/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मुजफ्फरपुर में कहा, नरेंद्र मोदी के स्टेटस का नेता पूरे देश में कोई नहीं है । muzaffarpur
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मुजफ्फरपुर में कहा, नरेंद्र मोदी के स्टेटस का नेता पूरे देश में कोई नहीं है ।

देश ही नहीं विदेशों में भी नरेंद्र मोदी का लोग सम्मान करते हैं

 और विपक्ष उनके सामने बौना साबित हो रहा है। इस दौरान लोजपा नेता पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 2024 चुनाव पर खूब बोले I.N.D.I.A के पटना मीटिंग और बंगलौर मीटिंग के बीच उपजे मतभेद और कुछ नेताओं द्वारा मीटिंग छोड़कर चल देने की चर्चा करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि सभी क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां हैं।

प्रधान मंत्री का स्टेटस देश से अधिक विदेशों में है

पशुपति पारस ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री का स्टेटस देश से अधिक विदेशों में है। जी 20 की अध्यक्षता हमारे प्रधान मंत्री ने किया। चंद्रयान में सफलता मिली। अमेरिका जो पूरे विश्व में सबल कंट्री माना जाता है।

 वहां के राष्ट्रपति ने हमारे प्रधान मंत्री को कहा कि आप इतने लोकप्रिय नेता है, कि मेरी इच्छा होती है कि आपका ऑटोग्राफ लें। अपने देश का प्रोटोकॉल तोड़कर हमारे प्रधान मंत्री का पैर छुए। 14 देशों ने उनको अलग अलग अवार्ड से सम्मानित किया।

आज के तारीख में प्रधानमंत्री का कद देश और विदेश में है, उनके मुकाबले में विपक्ष बौना साबित हो रहा है। विपक्ष एक नई कमेटी का गठन किया। जिसका नाम I.N.D.I.A है।

 हमलोग उसको नहीं मानते है। देखिए " मॉर्निंग शोज डी डे " होता है। आप देखे होंगे कि 21 जून को पटना में 17 या 18 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। उस बैठक से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उठ कर चले गए थे। उसी बैठक में ममता बनर्जी बयान दे दी कि मैं अपने स्टेट में कांग्रेस और कम्युनिस्टों को घुसने नहीं दूंगी। उस बैठक में शामिल कई नेता गठबंधन को छोड़कर आज एनडीए में शामिल हो गए है।

" एक अनार है और सौ बीमार है "

वही, दूसरी बैठक बंगलौर में हुई। वहां से भी नीतीश और तेजस्वी बैठक छोड़कर निकल गए। इसलिए ये बेमेल गठबंधन है। इतना बड़ा देश है। एक देश में भाषा की समस्या है। धर्म का समस्या है। ये संभव नहीं है कि पूरे देश में एक होकर और एक लीडरशिप को स्वीकार करें।

 गठबंधन में कांग्रेस को छोड़कर सभी रीजनल पार्टीया है। सभी लोकल पार्टी के जो अध्यक्ष है, सभी प्रधान मंत्री पद के दावेदार है। " एक अनार है और सौ बीमार है "। प्रधान मंत्री के कद के सामने ये सभी लोग बौना है।

अब कोई भूखा नहीं मरता

देश की जो वर्तमान राजनीति है, बीते 9 वर्षों में जो प्रधान मंत्री के द्वारा प्रचार प्रसार और विकास का का कार्य किया गया। वो गिनीज बुक में लिखने लायक बात है। 

" वन नेशन वन राशन कार्ड " के तहत प्रधान मंत्री ने पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है। किसी को मरने नहीं दे रहे है। आज से 20 वर्ष पहले सुनते होएगा की लोग भूखे मर रहे है।

 लेकिन वर्तमान में कोई भूखा नहीं मार रहा है। वर्तमान में अगर कोई गरीब भी है, तो उसके घर में 10-20 किलो अनाज है। उसके घर में भी कुछ पैसा जरूर है। ये देश के लिए शुभ संकेत है।

बिहार में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। कई जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जा रहा है। 2024 में जब लोकसभा का चुनाव होगा, तो दो तिहाई बहुत से एनडीए की सरकार बनेगी और तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे।

शॉर्ट सर्किट होने से फ्रिज मे हुआ ब्लास्ट, दो महिला की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में देर रात एक घर में फ्रिज ब्लास्ट होने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनो एक ही परिवार की थी। 

मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। घटना में मरने वालों में ननद और भाभी थी। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया।

आधी रात को अचानक फ्रिज ब्लास्ट हुआ और कमरे में आग लग गई।दोनो महिला की मौके पर जलकर मौत हो गई।

