*‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-ये विचार राज्यों पर हमला, देश की संघीय प्रणाली के विरुद्ध*
#rahulgandhitargetsmodigovtregardingonenationone_election
केंद्र सरकार ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ (One Nation One Election) को लेकर कमेटी गठित कर चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र में इसको लेकर बिल भी ला सकती है। इस बीच, कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर पहली प्रतिक्रिया दी है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ‘एक राष्ट्र एक चुनाव' के विचार को खारिज करते हुए इसे राज्यों पर हमला करार दिया और कहा कि यह देश की संघीय प्रणाली के विरुद्ध है।
‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर रिएक्शन देते हुए राहुल गांधी ने पोस्ट किया, इंडिया अर्थात भारत, राज्यों का एक संघ है। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है।
इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी की ओर से प्रायोजित हर दूसरे मुद्दे की तरह यह विचार भी पहले से निर्धारित और पूर्व नियोजित लगता है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव एक राजनीतिक-कानूनी प्रश्न है। यह कानून से ज्यादा राजनीतिक है।
अधीर रंजन चौधरी ने समिति का हिस्सा बनने से किया इनकार
बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को देश में एक साथ चुनाव कराने की संभावना की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था। इसमें जिन आठ लोगों को रखा गया था उनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल था। हालांकि, चौधरी ने समिति का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।
जयराम रमेश ने समिति के गठन पर जताई शंका
जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा जिसे ‘एक राष्ट्र एक चुनाव कहा जा रहा है उस पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन एक अनुष्ठानिक अभ्यास है और इस काम की प्रक्रिया को सामने लाने का समय सन्देह पैदा करता है। इस संदर्भ में अपनाई गई शर्तें और सिफारिशें मनमानी से निर्धारित की गई हैं। समिति की संरचना भी अपने हिसाब से तय हुई हैं और इसी वजह से लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार रात बहुत ही उचित तरीके से इस समिति का हिस्सा बनने से इनकार किया है।
कौन-कौन है कमेटी का सदस्य?
समिति के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी सदस्य बनाए गए हैं।
Sep 03 2023, 16:19