श्री बलदेव त्रिपाठी आज चतुर्थ दिवस की कथा में प्रभु चरित्र का किया गया वर्णन
भगवान नंद नंदन श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा के फल स्वरुप ध्रुव चरित्र रस चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मुंबई से पधारे हुए प्रतिभा की ढाणी कथा प्रवक्ता श्री बलदेव जी त्रिपाठी आज चतुर्थ दिवस की कथा में प्रभु चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि नेता दृश्यम पढ़ो धर्म कथा श्रवण हरे पुराने का श्रवण सभी धर्म में श्रेष्ठ माना गया है जिस्म की इस अधिक मास में श्रवण दान का विशेष महत्व है
कथा में एक कीड़ा रास्ते से जा रहा था उसके लेने व्यास जी से पूछा तुम कहां जा रहे हो बोला महाराज डर के मारे भाग रहा हूं एक गाड़ी आ रही है उसी समय व खेड़ा उस गाड़ी के नीचे दबकर मर गया दूसरे जन्म में वह शूद्र हुआ पूनम व्यास जी ने से मिलने गया बोले तुम्हें कुछ पूर्ण का स्मरण है
शुद्र बोला कुछ नहीं महाराज व्यास जी ने कमंडल में सेजल निकालकर छिड़का उसकी स्मृति आ गई पूरे शरीर का त्याग कर क्रमशः क्षत्रिय वैश्य ब्राह्मण हुआ वही कीड़ा अंत में दान सत्कर्म एवं कथा श्रवण के प्रभाव से मुनि हुए ऋषभदेव जड़ भारत का चरित्र पर आध्यात्मिक प्रकाश डालते हुए लक्ष्मण समुद्र मंथन पर आत्ममंथन करिए अतुल ईश्वर की प्राप्ति का
साधन है महाराज जी ने कह अमरीश चरित्र एकादशी व्रत के प्रभाव में संकट से मुक्ति ईश्वर की प्राप्ति का साधन दे शुद्ध का मार्ग सूर्यवंशी में भगवान राम का प्रकाश के महत्व स्तुति करते हुए पुन्हा प्रेम के रूप में यदुवंशी में कृष्ण का अवतार जीव माया ब्रिज वासियों की आनंद की प्राप्ति धूमधाम से आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कथा स्थल
को गुब्बारा गुब्बारा खिलौ का प्रसारण कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह पोस्ट छोटू सिंह एवं अभिमन्यु यादव ने व्यासपीठ से गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया और भगवत के वचन को सुना कियाने एवं अन्य चीजों से सजाया गया राधेश्याम
परिवार के संस्थापक श्रीमती शोभा गुप्ता जी ने कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सभी भक्तों के बीच माखन मिश्री का वितरण किया और छोटे से बाल गोपाल बनाकर नित्य नाटिका द्वारा आज कृष्ण जन्मोत्सव का झांकी दिखाई नरसी भगवान का अवतारगईआज चौथे दिन भंडारे में 1000 आदमियों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में विजय गुप्ता जी चक्रेश अग्रवाल आलोक गुप्ता संजय गुलवारा रंजीत मित्तल उज्जवल चौधरी संगीता झुनझुनवाला सीमा शर्मा उर्मिला मिश्रा सरोज जायसवाल आदि सक्रिय
Aug 14 2023, 20:53