/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *कार्यदायी संस्थाओं की बहानेबाजी नहीं की जायेगी बर्दाश्त - मण्डलायुक्त* Gonda
*कार्यदायी संस्थाओं की बहानेबाजी नहीं की जायेगी बर्दाश्त - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । शासन की प्राथमिकता के 50 लाख से ऊपर वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु मंडलायुक्त ने मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों, मंडल स्तरीय अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं के साथ बैठक की।

समीक्षा के दौरान मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडल में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को पूरा करने में लापरवाही बरत रही हैं उनके खिलाफ शासन को अवगत कराते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा बहाने बनाकर निर्माण कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जाता है अब इस तरह की बहानेबाजी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं शत प्रतिशत मैन पावर लगाकर निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये।

उन्होंने कहा कि जिन ईकाइयों को धनराशि प्राप्त हो गई है वे समय से निर्माण कार्य पूर्ण करायें तथा जिन निर्माण कार्यों की धनराशि प्राप्त नही हुई है उसकी मांग कर समय से परियोजनाओं को पूर्ण करायें।

गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने अन्य सभी बिन्दुओं की गहन समीक्षा करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्व निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागो को अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर आगणन की विशेषताओं के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

*डीएम ने पोलियो ड्राप पिलाकर सत्र का किया शुभारंभ*

गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालेमऊ डीहा उपकेंद्र लालेमऊ में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण सत्र् का औचक निरीक्षण किया गया।

साथ ही बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर सत्र का शुभारंभ भी किया गया, एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, डॉक्टर शेष नाथ सिंह, एएनएम आरती तिवारी, आशा निर्मला सिंह, आगंबनी नीलम पाण्डेय सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम नेहा शर्मा ने आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जानी हकीकत*

करनैलगंज/ गोण्डा। ग्रामीणों की समस्यायें गांव में ही निस्तारित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने करनैलगंज ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत लालेमऊ, पारा, अल्लीपुरगोकुला, मौहर, शीशामऊ तथा पाण्डेयचौरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। सबसे पहले डीएम ग्राम पंचायत लालेमऊ पहुंची जहां पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत में डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चौपाल के दौरान सघन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पारा में आयोजित चौपाल में जनसुनवाई के उपरांत लगभग 150 ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड वितरित किया।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत अल्लीपुर गोकुला, मौहर व शीशामऊ में भी आयोजित ग्राम चौपाल में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिलीं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराये गये कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।

इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी एम. अरुणमोली, सीएमओ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, बीडीओ जेएन राव सहित जिले व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानें शिक्षक - मण्डलायुक्त*

गोण्डा। अधिकारियों ने सरकार की मंशा अनुरूप शिक्षा व्यवस्था की उच्च गुणवत्ता लाने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं।

इसी क्रम में देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय महादेवा का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था देखी।

मण्डलायुक्त ने बच्चों से सवाल पूछ कर विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता परखी व विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया तथा उनके शैक्षिक स्तर को देखा। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया।

मण्डलायुक्त ने रसोई की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था देखी। भोजन की गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने बच्चों से बात की तो बच्चों ने भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षण में रोचक तरीकों को अपनाया जाए।

उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि सभी बच्चों के अंदर सवाल करने की आदत को विकसित किया जाये। बच्चे जितने ज्यादा सवाल पूछेंगे उतना ही उनका दिमाग विकसित होगा। शिक्षकों का दायित्व है कि वो बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाने और उसका विकास करे। सभी बच्चों को बेहतर इंसान बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की ही होती है।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त- रामगोपाल यादव उर्फ दान को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना परसपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डाअंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त- शिवपूजन को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना को0 मनकापुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गय था तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 मनकापुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।न गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया*

गोण्डा । जनपद गोरखपुर में आयोजित 66वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उनि मनोज कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट जनपद गोण्डा द्वारा गोरखपुर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुमार द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर किया गया उत्साहवर्धन।

*सीडीओ की अपील, लोग खुद दवा खाएं, अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी दवा सेवन के लिए करें प्रेरित*


गोण्डा । बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारंभ करते हुए सीडीओ ने जिलावासियों से 10 से 28 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आशा कार्यकर्ता के सामने ही दवा का सेवन करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि जिला के सभी ब्लॉकों में व्यापक स्तर पर मास ड्रग एडमिनिट्रेशन (एमडीए) अभियान चलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि गोंडा जिले से ही नहीं, बल्कि देश से भी फाइलेरिया रोग का समूल नाश करने के लिए अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा का सेवन करना है। उन्होंने कहा कि इस सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में जिले की लगभग 40.14 लाख लक्षित लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए 3212 टीम के माध्यम से बूथ लगा कर एवं घर-घर जाकर इन दवाओं का सेवन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। दवाओं का वितरण बिल्कुल भी नहीं किया जायेगा।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल व एसीएमओ डॉ सीके वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी का कोई इलाज नहीं है। साल में एक बार और लगातार पांच साल तक फाइलेरिया रोधी दवा खाकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। एमडीए अभियान में डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती, एक माह के बच्चे वाली प्रसूता और गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। इस अभियान में एक से दो साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की भी दवा खिलाई जाएगी ।

जिला मलेरिया अधिकारी एसजेडए ज़ैदी ने बताया कि टीमों द्वारा घर घर दवा खिलाने के साथ ही सभी ब्लॉक एवं जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में भी बूथ लगा कर दवा सेवन करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं । हालांकि इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है, फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं, तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। ऐसे लक्षण इन दवाओं के सेवन के उपरांत शरीर के भीतर मौजूद परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते हैं परंतु ऐसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) भी बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर आरआरटी को उपचार के लिए तुरंत बुलाया जा सकता है।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आदित्य वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक सत्य प्रकाश मौर्य, मलेरिया निरीक्षक सुनील चौधरी, भवानी प्रसाद तिवारी सहित डब्ल्यूएचओ, पाथ एवं पीसीआई संस्था के प्रतिनिधि, कॉलेज की प्रधानाचार्या, अध्यापिकाएं एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं । सभी ने दवाओं का सेवन किया।

*बाढ़ग्रस्त दत्तनगर साकीपुर के करीब एक दर्जन मजरों के लोगों की बाढ़ आने की डर से बढ़ने लगी धड़कने*

नवाबगंज (गोंडा )। बाढ़ग्रस्त दत्तनगर साकीपुर के करीब एक दर्जन मजरों के लोगों की धड़कने बढ़ने लगी है,इन दो गांवो के संपर्क मार्ग पर सुबह से ही जल का प्रवाह आना शुरू हो गयालोगों को मानना है कि अगर इसी तरह जल प्रवाह रहा तो रोज मर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए कडी मशक्कत करनी पडेगी इस बाढ़ के बाबत तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा ने बताया कि दत्तनगर की दो और साकीपुर की एक बाढ़ चौकी एक्टिव है लोगों की समस्याओं के बाबत हर संभव मदद किया जाएगा हल्का लेखपाल से गांव के हालात की जानकारी रखने के लिए कहा गया है।

बुधवार सुबह अयोध्या सरयू नदी स्थित केन्द्रीय जल आयोग ने बताया कि 92. 880जलस्तर है जो खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर उपर बह रही है।एडीएम सुरेश सोनी ने बाढ़ ग्रस्त ढेमवाघाट सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

जैसा कि मालूम है कि बाढ़ग्रस्त गांव दत्तनगर के करीब 22 मजर व साकीपुर के करीब 7 मजरे के संपर्क मार्ग पर सुबह से जल-प्रवाह शुरू हो गया है दत्तनगर से ढेमवाघाट मार्ग का रास्ता बाढ के चलते पहले ही शासन प्रशासन ने बंद करा दिया है दत्तनगर गांव के ढेमवाघाट वाणीमाझा अट्ठाइसा सहित 11 मजरे के संपर्क मार्ग पर सुबह ही पानी भर गया है गांव के लोगों का मानना है कि इस तरह जल प्रवाह होता रहा तो गांव के सभी 22मजरे के संपर्क मार्ग पर जल प्रवाह नजर आयेगा इस जल-प्रवाह सेफसले भी डूबने लगी है पालतू पशुओं के लिए हरे चारा तो अभी है पर लोग जल-प्रवाह को देखकर खेतों से घास काटकर व्यवस्था करने मे लगे हैं करीब करीब यही दशा साकीपुर गांव के करीब 7 मजरे है जिसमे जल प्रवाह आना शुरू हो रहा है ।