हादसा के वक्त घर मे तीन लोग मौजूद थे। घटना के बाद घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया ।

बताया जा रहा की तीन महीने पहले ही मृतका की शादी नीरज के साथ हुई थी। शादी के तीन महीने बीतने के साथ ही रीता इस दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई। इस विस्फोट में घर का अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। 

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहल उठे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

 

सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से फ्रिज ब्लास्ट हुआ है जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है। घटना की जांच की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बलौर उच्च विधालय के प्रांगण में जदयू के राज्यव्यापी सदभाव यात्रा ग्रराज्यव्यापीहुआ आयोजन, युवा जदयू नेता प्रभात किरण ने बीजेपी पर लगाया यह आरोप

मुजफ्फरपुर: आज 27अगस्त को जदयू के राज्यव्यापी सदभाव यात्रा ग्राम संसद का आयोजन बलौर उच्च विधालय के प्रांगण में पंचायत अध्यक्ष मो शाहिद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ दुबारा सत्ता प्राप्त करने के लिए समाज का सद्भाव खराब करना चाहती है। 

पिछले तीन वर्षों से मुजफ्फरपुर के गरीबों को प्रधानमन्त्री आवास योजना से वंचित कर दिया गया है। दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण पर भी रोक लगा दिया गया है। 

कहा कि बिहार ने जब जब क्रांति किया है सत्ता परिवर्तन हुआ है। इस बार भी सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित है। 

इन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन को बिहार में पूरी चालीस सीट पर जीत मिलेगी। 

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले नेताओ में प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, राम सज्जन राय, राम ललित रत्नाकर, पूर्व मुखिया उमेश यादव, सरपंभ विश्वंभर राय , बिनोद यादव, मो मिठ्ठू, शंकर पासवान, सकिंद्र राय, दिलीप राय, खगेश राय, लाल बाबू चौपाल, डा हरी यादव, प्रेमचंद्र यादव, छोटू कुमार , सरफराज अहमद, संजीव कुमार यादव, कामेश्वर चौपाल, युवा नेता राजा यादव, राणा रणधीर सिंह आदि प्रमुख थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर मे बागमती नदी पर बना जमींदारी बांध टूटा, दर्जनों गाँव मे घूसा पानी

मुजफ्फरपुर : जिले के कटरा में बागमती के जलस्तर में वृद्धि जारी है। कटरा प्रखंड के बकुची स्थित बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बकुची में जमींदारी बांध करीब सौ फुट में टूट गया। इससे बकुची, पतारी, नवादा, गंगेया के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी फैल गया है।इस कारण प्रखंड के उत्तर की 14 पंचायत का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। 

बांध टूट जाने से पानी प्रखंड के नए इलाके में तेजी से फैलने लगा है। बक्शी कॉलेज से लेकर चौक तक मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव होने से आवागमन प्रभावित है। बर्री, माधोपुर, कटरा, बसघट्टा, पहसौल मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप है।

बकुची के लोगों ने कहा कि जलस्तर में वृद्धि जारी है। घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं। जलस्तर में वृद्धि के कारण प्रखंड के उत्तरी हिस्से के 14 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग है। बकुची यजुआर सहित लगभग 50 गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए दो किलोमीटर दूरी की जगह 40 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय तक आना पड़ता है। वाया बेनीबाद, गायघाट, जारंग, भुसरा होकर प्रखंड मुख्यालय तक लोग पहुंचते हैं। 

कटरा बागमती का जलस्तर बढ़ने से परियोजना बांध के बीच स्थित लगभग एक दर्जन गांवों एवं टोलों के लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।. औराई के दक्षिणी भाग के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए अतिरिक्त 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. बभंगामा पश्चिमी मधुबन प्रताप,बाड़ा बुजुर्ग , बाड़ा खुर्द व चैनपुर गांव में तकरीबन 100 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

NH पर टला बड़ा हादसा, गैस लोड टैंकर के केबिन लगी आग

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर -दरभंगा के सीमावर्ती इलाका गायघाट थाना क्षेत्र के ठिकापही में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक टैंकर में अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी भीषण थी की स्थानीय लोगो में डर समा गया, स्थानीय लोगो की माने तो उक्त टैंकर में गैस लोड था. 

वही घटना की सूचना गायघाट पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, इधर सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से दरभंगा जिला के सीमावर्ती थाना को भी सूचना दी गई. 

बताया गया कि इस अगलगी में टैंकर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. चालक मौके से फरार हो गया. गनिमत यह रहा कि आग की लपटे टैंकर तक नहीं पहुंची. नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. 

