/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आज़मगढ़: फूलपुर सीएचसी पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ* Azamgarh
*आज़मगढ़: फूलपुर सीएचसी पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर सीएचसी में रविवार को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डाक्टर शशिकांत, नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल और भाजपा के रानू प्रताप राना राजभर ने सयुक्त रूप से किया। यह अभियान सेवा पखवाड़ा आयुष्मान 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान रक्त शिविर एवं मृत्यु के पश्चात अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा के रानू राजभर ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने नेत्र दान का संकल्प लिया। अधीक्षक डाक्टर शशिकांत और शिक्षा स्वास्थ्य अधीक्षक मुन्नी लाल अग्रहरि ने स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सभी महत्व पूर्ण जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया। मरीजों में फल वितरित किए गए। संचालन डाक्टर आर बी वर्मा ने किया। इस मौके पर डाक्टर कुंदन कुमार गुप्ता, डाक्टर प्रमोद, डाक्टर जावेद, डाक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर संदीप, मुकेश कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव आदि लोग थे।

*आजमगढ़ : फूलपुर के खांजहापुर गांव में आलमारी का ताला तोड़कर 4 लाख का जेवर उठा ले गए चोर ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

वी के यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर गांव में घर मे अकेली सो रही महिला का फायदा उठाकर चोर पूरी रात घर को खंगालते रहे। सुबह महिला की नींद खुलने पर उसके पैरों से जमीन खिसक गई। महिला ने आरोप लगाया है कि लगभग 4 लाख रुपये का जेवर चोर उठा ले गए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही में लगी रही।

फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर डीहवा गांव में बीती रात छत के ऊपर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते से चोर घर में घुस गये। इस दौरान चोरों ने पांच दरवाजा के साथ ही अलमारी का ताला तोड़कर अकलेंद्र सिंह पुत्र राना सिंह का लगभग 4 लाख का जेवर उठा ले गए। घर पर अकलेंद्र सिंह की भाभी अनिता सिंह पत्नी कोमल सिंह ही रहती हैं। अकलेंद्र सिंग प्रयागराज में नौकरी करते हैं। सुबह लगभग 3 बजे जब अनिता की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि ताले टुटे पड़े थे। सामान घर में बिखरे पड़े थे। अलमारी सूटकेस में रखे जेवरात गायब थे।

अनिता के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुँच गए। पड़ोसियों द्वारा पुलिस की सूचना दी गयी। मौके पर कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे चौंकी इंचार्ज अंबारी ने पहुँचकर जांच पड़ताल किया। घटना की गंभीरता को देखते हए जिले से डॉग स्क्वायड की टीम भी आयी थी । घर पूरब लगभग 5 सौ मीटर पर टूटी पेंटी मिली है। अनिता सिंह पत्नी कोमल सिंह ने बताया कि जेवर मेरे देवर अकलेंद्र सिंह का था। लगभग 4 लाख का जेवर चोरी हुआ है। परिवार के सभी बाहर रहते हैं। मौके पर पुलिस आयी थी। लिखित तहरीर दी गयी है। कोतवाल गजानन्द चौबे का कहना है मौके का निरीक्षण किया गया है। तहरीर अभी नही मिली है । जांच पड़ताल की जा रही है।

*आजमगढ़ : जागरूकता दिखाएं अपने मवेशियों को लंपी चर्म रोग से बचाएं*

सुबास सिंह

आजमगढ़ - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा, आजमगढ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एल. सी. वर्मा ने बताया कि इस समय गोवंश पर लंपी चर्म रोग का खतरा मडर आ रहा है। जिससे पशुओं के दुग्ध उत्पादन में कमी देखी गई है, और उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। इसी कड़ी में मवेशियों में लंपी चर्म रोग एक महामारी के रूप में उभर कर आया है। इससे बचाव के लिए पशुपालकों को जागरूक एवं सचेत होने की आवशयकता है।