गांव के लोगों की माने तो पालतू पशुओं के लिए हरे चारे और परिजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जरुरतों को पूरा करने में पसीना छूट जाएगा अभी तक इन दोनो गांवो मे कोई व्यवस्था नजर नही आ रही है। तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इन दोनों गांवो के क्षेत्र में दो नावें लगी है आवश्यकता पडने पर नावें बढा दिया जाएगा। एडीएम गोंडा सुरेश सोनी के साथ इन गांवो सहित अन्य बाढ़ग्रस्त जगहो पर गये थे सभी बाढ़ चौकी को एलर्ट कर दिया गया है वही दत्तनगर दो दुल्लापुर मे दो साकीपुर एक नाव लगा दी गई है हर बाढ़ चौकी पर उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी समस्या के लिए 24घंटे तैयार रहे। इन दोनो गांवो के आलावा सभी बाढ से प्रभावित होने वाले गांवो मे हल्का लेखपाल को रहकर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है ।

ब्यौदामाझा गांव मे दो घरो मे पानी घुस. गया था सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित क्षेत्र में भेज दिया गया है जैतपुर माझा तुलसीपुर माझा चौखडिया रघुनाथपुर विश्वनोहरपुर महंगूपुर नकहरा इंदरपुर महेश पुर दुगार्गंज माझाराठ सहित सभी संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में कर्मचारियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है।एडीएम सुरेश सोनी ने तहसीलदार सहित सभी राजस्व कर्मियों को एलर्ट रहने जरुरत पडने पर आम जनमानस की हर संभव मदद का निर्देश दिया है।

*इलेक्शन मोड पर चलाया जाए वृक्षारोपण अभियान - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । शासन द्वारा वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष दूसरे चरण में 15 अगस्त को वृक्षारोपण कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में मण्डलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडल के अन्य जिले बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर के जिलाधिकारी, डीएफओ, सीडीओ व अन्य अधिकारी गूगल मीट के जरिये बैठक में शामिल हुये।

मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से आगामी वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि जो विभाग वृक्षारोपण अभियान में अपना शत-प्रतिशत नहीं दे रहे हैं उनके साथ अलग से बैठक कर उनको सचेत किया जाए। उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी जिलों में सुंदर अमृत वाटिका बनाई जाए जिसमें 75 अलग-अलग प्रजातियों के फलदार वृक्ष लगाए जाएं।

उन्होंने सभी डीएम व डीएफओ को निर्देश दिए कि वह व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अमृत वाटिका को बनवाएं। उन्होंने कहा चिकित्सालयों, थानों, स्कूलों, कालेजों, महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे, वाटिकाओं आदि में वृक्ष लगायें जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये कि जो वृक्ष लगाये जायें उनका फॉलोअप जरूर किया जाए उसकी उचित देखरेख, सिंचाई व जियो टैगिंग अवश्य हो। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को इलेक्शन मोड पर पूरा करने व वृक्षारोपण में दूरस्थ गांवों को प्राथमिकता देने की बात कही।

सभी अधिकारी अपने व अपनों के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं। समाजसेवी संगठनों व कारागार के बंदियों से भी वृक्ष लगवाने को कहा। उन्होंने सभी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे खुशी, गमी, संतान प्राप्ति, नौकरी में प्रमोशन, बच्चों के पुरस्कार होने आदि महत्वपूर्ण लम्हों पर एक वृक्ष लगाए। बैठक में सभी जिलों के डीएम, वन संरक्षक, डीएफओ, सीडीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिओ टैगिंग न होने पर सीडीओ ने लगाई फटकार

इसके अलावा सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई जिसमें सीडीओ ने विगत 22 जुलाई को हुए वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए सभी पौधों की जियो टैगिंग की समीक्षा की जिसमें उन्हें कई विभागों के द्वारा शत प्रतिशत जियो टैगिंग न होने पर जमकर फटकार लगाई और कहा कि अगली बैठक से पूर्व सभी पौधे की जियो टैगिंग हो जाए।

उन्होंने आयुष वन, नंदन वन व ग्राम वन की समीक्षा की। ग्राम बनो की समीक्षा के दौरान प्रगति खराब मिलने पर सभी बीडीओ को सख्त निर्देश दिए कि सभी ग्राम वनों कोन स्थापित किया जाये व उनमें 75 प्रजातियों के वृक्ष से लगाए जाएं। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।