वही सुरक्षा और एतिहातन के लिए कुछ देर के लिए NH को पूरी तरह बंद कर दिया गया. वही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर NH को पुनः सुचारू किया गया.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अखित भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता‘‘ के समापन समारोह में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*

हाजीपुर: आज दिनांक 26.08.2023 को महेंद्रूघाट, पटना में आयोजित ‘‘अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता-2023‘‘ के समापन समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने विजेता टीम एवं अन्य विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं 6बिहार आर्मी रेजिमेंट के कर्नल भी उपस्थित थे । समापन समारोह में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा भी उपस्थित थीं। 

समापन समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा योग एवं शस्त्रों का प्रदर्शन का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया । इसके साथ ही एनजीओ रेनबो के अनाथ बच्चों द्वारा एक सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सभी लोगों द्वारा काफी सराहा गया ।  

विदित हो कि रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल के तत्वाधान में बीआरसी आर्मी कैंट, दानापुर में ‘‘अखित भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता-2023‘‘ की शुरूआत 23.08.2023 को की गयी थी ।  

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्न जोनों से आए कुल 16 टीमों के 155 प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण एवं खेल भावना के साथ भाग लिया और सर्वश्रेष्ठ शूटरों ने विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते ।

 प्रतियोगिता का ओवरऑल समग्र विजेता का शिल्ड दक्षिणी रेलवे की टीम को मिला ।

बीपीएसी शिक्षक परीक्षा के तीसरे दिन रामेश्वर महाविद्यालय से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार, चार बार मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म देखकर परीक्षा में बैठा

मुजफ्फरपुर: बीपीएसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया।नगर थाना क्षेत्र के रामेश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का मामला है।अपने मौसेरा भाई की जगह परीक्षा देने पहुच गया मुन्ना भाई। मुन्ना भाई फिल्म को चार बार देखकर प्रेरित हुआ था फर्जी परीक्षार्थी. मुन्ना भाई ने पकड़ से बचने के लिए फुल प्रूफ इंतजाम किया था।

एडमिट कार्ड में हूबहू फोटो चिपका गया था। लेकिन टेक्नोलॉजी के आगे हार गया मुन्ना भाई। बॉयोमेट्रिक के दौरान मुन्ना भाई पकड़ में आ गया। कंट्रोल ने परीक्षा केंद्र को सूचना दिया फिर मुन्ना भाई पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक ने नगर थाना को सूचना दिया फिर मुन्ना भाई पकड़ में आ गया। फिलहाल मुन्ना भाई को पुलिस नगर थाने लेकर गई वहाँ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे आर्यन ने बताया कि अपने मौसरे भाई लालू के बदले परीक्षा देने आया था।पहले सिटिंग के परीक्षा में पकड़ा गया।मुन्ना भाई एमबीबीएस फ़िल्म चार बार देखा उसके बाद नवादा से मुजफ्फरपुर परीक्षा देने पहुच गया।जांच के दौरान पकड़ा गया।ग्रिफ्तारी के बाद रोते हुए बोला हमसे गलती हुई है।

 वहीं पुलिस ने पूरे मामले पर बताया कि केन्द्राधीक्षक ने सूचना दिया था एक गलत लड़का दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है। बायोमेट्रिक सिस्टम की जांच में पकड़ा गया है। थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर की चलती गाड़ी में लगी आग, धु धु कर जली कार, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू

मुजफ्फरपुर के खबड़ा एनएच 28 पर डॉक्टर की चलती कार में अचानक आग लग गई।डॉक्टर अस्पताल से काम कर घर लौट रही थी।धुंआ उठते ही डॉक्टर कार से बाहर निकल गयी और कार धु धु कर बीच सड़क पर जलने लगी।कार के चालक भी गाड़ी छोड़कर भागे।कार में आग लगा देख मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।कार में आग लगने के कारण सड़क पर दोनो तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।तबतक कार का आधा हिस्सा जल चुकी थी।

स्थानीय लोगो ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल की डॉक्टर अवंतिका राय अस्पताल से काम कर अपने घर लौट रही थी । घर लौटने के क्रम में खबरा में अचानक कार में आग लग गई । स्थानीय लोगो के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली ।

लोगो के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई । आनन फानन में सदर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस के द्वारा अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

वही डॉक्टर अवंतिका ने बताया कि कैंसर अस्पताल से काम कर घर लौट रही थी।धुंआ उठता देख चालक ने गाड़ी से उतार दिया और कार धु धु कर जलने लगी।

