G20 Summit 2023: दिल्ली की हुई “किलेबंदी”, वीवीआपी मेहमानों की सुरक्षा का अचूक इंतजाम, जानें डिटेल में
#g20_summit_2023_india_tight_security
दिल्ली में इन दिनों जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं। प्रशासन जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राजधानी में आने वाले विदेशी मेहमानों और वीवीआईपीस् की सुरक्षा में प्रशासन किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता। इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते होने जा रहे जी-2- सम्मेलन के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह सुरक्षाबलों कड़ी निगरानी होगी।
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की योजना महीनों से तैयार की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है। लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे।इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल के आसपास 500 से ज्यादा स्पेशल कमांडो की तैनाती रहेगी।
VVIP एयरक्राफ्ट की थ्री लेयर सिक्योरिटी होगी
G20 शिखर सम्मेलन में आ रहे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के विमान पालम टेक्निकल एरिया में पार्क किए जाएंगे। बाकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के एयरक्राफ्ट IGI एयरपोर्ट पर एकांत जगह में तय की गई पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। इन तमाम एयरक्राफ्ट की सुरक्षा कमांडोज़ के हाथों में होगी।सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यूं तो दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और हिंडन एयरबेस के अलावा एक अन्य एयरपोर्ट को भी बैकअप के लिए रखा गया है।अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एयरफोर्स-वन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के रॉयल एयर फोर्स Voyager समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के विमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंप दी गई है। इसके कमांडो हर वक्त इनकी हिफाजत में तैनात रहेंगे। पालम टेक्निकल एरिया में एयरफोर्स भी इनकी निगरानी करेगी। एक तरह से इन VVIP एयरक्राफ्ट की थ्री लेयर सिक्योरिटी होगी। जिससे की इनके आसपास कोई अवांछनीय तत्व न फटक सके। तमाम एयरक्राफ्ट के दिल्ली लैंड करने के बाद इनकी टंकियां फुल कर दी जाएंगी। इसके लिए एयरक्राफ्ट को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह जहां पार्क होंगे, वहीं उनमें फ्यूल भरा जाएगा। एयरपोर्ट के अंदर एयरक्राफ्ट की सुरक्षा और ग्राउंड हैंडलिंग के लिए लगाए जा रहे तमाम कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। ताकि इस मामले में कहीं कोई चूक या लापरवाही ना रह जाए।
Sep 02 2023, 12:17