लंपी रोग गोवंश में एक विषाणु जनित चर्म रोग है । जिसमें पशुओं को तेज बुखार, आंख नाक से पानी गिरना , पैरों में सूजन, कठोर एवं चपटी गांठ से शरीर का ढक जाना होता है । इसके अलावा पशुओं में नैक्रोटिक घाव, स्वसन और जठरांत्र का होना, सांस लेने में कठिनाई, वजन घटना, शरीर कमजोर होना तथा गर्भपात एवं दूध का कम होना । लंपी का  संक्रमण मनुष्यों में नहीं फैलता है।

     

निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सूचित करें । प्रभावित पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग करें। प्रभावित पशु का आवागमन प्रतिबंधित करें। पशुओं को सदैव स्वच्छ पानी पिलाएं। प्रभावित पशुओं के दूध को उबालकर पियें। मच्छर, मक्खियों, किलनी आदि से बचाने के लिए कीटनाशक का उपयोग करें । पशु बाड़े,  गौशाला में फिनायल या सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें । बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले पशुपालक को भी अन्य पशुओं से दूर रखें।

   

लंपी बीमारी के सफल इलाज के लिए काला जीरा-200 ग्राम, सनय पत्ती-200 ग्राम, मुलैठी- 200 ग्राम, मजीठ-200 ग्राम, हल्दी- 200 ग्राम  एवं आंवला - 200 ग्राम।  सभी औषधियों को लेकर चूर्ण बना लें व 50-50 ग्राम की पैकिंग बना लें। 50 ग्राम सुबह 50 ग्राम शाम को  गुड़ या दलिये का प्रयोग करें।

*आजमगढ़ में महिला ने दिया 3 बच्चो को जन्म ,जच्चा बच्चा स्वस्थ*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के माहुल गनवारा के एक निजी चिकित्सालय में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है । जिससे परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है । परिजन एवं चिकित्सालय के डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने कहा कि यह कुदरत का करिश्मा ही है।

बताते चले कि अहिरौला विकास खण्ड अंतर्गत मखदुमपुर गांव निवासी आरती की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व आजमगढ़ के ही कोहड़ा मैगना गांव में आनंद राजभर के साथ हुई थी। शादी के 3 वर्ष बाद गर्भावस्था के दौरान आरती अपने मायके मखदुमपुर आ गई । आरती की प्रसव पीड़ा होने पर उनके मायके वालों ने गनवारा स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां आरती ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया । इसमें एक पुत्र और दो कन्याएं हैं । डॉक्टर ने बताया कि इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे क्योंकि ऐसी घटनाएं 10000 महिलाओं में से किसी एक महिला के साथ होता है । फिलहाल जच्चा बच्चा सहित सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य है।

*आजमगढ़ में ओजोन परत की सुरक्षा के लिए दिलाई गई शपथ*

डॉ एस के यादव

आजमगढ़- दीदारगंज क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेश में विश्व ओजोन दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित का आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्वान प्रवक्ताओं द्वारा ओजोन गैस के महत्व तथा उसकी सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया गया । इसके बाद ओजोन गैस महत्व और सुरक्षा एवं पौधा रोपण के लिए शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा ही ओजोन गैस की सुरक्षा है । ओजोन गैस ही है ऐसा है ,जो हमारी जिंदगी को सुरक्षा प्रदान करता है । समस्त छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रत्येक राष्ट्र दिवस पर तथा अपने-अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने के लिए शपथ दिलाई गयीं।

इस अवसर राम चन्द्र मिश्र,डॉ आर एस एन तिवारी ,आराधना सिंह ,डॉ अनूप मिश्रा ,प्रियंका मिश्रा ,अंशिका मिश्रा आदि रहा । संचालन सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया ।

*आज़मगढ़ की अनुप्रिया का हुआ असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर चयन*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़ कोयलसा स्थित गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से पी०एचडी० कर रहीं आज़मगढ़ निवासिनी श्रीमती अनुप्रिया का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर हुआ है। जिनका स्वागत किया गया।

