मामूली विवाद में सास-बहू के बीच शुरू हुई नोंक-झोंक देखते ही देखते मारपीट में हुई तब्दील,सास घायल, जांच में जुटी पुलिस
गोह. सास-बहू के नाजुक व संवेदनशील रिश्ते में मामूली बात में भी तकरार होना आम बात है. हालांकि, इस रिलेशन में स्नेह व प्रेम भी कम नहीं होता है और इसकी दास्तां भी सुनने को मिलती है. लेकिन, गोह के भुरकुंडा में एक अलग मामला सामने आया है. मामूली विवाद में सास-बहू के बीच शुरू हुई नोंक-झोंक देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी और मामला थाने तक जा पहुंचा.
दरअसल, इस विवाद में बहू आक्रोशित हो उठी और सॉसपैन (चाय बनाने का बर्त्तन) से सास के चेहरे पर मार दिया. इससे सास के दो दांत टूट गये और वह जख्मी हो गयी. दर्द से कराह उठी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. गोह थाना में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और आधा दर्जन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
भैंस बांधने को लेकर हुआ था विवाद : दर्ज प्राथमिकी में जख्मी सास गीता देवी ने उल्लेख किया है कि वह अपने बेटे चितरंजन कमार को भैंस रही है.
बांधने के लिए कहा था. वहां मौजूद बहू रिंकी देवी ने चितरंजन को काम करने से मना कर दिया. जब सास ने बहू से पूछा कि वह मना क्यों कर रही है तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. आरोप लगाया कि तू-तू मैं-मैं के बीच बहू रिंकी देवी ने सॉसपैन उठाकर सास गीता के चेहरे पर दे मारा,
जिससे सास के दो दांत टूट गये. शोर सुन तक तब तक गांव के अन्य लोग भी वहां इक्ट्ठा हो गये थे. जख्मी सास गीता को स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है. वहीं सास गीता ने दस हजार रुपये भी छीनने का आरोप बहू रिंकी पर लगाया है.
प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस जख्मी सास के बयान पर गोह थाना में कांड संख्या 298/23 दर्ज की गयी है. धारा 341, 323, 325, 379, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि जख्मी महिला गीता के बयान पर कांड दर्ज किया गया है, जिसमें बहू रिंकी देवी को आरोपित बनाया गया है. मामले की जांच की जा
Sep 04 2023, 18:51