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद साहेबगंज के रामनाथ पासवान कविता के साथ रातों रात हुए वायरल

    

साहेबगंज: बिहार (मुज़फ्फरपुर) चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद लोग अलग अलग जगहों पर जश्न मना रहे हैं और वैज्ञानिकों को बधाईयां दे रहे हैं।

वहीं मुज़फ्फरपुर के साहेबगंज स्थित खोड़ीपाकर गांव के poet रामनाथ पासवान वैज्ञानिकों की दृष्टि से लोगों को जागरूक करते एक कविता लिखे इसके वे रातों रात वायरल हो गए।अपने कविता के माध्यम से poet रामनाथ पासवान ने बताया कि लोग अंधविश्वास से निकले।वैज्ञानिक युग है।आज भी गांव में अशिक्षा है।

खगेश्वरनाथ मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बोले मंत्री जितेंद्र कुमार राय विकास को लेकर होगा हर सम्भव कार्य

रिपोर्ट: संतोष तिवारी।

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र की अति प्राचीन बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर परिसर मतलुपुर में मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए उन्हें अलौकिक शक्ति का एहसास हुआ। मंदिर विकास को लेकर जो भी संभव प्रयास एवं कार्य होंगे, उसपर मिल बैठकर विस्तार से समझकर सर्व सम्मत सम्भव निर्णय लिया जाएगा। मंदिर एवं क्षेत्र विकास को लेकर हर संभव कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य की जरूरत है और उन कार्यों को कब-कैसे और किन स्तरों पर करना है। इसके लिए संबंधित मंत्री,प्रतिनिधि एवं अधिकारियों का साथ और समन्वय जरूरी है। लोगों को उन्होंने आश्वस्त कराया कि जिस मकसद से उन्हें यहां बुलाया गया है। उसमें वे अपने स्तरों पर संभव मदद करने को तैयार हैं। इससे पहले गायघाट विधायक निरंजन राय ने मंदिर के महत्वों को बताते हुए कहा कि उनके गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बन्दरा-मतलूपुर में बाबा खगेश्वरनाथ का दरबार अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व का है। इस स्थल के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार के स्तर पर कार्य योजना बनाकर विभिन्न स्तरों पर सहयोग एवं कार्य कराने की जरूरत है। वही मंदिर तक आने के लिए विभिन्न जर्जर सड़कों के भी जीणोद्धार,विकास एवं विस्तार की जरूरत है। इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए मंदिर न्यास कमेटी के सचिव बैद्यनाथ पाठक ने खगेश्वरनाथ मंदिर विकास एवं इसके ऐतिहासिक परिपेक्ष्य को बिंदुबार तथ्यों को रखा तथा विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि जिले के मतलूपुर में स्थित यह मंदिर क्षेत्र में श्रद्धा का केंद्र है। इसके विकास से जिला क्षेत्र के अलावे,पड़ोसी समस्तीपुर एवं दरभंगा जिला क्षेत्र के भी श्रद्धालुओं के आस्था एवं श्रद्धा का सम्मान होगा। इसलिए निश्चित रूप से विभिन्न स्तरों पर विकास कार्यों में सहयोग कराई जाएगी।इससे पूर्व सर्वप्रथम मंदिर के प्रधान पुजारी राजन पंडा के द्वारा मंत्री को दर्शन-पूजन कराया गया।बाद में मंत्री एवं विधायक ने परिसर में श्रीलंका से आयातित पौधे सीता-अशोक के पेड़ भी लगाए।मौके पर प्रदेश कमिटी सदस्य चन्देश्वर कुशवाहा,जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष गाजी शाहनवाज,जिला महासचिव उमेश कुशवाहा,विधायक प्रतिनिधि विनय यादव(बन्दरा),अरविंद राय(गायघाट),जिला राजद के सुनील कुमार राय,प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र सहनी(राजद)एवं मनोज कुशवाहा(जदयू) भी मंचासीन थे।

बारिश के बीच पिलखी पुल पर हुआ भव्य स्वागत:

मतलुपुर पहुंचने से पहले राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा राजद विधायक निरंजन राय की अगुवाई में जिला एवं गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारी के द्वारा लगातार बारिश के बावजूद कई घण्टे इंतज़ार के बाबजूद पिलखी पुल पर मंत्री का फूल मालाओं एवं बुके देकर स्वागत किया गया। मंत्री के साथ गाड़ियों का काफिला हरपुर-पीयर-रतवारा होते हुए जर्जर एवं जलजमाव युक्त मुख्य पथ से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।बाद में यह काफिला बन्दरा के रास्ते से वापस लौटी।