/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल को ‘Eat Right’ स्टेशन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का हासिल हुआ गौरव muzaffarpur
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल को ‘Eat Right’ स्टेशन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का हासिल हुआ गौरव


 

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त खान-पान सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसी क्रम में ’’फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’’ द्वारा दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन को पूर्व मध्य रेल एवं बिहार राज्य का प्रथम ‘Eat Right’ स्टेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है । 

’’फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’’ द्वारा ‘Eat Right’ स्टेशन प्रमाणन उन रेलवे स्टेशन को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त पौष्टिक खाद्य आहार प्रदान करने में खाद्य संरक्षा कानून द्वारा निर्धारित मानक स्तर को पूरा करते हैं । 

इनमें कैंटीन एवं स्टॉल संचालकों को खाना बनाने, उसके बेहतर रख-रखाव, यात्रियों को परोसने आदि अद्यतन तरीके शामिल हैं। 

इसी के परिप्रेक्ष्य में दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन का चयन किया गया। 

प्रमाणन के पूर्व एफ.एस.एस. एक्ट के मानकों के अनुसार निर्धारित मानकों के पालन करने से जुड़ें संपूर्ण स्टेशन की खाद्य गुणवत्ता का परीक्षण किया गया ।

 हाजीपुर से संतोष तिवारी

शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए दें वोट: प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : बोचाहां के ग्रामीणों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वोट की ताकत, गरीबी, रोज़गार की अहमियत के बारे में बताया। 

कहा कि शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए वोट दें। अबतक जनता ने 5 किलो अनाज के लिए वोट दिया, 1 किलो बिचौलिए चोरी भी कर लें, फिर भी 4 किलो अनाज मिल रहा है कि नहीं। 

राम मंदिर को देखकर वोट किया, आपके गांव व घर का विकास हो या नहीं, राम मंदिर बन रहा है या नहीं। नीतीश सरकार के घर-घर बिजली को देखकर वोट दिया, चाहे बिजली बिल 2 हजार आए या 4 हजार। लोगों को बिजली मिल रही है या नहीं। जाति को देखकर वोट दिया, आपके और आपके बच्चों के बदन पर कपड़े हो या नहीं, पैरों में चप्पल हो या नहीं, लेकिन आपकी जाति का नेता अच्छे कपड़े पहनकर, हैलिकॉप्टर पर घूम रहा है कि नहीं। गुजरात के विकास को देखकर वोट किया, तो बिहार में विकास हो या न हो, यहां फैक्ट्री लगे या नहीं, लेकिन गुजरात में विकास हो रहा है या नहीं। 

अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट करें: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपने बच्चों की पढ़ाई को देखकर, बिहार में फैक्ट्री लगाने और रोजगार के नाम पर वोट करें। उन्नत कृषि के नाम पर वोट करें। अगर, आप ही अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं कीजिएगा तो कोई नेता और दल आपके बच्चों व आपके मुद्दों की चिंता नहीं करेगा। ऐसे में आप अपने बच्चों के चेहरे और उनके भविष्य को देखकर वोट करें। 

बता दें कि गुरुवार को प्रशांत किशोर ने बोचाहां के बलुआहा गांव से यात्रा शुरू कर मुरादपुर काशी, सनठी, चौपार के लीची बागान में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान कुल 11.2 किलोमीटर तक चले।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हर्षमय माहौल में मनाया जा रहा भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन,शिक्षक वर्ग हैं निराश

मुजफ्फरपुर : भाई-बहनों के अटूट प्रेम,श्रद्धा,विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज बिहार में मनाया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर जिले में भी हर्षमय माहौल में यह पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर रेशम के धागों से बनी हुई राखियां बांध रही है और भाइयों से सुरक्षा का वचन ले रही है। दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटा रही है और एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर अटूट प्रेम,सानिध्य और सुरक्षा का वचन दे रहे हैं। 

बन्दरा, गायघाट, कटरा, सकरा, मुरौल, मनियारी, कुढ़नी, कांटी, मड़वन,पारू,साहेबगंज,मीनापुर,हथौड़ी, औराई,मुशहरी,बोचहां सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में शांति, उत्साह, श्रद्धा एवं उमंग के बीच भाई बहनों के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाए जाने की खबर मिल रही है। 

कहीं विवाहित बहने ससुराल स्वयं अपने मायके भाई के घर पहुंच कर उनके कलाइयों पर राखी बांध रही हैं तो कहीं भाई खुद अपने बहनों के घर पहुंच कर उनसे राखियां बंधवा कर अटूट प्रेम एवं सुरक्षा के वचन दे रहे हैं। 

रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के द्वारा बहनों को अपने सामर्थ्य एवं हौसलों के अनुसार गिफ्ट दिए जाने का प्रचलन है।जिसे बख़ूबी निभाया जा रहा है।लिहाजा भाई-बहनों में हंसी-मजाक एवं नोक-झोंक का माहौल भी देखा जा रहा है।

वहीं बिहार में सरकार के द्वारा अबकी शिक्षकों के रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने से शिक्षक वर्ग में काफी निराशा देखी जा रही है। लिहाजा कई शिक्षक भाई-बहनों की कलाईयाँ अबतक सुनी हैं तो कईयों के कलाईयों पर जल्दबाजी में राखियां बंधी हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग के नए भवन का डीएम ने किया उद्घाटन, ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर किया गया है निर्माण

मुजफ्फरपुर : शहर का उत्पाद विभाग अब नए भवन से संचालित होगा। ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर यह नया उत्पाद भवन शहर के छाता चौक पर बना है। 

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस नये भवन का दौरा कर उद्घाटन किया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजद रहे।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नए उत्पाद भवन में अधीक्षक उत्पाद के कार्यालय को सिफ्ट किया गया है,। इस भवन में सिपाहियों के रहने की भी व्यवस्था की गई है। 

साथ ही ट्रेनिंग सेंटर के रूप में इसको डेवलप किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रेल यात्री कृप्या ध्यान दें : वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य के मद्देनजर इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन


हाजीपुर : यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये के मद्देनजर दिनांक 01.09.23 से 19.09.23 तक प्री-बीएनआई कार्य, 20.09.23 से 05.10.23 तक बीएनआई कार्य तथा 06.10.23 से 15.10.23 तक एनआई कार्य किया जाना है । यार्ड रिमाडलिंग के फलस्वरूप नॉन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जायेगा। परिणामस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन किया जा सकेगा तथा गाड़ियों के विलम्ब में कमी आयेगी। 

उपरोक्त के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार परिवर्तिति मार्ग से चलाया जाएगा - 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

वाया अतरौली रोड-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

1. दिनांक 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस । 

2. दिनांक 06, 13, 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस । 

3. दिनांक 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस । 

4. दिनांक 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस । 

वाया अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

5. दिनांक 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना  एक्सप्रेस । 

6. दिनांक 31 अगस्त, 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस । 

7. दिनांक 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितम्बर एवं 01, 03, 08 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस । 

8. दिनांक 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर एवं 01, 06, 08 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस । 

9. दिनांक 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को डॉ.अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19305 डॉ. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 

10. दिनांक 03, 10, 17, 24 सितम्बर एवं 01 तथा 08 अक्टूबर, 2023 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस । 

वाया पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

11. दिनांक 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस । 

12. दिनांक 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस । 

13. दिनांक 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस ।  

14. दिनांक 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस।  

15. दिनांक 20, 25, 27 सितम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस ।  

16. दिनांक 02, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस ।  

17. दिनांक 23, 24, 26, 30 सितम्बर एवं 01, 03, 07, 08, 10, 14 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस ।  

18. दिनांक 21, 22, 24, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 05, 06, 08, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस ।  

19. दिनांक 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 सितम्बर एवं 02, 04, 05, 06, 09, 11, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस ।  

20. दिनांक 20, 23, 25, 26, 27, 30 सितम्बर एवं 02, 03, 04, 07, 09, 10, 11 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस ।  

21. दिनांक 20, 21, 24, 27, 28 सितम्बर एवं 01, 04, 05, 08, 11, 12 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ।  

22. दिनांक 22, 25, 26, 29 सितम्बर एवं 02, 03, 06, 09, 10 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस ।  

वाया प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

23. दिनांक 10.09.2023 से 14.10.2023 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस । 

24. दिनांक 11.09.2023 से 15.10.2023 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस । 

वाया प्रयागराज-जंघई -वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

25. दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस ।  

26. दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ।  

 

वाया किउल-बरौनी -हाजीपुर-छपरा -गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

27. दिनांक 19, 22, 26, 29 सितम्बर एवं 03, 06, 10, तथा 13 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस ।  

28. दिनांक 20, 23, 27, 30 सितम्बर एवं 04, 07, 11, तथा 14 अक्टूबर, 2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस ।  

29. दिनांक 20, 21, 23, 24,25, 27, 28, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस ।

30. दिनांक 19, 21, 22, 24,25, 26, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ।  

31. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल ।  

32. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल ।  

वाया आसनसोल-बरौनी -हाजीपुर- छपरा- गोरखपुर-आयोध्या के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

33. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ।  

34. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस ।

   

वाया पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें 

35. दिनांक 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस ।  

36. दिनांक 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को आगरा कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13168 आगरा कैंट-कोलकता एक्सप्रेस ।  

37. दिनांक 21, 23, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 07, 09, 12 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ।  

38. दिनांक 20, 23, 25, 27, 30 सितम्बर एवं 02, 04, 07, 09, 11 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली वाया गाड़ी सं. 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस ।  

39. दिनांक 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ।  

40. दिनांक 21, 22, 24, 26, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस । 

 

वाया किउल-बरौनी-हाजीपुर- छपरा-बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी- बनारस के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

41. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस ।  

42. दिनांक 20.09.2023 से 15.10.2023 तक प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस।  

वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी -लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

43. दिनांक 03.10.2023 से 14.10.2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस । 

44. दिनांक 04.10.2023 से 15.10.2023 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस । 

45. दिनांक 03.10.2023 से 14.10.2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस । 

46. दिनांक 04.10.2023 से 15.10.2023 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस । 

वाया लखनऊ-सुल्तानपुर -वाराणसी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

47. दिनांक 07.10.2023 एवं 14.10.2023 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस । 

48. दिनांक 08.10.2023 एवं 15.10.2023 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

मां-बेटा निकले शातिर चोर, लाखो का मोबाइल किया चंपत : पुलिस ने महज 12 घंटो में कर दिया खुलासा

मुजफ्फरपुर : मां बेटा निकला शातिर चोर, पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक मोबाइल दुकान को बनाया था निशाना, कीमती कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने महज कुछ ही घंटो में चोरी का मोबाइल सहित अन्य सामान किया जब्त. साथ ही महिला सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार.

बताया गया की मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप से कीमती कीमती मोबाइल चोरी की कर ली गई थी जिसके बाद पीड़ित के द्वारा थाने में चोरी की घटना का आवेदन दिया गया, जिसके बाद पुलिस चोर की तलाशी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी थी. 

वही मिठनपुरा पुलिस ने महज 12 घंटो में ही मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए मां और बेटे को चोरी की मोबाइल, लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया. ब

ताया गया की पहले भी कई बार चोरी के मामले में आरोपी जेल जा चुका है, वही पुलिस द्वारा छानबीन में आरोपी के घर से कुछ सोने के आभूषण भी जब्त किए गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पीके का राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला, कहा लालू यादव की पार्टी RJD के पास 1 भी MP नहीं और प्रधानमंत्री तय करने गए हैं

मुज़फ़्फ़रपुर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को लेकर चल रही कवायद पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और नीतीश कुमार का अहंकार है सबसे बड़ा। देश में है बिहार सबसे फिसड्डी और बात ऐसे करते हैं जैसे सबकुछ उन्होंने ही कर दिया है। 

आज RJD का एमपी है जीरो है, लेकिन प्रधानमंत्री से नीचे बात ही नहीं करते हैं। आज भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा वो ये तय कर रहे हैं। देश में बिहार सबसे गरीब और फिसड्डी है और नीतीश कुमार बात ऐसे करेंगे जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका बना दिया है।

नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं मगर आज उनकी हालत अंधों में काना राजा की है। नीतीश कुमार बिहार में एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, इस बात का भ्रम उनको हो गया है कि मैं ही सब जानता हूं, मुझे ही सब मालूम है। नीतीश कुमार आज अपने इर्दगिर्द सब बेवकूफ लोगों को बैठाए हुए हैं। आज बिहार में ऐसा नेता है जिसको नाम लिखना नहीं आता है और वहीं नीतीश कुमार को नाम लिखना आता है तो लोगों को लगता है वो बहुत बड़े विद्वान आदमी हैं। 

कहा कि बिहार में नेता ऐसा ही बनता आया है जो शर्ट के ऊपर गंजी पहनता हो और अपने को जमीनी नेता कहलवाने का दावा करता हो। आज नीतीश कुमार गंजी के ऊपर शर्ट पहन रहे हैं तो सबको लग रहा है कि वो विद्वान आदमी हैं। नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हो सकते हैं मगर वो बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं। आज नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़ा लिखा और समझदार लोग हजारों की संख्या में बिहार में है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सेव की आड़ में शराब की हो रही थी तस्करी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो शराब लाइनर बाइक से डिलीवरी करते हुए गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :- जिले की पुलिस को अवैध शराब के कारोबार मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फलों की आड़ में लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को हरियाणा नंबर की ट्रक से बरामद किया है। वही मौके से शराब की डिलीवरी करने वाले दो शराब के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है।