गौरतलब हो कि अनुप्रिया ने बी०ए० और एम०ए० (अंग्रेज़ी) शिबली नेशनल डिग्री कॉलेज से किया था। उन्होंने आज़मगढ़ से ही बी०एड० की डिग्री भी प्राप्त किया । बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री कॉलेज फ़ॉर वूमन (साउथ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय) से हिंदी विषय में एम०ए० किया और वर्तमान में उनका शोध-कार्य दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से जारी है। अनुप्रिया की विशेष रुचि कहानी और कविता लेखन में है। उनकी कविताएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित होती रहती हैं ,और यूट्यूब पर उनकी कहानियों का वाचन भी सुना जा सकता है। उनका पहला काव्य-संग्रह 'काश! तुम ठहर जाते' इसी वर्ष प्रकाशित हुआ है।

उनकी अगामी पुस्तक का शीर्षक 'लिखती नहीं... निचोड़ती हूं खु़द को' है। बचपन से ही लेखन एवं बागबानी में रुचि रखने वाली अनुप्रिया जी के दिल्ली विश्वविद्यालय में भारती कॉलेज के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। गौरतलब हो कि अनुप्रिया का मायका पांती बुजुर्ग और ससुराल दुर्वासा पूरब पट्टी में है। उनका पूरा परिवार पल्हनी (आज़मगढ़) में निवास करता है जबकि वो अपने पति डॉ० प्रवीण कुमार अंशुमान (असोसिएट प्रोफ़ेसर, अंग्रेज़ी विभाग, के.एम.सी, दिल्ली विश्वविद्यालय) के साथ दिल्ली में उनकी यह सफलता सभी जिलेवासियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है और उनके परिवार और गांव के साथ पूरा जिला अत्यंत ही गर्व का अनुभव कर रहा है।

*आजमगढ़ :गोदाम से 50 गैस सिलेंडर उठा ले गए चोर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

वी कुमार यदुबंशी

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली के झकहा स्थित गोदाम से बीती रात 50 गैस सिलेंडर चोर उठा ले गए। चोरी की सूचना से पुलिस हरकत में आयी और जांच पड़ताल में जुट गयी है।

फूलपुर कोतवाली के अंबारी के लिए हिंदुस्तान द्वारा गैस डीलर शिप की विज्ञप्ति निकाली थी । जिसमें लाटरी में अनामिका पुत्री स्व कंसराज अंबारी शाहपुर थाना फूलपुर का नाम निकला। अनिमिका ने फूलपुर कोतवाली के ग्राम झकहा गांव में अपनी गोदाम बनाई हैं और शो रूम लीलावती एच पी गैस सेंटर अंबारी में बनवाया है।

बीती रात किसी समय लीलावती एचपी गैस सेंटर की गोदाम में चोरी गोदाम के गेट का लाक छटकाकर कर खाली और भरा पचासों गैस सिलेंडर चोर चोरी कर ले गए। प्रोपराईटर अनामिका का भांजा अरविंद गोदाम पहुंचा तो गेट खुला देखा और अंदर से भरा सिलेंडर गायब है। जिसकी सुचना प्रोपराईटर अनामिका को दी । अनामिका द्वारा कोतवाली प्रभारी फूलपुर को अवगत कराया गया । चोरी की सुचना पर प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे और क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर गजानंद चौबे से पूछने पर बताया कि सिलेंडर चोरी होने की सुचना मिली। है।

मौके का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया हैं। जांच प्रक्रिया चल रही है अभी तक पीड़ित के द्वारा कोई लिखित शिकायत नही मिली है।

*उपजिलाधिकारी नन्दिनि शाह एवं पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने वितरित किया 150 टेबलेट*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़)।मार्टिनगंज के बाबा बैजनाथ कॉलेज आॅफ फामेर्सी , मां विंध्यवासिनी आई0टी0आई कॉलेज, एवं बाबा विश्वनाथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज नंदिनी शाह एवं पूर्व मन्त्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कुल 150 टेबलेट वितरित किये गए। टैबलेट को हाथ मे पकड़ते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मन्त्री कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि योगी और मोदी सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे बच्चों के पठन-पाठन में सहायता मिल रही है टैबलेट पा कर के बच्चों की पढ़ाई में गति आएगी और सभी बच्चों को लाभ पहुंचे सरकार का यही प्रयास होगा भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है इसके लिए हमारे युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होना पड़ेगा और विश्व स्तर पर अपना लोहा मनवाना होगो

उप जिलाधिकारी नंदिनी साह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट प्राप्त हुआ है उन्हें तकनीकी रूप से इसमें दक्ष होना पड़ेगा और इससे पढ़ाई की सही दिशा में पढ़ने में मदद मिलेगी और बच्चों को प्रयास करना पड़ेगा की टैबलेट का समय-समय पर यह सही इस्तेमाल करें और उसके रख रखाव पर भी ध्यान दें जिससे यह उनकी पढ़ाई पूरी कर सके

टैबलेट पा करके प्रियंका चांदनी प्रदीप यादव धीरेंद्र सूरज गुप्ता विकास यादव अमन त्रिपाठी दैनिक सिंह महेश शर्मा अजीत सिंह अनिक कुमार विनय ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से हम लोगों से पढ़ाई में मदद मिलेगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह निर्देशक नितिन सिंह , प्राचार्य डॉ आर पी सिंह मानसिंह यादव अमर प्रताप सिंह रंजन सिंह प्रिया मिश्रा लवली त्रिपाठी, सौरभ राय, विनय यादव, सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।

*गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे दिनेश कुमार यादव ने की बैठक*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री ईमानदारी सादगी के प्रतीक स्वर्गीय दल सिंगार यादव के सुपुत्र पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ दिनेश यादव ने कहा कि मेरे बाबूजी स्वर्गीय दल सिंगार यादव जी बराबर गरीबों मजलूमो की मदद करते थे। उनके दिए हुए संस्कार और आप लोगों के आशीर्वाद से मैं भी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चल रहा हूं।

श्री यादव ने कहा बाबूजी की तृतीय पुण्यतिथि नेहरू हाल में 17 सितंबर को आयोजित है, जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा बाबूजी का आशीर्वाद हम सभी को बराबर मिलता रहा। आज उनके न रहने की कमी हम सभी को खल रही है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता श्याम नारायन यादव ने कहा बाबूजी बराबर गरीबों मजलूमों की आवाज उठाते थे आज हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है श्री यादव ने 17 सितंबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी को आने के अपील की।

सभा का संचालन शिब्ली नेशनल महाविद्यालय छात्र संघ की पूर्व महामंत्री साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर डीपी सिंह ,अशोक सिंह एडवोकेट, रवि शंकर यादव, राजेश यादव, बृजेश पांडे ,देवी प्रसाद ,सुरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़: सरकार के मूलभूत सुविधाओं से कोशों दूर है पिपरौला गांव*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़) सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयासरत है, लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण विकासखंड मार्टीनगंज के पिपरौला गांव ऐसा गांव है जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। नाली, खड़ंजा, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है।

गांव के उदयभान राजभर ने बताया कि पिपरौला के राजभर बस्ती में किसी तरह का कोई भी विकास कार्य नही कराया गया है। दो दसक पहले खड़ंजा लगा था जो पूरी तरह से टूट गया है और गड्ढे में तब्दील हो गया है जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। गांव का सामुदायिक शौचालय भी आधा अधूरा ही बना है जो अभी चालू नही है फिर भी रख रखाव एवं साफ सफाई करने वाली महिला को सरकारी धन का भुगतान किया जा रहा है।बार बार अधिकारियों से लिखित शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश ब्यक्त किया है।

इस अवसर पर सुनील, कोमल, रामाश्रय, दुर्जन, बिन्दू, चन्द्रभान, बांकेलाल, लालचन्द, प्रेमशीला, गीता,उर्मिला, दुर्गावती आदि उपस्थित रहे।