/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz उप्र रेरा ने आवंटी को इकाई का कब्जा एवं विलम्ब अवधि का दिलवाया ब्याज narsingh481
उप्र रेरा ने आवंटी को इकाई का कब्जा एवं विलम्ब अवधि का दिलवाया ब्याज
लखनऊ। उप्र रेरा कंसिलिएशन फोरम ने प्रोमोटर ‘मेसर्स बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.’ की गाज़ियाबाद स्थित 'भारत सिटी 2' परियोजना के एक आवंटी “श्री मनोज कुमार सहगल" को 'उनकी इकाई का कब्जा तथा कब्जा मिलने में हुई देरी के लिए ब्याज' दिलवाया और विवाद का समाधान करा दिया। दोनों पक्षों के मध्य आपसी सहमति से हुए समझौते के अनुसार आवंटी को तय समय से लगभग 6 वर्ष बाद इकाई का कब्जा मिला, कब्जे में विलम्ब के कारण प्राप्त होने वाली ब्याज की राशि का समायोजन एक वर्ष के अग्रिम रख-रखाव शुल्क तथा इकाई का प्रथम हस्तांतरण निःशुल्क करना निश्चित हुआ और इसके उपरान्त शेष राशि रुपये 75 हजार प्राप्त हुआ। इकाई का कब्जा प्राप्त होने तथा विवाद का समाधान होने से सन्तुष्ट आवंटी ने उ.प्र. रेरा के प्रयासों की सराहना की। 'एग्रीमेन्ट फॉर सेल' के अनुसार आवंटी ने प्रोमोटर की परियोजना में अप्रैल 2014 में एक इकाई बुक की थी । लगभग 27 लाख 65 हजार की लागत वाले इकाई के लिए आवंटी ने लगभग 26 लाख 66 हजार का भुगतान कर दिया था जिसका कब्जा अप्रैल 2017 में प्राप्त होना था। लेकिन तय समय तक इकाई का कब्जा न मिलने, अंतिम मांग राशि तथा विलंबित अवधि के ब्याज का समाधान न प्राप्त होने पर आवंटी ने 2021 में उप्र रेरा में शिकायत (NCR145/12/86483/2021) दर्ज की थी। सुनवाई में पारित आदेश आवंटी के पक्ष में आया था जिसका अनुपलान प्रोमोटर द्वारा किया जाना था। आवंटी ने पारित आदेश का कार्यान्वन सुनिश्चित करवाने हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन 'आदेश का अनुपालन कराने का अनुरोध' दर्ज किया था। मामले में अग्रिम सुनवाई करते हुए प्राधिकरण को अवगत हुआ कि प्रोमोटर ने आवंटी को कब्जा देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन शुल्कों का समायोजन नहीं किया था जिससे लिए आवंटी ने शुल्कों की गणना कराने तथा समझौते से समाधान कराने का अनुरोध किया था और इस प्रकार मामला कंसिलिएशन फोरम में आपसी सहमति से समझौते हेतु हस्तांतरित किया गया था।
नागरिक सुविधा दिवस पर एलडीए पहुंचे जिलाधिकारी

लखनऊ। शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओ की समस्याओं के निस्तारण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमतीनगर में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ज़िला प्रशासन, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यातायात, लेसा, प्रदूषण तथा आवास विकास के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं जो कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएंगे। मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार जनसुनवाई के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचे। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपति, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण पवन गंगवार, अपर जिलाधिकारी (भू आ द्वितीय) सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वामी प्रसाद मौर्य खुद बनाएगें पार्टीः स्वामी परमहंस दास
लखनऊ में आज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज़ स्वामी परमहंस दास अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुँचे। हालांकि घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक दिया। जिसके चलते उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से नहीं हो सकी।

लखनऊ में आज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज़ स्वामी परमहंस दास अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुँचे। हालांकि घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक दिया। जिसके चलते उनकी मुलाकात अख