मुजफ्फरपुर की बेटी जाह्नवी का काम देशभर के लिए नाजिर, लैंगिग समानता पर जाह्नवी के काम की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने दी बधाई
मुजफ्फरपुर :- जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत अम्मा गांव निवासी संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका मे प्रतिनिधि समाजसेवी डा० संतोष कुमार व अर्चना अपनी पुत्री एवं लेखिका,मिस टीन ईण्डिया 2022,वैश्विक लैंगिक समानता कार्यकर्ता तथा संयुक्त राष्ट्र फाऊण्डेशन अमेरिका की हैट्रिक अवार्डी जाह्नवी के साथ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने जाह्नवी के काम के लिए बधाई दी।
बता दें लैंगिंग समानता पर उसके काम को देख राष्ट्रपति ने मिलने का बुलावा भेजा था। रक्षाबंधन के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जाह्नवी से मुलाकात की और महिला सशक्तिकरण पर उसके काम को सारा जहां भी ने अपनी किताब भी राष्ट्रपति को भेंट की।
जाह्नवी के पिता संतोष कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने का जो पल था वह पूरी जीवन एक इतिहास के तौर पर हमारे परिवार के लिए रहेगा। एक साधारण परिवार से उठकर पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय अमेरिका मे जाह्नवी द्वारा प्रतिनिधित्व और अब देश की महामहिम द्वारा बुलावा और मुलाकात काफी गर्व का पल रहा। लेखिका मिस्ट इन इंडिया 2022 वैश्विक लैंगिक समानता कार्यकर्ता के रूप में जाह्नवी ने जिले का मान बढ़ाया जाह्नवी के इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी बधाई दी है।
वही जाह्नवी ने बताया कि राष्ट्रपति महोदया बार-बार एक बात पर बल दे रहीं थी कि बेटा पढाई के साथ-साथ लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण पर जो तुम काम कर रही हो काफी आगे जाओगी,उन्होने आँख पर सैनिटरी पैड लगाकर लोगों को जागरूक करने वाली फोटो की काफी तारीफ की। साथ ही बोली कि तुम्हारी लैंगिक समानता पर लिखी पुस्तक को मै पढूंगी।
मां अर्चना ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति ने हमारी पूरे परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ की और बोली कि जाह्नवी जिस विषय पर कार्य कर रही है,उस विषय पर वाकई काम करने की जरूरत है और ये काफी आगे जाएगी।उन्होने जाह्नवी को आश्वासन दिया कि किसी भी जरूरत पर तुम खोजना और मेल करना।मैं मदद के लिए तैयार रहूंगी।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जाह्नवी को एक गिफ्ट बैग भी दिया जिसमे शैक्षणिक सामग्री व चौकलेट आदि थे।जाह्नवी और उनकी माता अर्चना ने राष्ट्रपति को राखी भी दिया।
वहीं पूरे परिवार के इस उपलब्धि पर चिक्का फेडरेशन ऑफ ईण्डिया के डा० कौशल कुमार सिंह ,सोनी एन०जी०ओ० सहित कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सी०ए० ,अरूण कुमार सिंह ,अधिवक्ता पंकज कुमार, यंगेस्ट सी०ई०ओ० सूर्य़ांश,समाजसेवी कुमार अनूप अनुराग, बिनोद बिनुराज सिंह,चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह,अनिता कुमारी,बालेश्वर प्रसाद,रजनीकांत सिंह आदि ने बधाई दिया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Sep 04 2023, 17:30