बता दे की जब्त शराब की कीमत करीब ₹40 लाख रुपए की बताया गया है जो को हरियाणा निर्मित बताई गई है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी टाउन टाउन अवधेश दीक्षित ने कहा की पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई किया है। जिसमे फल की आड़ भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया गया है। जिसमे दो लोगो को मौके पर से शराब की खेप की डेलवरी करते हुए पकड़ा गया है। 

दोनो शराब के आरोपी कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है और इस मामले में आगे की करवाई किया जा रहा है। शराब के बैकवर्ड लिंकेज और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी को जुटा कर आगे की करवाई किया जा रहा है। मौके से एक बाइक को भी जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रक्षा बंधन के पूर्व भारी मात्रा में नकली पनीर पेड़ा का खेप जब्त, कई जिलो में किया जाना था सप्लाई

मुजफ्फरपुर :- जिले में 1500 किलो नकली खाद्य सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1250 किलो पनीर, 450 किलो पेड़ा और खोआ जब्त किया है। 

वही पर मौके से कारोबारी फरार हो गया जिसके बाद से फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर खाद्य सामग्री की जांच में जुट गई है पूरा यह मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। 

बता दें कि अहियापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक बस से करीब 1.5 क्विंटल पनीर, पेड़ा और खोआ की खेप मुजफ्फरपुर जिले के बैरिया बस स्टैंड में आ रही है जो की अलग अलग जिले में भेजा जाएगा और तब इसके बाद की मिली सूचना के आधार पर मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित किया गया।

टीम बैरिया बस स्टैंड पहुंच कर बस का इंतजार करने लगी। जैसे ही बस स्टैंड में पहुंची टीम त्वरित कार्यवाई करते हुए बस को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद विधिवत उक्त बस की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बस से कुल 1250 किलो पनीर और 450 किलो पेड़ा और कुछ खोआ बरामद किया गया। 

उसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी गई आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची जब्त खाद्य सामग्री की जांच की जांच के दौरान नकली होने की पुष्टि हुई और जिसके बाद सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया।

पूरे मामले में एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैरिया TOP को पुलिस दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी से एक बस आ रही है। जिसमे नकली पनीर की खेप आ रही है। जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए नकली पनीर की खेप को जब्त किया गया है फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बुलाया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है।

पूरे मामले पर फूड सेफ्टी ऑफिसर सुदामा चौधरी ने बताया कि सूचना दी गई कि बैरिया बस स्टैंड में नकली पनीर की खेप पकड़ी गई है। हमलोग मौके पर पहुंचे मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब से जब जांच की गई तो नकली पाया गया है सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिलाधिकारी ने सभी विधायक एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष के साथ की बैठक, मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्राप्त आपत्तियों पर हुआ विमर्श

मुजफ्फरपुर :- मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में माननीय सांसद /माननीय विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक आज दिनांक 29.08.2023 को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए। ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहां जाना है। उन्हें उनके मतदान कन्द्रों के स्थान में बार’बार परिवत्र्तनों से भ्रम न हो।

निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानान्तरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि मतदान केनद्र ग्राउण्ड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों/अस्पतालों/मंदिरों/मस्जिद इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए।

88-गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या-133 प्राथमिक विद्यालय सुभाष कुनाई पूर्वी भाग पर ग्राम सुभाष कोनाई के रजुआ टोल सुभाष के कुल 211 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण रजुआ टोले सुभाष में अवस्थित उ.म.वि. रजुआ टोल सुभाष में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है।

मतदान केन्द्र संख्या-142 मध्य विद्यालय लदौर पश्चिम भाग पर ग्राम बलौर निधि टोला के 344 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण ग्राम पंचायत राज बलौर निधि के बलौर निधि ग्राम में अवस्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन निधि में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। 94-मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्र संख्या-37 एवं 38 को मतदान केन्द्र संख्या-37, सामुदायिक भवन, चित्रकुट नगर, बी.बी. गंज, (दक्षिण भाग) एवं मतदान केन्द्र संख्या-38, सामुदायिक भवन, चित्रकुट नगर बी.बी. गंज, (पश्चिम भाग) में स्थानान्तरण करना नियमानुकूल होगा। प्रस्ताव स्वीकृत किया जा सकता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त, आशुतोष द्विवेद्वी, निरंजन कुमार, विधायक 88-गायघाट, विजेन्द्र चैधरी, माननीय विधायक 94-मुजफ्फरपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रीय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी