएं परिजनों ने तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी सांसद व विधायक को हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद सांसद और विधायक ने घर पर पहुंचकर मृतक दोनों बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4–4 लाख रूपये की चेक प्रदान की। इसके साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया गया।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललकियापुर में रविवार देर शाम रामसनेही का कच्चा गिरने से उनके दो पुत्र अवनीश राजपूत व आलोक राजपूत की मौत हो गई थी। इस हादसे से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने मुआबजे के साथ आवास योजना के तहत आवास दिये जाने की भी मांग की। मृतक के पिता रामसनेही ने बताया कि उनका आवास की सर्वे लिस्ट में नाम भी आया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनका लिस्ट से नाम कटवाकर उनको आवास नहीं दिया गया। आज अगर उनको आवास मिल गया होता तो शायद उनके पुत्रों की जान बच जाती।

परिजनों को विधायक ने दिया आवास का आश्वासन

ग्रामीणों के साथ जाम लगाए परिजनों को कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने पर परिजन नहीं माने। इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत ने पहुंचकर परिजनों को समझाते हुए यह भरोसा दिलाया कि आप लोगों को आवास के साथ आर्थिक मदद की जायेगी। तब जाकर परिजनों ने जाम खोला और शांत हुए।

विधायक और सांसद ने दिये 8 लाख के चेक

मामला शांत होने के बाद मृतक के घर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत व सांसद सुब्रत पाठक ने दोनों मृतक भाइयों के पिता रामसनेही राजपूत को 4–4 लाख यानी कुल 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में चेक प्रदान की। इसके साथ ही विधायक कैलाश राजपूत ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह जल्द मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिलाकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे।